Prime Video स्क्रीनसेवर

Prime Video का स्क्रीनसेवर तीसरे पक्ष के कनेक्टेड टीवी पर एक फ़ुल-स्क्रीन प्लेसमेंट है, जो TVOD और चैनल एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है, जो इसके कैरोसेल में कई कॉन्टेंट को सपोर्ट करता है और इससे एडवरटाइज़र अपनी अहम हब कॉन्टेंट को बहुत ही विज़िबल प्लेसमेंट में हाईलाइट कर सकते हैं.

एक्सपीरिएंस का ओवरव्यू

किसी भी ब्राउज़ पेज पर 5 मिनट की इनएक्टिविटी के बाद, Prime Video स्क्रीनसेवर शुरू हो जाएगा. स्क्रीनसेवर तब नहीं चलेगा जब कस्टमर अपनी प्रोफ़ाइल वाले पेज पर होंगे या कोई कॉन्टेंट स्ट्रीम कर रहे होंगे या जब वीडियो चलाते समय रोका गया होगा. स्क्रीनसेवर के ऐड हर आठ सेकंड में कॉन्टेंट स्लॉट के कैरोसेल के ज़रिए अपने-आप रोटेट हो जाएँगे. सभी स्लॉट का एक बार साइकल हो जाने के बाद, सीक्वेंस रीसेट हो जाता है और शुरुआती स्लॉट पर रुक जाता है.

अगर कस्टमर अपने रिमोट पर 'चुनें' दबाते हैं, तो उन्हें स्क्रीन पर कॉन्टेंट के लिए, जानकारी पेज या कलेक्शन पेज पर ले जाया जाएगा. ब्राउज़ अनुभव पर लौटने के लिए कस्टमर अपने रिमोट पर 'पीछे जाएँ' दबा सकते हैं.

माउंटेन बाइकिंग

एसेट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का ओवरव्यू

स्क्रीनसेवर को कनेक्टेड टीवी के लिए दो यूनीक क्रिएटिव एसेट की ज़रूरत होती है - बैकग्राउंड और टाइटल आर्ट. ख़ास जानकारी के लिए, कनेक्टेड टीवी की स्पेसिफ़िकेशन देखें.

डिवाइस का प्रकारकॉम्पोनेंट
1कनेक्टेड टीवीबैकग्राउंड इमेज
2कनेक्टेड टीवीटाइटल आर्ट

क्रिएटिव गाइडलाइन

कस्टमर को अच्छा अनुभव देने के लिए यह ज़रूरी है कि सारे एसेट नीचे दी गई गाइडलाइन और Amazon Ads की गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी का पालन करें.

एसेट के स्पेसिफ़िकेशन

स्क्रीनसेवर को कनेक्टेड टीवी के लिए दो यूनीक क्रिएटिव एसेट की ज़रूरत होती है - बैकग्राउंड और टाइटल आर्ट.

डिवाइस का प्रकारइमेज कॉम्पोनेंटरॉ एसेट से जुड़ी ज़रूरी शर्तेंफ़ाइनल फ़ाइल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
कनेक्टेड टीवीबैकग्राउंड इमेजडायमेंशन: 3840 x 2160px या इससे बड़ा
फ़ॉर्मेट: PSD (हाई-क्वालिटी और लेयर की गई), AI, EPS या SVG
डायमेंशन: 3840 x 2160px
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल का साइज़: 10MB
फ़ॉर्मेट: JPG (बेसलाइन)
कनेक्टेड टीवीटाइटल आर्टडायमेंशन: 1000 x 400px या इससे बड़ा
फ़ॉर्मेट: PSD (हाई-क्वालिटी और लेयर की गई),
AI, EPS या SVG
डायमेंशन: ज़्यादा से ज़्यादा 1000 x 400. टाइटल आर्ट में कम से कम 1000px चौड़ाई या 400px ऊँचाई होनी चाहिए.
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल का साइज़: 10MB
फ़ॉर्मेट: PNG

CTA और एंटाइटलमेंट ऑफ़र क्लैरिटी (EOC) स्ट्रिंग

ऑफ़र मैसेजिंग या कॉल-टू-ऐक्शन जैसी एडवरटाइज़िंग कॉपी की ज़रूरत नहीं होती है, क्योंकि कस्टमर के एंटाइटलमेंट और ऐड ऑफ़र से मैच करने वाले पहले से तय की गई स्ट्रिंग के सेट का इस्तेमाल करके, Prime Video इन्हें अपने-आप पॉप्युलेट करेगा. पहले से तय इन स्ट्रिंग को बदला नहीं जा सकता है.

माउंटेन बाइक

1.एंटाइटलमेंट ऑफ़र क्लैरिटी (EOC) स्ट्रिंग
2.कॉल-टू-एक्शन (CTA)

बैकग्राउंड इमेज

बैकग्राउंड इमेज 3840 x 2160px इमेज एसेट को रेफ़र करती है, जो ऐड प्रोडक्ट का विज़ुअल रिप्रेज़ेंटेशन करती है.

बैकग्राउंड इमेज
बैकग्राउंड इमेज

ज़रूरी शर्तें
डायमेंशन: 3840 x 2160px या इससे बड़ा
आसपेक्ट रेशियो: 16:9
फ़ॉर्मेट: JPEG (RGB कलर)
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 10MB

सेफ़ ज़ोन

पक्का करें कि इमेज के ज़रूरी ऐलिमेंट, ग्रीन सेफ़ एरिया में हैं. सेफ़ ज़ोन के बाहर वाले ज़रूरी ऐलिमेंट, जैसे मुख्य कलाकारों के चेहरे, नेविगेशन UI या लोगो कॉन्टेंट से छिप सकते हैं. पीले रंग के एरिया में, करैक्टर में हुई ग़लती के लिए माफ़ी माँगी जा सकती है. बर्न इन क़ानूनी डिस्क्लेमर, ज़रूरी होने पर, नीले एरिया में रखे जाएँगे. कृपया ध्यान दें कि बर्न इन क़ानूनी डिस्क्लेमर को बढ़ावा नहीं दिया जाता है और यह आख़िरी उपाय होना चाहिए. डायनेमिक क़ानूनी डिस्क्लेमर पहला उपाय होना चाहिए.

बैकग्राउंड सेफ़ ज़ोन

हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज

ऐसे सबसे ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन का इस्तेमाल करें जो रेशियो की ज़रूरी शर्त को पूरा करता हो. अपस्केल की गई धुंधली इमेज स्वीकार नहीं की जाएँगी. बैकग्राउंड इमेज के लिए स्वीकार किया जाना वाला कम से कम साइज़ 3840 x 2160px है.

फ़ुल-ब्लीड इमेज

बैकग्राउंड इमेज में फ़ुल-ब्लीड इमेजरी का इस्तेमाल होना चाहिए. टाइटल आर्ट और संबंधित मेटाडेटा को बैकग्राउंड की बाईं ओर पढ़ने योग्य बनाने के लिए, यह ठोस रंग में फीका पड़ सकता है या किनारों पर ग्रेडिएंट अप्लाई करें.

✔ स्वीकृत

वेब

✘ अस्वीकृत

वेब

इमेज कॉन्टेंट

ऐसी इमेज का इस्तेमाल न करें जिसमें नशीली दवाओं के इस्तेमाल, शराब या नग्नता को दिखाया गया हो. ऐसी इमेज स्वीकार्य नहीं हैं जो अश्लील हैं या जो हिंसा या अवैध गतिविधियां दिखाती हैं.

एम्बेड किए गए लोगो या टाइटल

किसी भी ज़रूरी क़ानूनी डिस्क्लेमर टेक्स्ट के अलावा, बैकग्राउंड इमेज में टेक्स्ट या लोगो न जोड़ें.

सिंगल टाइटल वाले ऐड के लिए, चुने गए ASIN के आधार पर चैनल प्रोवाइडर लोगो अपने-आप पॉप्युलेट हो जाएँगे. TVOD ऐड डायनेमिक चैनल का लोगो फ़ीचर नहीं करेगा, जबकि चैनल ऐड चुने गए ASIN के आधार पर चैनल प्रोवाइडर के लोगो दिखाएँगे.

बाइक

1. ऑटोमेटेड चैनल लोगो

टाइटल आर्ट

टाइटल आर्ट, क्रिएटिव एसेट होता है जो बैकग्राउंड इमेज के ऊपर दिखता है. स्क्रीनसेवर क्रिएटिव के प्रकार के आधार पर, टाइटल आर्ट कॉन्टेंट टाइटल, Prime Video चैनल या Prime Video चैनल में उपलब्ध कॉन्टेंट के कलेक्शन को दिखा सकता है.

माउंटेन बाइकिंग की इमेज

1.टाइटल आर्ट

ज़रूरी शर्तें
डाइमेंशन: ज़्यादा से ज़्यादा 1000 x 400px. टाइटल आर्ट में कम से कम 400px चौड़ाई या 1000px ऊँचाई होनी चाहिए.
फ़ॉर्मेट: पारदर्शी बैकग्राउंड वाला 24-बिट PNG (RGB कलर)
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 10MB

डायमेंशन

1000 x 400px कैनवस की ज़्यादा से ज़्यादा चौड़ाई या ज़्यादा से ज़्यादा ऊँचाई को भरने के लिए, टाइटल आर्ट बनाएँ और ख़ाली जगह क्रॉप करें. टाइटल आर्ट के ये सभी उदाहरण स्वीकार किए जाते हैं:

एक्सपेंडेड एक्सपीरिएंस का ओवरव्यू

टाइटल आर्ट एलिमेंट

लोगो इमेज के एलिमेंट
#कॉम्पोनेंटउदाहरणफ़ॉन्ट साइज़*
1प्राइमरी लोगोसिंगल टाइटल वाले ऐड: कॉन्टेंट टाइटल लोगो (जैसे माउंटेन बाइकिंग)
मल्टी-टाइटल ऐड: चैनल का लोगो (जैसे रोमांचक)
कम से कम फ़ॉन्ट साइज़: 50pt
सुझाया गया फ़ॉन्ट साइज़: 120 pt या उससे बड़ा
2अतिरिक्त टेक्स्ट या लोगो (सुझाया नहीं जाता है)ब्रैंड का स्लोगन/टैगलाइन
टैलेंट के नाम (जैसे, लेखक या ऐक्टर के नाम)
स्टूडियो लोगो (जैसे मार्वल)
फ़्रैंचाइज़ी लोगो (जैसे स्टार ट्रेक)
ओरिजिनल ब्रैंडिंग (जैसे शोटाइम ओरिजिनल)
कम से कम फ़ॉन्ट साइज़: 50pt

* लोगो के फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तें एरियल रेग्युलर (या इसके जैसे) फ़ॉन्ट और 1000 400px कैनवस के हिसाब से तय की गई हैं.

कॉम्पोज़िशन

  • बेहतर विज़ुअल नतीजों के लिए, टाइटल आर्ट में सिर्फ़ एक लोगो रखें. सिंगल कॉन्टेंट टाइटल प्रमोट करने वाले कैम्पेन के लिए, टाइटल आर्ट के तौर पर कॉन्टेंट टाइटल लोगो का इस्तेमाल करें. Prime Video चैनल या उसी चैनल से कॉन्टेंट के कलेक्शन को प्रमोट करने वाले कैम्पेन के लिए, टाइटल आर्ट के रूप में सिर्फ़ चैनल लोगो का इस्तेमाल करें. इसमें, अतिरिक्त टेक्स्ट या लोगो की अनुमति नहीं है.
  • पसंदीदा

    बैकग्राउंड इमेज – स्वीकृत

    क्यों? टाइटल आर्ट में कोई भी जोड़ा गया टेक्स्ट या लोगो मौजूद नहीं है.

  • अतिरिक्त टेक्स्ट और लोगो का सुझाव नहीं दिया जाता है. अगर उन्हें शामिल करना ही है, तो इन नियमों का पालन करें:
    • टाइटल आर्ट में मौजूद सभी लोगो और टेक्स्ट को कम से कम फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना चाहिए.
    • विज़ुअल प्राथमिकता स्पष्ट होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर क्रिएटिव किसी कॉन्टेंट को प्रमोट कर रहा है, तो कॉन्टेंट टाइटल लोगो की सबसे ज़्यादा विज़ुअल प्राथमिकता होनी चाहिए. किसी कॉन्टेंट कलेक्शन या थीम के बारे में बताने वाले टेक्स्ट को भी विज़ुअल प्राथमिकता दी जा सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस कैम्पेन को प्रमोट करने की ज़रूरत है.
    • स्पष्ट विज़ुअल सीक्वेंस बनाए रखने के लिए, टाइटल आर्ट की कुल लाइन को 4 लाइन में रखने की कोशिश करें. टाइटल आर्ट के 4 लाइन से ज़्यादा होने से फ़ॉन्ट साइज़ के बीच में कंट्रास्ट ख़त्म हो जाता है, जिससे लोगो एलिमेंट के लिए फ़ॉन्ट साइज़ एक जैसे हो जाते हैं और विज़ुअल सीक्वेंस अस्पष्ट हो जाता है.
    • लोगो एलिमेंट को ज़रूरत के हिसाब से अलाइन करें, ताकि ऐसा सीक्वेंस बनाया जा सके जिससे व्यूअर सही तरीक़े से टाइटल आर्ट को पढ़ सकें (जैसे, व्यूअर को टेक्स्ट और लोगो को बाएँ से दाएँ या ऊपर से नीचे पढ़ने के लिए गाइड करना.)
    • टाइटल आर्ट में CTA को शामिल करने की अनुमति नहीं है. अन्य टेक्स्ट को ऑटो-पॉप्युलेट किए गए ऑफ़र मैसेजिंग या CTA को दोहराना नहीं चाहिए या उसका खंडन नहीं करना चाहिए. (उदाहरण “7 दिन का मुफ़्त ट्रायल”, “$9.99/महीने”, “अभी ख़रीदें”, “देखना शुरू करें” वग़ैरह.)
    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    ✔ स्वीकृत

    क्यों? कॉन्टेंट टाइटल लोगो के ऊपर का अन्य टेक्स्ट ऑटो-पॉप्युलेट किए गए ऑफ़र मैसेजिंग या CTA को दोहराता नहीं है या उसका खंडन नहीं करता है. यह फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को भी पूरा करता है.

    बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

    स्वीकृत नहीं

    क्यों? अतिरिक्त टेक्स्ट “ख़रीदने या किराए पर उपलब्ध” ऑटो-पॉप्युलेट किए गए ऑफ़र मैसेजिंग को दोहराता है.

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    ✔ स्वीकृत

    क्यों? विजुअल सीक्वेंस स्पष्ट है (माउंटेन बाइकिंग लोगो दिखता है). अतिरिक्त टेक्स्ट फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है.

    बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

    ✘ अस्वीकृत

    क्यों? टेक्स्ट और लोगो फ़ॉन्ट साइज़ काफ़ी हद तक एक जैसे हैं, जिससे इस टाइटल आर्ट में अस्पष्ट विज़ुअल सीक्वेंस होता है.

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    स्वीकृत

    क्यों? “आउटडोर सीरीज़” का अतिरिक्त लोगो और कॉन्टेंट टाइटल लोगो “कंट्री रेसिंग में माउंटेन बाइकिंग” का सेंटर अलाइनमेंट करने से व्यूअर को बाएँ से दाएँ पढ़ने में आसानी होती है. अतिरिक्त लोगो, फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है.

    बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

    ✘ अस्वीकृत

    क्यों? अगर आप ज़रूरत के हिसाब से अलाइनमेंट नहीं करते हैं, तो रैंडम तरीक़े से रखे गए लोगो कॉन्टेंट को असंतुलित बनाते हैं, जिससे व्यूअर को इस टाइटल आर्ट में मौजूद एक एलिमेंट से दूसरे एलिमेंट पर भागना पड़ता है. इससे, व्यूअर को ख़राब विज़ुअल अनुभव मिलता है.

ट्रेडमार्क

लोगो पर ट्रेडमार्क चिह्न को इस्तेमाल करने की सख़्त मनाही है और इसे डिफ़ॉल्ट रूप से हटा दिया जाएगा.

लोगो की एक्सेसिबिलिटी

लोगो को गहरे रंग के बैकग्राउंड में रखा जाना चाहिए. कम से कम 3:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो होना चाहिए.

ओरिएंटेशन

टाइटल ट्रीटमेंट बाएँ से दाएँ बनाए जाते हैं.

क्लिक-थ्रू डेस्टिनेशन

एक टाइटल वाले कैम्पेन को जानकारी पेज से लिंक करना चाहिए.

शैलियाँ

एक टाइटल वाले ऐड के लिए, ASIN के आधार पर ज़्यादा से ज़्यादा दो शैलियाँ अपने आप पॉप्युलेट हो जाएँगी. ऐसे उदाहरण भी हैं, जहाँ ASIN की एक ही शैली होती है या इससे जुड़ी कोई शैली नहीं होती है. अगर कोई कैम्पेन कई टाइटल वाला क्रिएटिव चला रहा है, तो शैली ज़रूरी नहीं है.

माउंटेन बाइक

1.ऑटोमेटेड शैलियाँ (ज़्यादा से ज़्यादा: 2; कम से कम: 0)

कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

सिंगल टाइटल ऐड के लिए, कम से कम 12/13 साल पुराने ऑडियंस के लिए टाइटल रेट किए जाने पर, चुने गए ASIN के आधार पर मैच्यॉरिटी रेटिंग लोगो अपने-आप पॉप्युलेट हो जाएँगे. अगर कोई कैम्पेन मल्टी-टाइटल क्रिएटिव चला रहा है, तो कॉन्टेंट रेटिंग लेबल ज़रूरी नहीं है.

कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

1. ऑटोमेटेड कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

डायनेमिक क़ानूनी डिस्क्लेमर

सिंगल टाइटल ऐड के लिए, कानूनी अस्वीकरण “लागू शर्तें” Prime Video द्वारा अपने आप भर दी जाएगी.

बाइकिंग

1. ऑटोमेट क़ानूनी/डिस्क्लेमर टेक्स्ट

“बर्न इन” क़ानूनी डिस्क्लेमर सेफ़ ज़ोन (नीला)

बाइकिंग धुंधली

कृपया ध्यान दें कि बर्न इन क़ानूनी डिस्क्लेमर को बढ़ावा नहीं दिया जाता है और यह आख़िरी उपाय होना चाहिए. डायनेमिक क़ानूनी डिस्क्लेमर पहला उपाय होना चाहिए. अगर एडवरटाइज़र के लिए बर्न इन क़ानूनी टेक्स्ट दिखाना ज़रूरी है, तो उन्हें सेफ़ ज़ोन के साथ ऊपर और दाईं ओर नीले सेफ़ ज़ोन में रखा जाना चाहिए. टेक्स्ट को सफ़ेद या काला होना चाहिए (ज़रूरत हो तो ऑपेसिटी अप्लाई करें), 40pt एरियल रेग्युलर (या उसी तरह का फ़ॉन्ट) में सेट होना चाहिए और बैकग्राउंड इमेज में इस तरह रखना चाहिए कि वह किसी चीज़ को कवर न करे. पक्का करें कि कम से कम 3:1 कंट्रास्ट रेश्यो रखा गया है.

डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

लीगल “फ़ाइन प्रिंट”, कॉपीराइट स्टेटमेंट, लीगल सिंबल या नियम और शर्तें सहित गैर-ज़रूरी टेक्स्ट का इस्तेमाल करने की सख़्ती से मनाही है. हम ज़ोर देकर सुझाव देते हैं कि लैंडिंग पेज पर सभी नियम और शर्तें या डिस्क्लेमर कॉपी उपलब्ध कराएँ.

मल्टी-टाइटल क्रिएटिव

मल्टी-टाइटल क्रिएटिव सिर्फ़ Prime Video चैनल के एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध हैं. मल्टी-टाइटल क्रिएटिव को प्रमोट करना चाहिए:

  • Prime Video चैनल (जैसे रोमांचक).
  • फिल्म सीरीज़* (जैसे माउंटेन बाइकिंग 1 और माउंटेन बाइकिंग 2).
  • कॉन्टेंट टाइटल का कलेक्शन (जैसे “लोकप्रिय फिल्में और टीवी शो”).

*अगर कोई क्रिएटिव किसी टीवी सीरीज़ के कई सीज़न को प्रमोट कर रहा है, तो इसे एक ही टाइटल वाले क्रिएटिव के तौर पर गिना जाएगा. साथ ही, उन्हें इन सामान्य क्रिएटिव गाइडलाइन का पालन करना होगा.

बाइकिंग

कई टाइटल वाले क्रिएटिव को Prime Video स्क्रीनसेवर के लिए, सामान्य क्रिएटिव गाइडलाइन के अलावा, इन गाइडलाइन का भी पालन करना चाहिए.

CTA और एंटाइटलमेंट ऑफ़र क्लैरिटी (EOC) स्ट्रिंग

ऑफ़र मैसेजिंग या कॉल-टू-ऐक्शन जैसी एडवरटाइज़िंग कॉपी की ज़रूरत नहीं होती है, क्योंकि कस्टमर के एंटाइटलमेंट और ऐड ऑफ़र से मैच करने वाले पहले से तय की गई स्ट्रिंग के सेट का इस्तेमाल करके, Prime Video इन्हें अपने-आप पॉप्युलेट करेगा. पहले से तय इन स्ट्रिंग को बदला नहीं जा सकता है.

डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

1. एंटाइटलमेंट ऑफ़र क्लैरिटी (EOC) स्ट्रिंग
2. कॉल-टू-ऐक्शन (CTA)

टाइटल आर्ट

Prime Video चैनल या उसी चैनल से कॉन्टेंट के कलेक्शन को प्रमोट करने वाले कैम्पेन के लिए, टाइटल आर्ट में सिर्फ़ चैनल का लोगो होना चाहिए. इसमें, अतिरिक्त टेक्स्ट या अतिरिक्त लोगो की अनुमति नहीं है.

अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

1. टाइटल आर्ट में ऑटोमेटेड चैनल लोगो

क्लिक-थ्रू डेस्टिनेशन

कई टाइटल वाले कैम्पेन को Prime Video चैनल पेज से लिंक करना चाहिए.

शैलियाँ

किसी भी देश में कई टाइटल वाले ऐड पर शैलियाँ दिखाना ज़रूरी नहीं है.

कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

किसी भी देश में कई टाइटल वाले ऐड पर कॉन्टेंट रेटिंग लेबल दिखाना ज़रूरी नहीं होता है.

डायनेमिक क़ानूनी डिस्क्लेमर

मल्टी-टाइटल ऐड के लिए, किसी भी प्राइस प्रमोशन के लिए कानूनी अस्वीकरण “लागू शर्तें” अपने आप भर दी जाएगी.

लोगो

1. ऑटोमेट क़ानूनी/डिस्क्लेमर टेक्स्ट

“बर्न इन” क़ानूनी डिस्क्लेमर

किसी भी अन्य प्रमोशन के लिए, अगर क़ानूनी डिस्क्लेमर ज़रूरी है, तो टेक्स्ट को बैकग्राउंड के इमेज सेफ़ ज़ोन में रखें.

लोगो

चैनल फ़ॉरवर्ड

चैनल फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव, Prime Video चैनल की सर्विस की चौड़ाई और गहराई को शोकेस करता है.

  • बैकग्राउंड इमेज: बैकग्राउंड इमेज पर दिखने वाले टाइटल की संख्या की कोई सीमा नहीं है, हालांकि किरदार और टाइटल को अलग करने के लिए बॉक्स आर्ट टाइल काफ़ी बड़े होने चाहिए. बॉक्स आर्ट के अंदर फ़िल्म/शो के टाइटल का साइज़ कम से कम 48pt Arial regular (या इसके जैसा फ़ॉन्ट) होने चाहिए. अन्य टेक्स्ट (जैसे, शो टाइम ओरिजिनल) छोटा हो सकता है. (फ़ॉन्ट साइज़ 3840 x 2160px कैनवस के हिसाब से है.)
  • टाइटल आर्ट:
    • सामान्य टाइटल आर्ट की गाइडलाइन का पालन करें.
    • चैनल-फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव में एडवरटाइज़र चैनल के लोगो होने चाहिए.
    • चैनल-फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव को टाइटल आर्ट में कॉन्टेंट टाइटल लोगो नहीं दिखाना चाहिए.

    ✔ स्वीकृत

    डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

    क्यों? बैकग्राउंड में बॉक्स आर्ट टाइल फ़ुल ब्लीड इमेज की तरह दिखता है, जो Prime Video ऐप UI की तरह नहीं है.

    ✘ अस्वीकृत

    अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

    क्यों? बॉक्स आर्ट टाइल में Prime Video UI की नकल नहीं होनी चाहिए और न ही क्लिक करने लायक टाइल की एक पंक्ति के रूप में दिखाई देनी चाहिए.

कॉन्टेंट फ़ॉरवर्ड

कॉन्टेंट फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव, Prime Video चैनल के ज़्यादा से ज़्यादा तीन कॉन्टेंट टाइटल को शोकेस करता है.

  • बैकग्राउंड इमेज:
    • ज़्यादा से ज़्यादा 3 कॉन्टेंट टाइटल की अनुमति है. बैकग्राउंड इमेज में फ़िल्मों की सीरीज़ के सामान्य किरदार दिखाने वाला एक मुख्य आर्ट शामिल हो सकता है. इसके अलावा, बैकग्राउंड इमेज में 2 या 3 अलग-अलग ऐसे मुख्य आर्ट शामिल हो सकते हैं, जो हर अलग-अलग कॉन्टेंट टाइटल को दिखाते हैं.
    • बैकग्राउंड पर दिखाए गए कॉन्टेंट टाइटल के नाम, टेक्स्ट या लोगो फ़ॉर्मेट में होने चाहिए. ये कम से कम 48pt एरियल रेग्युलर (या इसके जैसे) फ़ॉन्ट साइज़ में होने चाहिए. (फ़ॉन्ट साइज़ 3840 x 1260px कैनवस के हिसाब से है.)
    • हर कॉन्टेंट टाइटल का नाम सम्बंधित टाइटल मुख्य आर्ट के आस-पास होना चाहिए.
    • कॉन्टेंट टाइटल के नाम या लोगो को बैकग्राउंड इमेज के ग्रीन सेफ़ ज़ोन में रखा जाना चाहिए.
  • टाइटल आर्ट:
    • सामान्य टाइटल आर्ट की गाइडलाइन का पालन करें.
    • टाइटल आर्ट में एक चैनल का लोगो रखें; बैकग्राउंड इमेज के सेफ़ ज़ोन में कॉन्टेंट टाइटल के नाम रखें.

    ✔ स्वीकृत

    डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

    क्यों? कॉन्टेंट टाइटल के नाम बैकग्राउंड इमेज में संबंधित कॉन्टेंट इमेज के साथ रखे गए हैं. कॉन्टेंट टाइटल के नाम का फ़ॉन्ट साइज़ ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, इसलिए कस्टमर के लिए यह समझना आसान है कि वे इस चैनल में कौन-सा कॉन्टेंट देख सकते हैं.

    ✘ अस्वीकृत

    लोगो

    क्यों? टाइटल आर्ट में कई कॉन्टेंट वाले टाइटल लोगो को शामिल करने की अनुमति नहीं है. लोगो को सही मुख्य आर्ट के साथ एसोसिएट करना मुश्किल है और इससे टाइटल आर्ट भी अस्पष्ट हो जाता है, जिससे अव्यवस्थित विज़ुअल अनुभव बनता है.

लोकेल

उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • MX
  • US
दक्षिणी अमेरिका
  • BR
यूरोप
  • DE
  • ES
  • FR
  • IT
  • NL
  • PL
  • SE
  • UK
मध्य पूर्व
  • EG
  • KSA
  • UAE
एशिया पैसिफ़िक
  • AU
  • IN
  • JP
  • SG

इन डेस्टिनेशन पर इस्तेमाल किया जा सकता है

फ़ोटोशॉप टेम्प्लेट