वेबिनार

आकर्षक और परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने वाले वीडियो बनाएं

स्टैटिक विज़ुअल से आगे बढ़ें. यहां आप जानेंगे कि अपने प्रोडक्ट और ब्रैंड के लिए प्रभावशाली वीडियो कैसे बनाएं, आप Amazon पर उनका इस्तेमाल कहां कर सकते हैं और अपने एसेट से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा कैसे उठाएं. हम वे रणनीतियां देखेंगे जिनका इस्तेमाल आप कस्टमर को उनके पूरे शॉपिंग के सफ़र के दौरान एंगेज करने के लिए अपने Sponsored Brands वीडियो ऐड फ़ॉर्म कैम्पेन और अपने Store में कर सकते हैं.

लेवल: इंटरमीडिएट
इनके लिए सही है: Amazon Brand Registry में रजिस्टर वेंडर और सेलर.

×

इस समय हम तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कृपया बाद में कोशिश करें.

ओवर द टॉप स्ट्रीमिंग वीडियो

वीडियो आपकी रणनीति का ज़रूरी हिस्सा क्यों है

मुस्कुराता चेहरा और हार्ट सोशल मीडिया इंटरैक्शन

Amazon पर अपने वीडियो बनाने और किसी अलग उद्देश्य से उनका दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका

व्यापक और यूनीक सप्लाई

अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट की कहानियों को जीवंत करने के तरीके

हाथ से दिल पकड़ते हुए

वीडियो से जागरूकता और खरीदने पर विचार बढ़ाने के टिप्स

इस वेबिनार में Q+A का सेशन होगा.

"Wyzowl की स्टडी के अनुसार, 69% कस्टमर ने कहा कि वे टेक्स्ट-आधारित लेख या इन्फ़ोग्राफ़िक जैसे अन्य मीडियम से ज़्यादा वीडियो के ज़रिए एक नए प्रोडक्ट या सुविधाओं के बारे में जानना पसंद करेंगे."

— Wyzowl, 2021 के वीडियो मार्केटिंग के आंकड़े