वेबिनार

लेखकों के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ शुरुआत करें

जानें कि स्पॉन्सर्ड ऐड आप जैसे लेखकों की नए रीडर तक पहुंच बनाने और ज़्यादा बिक्री करने में मदद किस तरह कर सकते हैं.

लेवल: एंट्री लेवल
इनके लिए सही है: लेखक

×

इस समय हम तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कृपया बाद में फिर से कोशिश करें.

लिविंग रूम में मुस्कुराता हुआ परिवार

इस वेबिनार में, हम दिखाएंगे कि हमारे सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन, खास तौर पर Sponsored Products की मदद से आप एक बड़ी और संबंधित ऑडियंस के बीच किस तरह अपनी किताबों का प्रमोशन कर सकते हैं और रीडर की विश्वसनीयता को बढ़ा सकते हैं.

एडवरटाइज़िंग के लिए रजिस्टर करें

स्पॉन्सर्ड ऐड क्या हैं और उनका इस्तेमाल किस तरह करना है, इस बारे में मूल जानकारी पाएं

Sponsored Products

आपके लक्ष्यों को पूरा करने वाले ऐड बनाने में आपकी मदद करने के लिए लेखकों के हिसाब से दिए जाने वाले सुझावों को टार्गेट करना

सेल्फ़-सर्विस टूल आइकन

स्टेप-बाय-स्टेप डेमो की मदद से इसके बारे में जानकारी लें कि आप अपना पहला स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन किस तरह से बना सकते हैं

Kindle

अन्य लेखकों से अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं

इस वेबिनार में एक डेमो भी शामिल होगा.

quoteUpAmazon Ads से, ढूंढने पर मिलने की संभावना बढ़ जाती है और सबसे अहम बात यह है, इसकी मदद से रीडर से सीखने को मिलता है.quoteDown
— ऐ.जी. रिडल, लेखक