Sponsored Products के लिए मैन्युअल और ऑटोमेटिक टार्गेटिंग को समझना

Sponsored Products के ज़रिए ऑटोमेटिक और मैन्युअल टार्गेटिंग के बारे में परिचय के लिए यह वीडियो देखें. ऑटोमेटिक टार्गेटिंग शुरू करने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है. Amazon आपके लिए काम करता है - आपके ऐड, शॉपिंग क्वेरी और प्रोडक्ट से मैच करना. ज़्यादा टार्गेटिंग अनुभव वाले एडवरटाइज़र के लिए, मैन्युअल टार्गेटिंग से आपको इस चीज़ का ज़्यादा कंट्रोल पर पाते हैं कि अपने ऐड को कब और कहां दिखाना है. मैन्युअल टार्गेटिंग के ज़रिए, आप उन खास कीवर्ड और प्रोडक्ट को चुन सकते हैं, जिन्हें आप टार्गेट करना चाहते हैं और इसके अनुसार बोलियां सेट कर सकते हैं. अपने कैम्पेन को अपडेट और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, ऑटोमेटिक या मैन्युअल कैम्पेन के डेटा का इस्तेमाल करें.

क्या आप विज्ञापन देना शुरू करने के लिए तैयार हैं?