क्लिक टू फ़ुल-स्क्रीन वीडियो

क्लिक टू फ़ुल-स्क्रीन वीडियो डेस्टिनेशन का एक टाइप है, जो एडवरटाइज़र को Fire टैबलेट पर वीडियो प्लेबैक एक्सपीरिएंस को ब्रैंडिंग करने में मदद करता है. कॉल-टू-ऐक्शन बटन पर टैप करने से फुल-स्क्रीन वीडियो खुल जाता है जो अपने-आप चलने लगता है. स्टैंडर्ड मीडिया कंट्रोल के अलावा, वीडियो में स्क्रीन पर सबसे ऊपर बाईं ओर एक या दो कॉल-टू-ऐक्शन बटन हो सकते हैं; ये बटन होना ज़रूरी नहीं है और जब मीडिया कंट्रोल चालू होते हैं तभी ये विज़िबल होते हैं. वीडियो ब्रैंडेड ‘एंड स्लेट’ पर खत्म होता है.

क्लिक टू फ़ुल-स्क्रीन वीडियो का कॉल-टू-ऐक्शन बटन हमारे मौजूदा किसी भी क्रिएटिव एक्ज़ीक्यूशन में जोड़े जा सकते हैं, साथ ही ऐनिमेटेड वेक स्क्रीन, Amazon वीडियो ऐड और पैनल भी जोड़े जा सकते हैं.

एक्सपीरिएंस का ओवरव्यू

Fire टैबलेट वेक स्क्रीन दो बटन तक सपोर्ट करती है, जहां एक क्लिक टू फुल-स्क्रीन वीडियो बटन होता है. कॉल-टू-ऐक्शन टेक्स्ट को कस्टमर के एक्सपीरिएंस की उम्मीद को साफ़ तौर पर पूरा करना चाहिए (जैसे कि वीडियो देखना, ट्रेलर देखना).

एक बार जब कस्टमर कॉल-टू-एक्शन बटन पर टैप कर देता है, तो वीडियो अपने-आप पूरी स्क्रीन पर चलने लगता है, जिसमें वीडियो पर ज़्यादा से ज़्यादा दो वैकल्पिक बटन होते हैं. वीडियो कंट्रोल के विज़िबल होने पर बटन (अगर लागू हो) दिखाई देंगे.

वीडियो से चुनी गई वीडियो इमेज पूरी स्क्रीन पर दिखाए जा रहे वीडियो के एंड स्लेट पर दिखाई देती है. हेडलाइन, कम शब्दों में दी जाने वाली जानकारी और बटन इमेज के सबसे ऊपर दिखाई देते हैं. यहां से, कस्टमर वीडियो को दोबारा चला सकते हैं या कॉल-टू-ऐक्शन बटन पर टैप कर सकते हैं.

क्रिएटिव गाइडलाइन

वीडियो के लिए गाइडलाइन

हमेशा वीडियो की सबसे अच्छी क्वालिटी वाला वर्शन उपलब्ध कराएं. ध्यान दें कि हम आपके वीडियो के कॉन्टेंट में बदलाव नहीं कर सकते या उसे बदल नहीं सकते; कृपया हमें फ़ाइनल किया हुआ वीडियो एसेट उपलब्ध कराएं.

वीडियो एसेट
कोडेकMPEG या H.264
रिज़ॉल्यूशन1280x720 (720p) या उससे ज़्यादा
बिटरेट15mbps या उससे ज़्यादा
फ़ाइल फ़ॉर्मेट.mp4
फ़्रेम रेट30fps या उससे कम
ज़्यादा से ज़्यादा अवधि3 मिनट
ऑडियो
कोडेकAAC
सैंपल रेट48,000HZ
बिटरेट192kbps या उससे ज़्यादा

ओवरले के लिए गाइडलाइन

  • ओवरले में ज़्यादा से ज़्यादा दो वैकल्पिक बटन हो सकते हैं — इन बटनों को टैप करने से यूज़र Amazon के शॉपिंग पेज, कस्टम लैंडिंग पेज या बाहरी टैबलेट-ऑप्टिमाइज़ड URL पर पहुंच जाते हैं.
  • प्लेबैक के दौरान ओवरले पर दिखने वाले वही बटन और साथ वाले लिंक का इस्तेमाल एंड स्लेट पर किया जाता है.
  • सारे बटन का साइज़ और उसकी जगह नेटिव और तय है; इन्हें बदला नहीं जा सकता.
  • ओवरले टेक्स्ट वैकल्पिक है; अगर शामिल है, तो इन स्पेसिफ़िकेशन को पूरा करें:
ओवरले स्पेसिफ़िकेशन
हेडलाइन50 वर्ण
सब-हेडलाइन200 वर्ण
बटन30 वर्ण

यह सुविधा इन जगहों पर काम करती है

उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • MX
  • US
दक्षिणी अमेरिका
  • BR
यूरोप
  • DE
  • ES
  • FR
  • IT
  • NL
  • PL
  • SE
  • TR
  • UK
मिडिल ईस्ट
  • KSA
  • UAE
एशिया पैसिफ़िक
  • AU
  • IN
  • JP
  • SG

एसेट चेकलिस्ट

  • कैम्पेन की कॉपी
  • URL के ज़रिए क्लिक करें (अगर लागू हो)
  • वेक्टर फ़ॉर्मेट में लोगो (.EPS या .AI)
  • कैम्पेन के फ़ॉन्ट
  • ब्रैंड के लिए गाइडलाइन
  • हाई क्वालिटी वाली इमेज
    • टैबलेट के इस्तेमाल के लिए स्वीकृत कानूनी अधिकार
    • कम से कम साइज़ 1920x1200 और 1200x1920 होना चाहिए
    • लेयर्ड फ़ोटोशॉप का फ़ाइल फ़ॉर्मेट (.PSD )
  • अच्छी क्वालिटी वाला वीडियो
    • साइज़ कम से कम 1280x720 होना चाहिए
    • .mp4
    • ज़्यादा से ज़्यादा 3 मिनट की होनी चाहिए
    • ऑडियो शामिल होना चाहिए
  • एंड स्लेट एसेट
    • 1920x1066px JPG
    • हेडलाइन, सब-हेडलाइन और बटन टेक्स्ट (अगर लागू हो)
  • विजुअल रेफ़रेंस के लिए संबंधित डिज़ाइन के अतिरिक्त उदाहरण

फ़ोटोशॉप टेम्प्लेट