मेज़रमेंट और एनालिटिक्स

Amazon Brand Lift

Amazon Brand Lift स्टडी को एडवरटाइज़र के अपर और मिड-फ़नल कैम्पेन के असर को मापने के लिए इनसाइटफ़ुल, आसान, त्वरित और प्राइवेसी के लिहाज से सुरक्षित तरीक़े से डिज़ाइन किया गया है.

मुझे Amazon Brand Lift का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

आपका ब्रैंड कस्टमर की जागरूकता, उनके नज़रिए, प्राथमिकता, पसंद, इरादे और ऐड को याद करने की उनकी क्षमता को मापने के लिए Amazon Brand Lift का इस्तेमाल कर सकता है. बहुत बड़े, प्रतिनिधित्व और एंगेज हुए Amazon ख़रीदार पैनल समुदाय की भागीदारी के साथ, Amazon Brand Lift उद्देश्य वाले और मज़बूत मेज़रमेंट नतीजे देने में मदद करता है.

आपके बिज़नेस के लक्ष्य के लिए बड़ी इनसाइट

Amazon Brand Lift आपको अपने ऐड से ब्रैंड मेट्रिक में ओवरओल बढ़त को देखने के साथ-साथ उम्र की रेंज, घरेलू आय, लिंग से जुड़ी पहचान, ऐड फ़्रीक्वेंसी, ऐड के प्रकार और डिवाइस सहित ऑडियंस सेगमेंट के हिसाब से जमा किए गए सर्वेक्षण नतीजे का विश्लेषण करने की सुविधा देता है.

आसान और बेहतर रिपोर्ट

यह चुनें कि किस कैम्पेन को मापना है, पहले से पॉप्युलेट किए गए टेम्प्लेट का इस्तेमाल करके सर्वेक्षण के सवाल बनाएँ और माँग पर अपने स्टडी नतीजे को रिव्यू करें. आप सीधे Amazon Ads API के ज़रिए भी नतीजे हासिल कर सकते हैं.

तेज़ी से कायाकल्प

आने वाले दिनों में शुरू होने वाले कैम्पेन के लिए या फ़्लाइट में होने के दौरान आप स्टडी का अनुरोध कर सकते हैं और सबमिशन के 10 कारोबारी दिन के बाद नतीजे तैयार हो जाते हैं, जिससे आपको मौजूदा परफ़ॉर्मेंस की तेज़ी से जानकारी मिलती है.

डिज़ाइन के मुताबिक प्राइवेसी

Amazon ख़रीदार पैनल एक ऑप्ट-इन प्रोग्राम है जो पैनलिस्ट को स्पष्ट रूप से इस बारे में बताता है कि Amazon उनकी रिपोर्टिंग का इस्तेमाल किस तरह करेगा. सभी रिपोर्टिंग एग्रीगेट की गई और अनाम है.

Amazon Brand Lift कैम्पेन कैसे बनाया जाता है?

1

Amazon DSP कंसोल में स्टडी पर जाएँ और “स्टडी बनाएँ” चुनें.

2

“ब्रैंड को आगे बढ़ाना” के भीतर “स्टडी बनाएँ” पेज पर, “जारी रखें” चुनें

3

स्टडी करने के लिए ऑर्डर चुनें

4

अपनी स्टडी, प्रोडक्ट या ब्रैंड को नाम दें और बेंचमार्क कैटेगरी चुनें

5

सवाल और उद्देश्य चुनें

6

रिव्यू करने के लिए अपनी स्टडी सबमिट करें

7

अपनी स्टडी समरी को विस्तार से जानें

Amazon Brand Lift के लिए कौन से ऐड कैम्पेन योग्य हैं?

Amazon DSP के ज़रिए चलने वाले सभी ऐड कैम्पेन Amazon Brand Lift के लिए योग्य हैं. अलग-अलग तरह के कैम्पेन प्रकार (जैसे, ऑडियो, डिस्प्ले, स्ट्रीमिंग टीवी) के हिसाब से स्टडी की फ़िज़िबिलिटी अलग-अलग होगी. अपने अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से सलाह करें या बेहतरीन तरीक़े जानने के लिए Amazon DSP सहायता केंद्र पर जाएँ.

amazon brand lift UI

Amazon Brand Lift का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

Amazon Brand Lift US, UK और CA में Amazon DSP कैम्पेन (मैनेज्ड सर्विस और सेल्फ़-सर्विस) चलाने वाले सभी एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है. यह Amazon Ads API के ज़रिए भी उपलब्ध है.

एजुकेशनल रिसोर्स

कोर्स

यह कोर्स Amazon DSP पर उपलब्ध मेज़रमेंट सोल्यूशन का परिचय देता है और यह बताता है कि वे आपके ब्रैंड को आगे बढ़ाने में किस तरह मदद कर सकते हैं.

कोर्स आइकन

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Amazon Brand Lift क्या है?

Amazon Brand Lift, ब्रैंड को आगे बढ़ाने वाला Amazon का फ़र्स्ट-पार्टी सोल्यूशन है, जो Amazon DSP कंसोल में उपलब्ध है. Amazon Brand Lift जागरूकता, इरादे और ऐड को याद करने जैसे ब्रैंड के बड़े उद्देश्यों पर अपर और मिड-फ़नल ऐड कैम्पेन की मात्रा को तय करता है.

Amazon Brand Lift का इस्तेमाल करने में कितना ख़र्च आता है?

Amazon Brand Lift तब तक मुफ़्त है जब तक कैम्पेन कम से कम ख़र्च और इम्प्रेशन को पूरा करते हैं. अलग-अलग मार्केटप्लेस के आधार पर कम से कम की परिभाषा अलग-अलग होती है; ज़्यादा जानने के लिए कृपया Amazon DSP पर जाएँ या अपने अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

Amazon Brand Lift से मैं किन रिपोर्टों की उम्मीद कर सकता हूँ?

Amazon Brand Lift नतीजे की गणना करता है और रिपोर्ट जनरेट करता है जो पूरी तरह से बढ़त को दिखाती है, जो कि किसी दिए गए सवाल के लिए योग्य रिस्पॉन्स के लिए ऐड के संपर्क में आए ग्रुप और कंट्रोल ग्रुप के रिस्पॉन्स रेट के बीच का अंतर है. नतीजे हर सवाल के लिए बढ़त की समरी को दिखाएँगे, साथ ही डेमोग्राफ़िक और ऑडियंस ब्रेकआउट सहित निजी सवालों के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

ब्रैंड को आगे बढ़ाने से जुड़ी स्टडी क्या है?

ब्रैंड को आगे बढ़ाने से जुड़ी स्टडी एडवरटाइज़र को अपने ब्रैंड के बारे में ख़रीदार की सोच पर अपने ऐड कैम्पेन के असर को मापने में मदद करता है. वे इस बात का मूल्यांकन करते हैं कि जिन कस्टमर ने ऐड देखा है, वे किसी ब्रैंड के बारे में पूछे जाने पर पसंद आने वाला रिस्पॉन्स देने की ज़्यादा संभावना रखते हैं या नहीं, ऐड नहीं देखने वाले उन कस्टमर जैसे ग्रुप की तुलना में जिन्होंने ऐड नहीं देखा है. इससे ब्रैंड को यह समझने में मदद मिलती है कि समय के साथ ब्रैंड के बारे में जागरूकता, सोच और विश्वसनीयता किस तरह बदल रही है.

ब्रैंड को आगे बढ़ाने से जुड़ी स्टडी किस तरह काम करती है?

ब्रैंड को आगे बढ़ाने से जुड़ी स्टडी आपके ब्रैंड को लेकर कस्टमर की सोच पर एडवरटाइज़िंग के असर को मापने के लिए, ऐड देखने वाली ऑडियंस और ऐड नहीं देखने वाले कंट्रोल ग्रुप दोनों को जारी किए गए सर्वे का इस्तेमाल करता है.

Amazon Brand Lift के लिए कौन से प्रोडक्ट योग्य हैं?

Amazon DSP के ज़रिए चलने वाले सभी ऐड कैम्पेन Amazon Brand Lift के लिए योग्य हैं. अलग-अलग कैम्पेन प्रकार (जैसे, ऑडियो, डिस्प्ले, स्ट्रीमिंग टीवी) के अनुसार स्टडी की फ़िज़िबिलिटी अलग-अलग होगी. अपने अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से सलाह करें या बेहतरीन तरीक़े के लिए Amazon DSP सहायता केंद्र पर जाएँ.