वेबिनार

कीवर्ड और स्पॉन्सर्ड ऐड का परिचय

आपके मैन्युअल कैम्पेन की सफलता में कीवर्ड अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्यापक, वाक्यांश और सटीक मैच कीवर्ड का इस्तेमाल कैसे करें या ऐसे कीवर्ड कहाँ खोजें जो आपको एक सफल कैम्पेन बनाने में मदद करेंगे? इस शुरुआती लेवल के वेबिनार में, हम आपको दिखाएँगे कि कीवर्ड क्या होते हैं और अपने एडवरटाइज़िंग लक्ष्यों के आधार पर सही कीवर्ड कैसे चुनें. साथ ही, हम यह बताएँगे कि खरीदार आपके प्रोडक्ट की खोज कैसे करते हैं, यह समझने के लिए आपकी शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट का विश्लेषण कैसे करें.

इस वेबिनार में हिस्सा लेने के बाद, हमारे ‘अपनी कीवर्ड रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए टिप्स’ वेबिनार में अपने कीवर्ड परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका सीखें.

×

इस समय हम तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कृपया बाद में कोशिश करें.

लेवल: शुरुआती

इनके लिए सही है: सभी सेलर, वेंडर, और KDP लेखक.

इस वेबिनार में डेमो के साथ ही एडवरटाइज़िंग एक्सपर्ट के साथ Q+A (सवाल-जवाब) का सेशन भी शामिल होगा.

मैच का प्रकार

कीवर्ड के मैच का प्रकार समझें

रिपोर्ट को रिव्यू करें

अपनी शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट को रिव्यू करें और उसका विश्लेषण करें

नेगेटिव टार्गेटिंग के मैच का प्रकार

एडवरटाइज़िंग खर्च कम करने के लिए नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल करें

कीवर्ड कैम्पेन

मैन्युअल कीवर्ड टार्गेट कैम्पेन लॉन्च करें