ऐड टेक ऐक्टिवेशन पार्टनर के साथ फ़ुल-फ़नेल परफ़ॉर्मेंस बढ़ाएँ

अपनी एजेंसी को Amazon ऐड टेक ऐक्टिवेशन पार्टनर से कनेक्ट करें, जो Amazon DSP ऐक्सेस, ऑनबोर्डिंग, ट्रेनिंग और लगातार मदद दे सकता है.

अमेरिका की लगभग 90% आबादी को एंगेज करें

शायद आपको पहले से ही पता होगा कि आप Prime Video, Twitch और Fire TV जैसे फ़ॉर्मेट, डिवाइसों और संदर्भ के अनुसार माहौल में पसंदीदा ऑडियंस और Amazon कस्टमर तक पहुँच सकते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप Amazon के स्वामित्व और संचालन वाली इन्वेंट्री से बाहर अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए Amazon DSP का भी इस्तेमाल कर सकते हैं? हज़ारों बड़े ब्रॉडकास्टर और पब्लिशर और भरोसेमंद एक्सचेंज तक ऐक्सेस के साथ अपनी पहुँच बढ़ाएँ.

अपने बिज़नेस के लक्ष्य को पाने के लिए किसी Amazon ऐड टेक एक्टिवेशन पार्टनर के साथ काम करें

Amazon के ऐड टेक एक्टिवेशन पार्टनर ऐसे थर्ड पार्टी पार्टनर होते हैं, जिन्हें Amazon DSP कैम्पेन को मैनेज करने में महारत हासिल होती है. वे Amazon DSP की बिक्री और सपोर्ट टीमों का विस्तार बनकर, आपको Amazon DSP का पूरा फ़ायदा उठाने में मदद कर सकते हैं. ये पार्टनर ये मदद करते हैं:

  • शुरू करने में मदद चाहिए: अनुरोध करने वाले कस्टमर के लिए अकाउंट बनाने और उसका मालिकाना अधिकार देने का काम हमारा एक्टिवेशन पार्टनर अपनी Amazon DSP सीट के ज़रिए करता है.
  • ऑनबोर्डिंग सहायता और ट्रेनिंग: अनुरोध करने वाले कस्टमर के लिए Amazon DSP अकाउंट सेटअप (इंस्टेंस और टेक्निकल) और अंदरूनी ट्रेनिंग.
  • लगातार विशेषज्ञता और गाइडेंस: सबसे अच्छे तरीक़ों और नए फ़ीचर जारी होने पर ट्रेनिंग के लिए गाइडेंस.

अपने प्रोग्रामेटिक मीडिया पर ख़र्च को ऑप्टिमाइज़ करें

ऐड टेक ऐक्टिवेशन पार्टनर आपको पूरे Amazon और खुले इंटरनेट पर फ़ुल-फ़नेल मीडिया इनवेस्टमेंट को प्लान करने, उसे ऐक्टिवेट करने और मापने में मदद करते हैं, जिससे दुनिया भर में हज़ारों साइटों और ऐप पर आपकी पहुँच बेहतर हो जाती है.

डील पर कम टेक फ़ीस पाएँ

प्रीमियम पब्लिशर के साथ प्रोग्रामैटिक गारंटीड डील के लिए कम 1% टेक फ़ीस के साथ लागत बचाएँ.

मीडिया पर होने वाले फ़िज़ूल ख़र्च को रोकें

अपने मीडिया निवेश से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, यूज़र और हाउसहोल्ड पर फ़्रीक्वेंसी सीमा लगाएँ.

पसंद और फ़्लेक्सिबिलिटी के साथ एक्टिवेट करें

Amazon DSP पर इन्वेंट्री हब का इस्तेमाल करके क्यूरेट की गयी डील खोजें या अपनी पसंद की डील एक्टिवेट करें.

कामयाबी की कहानियाँ

जानें कि किस तरह एडवरटाइज़र ने Amazon के ऐड टेक एक्टिवेशन पार्टनर के साथ Amazon DSP, Amazon Marketing Cloud और Streaming TV का इस्तेमाल करके अपने एडवरटाइज़र नतीजों को पाया.

Kia Country of Savannah

Kia Country of Savannah को को नए स्थानीय कार ख़रीदारों तक डिजिटल तरीके से पहुँचने के लिए अपने एडवरटाइज़िंग के तरीक़े को आधुनिक बनाने की ज़रूरत थी. उन्होंने Amazon के ऐड टेक पार्टनर Revive के साथ काम किया. उन्होंने ऐसे Streaming TV ऐड चलाए, जिनसे वे डीलरशिप के 20 मील के दायरे में मौजूद सही ऑडियंस तक पहुँच सकें. इसके अलावा, उन्होंने ऐसी ऑडियंस से फिर से जुड़ने के लिए Amazon DSP री-एंगेजमेंट शुरू किया, जिन्होंने पहले उनकी Streaming TV ऐड देखे थे.

मुख्य सीख

98%

हमें 98% पूरा वीडियो देखने के रेट के बेंचमार्क से ज़्यादा सफलता मिली है.

120%

क्लिक-थ्रू रेट (CTR) के लक्ष्य से 120% ज़्यादा क्लिक मिले.

स्पोर्ट्स रिसर्च

स्पोर्ट्स रिसर्च कंपनी को अपने नए Hydrate इलेक्ट्रलाइट्स प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए, नए कस्टमर तक पहुँचने की ज़रूरत थी. इसके लिए उन्हें सबसे अच्छे और प्रीमियम Streaming TV इन्वेंट्री की जगह चाहिए थी. ब्रैंड ने अपनी वीडियो रणनीति बनाने और ख़ास स्ट्रीमिंग टीवी चैनलों के साथ Amazon Publisher Cloud (APC) के ज़रिए प्रोग्रामैटिक गारंटीड डील का फ़ायदा उठाने के लिए Amazon के ऐड टेक पार्टनर Pacvue के साथ काम किया.

मुख्य सीख

1.8 गुना

पसंदीदा ऑडियंस बनाम बेंचमार्क के बीच 1.8 गुना ज़्यादा पहुँच.

51%

पसंदीदा यूज़र तक पहुँचने में 51% ज़्यादा लागत-कुशल.

Experience Abu Dhabi

Experience Abu Dhabi को गर्मियों में यात्रा की माँग बढ़ाने और अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और फ़्रांस जैसे देशों के अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के बीच अबू धाबी को साल भर घूमने लायक जगह के रूप में लोगों की सोच बदलने की ज़रूरत थी. ब्रैंड ने Amazon DSP का इस्तेमाल करके एक मल्टी-चैनल Streaming TV कैम्पेन चलाया. इसमें दर्शकों को उनकी अपनी भाषाओं में 101 ज़रूर घूमने लायक जगहों को इमर्सिव और छोड़कर आगे न सकने वाले वीडियो कॉन्टेंट के ज़रिए दिखाया गया.

मुख्य सीख

18 मिलियन

18 मिलियन से ज़्यादा यूनीक यूज़र की कुल पहुँच, 39 मिलियन से ज़्यादा इम्प्रेशन जनरेट हुए.

91%

सभी वीडियो प्रोडक्ट में, 91% औसत पूरा वीडियो देखने के रेट से ज़्यादा.

+13%

Abu Dhabi में वैल्यू के हिसाब से अच्छी क़ीमत देने की सोच में 13% की बढ़ोतरी हुई.

क्या आप शुरू करने के लिए तैयार हैं?

आज ही किसी Amazon ऐड टेक ऐक्टिवेशन पार्टनर से संपर्क करें.

अक्सर पूछे जाने वाले
सवालों के जवाब दिए गए

ऐड टेक एक्टिवेशन पार्टनर के साथ काम क्यों करें?

Amazon के ऐड टेक एक्टिवेशन पार्टनर ऐसे थर्ड पार्टी पार्टनर होते हैं, जिनकी जाँच Amazon Ads द्वारा की गई है और जिन्हें Amazon DSP कैम्पेन मैनेजमेंट में महारत हासिल होती है. Amazon Ads एजेंसियों, एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन प्रोवाइडर और एडवरटाइज़र को यह सिखाने के लिए ऐड टेक ऐक्टिवेशन पार्टनर के साथ काम करता है कि Amazon DSP का इस्तेमाल इसका पूरा फ़ायदा उठाने के लिए किस तरह किया जाए. गहराई से देखने के लिए, Amazon ऐड टेक ऐक्टिवेशन पार्टनर ओवरव्यू गाइड देखें.

Amazon DSP को ऐक्सेस करने के लिए क्या विकल्प हैं?

अपने बिज़नेस की ज़रूरतों के आधार पर अपने विकल्पों को बेहतर ढँग से समझने में मदद के लिए Amazon DSP कैम्पेन मैनेजमेंट फ़ैसला लेने की गाइड देखें.

ऐड टेक ऐक्टिवेशन पार्टनर कौन-सी सर्विस ऑफ़र करते हैं?
  • वे Amazon DSP तक ऐक्सेस दे सकते हैं, भले ही आप अपनी सीट पाने के लिए ज़रूरी कम से कम ख़र्च सीमा को पूरा ना करें.
  • वे Amazon DSP कैम्पेन को प्लान करने, उन्हें लागू करने और ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद के लिए अकाउंट सेटअप, ऑनबोर्डिंग और ट्रेनिंग देते हैं.
  • वे मौजूदा Amazon DSP सपोर्ट देते हैं, जिसमें नई प्रोडक्ट क्षमताओं पर बेहतरीन तरीके गाइडेंस शामिल हैं.
  • वे Amazon Marketing Cloud (AMC) सहायता देते हैं, जिसमें सेटअप करने का उदाहरण, टैग मैनेजर और डेटा साइंटिस्ट से जुड़े रिसोर्स शामिल हैं.
  • कुछ पार्टनर आपके क्लाइंट के Amazon DSP परफ़ॉर्मेंस को समझने में आपकी मदद के लिए मेजरमेंट यूज़र इंटरफ़ेस भी ऑफ़र कर सकते हैं.
क्या ऐड टेक ऐक्टिवेशन पार्टनर की लिस्ट है?

Amazon ऐड टेक ऐक्टिवेशन पार्टनर की पूरी लिस्ट खोजने के लिए हमारी पार्टनर डायरेक्टरी पर जाएँ.

पार्टनर के साथ शुरू करने का तरीक़ा क्या है?
  1. पार्टनर डायरेक्टरी लिस्टिंग पेज के ज़रिए पार्टनर से संपर्क करें और अपनी बिज़नेस जानकारी सबमिट करें.
  2. पार्टनर से उनके सर्विस मॉडल को समझने और अपने समझौते की शर्तों पर बातचीत करने के लिए मिलें.
  3. एक बार जब आप और पार्टनर शर्तों पर सहमत हो जाते हैं और समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं, तो आप प्रोडक्ट को गति देने और बेहतरीन तरीक़े को समझने में मदद के लिए Amazon DSP सर्टिफ़िकेशन पूरा करेंगे.
  4. पार्टनर आपका Amazon DSP अकाउंट बनाएगा.
  5. पार्टनर आपको अकाउंट अनुमतियाँ देगा और ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें तकनीकी अकाउंट सेटअप और ऑनबोर्डिंग ट्रेनिंग शामिल है.
Amazon DSP ऐड कहाँ दिखाई देते हैं?

Amazon DSP ऐड Amazon के स्वामित्व और संचालन वाली इन्वेंट्री में दिखाई देते हैं, जिसमें Prime Video, Twitch और Fire TV शामिल हैं. वे हज़ारों बड़े ब्रॉडकास्टर, पब्लिशर और भरोसेमंद एक्सचेंज के ज़रिए Amazon से बाहर भी दिखाई देते हैं. इन कंबाइन किए गए प्लेसमेंट के ज़रिए, Amazon DSP एडवरटाइज़र को असल पहुँच के ज़रिए अमेरिका की लगभग 90% आबादी तक पहुँचने की सुविधा देता है. यहाँ ज़्यादा जानें.

अगर मैं Amazon पर नहीं बेचता/बेचती हूँ, तो क्या मैं Amazon DSP का इस्तेमाल कर सकता/सकती हूँ?

हाँ, Amazon DSP आपके बिज़नेस के लिए सबसे ज़रूरी नतीजों को हासिल करने में मदद कर सकता है, भले ही आप Amazon स्टोर पर प्रोडक्ट बेचते हों सर्विस देते हों या ऐसा नहीं करते हों. इसमें ऑटोमोटिव, कंज़्यूमर सर्विसेज, एजुकेशन, फ़ाइनेंस, हेल्थ और पर्सनल केयर, होम इम्प्रूवमेंट, इंश्योरेंस, लीगल सर्विसेज, मीडिया और एंटरटेनमेंट, रियल एस्टेट और ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी जैसी इंडस्ट्री शामिल हैं.