वेबिनार

कस्टमर की विश्वसनीयता बनाना: आपके कस्टमर के साथ ब्रैंड के रिलेशनशिप को बेहतर बनाने की हमारी मुख्य रणनीतियाँ

जब कस्टमर आपके ब्रैंड से खरीदारी करते हैं, तो आपके पास उनके साथ लंबे समय के रिलेशन बनाने का अवसर होता है. अन्य ब्रैंड की तुलना में आपके ब्रैंड को चुनकर, आपके कस्टमर ने आपके बिज़नेस में अपनी दिलचस्पी दिखाई है और यह विश्वास जताया है कि आपका प्रोडक्ट उनकी इच्छाओं और ज़रूरतों को अच्छे से पूरा करता है. शॉपिंग के सफ़र में इस पल का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाएँ, और विश्वसनीयता बनाने में मदद करने के लिए समय निकालकर रिलेशनशिप को बेहतर बनाएँ. इस सेशन में, हम आपको Amazon Ads के कई तरह के मुफ़्त और पेमेंट किए गए सेल्फ़-सर्विस सोल्यूशन के ज़रिए कस्टमर की विश्वसनीयता को बढ़ाने के तरीके के बारे में बताएँगे.

फ़ोन और क्रेडिट कार्ड पकड़े हुए मुस्कुराती हुई महिला

लेवल: एडवांस
इनके लिए सही है: Amazon Brand Registry में एनरोल किए हुए वेंडर और सेलर

×

इस समय हम तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कृपया बाद में कोशिश करें.

कस्टमर खुश

अपने कस्टमर के साथ लंबे समय का रिलेशनशिप बनाएँ

ख़रीदार मोबाइल पर एंगेज है

अपनी सभी ऑफ़रिंग के बारे में बताकर आपके ब्रैंड के फ़ायदों के बारे में जानने के लिए कस्टमर को प्रोत्साहित करें

टॉप ऑफ़ माइंड

अपने ब्रैंड को टॉप ऑफ़ माइंड रखने में मदद करने के लिए अपने कस्टमर के साथ एंगेज हो

खरीदारी

बार-बार की जाने वाली खरीदारियाँ बढ़ाएँ

इस वेबिनार में डेमो के साथ ही एडवरटाइज़िंग एक्सपर्ट के साथ Q+A (सवाल-जवाब) का सेशन भी शामिल होगा.

quoteUpहाई-क्वालिटी के कॉन्टेंट के ज़रिए अपने प्रोडक्ट को पेश करने से ब्रैंड इक्विटि और बेहतर कस्टमर विश्वसनीयता बनाने में मदद मिलती है, जिसका हमारे बिज़नेस पर बहुत अच्छा असर हुआ है.quoteDown
— लोरेन से, सेल्स डायरेक्टर, Govee