वेबिनार
बोलियों और बजट के बारे में जानकारी
अगर आप अभी एडवरटाइज़िंग के साथ शुरू कर रहे हैं, तो बजट और बोलियों के बारे में सीखना ज़रूरी है. इस शुरुआती वेबिनार में, हम आपको उन चीज़ों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको जानना ज़रूरी है—इसमें कैम्पेन बजट और बोलियों को सेट और एडजस्ट करने और उन्हें अपनी ज़रूरत के हिसाब से ए़डजस्ट करने के तरीके के बारे में बताएंगे.
क्या आपको बुनियादी बातें अच्छी तरह पता हैं? हमारे बजट और बोली ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़े वेबिनार में ज़्यादा एडवांस टिप्स जानें.
लेवल: शुरुआती
इनके लिए सही है: सभी सेलर, वेंडर और KDP लेखक.

बजट और बोलियों का ओवरव्यू

बजट सेट करें फिर उन्हें अपने लक्ष्यों के साथ मैनेज करें

बिडिंग की रणनीतियों को समझें

अपने बजट और बोलियों को कभी भी एडजस्ट करें