Prime Video फ़ीचर रोटेटर

फ़ीचर रोटेटर* टॉप लेवल का हीरो-प्लेसमेंट है. यह TVOD और चैनल एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है और इसके कैरोसेल में कई तरह के कॉन्टेंट रखे जा सकते हैं. यह कनेक्टेड टीवी डिवाइस (जैसे Fire TV और थर्ड-पार्टी टीवी), डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस पर Prime Video ऐप यूज़र इंटरफ़ेस का सबसे विज़िबल हिस्सा है. मोबाइल डिवाइस में फ़ोन और टैबलेट दोनों शामिल हैं. कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉप डिवाइस, फ़ीचर रोटेटर के क्रिएटिव एसेट शेयर करते हैं. लेकिन, मोबाइल डिवाइस के लिए यूनीक क्रिएटिव एसेट ज़रूरी है.

एक्सपीरिएंस का ओवरव्यू

जब कस्टमर कनेक्टेड टीवी, डेस्कटॉप, मोबाइल या टैबलेट डिवाइस पर Prime Video का कॉन्टेंट ब्राउज़ करते हैं, तो फ़ीचर रोटेटर ख़ास जगह पर प्लेसमेंट बन जाता है, जो फ़ोल्ड के ऊपर दिखाई देता है और लगभग पूरी स्क्रीन को स्टैटिक इमेजरी से भर देता है. कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉप डिवाइस पर, फ़ीचर रोटेटर, हर पाँच सेकंड में, कॉन्टेंट स्लॉट के कैरोसेल के ज़रिए अपने-आप रोटेट करेगा. अपने-आप रोटेट करने वाला यह फ़ंक्शन मोबाइल या टैबलेट डिवाइस पर काम नहीं करता है. प्लेसमेंट तब भी रहता है जब कस्टमर कॉन्टेंट देखने के लिए अलग-अलग टैब पर जाते हैं.

Fire TV और डेस्कटॉप डिवाइस पर, फ़ीचर रोटेटर में स्टैटिक इमेजरी, वीडियो एसेट को ऑटो-प्ले में बदलती है, जिससे ज़्यादातर स्क्रीन भर जाती है. वीडियो ख़त्म होने पर, फ़ीचर रोटेटर अपने-आप कैरोसेल में अगले स्लॉट पर शिफ़्ट हो जाता है. मोबाइल और टैबलेट डिवाइस पर, फ़ीचर रोटेटर स्लॉट स्टैटिक रहते हैं.

कस्टमर के ऐड पर क्लिक करने पर, उन्हें क्लिक-थ्रू डेस्टिनेशन पेज पर ले जाया जाता है, जहाँ वे कॉन्टेंट को ख़रीद सकते हैं/किराए पर ले सकते हैं, साइन-अप कर सकते हैं या देख सकते हैं.

कनेक्टेड टीवी

डिफ़ॉल्ट

डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

डेस्कटॉप

डिफ़ॉल्ट

डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

मोबाइल और टैबलेट

डिफ़ॉल्ट

मोबाइल और टैबलेट के डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

एसेट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का ओवरव्यू

फ़ीचर रोटेटर के लिए पाँच यूनीक क्रिएटिव एसेट ज़रूरी है. डिवाइस क्लाइंट साइज़ अलग-अलग होने की वजह से, बैकग्राउंड और लोगो इमेज को डिवाइस के सभी प्रकार में शेयर नहीं किया जा सकता है. ख़ास जानकारी के लिए कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉप एसेट स्पेसिफि़केशन और मोबाइल और टैबलेट एसेट स्पेसिफ़िकेशन देखें.

डिवाइस का प्रकारकॉम्पोनेंट
कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉपबैकग्राउंड इमेज
कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉपलोगो इमेज
कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉपवीडियो ट्रेलर
मोबाइल और टैबलेटबैकग्राउंड इमेज
मोबाइल और टैबलेटलोगो इमेज

क्रिएटिव गाइडलाइन

अच्छा कस्टमर एक्सपीरिएंस देने के लिए यह ज़रूरी है कि सारे एसेट नीचे दी गई गाइडलाइन और Amazon Ads की गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी का पालन करते हों.

एसेट के स्पेसिफ़िकेशन

फ़ीचर रोटेटर को सभी प्रकार के डिवाइस में काम करने के लिए कुल पाँच एसेट की ज़रूरत होती है. कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉप डिवाइस के लिए, एक बैकग्राउंड इमेज, एक लोगो इमेज और एक ट्रेलर वीडियो दें. फ़िलहाल, ट्रेलर का वीडियो सिर्फ़ Fire TV और डेस्कटॉप डिवाइस पर ही काम करता है.

मोबाइल और टैबलेट डिवाइस के लिए, एक बैकग्राउंड इमेज और एक लोगो इमेज उपलब्ध कराएँ. मोबाइल और टैबलेट डिवाइस में यूनीक क्रिएटिव स्पेसिफ़िकेशन होते हैं (ज़्यादा जानकारी के लिए मोबाइल और टैबलेट एसेट स्पेसिफ़िकेशन देखें).

डिवाइस का प्रकारइमेज कॉम्पोनेंटरॉ एसेट से जुड़ी ज़रूरी शर्तेंफ़ाइनल फ़ाइल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉपबैकग्राउंड इमेजडाइमेंशन: 3840 x 1440px या इससे बड़ा
फ़ॉर्मेट: PSD (हाई-क्वालिटी और लेयर की गई), AI, EPS या SVG
डाइमेंशन: 3840 x 1440px
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 10MB
फ़ॉर्मेट: JPG (बेसलाइन)
कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉपलोगो इमेजडाइमेंशन: 3450 x 560px या इससे बड़ा
फ़ॉर्मेट: PSD (हाई-क्वालिटी और लेयर की गई),
AI, EPS या SVG
डाइमेंशन: ज़्यादा से ज़्यादा 3450 x 560px. लोगो कम से कम 3450px चौड़ाई या 560px ऊँचाई का होना चाहिए.
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 1MB
फ़ॉर्मेट: PNG
डिवाइस का प्रकारवीडियो के कॉम्पोनेंट*डाइमेंशनज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल का साइज़फ़ॉर्मेटअवधि
Fire TV और डेस्कटॉपट्रेलर1920 x 1080px500mbMP4, M4V, MOV, MPEG15-18 सेकंड

* ओरिजिनल वीडियो एसेट में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा.

CTA और ऑफ़र मैसेजिंग

ऑफ़र मैसेजिंग या कॉल-टू-ऐक्शन जैसी एडवरटाइज़िंग कॉपी की ज़रूरत नहीं होती है, क्योंकि कस्टमर के एंटाइटलमेंट और ऐड ऑफ़र से मैच करने वाले पहले से तय की गई स्ट्रिंग के सेट का इस्तेमाल करके, Prime Video इन्हें अपने-आप पॉप्युलेट करेगा. पहले से तय इन स्ट्रिंग को बदला नहीं जा सकता है.

कनेक्टेड टीवी

लिविंग रूम डिवाइस

डेस्कटॉप

वेब

1. कस्टमर एंटाइटलमेंट/ऐड ऑफ़र
2. कॉल-टू-ऐक्शन (CTA)

बैकग्राउंड इमेज

बैकग्राउंड इमेज 3840 x 1440px इमेज एसेट को रेफ़र करती है, जो ऐड प्रोडक्ट का विज़ुअल रिप्रेज़ेंटेशन करती है.

3840 x 1440px की बैकग्राउंड इमेज
3840 x 1440px की बैकग्राउंड इमेज

ज़रूरी शर्तें
डाइमेंशन: 3840 x 1440px या इससे बड़ा
आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊँचाई का अनुपात): 8:3
फ़ॉर्मेट: JPEG (RGB कलर)
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 10MB

सेफ़ ज़ोन

यह सेफ़ ज़ोन कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉप डिवाइस से सम्बंधित है. इसके सेफ़ ज़ोन के लिए मोबाइल सेक्शन देखें. पक्का करें कि इमेज के ज़रूरी ऐलिमेंट, हरे रंग के सेफ़ एरिया में हैं. सेफ़ ज़ोन के बाहर वाले ज़रूरी ऐलिमेंट, जैसे मुख्य कलाकारों के चेहरे, नेविगेशन UI या लोगो कॉन्टेंट से छिप सकते हैं. क़ानूनी डिस्क्लेमर, ज़रूरी होने पर और रेटिंग लेबल, नीले एरिया में रखे जाएँगे.

बैकग्राउंड सेफ़ ज़ोन

हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज

रेशियो की ज़रूरी शर्त पूरी करने वाले सबसे ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन का इस्तेमाल करें. अपस्केल की गई धुंधली इमेज स्वीकार नहीं की जाएँगी. बैकग्राउंड इमेज के लिए स्वीकार किए जाने वाला कम से कम साइज़ 3840 x 1440 पिक्सेल है.

फ़ुल-ब्लीड इमेज

बैकग्राउंड इमेज में फ़ुल-ब्लीड इमेजरी का इस्तेमाल होना चाहिए. यह फ़ेड होकर सॉलिड कलर में दिख सकती है या साइड पर ग्रेडिएंट के साथ डार्क हो सकती है. यह ख़ास तौर से बाएँ तरफ़ होती है, ताकि बैकग्राउंड पर लोगो इमेज और टेक्स्ट ऐक्सेस किया जा सके और पढ़ने लायक हो.

✔ स्वीकृत

कनेक्टेड टीवी

लिविंग रूम डिवाइस

डेस्कटॉप

वेब

✘ अस्वीकृत

कनेक्टेड टीवी

लिविंग रूम डिवाइस

डेस्कटॉप

वेब

इमेज का कॉन्टेंट

ऐसी इमेज का इस्तेमाल न करें जिसमें नशीली दवाओं के इस्तेमाल, शराब या नग्नता को दिखाया गया हो. अश्लील, हिंसा या अवैध गतिविधियाँ दिखाने वाली इमेज की स्वीकृति नहीं है.

एम्बेड किए गए लोगो या टाइटल

किसी भी ज़रूरी कॉन्टेंट रेटिंग लेबल या क़ानूनी डिस्क्लेमर टेक्स्ट के अलावा, बैकग्राउंड इमेज में टेक्स्ट या लोगो न जोड़ें.

लोगो इमेज, क्रिएटिव एसेट होती है, जो बैकग्राउंड इमेज के ऊपर दिखती है. फ़ीचर रोटेटर क्रिएटिव के प्रकार के आधार पर, लोगो इमेज कॉन्टेंट टाइटल, Prime Video चैनल या Prime Video चैनल से उपलब्ध कॉन्टेंट कलेक्शन को दिखा सकता है.

कनेक्टेड टीवी

लिविंग रूम वाले डिवाइस

डेस्कटॉप

वेब

ज़रूरी शर्तें
डाइमेंशन: ज़्यादा से ज़्यादा 3450 x 560px. लोगो इमेज की चौड़ाई कम से कम 3450px या ऊँचाई 560px होनी चाहिए.
फ़ॉर्मेट: पारदर्शी बैकग्राउंड वाला 24-बिट PNG (RGB कलर)
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 1MB

डाइमेंशन

3450 x 560px कैनवस की ज़्यादा से ज़्यादा चौड़ाई या ज़्यादा से ज़्यादा ऊँचाई को भरने के लिए, लोगो इमेज बनाएँ और ख़ाली जगह क्रॉप करें. लोगो इमेज के आगे बताए गए सभी उदाहरण स्वीकार किए जाते हैं:

ज़्यादा से ज़्यादा चौड़ाई और ऊँचाई वाला लोगो

स्वीकृत - मौजूदा UI

ज़्यादा से ज़्यादा ऊँचाई वाला लोगो

स्वीकृत नहीं है - मौजूदा UI

ज़्यादा से ज़्यादा चौड़ाई वाला लोगो

स्वीकृत - मौजूदा UI

लोगो इमेज के एलिमेंट

लोगो इमेज के एलिमेंट
#कॉम्पोनेंटउदाहरणफ़ॉन्ट साइज़*
1प्राइमरी लोगोकॉन्टेंट टाइटल लोगो (जैसे माउंटेन बाइकिंग)
चैनल का लोगो (जैसे रोमांचक)
कम से कम फ़ॉन्ट साइज़: 110 पीटी
सुझाया गया फ़ॉन्ट साइज़: 200pt या उससे बड़ा
2अन्य लोगो (इसका सुझाव नहीं दिया जाता है)चैनल का लोगो (जैसे रोमांचक)
स्टूडियो लोगो (जैसे मार्वल)
फ़्रैंचाइज़ी लोगो (जैसे स्टार ट्रेक)
ओरिजिनल ब्रैंडिंग (जैसे शो टाइम ओरिजिनल)
कम से कम फ़ॉन्ट साइज़: 110pt
3अतिरिक्त टेक्स्ट (सुझाव नहीं दिया गया)ब्रैंड का स्लोगन/टैगलाइन
टैलेंट के नाम (जैसे लेखक या ऐक्टर के नाम)
कम से कम फ़ॉन्ट साइज़: 110pt

* लोगो फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तें Arial regular (या इसके जैसे) फ़ॉन्ट और 3450 x 560px कैनवस के हिसाब से तय की गई है.

कंपोज़िशन

  • बेहतर विज़ुअल नतीजों के लिए, लोगो इमेज में सिर्फ़ एक लोगो रखें. एक ही कॉन्टेंट टाइटल प्रमोट करने वाले कैम्पेन के लिए, लोगो इमेज के तौर पर कॉन्टेंट टाइटल लोगो का इस्तेमाल करें. Prime Video चैनल या उसी चैनल के कॉन्टेंट कलेक्शन को प्रमोट करने वाले कैम्पेन के लिए, लोगो इमेज के तौर पर चैनल लोगो का इस्तेमाल करें.
  • पसंदीदा

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? लोगो इमेज में कोई भी जोड़ा गया टेक्स्ट या लोगो मौजूद नहीं है.

  • अतिरिक्त टेक्स्ट और लोगो का सुझाव नहीं दिया जाता है. अगर उन्हें शामिल करना ही है, तो इन नियमों का पालन करें:
    • लोगो इमेज में मौजूद सभी लोगो और टेक्स्ट को कम से कम फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना चाहिए.
    • विज़ुअल प्रायॉरिटी स्पष्ट होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर क्रिएटिव किसी कॉन्टेंट को प्रमोट कर रहा है, तो कॉन्टेंट टाइटल लोगो की सबसे ज़्यादा विज़ुअल प्रॉयरिटी होनी चाहिए. अगर क्रिएटिव किसी Prime Video चैनल को प्रमोट कर रहा है, तो चैनल लोगो को लोगो इमेज में सबसे प्रमुख एलिमेंट बनाया जाना चाहिए. किसी कॉन्टेंट कलेक्शन या थीम के बारे में बताने वाले टेक्स्ट को भी विज़ुअल प्राथमिकता दी जा सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस कैम्पेन को प्रमोट करने की ज़रूरत है.
    • स्पष्ट विज़ुअल सीक्वेंस बनाए रखने के लिए, लोगो इमेज की कुल लाइन को 4 लाइन में रखने की कोशिश करें. लोगो इमेज के 4 लाइन से ज़्यादा होने से फ़ॉन्ट साइज़ के बीच में कंट्रास्ट ख़त्म हो जाता है, जिससे लोगो एलिमेंट के लिए फ़ॉन्ट साइज़ एक जैसे हो जाते हैं और विज़ुअल सीक्वेंस अस्पष्ट हो जाता है.
    • लोगो एलिमेंट को ज़रूरत के हिसाब से अलाइन करें, ताकि ऐसा सीक्वेंस बनाया जा सके, जिससे व्यूअर सही तरीक़े से इमेज को पढ़ सकें (उदाहरण के लिए, व्यूअर को टेक्स्ट और लोगो को बाएँ से दाएँ या ऊपर से नीचे पढ़ने के लिए गाइड करना.)
    • लोगो इमेज में CTA या ऑफ़र मैसेजिंग शामिल नहीं किया जा सकता. अन्य टेक्स्ट को ऑटो-पॉप्युलेट किए गए ऑफ़र मैसेजिंग या CTA को दोहराना नहीं चाहिए या उसका खंडन नहीं करना चाहिए. (उदाहरण “7 दिन का मुफ़्त ट्रायल”, “$9.99/महीने”, “अभी ख़रीदें”, “देखना शुरू करें” वग़ैरह.)

    ✔ स्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? कॉन्टेंट टाइटल लोगो के ऊपर का अन्य टेक्स्ट ऑटो-पॉप्युलेट किए गए ऑफ़र मैसेजिंग या CTA को दोहराता नहीं है या उसका खंडन नहीं करता है. यह फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को भी पूरा करता है.

    स्वीकृत नहीं

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत नहीं है

    क्यों? अतिरिक्त टेक्स्ट “ख़रीदने या किराए पर उपलब्ध” ऑटो-पॉप्युलेट किए गए ऑफ़र मैसेजिंग को दोहराता है.

    ✔ स्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? विजुअल सीक्वेंस स्पष्ट है (माउंटेन बाइकिंग लोगो दिखता है). अतिरिक्त टेक्स्ट और लोगो, फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं.

    ✘ अस्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

    क्यों? टेक्स्ट और लोगो फ़ॉन्ट साइज़ काफ़ी हद तक एक जैसे हैं, जिससे इस लोगो इमेज में अस्पष्ट विज़ुअल सीक्वेंस होता है.

    स्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? “रोमांचक” लोगो और टेक्स्ट का सेंटर अलाइनमेंट और “आउटडोर एडवेंचर एंड बियॉन्ड” व्यूअर को पहली पंक्ति में बाएँ से दाएँ पढ़ने के लिए गाइड करता है. इस लोगो में पहली और दूसरी लाइन के बाएँ अलाइनमेंट से, व्यूअर आसानी से पहली लाइन से दूसरी लाइन को देख सकते हैं.

    ✘ अस्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

    क्यों? अगर आप ज़रूरत के हिसाब से अलाइनमेंट नहीं करते हैं, तो रैंडम तरीक़े से रखे गए लोगो कॉन्टेंट को असंतुलित बनाते हैं, जिससे व्यूअर को इस लोगो इमेज में मौजूद एक एलिमेंट से दूसरे एलिमेंट पर भागना पड़ता है. इससे व्यूअर को ख़राब विज़ुअल एक्सपीरिएंस मिलता है.

    ✔ स्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? “रोमांचक” लोगो और कॉन्टेंट टाइटल लोगो (माउंटेन बाइकिंग )का सेंटर अलाइनमेंट करने से व्यूअर को बाएँ से दाएँ पढ़ने में आसानी होती है. अतिरिक्त लोगो, फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है.

ट्रेडमार्क

लोगो पर ट्रेडमार्क चिह्न का इस्तेमाल करने की सख़्त मनाही है और इसे डिफ़ॉल्ट रूप से हटा दिया जाएगा.

लोगो की ऐक्सेसिबिलिटी

लोगो को गहरे रंग के बैकग्राउंड में रखा जाना चाहिए. कम से कम 3:1 का कंट्रास्ट रेशियो होना चाहिए.

ओरिएंटेशन

टाइटल ट्रीटमेंट बाएँ से दाएँ बनाए जाते हैं.

क्लिक-थ्रू डेस्टिनेशन

Prime Video फ़ीचर रोटेटर में ऐड के लिए चार तरह के क्लिक-थ्रू होते हैं. इस ऐड क्रिएटिव प्रकार की जानकारी के लिए मल्टी-टाइटल सेक्शन देखें.

क्लिक थ्रू प्रकारचैनल ऐड के लिए स्वीकृतTVOD ऐड के लिए स्वीकृतसिंगल टाइटल वाले ऐड के लिए स्वीकृतमल्टी-टाइटल ऐड के लिए स्वीकृत
सब्सक्रिप्शनहाँनहींहाँनहीं
ख़रीदें या किराए पर लेंनहींहाँहाँनहीं
मार्केटिंग लैंडिंग पेजहाँनहींनहींहाँ
कलेक्शन पेजहाँनहींनहींहाँ

ट्रेलर वीडियो

वीडियो का एक्सपीरिएंस सिर्फ़ Fire TV और डेस्कटॉप डिवाइस पर लिया जा सकता है. आने वाले समय के लिए, थर्ड-पार्टी डिवाइस (जैसे Roku, Samsung TV) पर उपलब्धता पर विचार किया जाएगा.

Fire TV डिवाइस

डिफ़ॉल्ट

डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

अपने-आप चलने वाला ट्रेलर


सेफ़ ज़ोन

मुख्य विषय, टेक्स्ट या लोगो को लाल एरिया से बाहर रखें. यह एरिया UI एलिमेंट के पीछे छिप जाएगा.

अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

ज़रूरी शर्तें
डाइमेंशन: 1920 x 1080px
रिज़ॉल्यूशन: 1080p
अवधि: 15-18 सेकंड
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 500MB
फ़ॉर्मेट: MP4, M4V, MOV, MPEG
वीडियो कोडेक: H.264
वीडियो बिटरेट: 12mbps+ होना चाहिए
ऑडियो बिटरेट: कम से कम 128kbps
लाउडनेस लेवल: -24 LKFS +/- 2dB
ट्रू पीक लेवल: -2dB

कॉन्टेंट की विज़िबिलिटी

पक्का करें कि मुख्य विषय, टेक्स्ट या लोगो को सेफ़ ज़ोन से बाहर न रखा जाए. नीचे दिए गए उदाहरण को स्वीकृत नहीं किया जाएगा, क्योंकि टेक्स्ट को सेफ़ एरिया के बाहर रखा गया है, जिससे यह हॉरिज़ॉन्टल नेविगेशन से छिप गया है:

डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस का ओवरव्यू

अच्छी क्वालिटी वाला वीडियो

पक्का करें कि वीडियो हाई-बिटरेट वाला है. हाई-बिटरेट वाले वीडियो सोर्स की वजह से कंप्रेशन आर्टिफ़ैक्ट में रुकावट आती है.

हिंसा/नशीली दवाएँ/शराब/नग्नता/अश्लील कॉन्टेंट

पक्का करें कि वीडियो में ख़ून-ख़राबा, हिंसा या अश्लील भाषा मौजूद न हो. अवैध गतिविधियों या नशीली दवाओं और/या शराब का सेवन करते हुए, नग्नता या सेक्सुअल किस्म का कॉन्टेंट दिखाने से बचें.

लेटरबॉक्स

कोशिश करें कि वीडियो में लेटरबॉक्सिंग (ऊपर और नीचे काली पट्टियाँ) ना हो. हालाँकि, अगर प्रमोट किया जा रहा कॉन्टेंट वीडियो की पूरी लंबाई में लेटरबॉक्सिंग का इस्तेमाल करता है, तो ट्रेलर में भी लेटरबॉक्सिंग दिख सकती है.

सही रिज़ॉल्यूशन

पक्का करें कि वीडियो का रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080p हो. वीडियो को कस्टम आस्पेक्ट रेशियो में क्रॉप करते समय सीन के किसी भी मुख्य भाग को क्रॉप नहीं करें.

कंट्रोल किए गए वॉल्यूम का इस्तेमाल करना

पक्का करें कि वीडियो का वॉल्यूम नॉर्मल है (यानी बहुत कम या बहुत ज़्यादा नहीं हो).

इस्तेमाल की गई भाषा

पक्का करें कि वीडियो ऐड, दिखाए जाने वाली जगह की प्राइमरी भाषा में हों.

सबटाइटल

वीडियो में सबटाइटल शामिल नहीं करें.

टेक्स्ट या लोगो एम्बेड करना

सबसे अच्छे व्यूअर एक्सपीरिएंस के लिए, वीडियो में टेक्स्ट या लोगो नहीं रखने की कोशिश करें, ख़ास तौर से स्क्रीन के बाईं ओर के आधे हिस्से में, क्योंकि वे डिम किए गए UI एलिमेंट के साथ ओवरलैप करेंगे.

पसंदीदा

इसका सुझाव नहीं दिया जाता है

बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत
बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

लोगो के वॉटरमार्क

वीडियो में वॉटरमार्क/लोगो ओवरले शामिल न करें, क्योंकि इससे मुख्य वीडियो कॉन्टेंट से फ़ोकस हट सकता है. हालाँकि, इन ओवरले का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, अगर इन गाइडलाइन का पालन किया गया हो:

  • लोगो को सेफ़ ज़ोन में रखा जाता है.
  • लोगो, मुख्य कॉन्टेंट (जैसे कि किसी कलाकार का चेहरा) या वीडियो के अन्य टेक्स्ट को कवर नहीं करता है.
  • लोगो ठीक से पढ़ने योग्य है. कम से कम 3:1 का कंट्रास्ट रेशियो होना चाहिए.

एंड कार्ड

एंड कार्ड इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव दिया जाता है. इस्तेमाल करने पर, वीडियो के एंड कार्ड में URL या ऐप के बारे में न बताएँ.

✔ स्वीकृत

बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

✘ अस्वीकृत

बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत
बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

सिंगल टाइटल ऐड के लिए, कम से कम 12/13 साल पुराने ऑडियंस के लिए टाइटल रेट किए जाने पर, चुने गए ASIN के आधार पर मैच्यॉरिटी रेटिंग लोगो अपने-आप पॉप्युलेट हो जाएँगे. अगर कोई कैम्पेन मल्टी-टाइटल क्रिएटिव चला रहा है, तो कॉन्टेंट रेटिंग लेबल ज़रूरी नहीं है.

कनेक्टेड टीवी

डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

डेस्कटॉप

अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

1. ऑटोमेटेड कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

अगर कोई कैम्पेन मल्टी-टाइटल क्रिएटिव के साथ चल रहा है, तो कॉन्टेंट रेटिंग लेबल के लिए मल्टी-टाइटल क्रिएटिव सेक्शन में दी गई मल्टी-टाइटल गाइडलाइन का पालन करें.

लीगल डिस्क्लेमर सेफ़ ज़ोन (नीला)

अमेरिका में Prime Video के लिए मोबाइल और टैबलेट डिवाइस पर डिस्क्लेमर ज़रूरी नहीं हैं. देश के आधार पर हर देश के लिए “बर्न इन” डिस्क्लेमर कॉपी का पालन किया जाना चाहिए. हालाँकि, अतिरिक्त लीगल डिस्क्लेमर के लिए पूरी तरह से मना किया जाता है. लेकिन, एडवरटाइज़र के लिए ज़रूरी होने पर, उन्हें सेफ़ ज़ोन के साथ ऊपर और दाईं ओर नीले सेफ़ ज़ोन में रखा जाना चाहिए. टेक्स्ट को सफ़ेद या काला होना चाहिए (ज़रूरत हो तो ऑपेसिटी अप्लाई करें), 36pt Arial regular (या उसी तरह का फ़ॉन्ट) में सेट होना चाहिए और बैकग्राउंड इमेज में इस तरह रखा जाना चाहिए कि वह किसी चीज़ को कवर न करे. पक्का करें कि कम से कम 3:1 कंट्रास्ट रेश्यो रखा गया है.

कॉन्टेंट रेटिंग सेफ़ ज़ोन

Prime Video पर कनेक्टेड टीवी या डेस्कटॉप डिवाइस पर डिस्क्लेमर ज़रूरी हो सकता है. यह जिस देश में ऐड दिखाया जाएगा (नीचे दी गई लिस्ट देखें) और अगर ऐड लेन-देन सम्बंधी कॉन्टेंट (किराए पर/ख़रीदा गया) के लिए है या Prime Video चैनल के लिए है, के आधार पर तय होता है. हालाँकि, अतिरिक्त क़ानूनी डिस्क्लेमर के लिए पूरी तरह से मना किया जाता है, लेकिन एडवरटाइज़र के लिए ज़रूरी होने पर, उन्हें सेफ़ ज़ोन के साथ ऊपर और दाईं ओर नीले सेफ़ ज़ोन में रखा जाना चाहिए. टेक्स्ट को सफ़ेद या काला होना चाहिए (ज़रूरत हो तो ऑपेसिटी अप्लाई करें), 36pt Arial regular (या उसी तरह का फ़ॉन्ट) में सेट होना चाहिए और बैकग्राउंड इमेज में इस तरह रखा जाना चाहिए कि वह किसी चीज़ को कवर न करे. पक्का करें कि कम से कम 3:1 कंट्रास्ट रेशियो रखा गया है.

कनेक्टेड टीवी

डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

डेस्कटॉप

अपने-आप चलने वाला ट्रेलर


हर देश के लिए “बर्न इन” डिस्क्लेमर कॉपी

ये ज़रूरी शर्तें सिर्फ़ फ़ीचर रोटेटर की बैकग्राउंड इमेज में डिस्क्लेमर “बर्निंग इन” करने से सम्बंधित हैं. देश के आधार पर, कस्टमर एंटाइटलमेंट/ऐड ऑफ़र डिस्क्लेमर की अन्य ज़रूरी शर्तों को डायनेमिक रूप से हल करेगा.

देशचैनल ऐड के लिए डिस्क्लेमर ज़रूरी हैTVOD ऐड के लिए डिस्क्लेमर ज़रूरी हैPrime Video चैनल की डिस्क्लेमर कॉपी
USनहींनहींलागू नहीं
कनाडानहींनहींलागू नहीं
यूनाइटेड किंगडमहाँनहींPrime ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन
फ़्रांसहाँनहींUn abonnement supplémentaire de Prime
इटलीहाँनहींPer i clienti Prime, con un abbonamento aggiuntivo
स्पेनहाँनहींPara clientes Prime, con suscripción adicional
मेक्सिकोनहींनहींलागू नहीं


लीगल “फ़ाइन प्रिंट”, कॉपीराइट स्टेटमेंट, लीगल चिह्न या नियम और शर्तें सहित गैर-ज़रूरी टेक्स्ट का इस्तेमाल करने की सख़्ती से मनाही है. हम ज़ोर देकर सुझाव देते हैं कि लैंडिंग पेज पर सभी नियम और शर्तें या डिस्क्लेमर कॉपी उपलब्ध कराएँ.

मल्टी-टाइटल क्रिएटिव

मल्टी-टाइटल क्रिएटिव सिर्फ़ Prime Video चैनल के एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध हैं. मल्टी-टाइटल क्रिएटिव को ये प्रमोट करना चाहिए:

  • Prime Video चैनल (जैसे रोमांचक).
  • फ़िल्म सीरीज़* (जैसे माउंटेन बाइकिंग 1 और माउंटेन बाइकिंग 2).
  • कॉन्टेंट टाइटल का कलेक्शन (जैसे, “लोकप्रिय फ़िल्में और टीवी शो”).
  • *अगर कोई क्रिएटिव किसी टीवी सीरीज़ के कई सीज़न को प्रमोट कर रहा है, तो इसे एक ही टाइटल क्रिएटिव के तौर पर गिना जाएगा. साथ ही, उन्हें इन सामान्य क्रिएटिव गाइडलाइन का पालन करना होगा.

मल्टी-टाइटल क्रिएटिव को Prime Video फ़ीचर रोटेटर के लिए, सामान्य क्रिएटिव गाइडलाइन के अलावा, इन गाइडलाइन का भी पालन करना चाहिए.

क्लिक-थ्रू डेस्टिनेशन

मल्टी-टाइटल कैम्पेन को किसी Prime Video चैनल पेज या किसी मार्केटिंग लैंडिंग पेज से लिंक किया जाना चाहिए.

कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

किसी भी देश में मल्टी-टाइटल ऐड पर कॉन्टेंट रेटिंग लेबल ज़रूरी नहीं होता है.

CTA और ऑफ़र मैसेजिंग

ऑफ़र मैसेजिंग या कॉल-टू-ऐक्शन जैसी एडवरटाइज़िंग कॉपी की ज़रूरत नहीं होती है, क्योंकि कस्टमर के एंटाइटलमेंट और ऐड ऑफ़र से मैच करने वाले पहले से तय की गई स्ट्रिंग के सेट का इस्तेमाल करके, Prime Video इन्हें अपने-आप पॉप्युलेट करेगा. पहले से तय इन स्ट्रिंग को बदला नहीं जा सकता है.

कनेक्टेड टीवी

डेस्कटॉप

डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस का ओवरव्यू
अपने-आप चलने वाला ट्रेलर
  1. कस्टमर एंटाइटलमेंट/ऐड ऑफ़र
  2. कॉल-टू-ऐक्शन (CTA)

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि CTA और ऑफ़र टेक्स्ट, मल्टी-टाइटल क्रिएटिव के लिए तय किया गया है.

चैनल फ़ॉरवर्ड

चैनल फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव, Prime Video चैनल की सर्विस की चौड़ाई और गहराई को शोकेस करता है.

  • बैकग्राउंड इमेज: बैकग्राउंड इमेज पर दिखने वाले टाइटल की संख्या की कोई सीमा नहीं है, हालांकि किरदार और टाइटल को अलग करने के लिए बॉक्स आर्ट टाइल काफ़ी बड़े होने चाहिए. बॉक्स आर्ट के अंदर फ़िल्म/शो के टाइटल का साइज़ कम से कम 48pt Arial regular (या इसके जैसा फ़ॉन्ट) होने चाहिए. अन्य टेक्स्ट (जैसे शोटाइम ओरिजिनल) छोटा हो सकता है. (फ़ॉन्ट साइज़, 3450x2160px कैनवस के आधार पर होता है.)
  • लोगो की इमेज:
    • लोगो से जुड़े सामान्य गाइडलाइन का पालन करें.
    • चैनल-फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव में एडवरटाइज़र चैनल के लोगो होने चाहिए.
    • चैनल-फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव को लोगो इमेज में कॉन्टेंट टाइटल लोगो नहीं दिखाना चाहिए.
  • ट्रेलर वीडियो: ट्रेलर सिज़ल रील होने चाहिए जो चैनल में उपलब्ध कॉन्टेंट (जैसे लोकप्रिय फ़िल्म और टीवी शो) को कम्युनिकेट करने पर फ़ोकस करना चाहिए.
  • ✔ स्वीकृत

    कनेक्टेड टीवी

    डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

    डेस्कटॉप

    अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

    क्यों? बैकग्राउंड में बॉक्स आर्ट टाइल फ़ुल ब्लीड इमेज की तरह दिखता है, जो Prime Video ऐप UI की तरह नहीं है.

    ✘ अस्वीकृत

    कनेक्टेड टीवी

    डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

    डेस्कटॉप

    अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

    क्यों? बॉक्स आर्ट टाइल, न तो Prime Video ऐप UI की तरह दिखना चाहिए और न ही क्लिक करने योग्य टाइल की लाइन के रूप में दिखना चाहिए.

कॉन्टेंट फ़ॉरवर्ड

कॉन्टेंट फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव, Prime Video चैनल के ज़्यादा से ज़्यादा तीन कॉन्टेंट टाइटल को शोकेस करता है.

  • बैकग्राउंड इमेज:
    • ज़्यादा से ज़्यादा 3 कॉन्टेंट टाइटल इस्तेमाल किए जा सकते हैं. बैकग्राउंड इमेज में फ़िल्मों की सीरीज़ के सामान्य किरदार दिखाने वाला एक मुख्य आर्ट शामिल हो सकता है. इसके अलावा, बैकग्राउंड इमेज में 2 या 3 अलग-अलग ऐसे मुख्य आर्ट शामिल हो सकते हैं, जो हर अलग-अलग कॉन्टेंट टाइटल को दिखाते हैं.
    • बैकग्राउंड पर दिखाए गए कॉन्टेंट टाइटल के नाम, टेक्स्ट या लोगो फ़ॉर्मेट में होने चाहिए. ये कम से कम 55pt Arial regular (या इसके जैसे) फ़ॉन्ट साइज़ में होने चाहिए. (फ़ॉन्ट साइज़, 3450x2160px कैनवस के आधार पर होता है.)
    • हर कॉन्टेंट टाइटल का नाम सम्बंधित टाइटल मुख्य आर्ट के आस-पास होना चाहिए.
    • कॉन्टेंट टाइटल के नाम या लोगो को बैकग्राउंड इमेज के ग्रीन सेफ़ ज़ोन में रखा जाना चाहिए.
  • लोगो की इमेज:
    • लोगो से जुड़े सामान्य गाइडलाइन का पालन करें.
    • दो स्वीकृत लोगो ट्रीटमेंट:
      • लोगो इमेज में एक चैनल का लोगो रखें; बैकग्राउंड इमेज के सेफ़ ज़ोन में कॉन्टेंट टाइटल के नाम रखें.
      • पहले ट्रीटमेंट के अलावा, सीरीज़ में कॉन्टेंट टाइटल (जैसे, माउंटेन बाइकिंग 1 और माउंटेन बाइकिंग 2) कलेक्शन दिखाने के लिए (जैसे माउंटेन बाइकिंग 1 और 2 या माउंटेन बाइकिंग मूवी), लोगो इमेज में सामान्य टाइटल लोगो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लोगो इमेज में कई कॉन्टेंट टाइटल लोगो शामिल न करें. बैकग्राउंड इमेज में उन टाइटल के सामान्य किरदार को दिखाना चाहिए. इस ट्रीटमेंट के लिए बैकग्राउंड इमेज में कॉन्टेंट टाइटल का नाम शामिल न करें.
  • ट्रेलर वीडियो: ट्रेलर, छोटे और आकर्षक वीडियो होने चाहिए. इन्हें चैनल में उपलब्ध कॉन्टेंट (जैसे लोकप्रिय फ़िल्म और टीवी शो) के बारे में बताने पर फ़ोकस करना चाहिए. वीडियो का एक्सपीरिएंस सिर्फ़ Fire TV डिवाइस पर लिया जा सकता है.
  • ✔ स्वीकृत

    कनेक्टेड टीवी

    डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

    डेस्कटॉप

    अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

    क्यों? कॉन्टेंट टाइटल के नाम बैकग्राउंड इमेज में सम्बंधित कॉन्टेंट इमेज के साथ रखे गए हैं. कॉन्टेंट टाइटल के नाम का फ़ॉन्ट साइज़ ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, इसलिए कस्टमर के लिए यह समझना आसान है कि वे इस चैनल में कौनसा कॉन्टेंट देख सकते हैं.

    ✘ अस्वीकृत

    कनेक्टेड टीवी

    डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

    डेस्कटॉप

    अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

    क्यों? लोगो इमेज में कई कॉन्टेंट टाइटल लोगो शामिल हैं, इसलिए टाइटल लोगो को सही टाइटल मुख्य आर्ट के साथ जोड़ना मुश्किल है. कई टाइटल लोगो शामिल करने से लोगो इमेज भरी-भरी लगती है और कस्टमर के लिए जानकारी को समझना मुश्किल हो जाता है.

    ✔ स्वीकृत

    कनेक्टेड टीवी

    डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस का ओवरव्यू

    डेस्कटॉप

    अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

    क्यों? सीरीज़ में फ़िल्म टाइटल (माउंटेन बाइकिंग 1 और माउंटेन बाइकिंग 2) को लोगो इमेज में सिर्फ एक टाइटल लोगो के साथ दिखाया जाता है. बैकग्राउंड सामान्य किरदार (माउंटेन बाइकर) को दिखाता है.

    ✘ अस्वीकृत

    कनेक्टेड टीवी

    डिफ़ॉल्ट एक्सपीरिएंस ओवरव्यू

    डेस्कटॉप

    अपने-आप चलने वाला ट्रेलर

    क्यों? लोगो इमेज में दो कॉन्टेंट टाइटल लोगो दिखाए जा रहे हैं.

मोबाइल और टैबलेट

एसेट के स्पेसिफ़िकेशन

कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉप डिवाइस की तुलना में, मोबाइल के अलग-अलग क्रिएटिव स्पेसिफ़िकेशन की वजह से, मोबाइल फ़ीचर रोटेटर के लिए दो यूनीक एसेट ज़रूरी होता है: बैकग्राउंड इमेज और लोगो इमेज. ट्रेलर फ़ाइल की ज़ररूत नहीं है, क्योंकि मोबाइल ट्रेलर के ऑटोप्ले को सपोर्ट नहीं करता है. मोबाइल एसेट सभी मोबाइल और टैबलेट डिवाइस पर काम करते हैं.

डिवाइस का प्रकारइमेज कॉम्पोनेंटरॉ एसेट से जुड़ी ज़रूरी शर्तेंफ़ाइनल फ़ाइल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
मोबाइल और टैबलेटबैकग्राउंड इमेजडाइमेंशन: 1936 x 1089px या इससे बड़ा
फ़ॉर्मेट: PSD (हाई-क्वालिटी और लेयर की गई), AI, EPS या SVG
डाइमेंशन: 1936 x 1089px
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 10MB
फ़ॉर्मेट: JPG
मोबाइल और टैबलेटलोगो इमेजडाइमेंशन: 1400 x 560px या इससे बड़ा
फ़ॉर्मेट: PSD (हाई-क्वालिटी और लेयर की गई),
AI, EPS या SVG
डाइमेंशन: 1400 x 560px
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 1MB
फ़ॉर्मेट: PNG

CTA और ऑफ़र मैसेजिंग

एडवरटाइज़िंग कॉपी जैसे ऑफ़र मैसेजिंग या कॉल-टू-ऐक्शन मोबाइल पर शामिल नहीं हैं. ऑफ़र मैसेजिंग, कस्टमर के एंटाइटलमेंट और ऐड ऑफ़र से मैच करने वाली पहले से तय की गई स्ट्रिंग के सेट का इस्तेमाल करके, Prime Video द्वारा अपने-आप पॉप्युलेट हो जाएँगी. पहले से तय इन स्ट्रिंग को बदला नहीं जा सकता है. मोबाइल पर, कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉप वेब से अलग, फ़ीचर रोटेटर में CTA शामिल नहीं है.

मोबाइल CTA और ऑफ़र मैसेजिंग

1. कस्टमर एंटाइटलमेंट/ऐड ऑफ़र

बैकग्राउंड इमेज

3840 x 1440px की बैकग्राउंड इमेज
3840 x 1440px की बैकग्राउंड इमेज

बैकग्राउंड इमेज 1936 x 1089 इमेज एसेट को रेफ़र करती है, जो ऐड प्रोडक्ट का विज़ुअल रिप्रेज़ेंटेशन करती है.

ज़रूरी शर्तें
डाइमेंशन: 1936 x 1089 या इससे बड़ा
आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊँचाई का अनुपात): 16:9
फ़ॉर्मेट: JPEG (RGB कलर)
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 10MB

सेफ़ ज़ोन

ये सेफ़ ज़ोन मोबाइल और टैबलेट डिवाइस पर अप्लाई होते हैं. उनके सेफ़ ज़ोन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के लिए कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉप डिवाइस सेक्शन देखें. पक्का करें कि इमेज के ज़रूरी ऐलिमेंट, हरे और पीले सेफ़ ज़ोन में हैं. हरे एरिया में, अन्य एलिमेंट का बैकग्राउंड इमेज को कवर करने का ख़तरा नहीं रहता है. छोटे मोबाइल स्क्रीन साइज़ पर पीले सेफ़ ज़ोन में लोगो ओवरलैप हो सकता है (लोगो के लिए गाइडलाइन देखें).

MB सेफ़ ज़ोन

अच्छे लेवल की क्रिएटिव क्वालिटी के लिए, बैकग्राउंड इमेज के ख़ास एलिमेंट (जैसे, ऐक्टर का चेहरा) और कॉन्टेंट टाइटल को पीले सेफ़ ज़ोन में ना रखें, यह लोगो इमेज के साथ ओवरलैप हो जाएगा. पीले सेफ़ ज़ोन में कोई टेक्स्ट या कॉन्टेंट का टाइटल ना रखें. अगर ज़रूरी हो, तो लीगल डिस्क्लेमर उसे नीले क्षेत्र में रखा जाना चाहिए. मोबाइल क्रिएटिव बनाते समय, टैबलेट के बजाय छोटे मोबाइल स्पेसिफ़िकेशन के लिए मोबाइल एक्सपीरिएंस देखें. डिवाइस बड़े होने पर, क्रिएटिव एक्सपीरिएंस भी बेहतर होगा.

MB

✔ स्वीकृत

MB स्वीकृत

✘ अस्वीकृत

MB अस्वीकृत

क्यों? लोगो मोबाइल स्क्रीन साइज़ पर प्रमुख विषयों को कवर करता है (जैसे, ऐक्टर का चेहरा). ज़रूरी कॉन्टेंट सभी स्क्रीन साइज़ पर विज़िबल होना चाहिए.

हाई रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज

रेशियो की ज़रूरी शर्त पूरी करने वाले सबसे ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन का इस्तेमाल करें. अपस्केल की गई धुंधली इमेज स्वीकार नहीं की जाएँगी. बैकग्राउंड इमेज के लिए स्वीकार किया जाना वाला कम से कम साइज़ 1936 x 1089 पिक्सेल है.

फ़ुल-ब्लीड इमेज

बैकग्राउंड इमेज में फ़ुल-ब्लीड इमेजरी का इस्तेमाल होना चाहिए. यह फ़ेड होकर सॉलिड कलर में दिख सकती है या साइड पर ग्रेडिएंट के साथ डार्क हो सकती है. यह ख़ास तौर से बाएँ तरफ़ होती है, ताकि बैकग्राउंड पर लोगो इमेज और टेक्स्ट ऐक्सेस किया जा सके और पढ़ने लायक हो.

✔ स्वीकृत

MB स्वीकृत

✘ अस्वीकृत

MB अस्वीकृत

लोगो इमेज

लोगो इमेज, क्रिएटिव एसेट होती है, जो बैकग्राउंड इमेज के ऊपर दिखती है. फ़ीचर रोटेटर क्रिएटिव के प्रकार के आधार पर, लोगो इमेज कॉन्टेंट टाइटल, Prime Video चैनल या Prime Video चैनल से उपलब्ध कॉन्टेंट कलेक्शन को दिखा सकता है.

MB लोगो इमेज

ज़रूरी शर्तें
डाइमेंशन: 1400x560px
आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊँचाई का अनुपात): 5:2
फ़ॉर्मेट: पारदर्शी बैकग्राउंड वाला 24-बिट PNG (RGB कलर)
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 1MB

सेफ़ ज़ोन

पीले सेफ़ एरिया में, एलिमेंट को सावधानी से रखा जाना चाहिए, क्योंकि वे छोटे डिवाइस स्क्रीन पर बैकग्राउंड को कवर कर सकते हैं. छोटे मोबाइल डिवाइस पर लोगो और बैकग्राउंड इमेज थोड़ा-बहुत ओवरलैप कर सकते हैं, लेकिन लोगो को मेन कैरेक्टर के चेहरों के साथ ओवरलैप नहीं करना चाहिए या इस वजह से पढ़ने में बहुत ज़्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए.

MB सेफ़ ज़ोन

✔ स्वीकृत

MB SZ स्वीकृत

✘ अस्वीकृत

MB SZ NA

क्यों? लोगो, छोटे स्क्रीन साइज़ पर कलाकार के चेहरे को कवर करता है.

जब बैकग्राउंड इमेज के मुख्य एलिमेंट हरे और पीले दोनों सेफ़ ज़ोन को घेर लेते हैं, तो चैनल लोगो को लोगो इमेज में सिर्फ़ हरे रंग वाले सेफ़ ज़ोन में रखें.

आउट डोर फ़न

डाइमेंशन

1400x560 कैनवस के नीचे बाईं ओर से लोगो एलिमेंट बनाएँ और ख़ाली जगह को क्रॉप ना करें. लोगो इमेज के आगे बताए गए सभी उदाहरण स्वीकार किए जाते हैं:

ज़्यादा से ज़्यादा चौड़ाई और ऊँचाई वाला लोगो

स्वीकृत - मौजूदा UI

ज़्यादा से ज़्यादा ऊँचाई वाला लोगो

अस्वीकृत - मौजूदा UI

ज़्यादा से ज़्यादा चौड़ाई वाला लोगो

स्वीकृत - मौजूदा UI

लोगो इमेज के एलिमेंट

लोगो इमेज के एलिमेंट
#कॉम्पोनेंटउदाहरणफ़ॉन्ट साइज़*
1प्राइमरी लोगोकॉन्टेंट टाइटल लोगो (जैसे माउंटेन बाइकिंग)
चैनल का लोगो (जैसे रोमांचक)
कम से कम फ़ॉन्ट साइज़: 127pt
सुझाया गया फ़ॉन्ट साइज़: 175pt या इससे बड़ा
2अन्य लोगो (इसका सुझाव नहीं दिया जाता है)चैनल का लोगो (जैसे रोमांचक)
स्टूडियो लोगो (जैसे मार्वल)
फ़्रैंचाइज़ी लोगो (जैसे स्टार ट्रेक)
ओरिजिनल ब्रैंडिंग (जैसे शो टाइम ओरिजिनल)
कम से कम फ़ॉन्ट साइज़: 70pt
3अतिरिक्त टेक्स्ट (सुझाव नहीं दिया गया)ब्रैंड का स्लोगन/टैगलाइन
टैलेंट के नाम (जैसे लेखक या ऐक्टर के नाम)
कम से कम फ़ॉन्ट साइज़: 44pt
सुझाया गया फ़ॉन्ट साइज़: 65 या इससे बड़ा

* लोगो फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तें Arial regular (या इसके जैसे) फ़ॉन्ट और 1400x560 px कैनवस के हिसाब से तय की गई है.

कंपोज़िशन

बेहतर विज़ुअल नतीजों के लिए, लोगो इमेज में सिर्फ़ एक लोगो रखें. लोगो इमेज बनाते समय, इस पर विचार करें कि यह बैकग्राउंड में कैसे फिट होगा. लोगो इमेज के एलिमेंट को 1400 x 560px कैनवस की ज़्यादा से ज़्यादा चौड़ाई या ज़्यादा से ज़्यादा ऊँचाई भरने की ज़रूरत नहीं है. एक ही कॉन्टेंट टाइटल प्रमोट करने वाले कैम्पेन के लिए, लोगो इमेज के तौर पर कॉन्टेंट टाइटल लोगो का इस्तेमाल करें (मल्टी-टाइटल ऐड के लिए मल्टी-टाइटल गाइडेंस देखें). Prime Video चैनल या उसी चैनल के कॉन्टेंट कलेक्शन प्रमोट करने वाले कैम्पेन के लिए, लोगो इमेज के तौर पर चैनल लोगो का इस्तेमाल करें.

    पसंदीदा

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? लोगो इमेज में कोई भी जोड़ा गया टेक्स्ट या लोगो मौजूद नहीं है.

  • अतिरिक्त टेक्स्ट और लोगो का सुझाव नहीं दिया जाता है. अगर उन्हें शामिल करना ही है, तो इन नियमों का पालन करें:
    • लोगो इमेज में मौजूद सभी लोगो और टेक्स्ट को कम से कम फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना चाहिए.
    • अतिरिक्त टेक्स्ट (उदाहरण, “माउंटेन बाइकर्स द्वारा पसंद किया जाने वाला शो”) एक लाइन से ज़्यादा लंबा नहीं होना चाहिए.
    • विज़ुअल प्रायॉरिटी स्पष्ट होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर क्रिएटिव किसी कॉन्टेंट को प्रमोट कर रहा है, तो कॉन्टेंट टाइटल लोगो की सबसे ज़्यादा विज़ुअल प्रॉयरिटी होनी चाहिए. अगर क्रिएटिव किसी Prime Video चैनल को प्रमोट कर रहा है, तो चैनल लोगो को लोगो इमेज में सबसे प्रमुख एलिमेंट बनाया जाना चाहिए. किसी कॉन्टेंट कलेक्शन या थीम के बारे में बताने वाले टेक्स्ट को भी विज़ुअल प्रायॉरिटी दी जा सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस कैम्पेन को प्रमोट करने की ज़रूरत है.
    • स्पष्ट विज़ुअल सीक्वेंस बनाए रखने के लिए, लोगो इमेज की कुल लाइन को 4 लाइन में रखने की कोशिश करें. लोगो इमेज के 4 लाइन से ज़्यादा होने से फ़ॉन्ट साइज़ के बीच में कंट्रास्ट ख़त्म हो जाता है, जिससे लोगो एलिमेंट के लिए फ़ॉन्ट साइज़ एक जैसे हो जाते हैं और विज़ुअल सीक्वेंस अस्पष्ट हो जाता है.
    • लोगो एलिमेंट को ज़रूरत के हिसाब से अलाइन करें, ताकि ऐसा सीक्वेंस बनाया जा सके जिससे व्यूअर सही तरीक़े से इमेज को पढ़ सकें (जैसे, व्यूअर को टेक्स्ट और लोगो को बाएँ से दाएँ या ऊपर से नीचे पढ़ने के लिए गाइड करना.)
    • लोगो इमेज में CTA या ऑफ़र मैसेजिंग शामिल नहीं किया जा सकता. अन्य टेक्स्ट को ऑटो-पॉप्युलेट किए गए ऑफ़र मैसेजिंग या CTA को दोहराना नहीं चाहिए या उसका खंडन नहीं करना चाहिए. (उदाहरण “7 दिन का मुफ़्त ट्रायल”, “$9.99/महीने”, “अभी ख़रीदें”, “देखना शुरू करें” वग़ैरह.)

    ✔ स्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? कॉन्टेंट टाइटल लोगो के ऊपर का अन्य टेक्स्ट ऑटो-पॉप्युलेट किए गए ऑफ़र मैसेजिंग या CTA को दोहराता नहीं है या उससे अलग नहीं होता है. यह फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को भी पूरा करता है.

    स्वीकृत नहीं

    बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

    क्यों? अतिरिक्त टेक्स्ट “ख़रीदने या किराए पर उपलब्ध” ऑटो-पॉप्युलेट किए गए ऑफ़र मैसेजिंग को दोहराता है.

    ✔ स्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? विजुअल सीक्वेंस स्पष्ट है. माउंटेन बाइकिंग (प्राइमरी लोगो) की सबसे ज़्यादा प्रायॉरिटी है और अतिरिक्त टेक्स्ट और लोगो दोनों फ़ॉन्ट साइज़ से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

    ✘ अस्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

    क्यों? लोगो फ़ॉन्ट साइज़ काफ़ी हद तक एक जैसा है और चैनल का लोगो, कॉन्टेंट टाइटल लोगो (प्राइमरी लोगो) से बड़ा है, जिससे इस लोगो इमेज में अस्पष्ट विज़ुअल सीक्वेंस होता है.

    स्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? “EXCITING” लोगो और “आउटडोर एडवेंचर एंड बियॉन्ड” टेक्स्ट के सेंटर अलाइनमेंट की वजह से, व्यूअर पहली पंक्ति में बाएँ से दाएँ पढ़ सकते हैं. इस लोगो में पहली और दूसरी पंक्ति के बाएँ अलाइनमेंट से, व्यूअर आसानी से पहली पंक्ति से दूसरी पंक्ति देख सकते हैं.

    ✘ अस्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - अस्वीकृत

    क्यों? अगर आप ज़रूरत के हिसाब से अलाइनमेंट नहीं करते हैं, तो किसी भी तरीक़े से रखे गए लोगो, कॉन्टेंट को असंतुलित बनाते हैं, जिससे व्यूअर को इस लोगो इमेज में मौजूद एक एलिमेंट से दूसरे एलिमेंट पर भागना पड़ता है. इससे व्यूअर को ख़राब विज़ुअल एक्सपीरिएंस मिलता है.

    ✔ स्वीकृत

    बैकग्राउंड इमेज - स्वीकृत

    क्यों? व्यूअर को बाएँ से दाएँ पढ़ने के लिए गाइड करने के लिए, अतिरिक्त एलिमेंट “आउटडोर फ़न सीरीज़” आइकन कॉन्टेंट टाइटल लोगो “माउंटेन बाइकिंग” के साथ सेंटर में अलाइन है. विज़ुअल सीक्वेंस स्पष्ट है और अतिरिक्त लोगो, फ़ॉन्ट साइज़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है.

कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

सिंगल टाइटल ऐड के लिए, कम से कम 12/13 साल पुराने ऑडियंस के लिए टाइटल रेट किए जाने पर, चुने गए ASIN के आधार पर मैच्यॉरिटी रेटिंग लोगो अपने-आप पॉप्युलेट हो जाएँगे. अगर कोई कैम्पेन मल्टी-टाइटल क्रिएटिव चला रहा है, तो कॉन्टेंट रेटिंग लेबल ज़रूरी नहीं है.

MB CRB

1. ऑटोमेटेड कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

क़ानूनी/डिस्क्लेमर टेक्स्ट

लीगल डिस्क्लेमर सेफ़ ज़ोन (नीला)

अमेरिका में Prime Video के लिए मोबाइल और टैबलेट डिवाइस पर डिस्क्लेमर ज़रूरी नहीं हैं. देश के आधार पर हर देश के लिए “बर्न इन” डिस्क्लेमर कॉपी का पालन किया जाना चाहिए. हालाँकि, अतिरिक्त लीगल डिस्क्लेमर के लिए पूरी तरह से मना किया जाता है. लेकिन, एडवरटाइज़र के लिए ज़रूरी होने पर, उन्हें सेफ़ ज़ोन के साथ ऊपर और दाईं ओर नीले सेफ़ ज़ोन में रखा जाना चाहिए. टेक्स्ट को सफ़ेद या काला होना चाहिए (ज़रूरत हो तो ऑपेसिटी अप्लाई करें), 36pt Arial regular (या उसी तरह का फ़ॉन्ट) में सेट होना चाहिए और बैकग्राउंड इमेज में इस तरह रखा जाना चाहिए कि वह किसी चीज़ को कवर न करे. पक्का करें कि कम से कम 3:1 कंट्रास्ट रेशियो रखा गया है.

कॉन्टेंट रेटिंग सेफ़ ज़ोन
MB LD
मल्टी-टाइटल क्रिएटिव

मोबाइल पर, छोटे स्क्रीन साइज़ की वजह से, मल्टी-टाइटल क्रिएटिव में ज़्यादा से ज़्यादा दो टाइटल दिखाए जा सकते हैं. यह कनेक्टेड टीवी और डेस्कटॉप क्रिएटिव से अलग है, जहाँ मल्टी-टाइटल क्रिएटिव में ज़्यादा से ज़्यादा तीन टाइटल दिखाए जा सकते हैं. मल्टी-टाइटल क्रिएटिव सिर्फ़ Prime Video चैनल के एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध हैं. मल्टी-टाइटल क्रिएटिव को ये प्रमोट करना चाहिए:

  • Prime Video चैनल (जैसे रोमांचक).
  • फ़िल्म सीरीज़* (जैसे माउंटेन बाइकिंग 1 और माउंटेन बाइकिंग 2).
  • कॉन्टेंट टाइटल का कलेक्शन (जैसे, “लोकप्रिय फ़िल्में और टीवी शो”).

*अगर कोई क्रिएटिव किसी टीवी सीरीज़ के कई सीज़न को प्रमोट कर रहा है, तो इसे एक ही टाइटल क्रिएटिव के तौर पर गिना जाएगा. साथ ही, उन्हें सिंगल टाइटल क्रिएटिव गाइडलाइन का पालन करना होगा.

MB MTC

क्लिक-थ्रू डेस्टिनेशन

मल्टी-टाइटल कैम्पेन को किसी Prime Video चैनल पेज या किसी मार्केटिंग लैंडिंग पेज से लिंक किया जाना चाहिए.

कॉन्टेंट रेटिंग लेबल

किसी भी देश में मल्टी-टाइटल ऐड पर कॉन्टेंट रेटिंग लेबल ज़रूरी नहीं होता है.

CTA और ऑफ़र मैसेजिंग

ऑफ़र मैसेजिंग या कॉल-टू-ऐक्शन जैसी एडवरटाइज़िंग कॉपी मोबाइल पर शामिल नहीं हैं.. ऑफ़र मैसेजिंग, कस्टमर के एंटाइटलमेंट और ऐड ऑफ़र से मैच करने वाली पहले से तय की गई स्ट्रिंग के सेट का इस्तेमाल करके, Prime Video द्वारा अपने-आप पॉप्युलेट हो जाएँगी. पहले से तय इन स्ट्रिंग को बदला नहीं जा सकता है.

MTC MB 2

1. कस्टमर एंटाइटलमेंट/ऐड ऑफ़र

चैनल फ़ॉरवर्ड

चैनल फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव, Prime Video चैनल की सर्विस की चौड़ाई और गहराई को शोकेस करता है.

  • बैकग्राउंड इमेज: बैकग्राउंड इमेज कितने भी टाइटल दिखाए जा सकते हैं, हालाँकि कलाकार और टाइटल को अलग करने के लिए बॉक्स आर्ट टाइल काफ़ी बड़े होने चाहिए. बॉक्स आर्ट के अंदर फ़िल्म/शो के टाइटल कम से कम 44pt Arial regular (या इसके जैसा फ़ॉन्ट) होने चाहिए. अन्य टेक्स्ट (जैसे, शो टाइम ओरिजिनल) छोटा हो सकता है. (फ़ॉन्ट साइज़ 1936 x 1089px कैनवस के हिसाब से है.)
  • लोगो की इमेज:
    • लोगो से जुड़े सामान्य गाइडलाइन का पालन करें.
    • चैनल-फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव में एडवरटाइज़र चैनल के लोगो होने चाहिए.
    • चैनल-फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव को लोगो इमेज में कॉन्टेंट टाइटल लोगो नहीं दिखाना चाहिए.
MB MTC CF

कॉन्टेंट फ़ॉरवर्ड

मोबाइल पर कॉन्टेंट फ़ॉरवर्ड क्रिएटिव, Prime Video चैनल के ज़्यादा से ज़्यादा दो कॉन्टेंट टाइटल शोकेस करता है.

  • बैकग्राउंड इमेज:
    • ज़्यादा से ज़्यादा 2 कॉन्टेंट टाइटल इस्तेमाल किए जा सकते हैं. बैकग्राउंड इमेज में फ़िल्मों की सीरीज़ के सामान्य किरदार दिखाने वाला एक मुख्य आर्ट शामिल हो सकता है. इसके अलावा, बैकग्राउंड इमेज में 2 अलग-अलग ऐसे मुख्य आर्ट शामिल हो सकते हैं, जो हर एक अलग-अलग कॉन्टेंट टाइटल को दिखाते हैं.
    • कॉन्टेंट टाइटल के नाम या लोगो को बैकग्राउंड इमेज के ग्रीन सेफ़ ज़ोन में रखा जाना चाहिए.
    • बैकग्राउंड पर दिखाए गए कॉन्टेंट टाइटल के नाम, टेक्स्ट या लोगो फ़ॉर्मेट में होने चाहिए. ये कम से कम 44pt Arial regular (या इसके जैसे) फ़ॉन्ट साइज़ में होने चाहिए और टेक्स्ट होने पर सभी बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करें. (फ़ॉन्ट साइज़ 1936 x 1089px कैनवस के हिसाब से है.)
    • हर कॉन्टेंट टाइटल का नाम सम्बंधित टाइटल मुख्य आर्ट के आस-पास होना चाहिए.
  • लोगो की इमेज:
    • लोगो से जुड़े सामान्य गाइडलाइन का पालन करें.
    • दो स्वीकृत लोगो ट्रीटमेंट:
      • लोगो इमेज में एक चैनल का लोगो रखें; बैकग्राउंड इमेज के सेफ़ ज़ोन में कॉन्टेंट टाइटल के नाम रखें.
      • पहले ट्रीटमेंट के अलावा, सीरीज़ में कॉन्टेंट टाइटल (जैसे, माउंटेन बाइकिंग 1 और माउंटेन बाइकिंग 2) कलेक्शन दिखाने के लिए (जैसे माउंटेन बाइकिंग 1 और 2 या माउंटेन बाइकिंग मूवी), लोगो इमेज में सामान्य टाइटल लोगो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लोगो इमेज में कई कॉन्टेंट टाइटल लोगो शामिल न करें. बैकग्राउंड इमेज में उन टाइटल के सामान्य किरदार को दिखाना चाहिए. इस ट्रीटमेंट के लिए बैकग्राउंड इमेज में कॉन्टेंट टाइटल का नाम शामिल न करें.

    ✔ स्वीकृत

    MB MTC CF 2

    क्यों? कॉन्टेंट टाइटल के नाम बैकग्राउंड इमेज में सम्बंधित कॉन्टेंट इमेज के साथ रखे गए हैं. कॉन्टेंट टाइटल के नाम का फ़ॉन्ट साइज़ ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, इसलिए कस्टमर के लिए यह समझना आसान है कि वे इस चैनल में कौन-सा कॉन्टेंट देख सकते हैं.

    ✔ स्वीकृत

    MB MTC CF 2

    क्यों? बैकग्राउंड इमेज पर आँकड़ों को पीले और हरे दोनों सेफ़ ज़ोन में बढ़ाकर क्रिएटिव वाली जगह को ज़्यादा से ज़्यादा किया जाता है. साथ ही, लोगो इमेज चैनल लोगो के लिए सिर्फ़ हरे रंग के सेफड ज़ोन का इस्तेमाल करती है. कॉन्टेंट छोटे डिवाइसों पर पढ़ने योग्य रहता है.

    ✘ अस्वीकृत

    इमेज 1 स्वीकृत नहीं है

    क्यों? कॉन्टेंट टाइटल बैकग्राउंड इमेज के हरे सेफ़ ज़ोन के बजाय पीले सेफ़ ज़ोन में रखे गए हैं. साथ ही, लोगो इमेज छोटे डिवाइसों पर कॉन्टेंट टाइटल को कवर करती है.

    ✘ अस्वीकृत

    इमेज 2 स्वीकृत नहीं की गई

    क्यों? बैकग्राउंड इमेज पर कॉन्टेंट टाइटल का नाम सेफ़ ज़ोन में ठीक से मौजूद नहीं हैं, ऐड, स्ट्रिंग ऑफ़र करते हैं और लोगो इमेज टाइटल के नाम कवर करती है.

डिस्क्लेमर: फ़ीचर रोटेटर के टाइटल का नाम “माउंटेन बाइकिंग” और “द ग्रेटेस्ट राइडर्स” और एंड कार्ड कॉन्टेंट प्रोवाइडर का नाम “रोमांचक”, सिर्फ़ ऐड स्पेसिफ़िकेशन के लिए उदाहरण वाले नाम हैं और Prime Video पर उपलब्ध नहीं हैं.

यह सुविधा इन जगहों पर काम करती है*
उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • MX
  • US
दक्षिणी अमेरिका
  • BR
यूरोप
  • BE
  • DE
  • ES
  • FR
  • IT
  • NL
  • PL
  • SE
  • TR
  • UK
मध्य पूर्व
  • EG
  • KSA
  • UAE
एशिया पैसिफ़िक
  • AU
  • IN
  • JP
  • SG

*कनेक्टेड टीवी फ़िलहाल US, CA, MX, ES, FR, IT और UK में उपलब्ध है. डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस के लिए सपोर्ट सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है.

एसेट चेकलिस्ट
  • रेफ़रेंस के लिए पहले से मौजूद स्टैंडर्ड ऐड यूनिट
  • लेयर किए गए PSD फ़ॉर्मेट में हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेजरी
  • JPG, TIFF या PNG (ज़रूरी नहीं है) फ़ॉर्मेट में हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेजरी
  • वेक्टर फ़ॉर्मेट में लोगो (PSD, AI, EPS या SVG)
  • फ़ॉन्ट
  • ब्रैंड गाइडलाइन
  • ट्रेलर वीडियो (स्पेसिफ़िकेशन देखें)
  • कॉन्टेंट रेटिंग (अगर ज़रूरी हो)
इन डेस्टिनेशन पर इस्तेमाल किया जा सकता है
फ़ोटोशॉप टेम्प्लेट