वेबिनार
Amazon Ads पार्टनर आपका समय बचाने और आपके ऐड कैम्पेन को बेहतर बनाने में किस तरह मदद कर सकते हैं

Amazon Ads पार्टनर Helium 10, Perpetua, और Ad Advance से सीधे सुनें
Amazon Ads में टूल प्रोवाइडर और एजेंसी की एक ग्लोबल कम्युनिटी है, जिन्हें हमारे सभी ऐड प्रोडक्ट के बारे में जानकारी है. ये पार्टनर आपके कैम्पेन को लॉन्च करने, प्लान बनाने, लागू करने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपका समय बच सकता है और आपको अपने एडवरटाइज़िंग लक्ष्य तक पहुँचने में मदद मिल सकती है.
दुनिया भर के सेलर ने Amazon Ads पार्टनर के साथ काम करने के 6 महीने बाद ही कुल मर्चेंडाइज़ सेल (GMS) में 18% की बढ़ोतरी देखी1
इस लाइव वेबिनार में ये चीज़ें शामिल की जाएँगी:
- नए साल में एडवरटाइज़िंग से जुड़ी सफलता पाने में पार्टनर आपकी मदद किस तरह कर सकते हैं
- अलग-अलग तरह के पार्टनर और अपने बिज़नेस के लक्ष्य के मुताबिक़ पार्टनर को किस तरह चुनें
- Helium 10, Perpetua और Ad Advance से पार्टनर परिचय, डेमो और क्लाइंट की कामयाबी की कहानियाँ
- हमारे पार्टनर के पैनल के साथ लाइव सवाल-जवाब
इस वेबिनार में डेमो के साथ ही एडवरटाइज़िंग एक्सपर्ट के साथ सवाल-जवाब का सेशन भी शामिल होगा.
1 Amazon आंतरिक डेटा, दुनिया भर का 2022