वेबिनार

Amazon Ads की मदद से ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाना

कुछ कस्टमर हमेशा अपनी अगली खरीदारी ढूंढने के लिए उत्सुक होते हैं, चाहे वे अपनी पसंदीदा कैटेगरी में बस ऐसे ही ब्राउज़ कर रहे हों, नई डील देख रहे हों या किसी खास ज़रूरत को पूरा करने के लिए नए आइटम के बारे में रिसर्च कर रहे हों. इस मुफ़्त वेबिनार में, हम शेयर करेंगे कि आप अपने ब्रैंड के लिए जागरूकता और इन अहम पलों में अपने प्रोडक्ट की खोज करने के लिए खरीदारों के लिए नए मौके पैदा करने में कैसे मदद कर सकते हैं.

लेवल: इंटरमीडिएट
इनके लिए सही है: वेंडर और सेलर जिन्होंने Amazon Brand Registry में एनरोल किया है

×

इस समय हम तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कृपया बाद में फिर से कोशिश करें.

कस्टमर के फ़ैसला लेने तक का सफ़र

कस्टमर के फ़ैसला लेने तक के सफ़र के बारे में जानें और जानें कि जागरूकता क्यों ज़रूरी है

Stores और पोस्ट

Stores और पोस्ट की मदद से ब्रैंड के बारे में जागरूकता से जुड़ी रणनीति की नींव के बारे में जानें

Sponsored Brands और Sponsored Display

Sponsored Brands और Sponsored Display के साथ जागरूकता बढ़ाने के लिए रणनीतियों को देखें

नतीजों को मापें

जानें कि अपने नतीजों को मापने के लिए किन मेट्रिक का इस्तेमाल करना है

इस वेबिनार में डेमो के साथ ही एडवरटाइज़िंग एक्सपर्ट के साथ Q+A (सवाल-जवाब) का सेशन भी शामिल होगा.

“Amazon Ads की वजह से हम वाकई में नए कस्टमर तक पहुंच पाए और उन लोगों के बीच अपने ब्रैंड की पहचान बना पाए जहां हम शायद न पहुंच पाते.”

— नील मर्काडो, चीफ़ मार्केटिंग ऑफ़िसर, Designs for Health