कैम्पेन से जुड़े सुझाव अप्लाई करने का तरीक़ा जानना

कैम्पेन से जुड़े सुझाव

आपके लिए सुझाव जनरेट होने के बाद, आपको अपने एडवरटाइज़िंग अकाउंट के ऊपरी दाएँ कोने पर नोटिफ़िकेशन आएगा.

अपने सुझावों को देखने के लिए, “क्विक टास्क” टैब में नोटिफ़िकेशन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

एक बार जब आप सुझाव वाले पेज पर पहुँच जाते हैं, तब आप सुझाव अप्लाई करना शुरू कर सकते हैं:

  • रिव्यू करें: सबसे पहले, ख़ास आपके लिए दिए गए सुझावों को रिव्यू करें. यह देखें कि उन सुझावों की 14-दिन की समयसीमा पूरी न हुई हो.
  • बदलाव करें: अगर आप सुझावों में बदलाव करना चाहते हैं, तो आप सीधे वैल्यू में बदलाव कर सकते हैं.
  • चुनें: सुझाव का पूरी तरह से रिव्यू करने के लिए हर कार्ड को बड़ा करें. आप सुझाव के जिस हिस्से को आप अप्लाई नहीं करना चाहते हैं, उसपर से सही का निशान हटाएँ.
  • अप्लाई करें: अगर आपको लगता है कि अब सुझाव सही है, तो “सुझाव अप्लाई करें” पर क्लिक करें. इसके बाद, यह तुरंत लागू हो जाएगा.