स्पॉन्सर्ड टाइल
स्पॉन्सर्ड टाइल लाइन में दिखने वाला ऐड प्लेसमेंट हैं, जो Fire TV पर कॉन्टेंट के टाइटल और ऐप का प्रमोशन करने की सुविधा देता है. ये टाइल के रूप में दिखते हैं जो मौजूदा अनुभव से जुड़े हुए रहते हैं. मुख्य कैरोसेल व्यू में एक ही लाइन में कम से कम 5 टाइल दिखाए जा सकते हैं, लेकिन जब यूज़र सीधे लाइन में नेविगेट करता है तो यह 10 टाइल तक हो सकते हैं. एडवरटाइज़र के तौर पर, आप स्पॉन्सर्ड टाइल पर असल क्लिक की लागत के हिसाब से भुगतान करते हैं.
अनुभव का ओवरव्यू
व्यूअर Fire TV के रिमोट का इस्तेमाल करके स्पॉन्सर्ड लाइन तक स्क्रॉल कर सकते हैं. जब स्पॉन्सर्ड लाइन में कोई टाइल हाइलाइट की जाती है, तो टाइटल और ज़रूरी बातों के साथ-साथ बैकग्राउंड इमेज, स्क्रीन के सबसे ऊपर विज़िबल हो जाती है. टाइल पर क्लिक करने के बाद, कस्टमर कॉन्टेंट या ऐप की ज़्यादा जानकारी देख सकते हैं, इसे खरीद या डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐड की स्वीकार्यता के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Fire TV ऐड से जुड़ी पॉलिसी और गाइडलाइन देखें.
गाइडलाइन ओवरव्यू
यह सेक्शन पॉलिसी और गाइडलाइन का छोटा ओवरव्यू देता है, ताकि स्पॉन्सर्ड टाइल में इस्तेमाल किए जाने वाले क्रिएटिव के लिए इसे फ़ॉलो कर सकें. FireTV सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़र और उन एडवरटाइज़र के लिए जिन्होंने Prime Video Direct या Developer Console में कस्टम क्रिएटिव देना चुना है, नीचे दिए गए क्रिएटिव गाइडलाइन सेक्शन देखें.
सेलेक्शन की स्थिति
नहीं चुना गया है
इस इमेज में दिखाया गया है कि स्क्रॉल करने से पहले, Fire TV इंटरफ़ेस पर स्पॉन्सर्ड लाइन (स्क्रीनशॉट में दूसरी लाइन) कैसी दिखती है.

चुना गया है
यह इमेज हाइलाइट की गई स्पॉन्सर्ड टाइल दिखाती है. जब व्यूअर किसी स्पॉन्सर्ड टाइल पर नेविगेट करता है, तो ऊपर दिए गए सेक्शन में कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखती है.

एसेट के टाइप
इमेज एसेट के दो मुख्य हिस्से हैं: टाइल इमेज और बैकग्राउंड इमेज (ज़रूरी नहीं है)
टाइल इमेज
टाइल की इमेज Fire TV के यूज़र इंटरफ़ेस में दूसरी टाइल की लाइन में दिखाई देती है. साथ ही, यह कॉन्टेंट के टाइटल या ऐप को दिखाती है. यह मुख्य आर्ट है जिसके आधार पर स्पॉन्सर्ड लाइन के अंदर ऐप या कॉन्टेंट के टाइटल को प्रमोट किया जा सकता है.

ऐप टाइल का सैंपल

कॉन्टेंट के टाइटल टाइल का सैंपल
बैकग्राउंड इमेज
जब ऐड चुना जाता है, तो कॉन्टेंट के बारे में अतिरिक्त जानकारी “कम-जानकरी” वाले एरिया में दिखती है, जो स्क्रीन के सबसे ऊपर वाले तीसरे हिस्से में होती है. कम जानकारी वाले एरिया में बैकग्राउंड इमेज के अलावा टाइटल टेक्स्ट और जानकारी वाला टेक्स्ट होता है.
कम-जानकारी वाले एरिया को हाइलाइट किया गया:

कॉन्टेंट या ऐप का टाइटल और ज़रूरी जानकारी, कम-जानकारी वाले एरिया के बाईं ओर दिखती है.

बैकग्राउंड इमेज कम जानकारी वाले एरिया के ऊपर दाईं ओर दिखती है.

एसेट स्पेसिफ़िकेशन
स्पॉन्सर्ड टाइल दो इमेज एसेट का इस्तेमाल करता है: टाइल इमेज और बैकग्राउंड इमेज (ज़रूरी नहीं है)
इमेज कॉम्पोनेंट | ज़रूरी शर्तें |
टाइल इमेज | साइज़: 1280 x 720px ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 440KB फ़ॉर्मेट: PNG |
बैकग्राउंड इमेज | साइज़: 1920 x 1080px ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़: 450KB फ़ॉर्मेट: JPG |
क्रिएटिव गाइडलाइन
FireTV सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़र और उन एडवरटाइज़र के लिए जिन्होंने Prime Video Direct या Developer Console में कस्टम क्रिएटिव देना चुना है, इन क्रिएटिव गाइडलाइन को रेफ़र करें.
टाइल इमेज
गाइडलाइन 1: सेफ़ ज़ोन
ग्रीन ओवरले एरिया सेफ़ ज़ोन है. ज़रूरी एलिमेंट (उदाहरण के लिए मुख्य कैरेक्स्टर का हेड, टाइटल) सेफ़ ज़ोन के अंदर होना चाहिए जिससे वे कवर न हों.

कॉन्टेंट टाइल इमेज के लिए सेफ़ ज़ोन

ऐप टाइल इमेज के लिए सेफ़ ज़ोन
✔ क्या करें

इमेज और टाइटल का फ़ोकल पॉइंट सेफ़ ज़ोन के अंदर है.
✘ क्या नहीं करें

मुख्य कैरेक्टर का चेहरा टेक्स्ट के साथ ओवरलैप होता है. टेक्स्ट सेफ़ ज़ोन के बाहर जाता है.

ऐप का लोगो सेफ़ ज़ोन के अंदर है.

ऐप का लोगो सेफ़ ज़ोन से बाहर है.
गाइडलाइन 2: ऐक्सेस के योग्य
इमेज सभी डिवाइस पर ऐक्सेस होनी चाहिए. जटिल लोगो या टाइटल, छोटे फ़ॉन्ट साइज़ और लो कलर कंट्रास्ट से बचें.
इमेज और टेक्स्ट का न्यूनतम कंट्रास्ट रेशियो 4.5:1 होना चाहिए. बड़े टेक्स्ट (24px/18pt फ़ॉन्ट या बड़ा) में 3:1 का कंट्रास्ट रेशियो हो सकता है. लिविंग रूम FireTV अनुभव के लिए न्यूनतम 24px फ़ॉन्ट साइज़ का सुझाव दिया जाता है.
✔ क्या करें

लोगो स्पष्ट है और बैकग्राउंड से अलग है.
✘ क्या नहीं करें

छोटे फ़ॉन्ट साइज़ और कम कंट्रास्ट रेशियो के कारण लोगो स्पष्ट नहीं है.

ऐप का लोगो स्पष्ट है और इसका कंट्रास्ट रेशियो अच्छा है.

कम कंट्रास्ट रेशियो के चलते ऐप लोगो अस्पष्ट और फ़ज़ी है.
गाइडलाइन 3: सिंपल बैकग्राउंड
मुख्य कैरेक्टर पर ध्यान देने के साथ सिंपल, न्यूनतम बैकग्राउंड के साथ इमेज का इस्तेमाल करें.
✔ क्या करें

इमेज सिंपल है और बड़ा लोगो सबसे अलग दिखता है.
✘ क्या नहीं करें

इमेज अव्यवस्थित है और छोटे फ़ॉन्ट के साथ एक जटिल लोगो है.

इमेज सिंपल है और एक बड़ा लोगो सबसे अलग दिखता है.

इमेज उन टाइल से भरी हुई है जो ऐप लोगो से ध्यान हटाती हैं.
गाइडलाइन 4: हाई-डेफ़िनिशन
इमेज को सभी डिवाइस साइज़ में स्केलेबल किया जाना चाहिए. धुंधले या अस्पष्ट विज़ुअल का इस्तेमाल करने से बचें.
✔ क्या करें

इमेज हाई-डेफ़िनिशन और स्पष्ट है.
✘ क्या नहीं करें

इमेज और लोगो धुंधले हैं.

ऐप लोगो हाई-डेफ़िनिशन और स्पष्ट है.

ऐप का लोगो और बैकग्राउंड धुंधला है.
गाइडलाइन 5: बड़ी, खाली जगहों से बचें
जितना हो सके सेफ़ ज़ोन को बैकग्राउंड इमेज के मुख्य सब्जेक्ट से भरें. पक्का करें कि कॉम्पोज़िशन संतुलित दिखता है.
✔ क्या करें

टाइटल और इमेज सेफ़ ज़ोन के अंदर हैं और टाइल को भरती हैं.
✘ क्या नहीं करें

बहुत सारी खाली जगह है क्योंकि इमेज और टाइल का एस्पेक्ट रेशियो अलग है.

ऐप लोगो सेफ़ ज़ोन के अंदर है और टाइल को भरता है.

बहुत सारी खाली जगह है क्योंकि ऐप लोगो का आसपेक्ट रेशियो अलग है. कोई फ़्रेम न जोड़ें.
बैकग्राउंड इमेज
गाइडलाइन 1: सेफ़ ज़ोन
ग्रीन ओवरले एरिया सेफ़ ज़ोन है. ज़रूरी एलिमेंट (उदाहरण के लिए मुख्य कैरेक्स्टर का हेड, टाइटल) सेफ़ ज़ोन के अंदर होना चाहिए जिससे वे कवर न हों.

1214 x 830px क्षेत्र दिखाता है कि इमेज का मुख्य विषय कहां रखा जाना चाहिए.
✔ क्या करें

फ़ोकल पॉइंट (मुख्य कैरेक्स्टर का चेहरा) दाईं ओर और सेफ़ ज़ोन के अंदर है.
✘ क्या नहीं करें

इमेज का फ़ोकल पॉइंट (मुख्य कैरेक्टर का चेहरा) सेफ़ ज़ोन के बाहर है और टाइटल टेक्स्ट के साथ ओवरलैप होगा.
गाइडलाइन 2: इमेज पर टेक्स्ट नहीं होना चाहिए
मैच्योरिटी रेटिंग और कॉपीराइट जैसे छोटे टेक्स्ट को छोड़कर बैकग्राउंड इमेज पर कोई टेक्स्ट या ऐप लोगो नहीं होना चाहिए.
✔ क्या करें

टाइटल टेक्स्ट स्पष्ट और ध्यान देने योग्य होगा क्योंकि इमेज पर टेक्स्ट नहीं है.
✘ क्या नहीं करें

टाइटल टेक्स्ट स्पष्ट नहीं होगा क्योंकि इमेज पर टेक्स्ट है.
गाइडलाइन 3: हाई-डेफ़िनिशन
इमेज को सभी डिवाइस साइज़ में स्केलेबल किया जाना चाहिए. धुंधली या अस्पष्ट इमेज का इस्तेमाल करने से बचें.
✔ क्या करें

इमेज हाई डेफ़िनिशन और स्पष्ट है.
✘ क्या नहीं करें

इमेज कम-रिज़ॉल्यूशन वाली और धुंधली है.
गाइडलाइन 4: मल्टी-टाइटल [सिर्फ़ ऐप का ASIN]
मल्टी-टाइटल बैकग्राउंड इमेज पर डिस्टॉर्शन, एंगल, डिवाइडर का इस्तेमाल करें ताकि इमेज FireTV UI टाइल की नकल न करे.
✔ क्या करें

डिस्टॉर्शन इमेज को एंगेजिंग बनाता है.
✘ क्या नहीं करें

फ़्लैट संरचना FireTV टाइल के समान है.
क्रिएटिव अपडेट करना
आप अपने स्पॉन्सर्ड टाइल क्रिएटिव में वहां बदलाव कर सकते हैं जहां आपने उन्हें अपलोड किया था.
ऐप डेवलपर
अगर आप किसी ऐप ASIN को प्रमोट कर रहे हैं, तो स्पॉन्सर्ड टाइल को अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ऐप Store के इमेज एसेट की गाइडलाइन देखें.
Prime Video
अगर आप किसी कॉन्टेंट टाइटल को प्रमोट कर रहे हैं, तो स्पॉन्सर्ड टाइल को अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए Prime Video Direct ग्राफ़िक्स एसेट गाइड देखें.
FireTV सेल्फ़ सर्विस
FireTV सेल्फ़ सर्विस एडवरटाइज़र अब अपने कैम्पेन में कस्टम इमेज अपलोड कर सकते हैं. ज़्यादा जानें
यह सुविधा इन जगहों पर काम करती है
- CA
- MX
- US
- BR
- DE
- ES
- FR
- IT
- NL
- PL
- SE
- TR
- UK
- EG
- KSA
- UAE
- AU
- IN
- JP
- SG