5.0 प्रतिबंधित कॉन्टेंट

इस सेक्शन में ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जिसे किसी भी ऐड में नहीं दिखाया जाना चाहिए, साथ ही वे प्रोडक्ट और सर्विस भी शामिल हैं जिन्हें किसी भी प्लेसमेंट पर प्रचारित नहीं किया जा सकता.

सभी ऐड के लिए प्रतिबंधित कॉन्टेंट

  • ऐसा कॉन्टेंट जो बच्चों को वयस्क या खतरनाक परिस्थितियों में दिखाता है. उदाहरण के लिए, ऐड में बंदूकों या अन्य हथियारों के पास खड़े हुए या उन्हें पकड़े हुए बच्चे या ऐसी स्थितियों में बच्चों का होना जिनमें उनकी सुरक्षा के लिए तय बेहतरीन तरीकों का उल्लंघन हो रहा हो (जैसे कि गाड़ी में बिना सीटबेल्ट लगाए या बिना हेलमेट के साइकिल चलाते बच्चे) या फिर बड़ों की देखरेख के बिना ऐसी जगहों या स्थितियों में बच्चों का होना जहां वे सुरक्षित रूप से अपनी देखभाल नहीं कर सकते (जैसे कि स्विमिंग पूल के आसपास होना, भीड़भाड़ वाली सड़कों को पार करना या खतरनाक उपकरणों के आसपास होना).
  • धोखाधड़ी वाला, झूठा या गुमराह करने वाला कॉन्टेंट.
  • मैसेजिंग, इमेजरी या टार्गेटिंग की वजह से बच्चों को सीधे टार्गेट करने वाले या उनसे अपील करने वाले.
  • भावनात्मक रूप से असर डालने वाले या शोषणकारी, जिसमें ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जो इंसानों या जानवरों के साथ बुरे बर्ताव को दिखाता है.
  • ऐसे कॉन्टेंट जो उन कामों को बढ़ावा देते हैं जिनकी वजह से कस्टमर को शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुंच सकता है.
  • जो नशीली दवाओं या शराब के ज़्यादा सेवन को बढ़ावा देता है, आकर्षक बनाता है या दिखाता है.
  • बहुत ज़्यादा हिंसा या खून-खराबे वाला. जैसे, एक्सपोज़ गट या या शरीर के बाहर निकले अंगों को दिखाया जाना.
  • प्राकृतिक आपदाओं, इंसानों की वजह से होने वाली आपदाओं, सामूहिक आघात और/या मौत या किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की मौत जैसी संवेदनशील घटनाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल करना.
  • पूरी नग्नता, जिसे Amazon पूरी तरह से विज़िबल शरीर के अंतरंग अंगों के रूप में परिभाषित किया है, यानी जननांग, महिला के स्तन (स्तनपान को छोड़कर) और नितंब.
  • अश्लील, विवादास्पद, मानहानिकारक, अपमानजनक, अवैध या दूसरे की गोपनीयता में घुसपैठ करने वाला.
  • राजनीतिक जैसे किसी राजनेता या राजनीतिक दल के लिए या उसके खिलाफ कैम्पेन या किसी चुनाव से संबंधित या सार्वजनिक बहस के राजनीतिक मुद्दों से संबंधित कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो बहुत ज़्यादा विवादित सामाजिक विषयों पर आधारित है.
  • पोर्नोग्राफ़ी या अश्लील कॉन्टेंट.
  • गंदी, अश्लील या अभद्र भाषा या ऐसी भाषा जिसमें गाली-गलौज हो, जिसमें अस्पष्ट गाली-गलौज (जैसे s@#t या WTF), ग्राफ़िक या कामुक भाषा या दोहरे मायनों में कुछ कहा गया हो या फिर भद्दी टिप्पणी की गई हो.
  • धार्मिक मामले में पक्षपात करना, चाहे किसी धर्म की हिमायत करता हो या उसे नीचा दिखाता हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो धमकाने वाला, अपमानित करने वाला या परेशान करने वाला हो या ऐसा कॉन्टेंट जो किसी प्रोटेक्टेड ग्रुप की हिमायत करता है या उसके साथ भेदभाव करता है (चाहे वह भेदभाव नस्ल, रंग, राष्ट्रीय मूल, धर्म, अक्षमता, लिंग, शरीर की बनावट, विकलांगता, उम्र या उसी तरह की या किसी दूसरी कैटेगरी के आधार पर किया गया हो).
  • ऐसा कॉन्टेंट जो हमारी एडिटोरियल गाइडलाइन का उल्लंघन करता है.
  • AT: किसी प्रोडक्ट या सर्विस के पर्यावरणीय असर से संबंधित तुलनात्मक एडवरटाइज़िंग.
  • NZ: माओरी इमेजरी, शब्द और अन्य ताओंगा का सांस्कृतिक मिलान या अनुचित इस्तेमाल. उदाहरण के लिए, ऐड में माओरी देवताओं के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है.

एडवरटाइज़िंग से जुड़ी पॉलिसी