वेबिनार

अपने कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को समझें

आपने Prime Day और चौथी तिमाही जैसे पीक इवेंट के लिए कैम्पेन बनाए हैं, साथ ही, पूरे साल में अन्य इवेंट के लिए और भी कैम्पेन बनाए हैं जो आपके बिज़नेस के लिए ज़रूरी हैं. अब क्या करें?

इस एडवांस लेवल के वेबिनार की मदद से उनके परफ़ॉर्मेंस को बारीकी से आंकना सीखें. यहाँ हम आपको उन मेट्रिक और रिपोर्ट के बारे में गाइड करेंगे जो आपको यह समझने में मदद करते हैं कि आपके कैम्पेन ने आपके लक्ष्य के लिए किस तरह काम किया, ताकि आप आगे आने वाले समय के लिए प्लान कर सकें और अपने लक्ष्य को ना सिर्फ़ हासिल कर सकें बल्कि उनसे आगे निकल सकें.

कृपया ध्यान दें: हालाँकि, हम बिक्री के ख़ास दिनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने पर ध्यान देंगे. लेकिन, इस वेबिनार में कवर किए गए टॉपिक आपके रोज़ाना की एडवरटाइज़िंग की कोशिश से भी सम्बंधित है.

लेवल: एडवांस
इनके लिए सही है: सभी सेलर और वेंडर, चाहे आप अभी Amazon पर एडवरटाइज़ करते हैं या नहीं

×

इस समय हम तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कृपया बाद में फिर से कोशिश करें.

इनसाइट इस्तेमाल करके ऑप्टिमाइज़ करें

अपने बजट, बोली और टार्गेटिंग रणनीति को इनसाइट का इस्तेमाल करके ऑप्टिमाइज़ करें

ख़र्च को कंट्रोल करें

जानें कि कौन-सी रिपोर्ट देखनी हैं और कब देखनी हैं

टच पॉइंट के लिए टिप्स

अपने अगले टेंटपोल कैम्पेन के लिए टिप्स पाएँ

रिव्यू करें

विज़िबिलिटी, कन्वर्शन रेट और ऐसी कई चीज़ों से जुड़े इस्तेमाल के मामलों को रिव्यू करें

इस वेबिनार में डेमो के साथ ही एडवरटाइज़िंग एक्सपर्ट के साथ Q+A (सवाल-जवाब) का सेशन भी शामिल होगा.