वेबिनार
Amazon Ads Partner Network का परिचय
क्या आपने नए Partner Network में शामिल होने के बारे में सोचा है? इस वेबिनार में, हम आपको शुरू करने के लिए ज़रूरी जानकारी देंगे.
Partner Network ऐसा सेल्फ़-सर्विस हब है जो एजेंसी और टूल प्रोवाइडर को Amazon Ads के साथ इंटरैक्ट करने और बिज़नेस संबंध मैनेज करने की सुविधा देता है. मार्केटिंग और सीखने के रिसोर्स एक्सेस करने के लिए और Amazon Ads पार्टनर डायरेक्टरी पर एडवरटाइज़र को अपनी क्षमताएं शोकेस करने के लिए Partner Network के साथ रजिस्टर कर सकते हैं.
लेवल: शुरुआती
इनके लिए सही है: एजेंसी और टूल प्रोवाइडर

Partner Network और टूर के खास फ़ीचर के बारे में पूरी जानकारी देने वाला व्यू पाएं

Partner Network पर शुरू करने का तरीका जानें

हमारी टीम से सवाल पूछें