हमारे एडवरटाइज़र पर स्पॉटलाइट

सीधे सोर्स से स्टोरी, इनसाइट और कामयाबी पाने के लिए टिप्स.
स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में हमारे Amazon एडवरटाइज़र द्वारा बनाए गए वीडियो देखें.

ट्रैविस मार्ज़ियानी ने फरवरी 2013 में अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर पूरा समय अपने ऑनलाइन रिटेल बिज़नेस के लिए देना शुरू कर दिया. जब उन्होंने Amazon पर बेचना शुरू किया और उन प्रोडक्ट पर फ़ोकस करना शुरू किया जिनके बारे में वे भावुक थे, तो वे अपने बिज़नेस को अगले लेवल पर ले जा पाए. ट्रैविस ने 2016 की गर्मियों में स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल करना शुरू किया और ऐड पर खर्च से शानदार फ़ायदा पाया. वह अपने YouTube चैनल “Travis Marziani” पर अपने सफ़र के साथ ही ऑनलाइन रिटेल और एडवरटाइज़िंग पर अपने विचारों को ऐक्टिव रूप से शेयर करते रहते हैं.

ट्रैविस के अपने शब्दों में एडवरटाइज़िंग के बारे में राय:

quoteUpस्पॉन्सर्ड ऐड उन सबसे अच्छे तरीकों में से एक है जिन्हें आप अपने मार्केटिंग के काम में खर्च कर सकते हैं. मैंने ऐड पर खर्च से हुए अच्छे फ़ायदे को देखा है जिससे मुझे मुनाफ़े में बने रहने में मदद मिली.quoteDown

क्या आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि ऑटोमेटिक-टार्गेटेड Sponsored Products कैम्पेन किस तरह बनाया जाए? यह आसान है और सेट अप करने में बस कुछ ही मिनट लगते हैं.

इस वीडियो में, ट्रैविस आपको ऑटोमेटिक टार्गेटेड कैम्पेन बनाने के हर चरण के बारे में बताते हैं.

अगर आपके पास उन कीवर्ड की लिस्ट है जिन्हें आप टार्गेट करना चाहते हैं, तो आप कीवर्ड टार्गेटिंग के साथ Sponsored Products मैन्युअल कैम्पेन बना सकते हैं. अपने Sponsored Products कैम्पेन में पहली बार मैन्युअल टार्गेटिंग का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र ने इस्तेमाल न करने वाले एडवरटाइज़र की तुलना में अगले महीने बिक्री में औसत 74% की देखी.

देखें कि ट्रैविस ने किस तरह कीवर्ड-टार्गेटेड मैन्युअल कैम्पेन बनाया.

Sponsored Products के साथ आप प्रोडक्ट टार्गेटिंग वाला मैन्युअल कैम्पेन भी बना सकते हैं. इसके साथ, आप Amazon पर उन प्रोडक्ट को टार्गेट करेंगे जो आपके ऐड वाले प्रोडक्ट से संबंधित हैं.

देखें कि ट्रैविस किस तरह प्रोडक्ट टार्गेटेड मैन्युअल कैम्पेन बनाते हैं.

अपने कैम्पेन में कीवर्ड पर नेगेटिव मैच का प्रकार अप्लाई करने से आपके ऐड तब नहीं दिखाई देंगे जब कस्टमर उन शब्दों को ब्राउज़ करते हैं. यह आपको संबंधित क्लिक को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाने और ऐसे क्लिक कम करने में मदद करता है जो संबंधित नहीं हैं.

इस वीडियो में, ट्रैविस आपको बता रहे हैं कि किस तरह वह अपने कैम्पेन में नेगेटिव कीवर्ड सेट करते हैं.

स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन को लॉन्च करने, अपने मौजूदा कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के साथ और भी चीज़ें करने के लिए हमारे साप्ताहिक 101 वेबिनार में भाग लें.

एंथोनी बुई ट्रान ने ह्यूस्टन में फ़ुल-टाइम नौकरी करते हुए Amazon पर बेचना शुरू किया था. उन्होंने 23 साल की उम्र में इसे एक सफल बिज़नेस बना दिया और डेढ़ साल बाद उन्होंने ऑनलाइन रिटेल को पूरा समय देने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. एंथनी YouTube चैनल Seller Tradecraft पर अपने अनुभवों और सीखों को डालते रहे हैं ताकि दूसरों को Amazon पर बिक्री शुरू करने और Amazon स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए बेहतरीन तरीकों के बारे में जानने में मदद मिल सके.

एंथनी के अपने शब्दों में एडवरटाइज़िंग के बारे में राय:

quoteUpAmazon स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल करके, मैं कस्टमर को ऐसे प्रोडक्ट से जोड़ सका जो उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करते हैं. Amazon Ads से वाकई मुझे अपने बिज़नेस और बिक्री को आगे बढ़ाने में मदद मिली.quoteDown

बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) प्रमोटेड प्रोडक्ट के ऐड पर हुए खर्च और प्रमोटेड प्रोडक्ट की बिक्री के अनुपात (Sponsored Products) या ब्रैंड की कुल बिक्री (Sponsored Brands) को दिखाता है. इसे ऐड पर खर्च में एट्रिब्यूटेड बिक्री से भाग देकर कैलकुलेट किया जाता है.

इस वीडियो में एंथनी को यह बताते हुए देखें कि आप अपने बिज़नेस की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ACOS को किस तरह कैलक्युलेट करें.

ऑटोमेटिक टार्गेटिंग के साथ समय बचाएं, जहां Amazon आपके ऐड वाले कीवर्ड और प्रोडक्ट को टार्गेट करेगा. Amazon आपके ऑटोमेटिक टार्गेटिंग कैम्पेन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शॉपिंग टर्म को अपने आप अपडेट कर देगा. एक बोली एंटर और बस आपका काम हो गया.

ऑटोमेटिक टार्गेटिंग कैम्पेन के लिए एंथनी का नज़रिया जानने के लिए यह वीडियो देखें.

स्पॉन्सर्ड ऐड के बारे में आपके सवालों के जवाब के लिए हमारी ‘स्पॉन्सर्ड ऐड को समझने की गाइड’ देखें.

डेविड ज़लेस्की ने कम उम्र में ही अपने बिज़नेस के सफ़र की शुरुआत की. उन्होंने 18 साल की उम्र में Amazon पर बिक्री शुरू की और 4 साल के वक्त में कामयाब बिज़नेस के लिए खूब सारा काम किया. तब से वह अपने पॉडकास्ट और YouTube चैनल “David Zaleski” के ज़रिए Amazon पर बेचने के बारे में टिप्स शेयर करते रहे हैं.

डेविड के अपने शब्दों में एडवरटाइज़िंग के बारे में राय:

quoteUpहम तेज़ी से प्रोडक्ट विज़िबिलिटी बढ़ाने के लिए अपने बिज़नेस में Sponsored Products का इस्तेमाल करते हैं.quoteDown

एडवरटाइज़िंग के अपने पहले कुछ हफ्तों के भीतर कई Sponsored Products कैम्पेन लॉन्‍च करने के बारे में सोचें. इन कैम्पेन से आप सबसे बेहतरीन परफ़ॉर्म कर रहे प्रोडक्ट और कीवर्ड की पहचान कर सकते हैं, ताकि आप जान सकें कि आपको अपने रिसोर्स कहां इस्तेमाल करने हैं.

डेविड और Amazon सेलर ताज़ एहसान को उनके कीवर्ड और कैम्पेन व्यवस्थित करने की रणनीति पर बातचीत वाला यह वीडियो देखें.

Amazon पर सेल्फ़-सर्विस ऐड की सारी बातें जानने के लिए हमारा स्पॉन्सर्ड ऐड फ़ाउंडेशन कोर्स देखें.

शुरू करने के लिए तैयार हैं?

पहले से रजिस्टर्ड एडवरटाइज़र हैं? यहां साइन इन करें.

Amazon आंतरिक डेटा, अमेरिका, मार्च 2020
डिस्क्लेमर: कृपया ध्यान रखें कि Amazon Ads में एडवरटाइज़र की ओर से दिए गए वीडियो, बायो और टिप्स सिर्फ़ जानकारी के लिए हैं. इस पेज पर दिखाई दे रही जानकारी संबंधित एडवरटाइज़र/सेलर द्वारा दी गई है. आप एडवरटाइज़र को जो भी जानकारी देते हैं, उस जानकारी को एडवरटाइज़र किस तरह इस्तेमाल करेंगे यह उनके खुद के नियमों और शर्तों के मुताबिक होगी. अगर आप फ़ीचर्ड एडवरटाइज़र से और सलाह या जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप उस एडवरटाइज़र से सीधे डील करेंगे जो आपकी ज़रूरत के मुताबिक सलाह और जानकारी देंगे. Amazon Ads किसी एडवरटाइज़र या किसी एडवरटाइज़र/सेलर द्वारा दी जाने वाली सहायक सेवाओं को सपोर्ट नहीं करता है.