ख़बर

Prime Video पर लोकेशन-आधारित इंटरैक्टिव वीडियो ऐड लॉन्च

unBoxed

10 नवंबर, 2025

unBoxed 2025

हमारी सालाना कॉन्फ़्रेंस Amazon Ads Unboxed में हम ऐसे ऐड सोल्यूशन दिखाते हैं, जो सभी साइज़ के बिज़नेस को उनके सफ़र के हर स्टेज में कस्टमर से जुड़ने में मदद करते हैं. इस लेख में इस साल के इवेंट में घोषित कॉन्टेंट शामिल है.

Amazon Ads ने Prime Video पर लोकेशन-आधारित इंटरैक्टिव वीडियो ऐड (IVA) पेश किए, अपनी स्थानीय एडवरटाइज़िंग क्षमताओं का विस्तार किया और ब्रैंड को स्थानीय रूप से सम्बंधित स्ट्रीमिंग कैम्पेन के साथ ऑडियंस तक पहुँचने के लिए नए और बहुत ज़्यादा कुशल तरीक़े दिए.

लोकेशन-आधारित IVA स्थानीय मार्केटिंग ऑटो डीलरशिप, फ़ाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, इंश्योरेंस प्रोवाइडर या रेस्टोरेंट के ब्रैंड जैसी कैटेगरी को भौगोलिक जगह के आधार पर अपने स्ट्रीमिंग मैसेज को कस्टमाइज़ करने की सुविधा देता है. इसमें राष्ट्रीय ख़रीदारी के लेवल और सरलता को बनाए रखते हुए क्षेत्रीय ऑफ़र, जगह के हिसाब से ख़ास प्राइसिंग या स्थानीय बिज़नेस की जानकारी दिखाना शामिल है. “फ़ोन पर भेजें” या “आज साइन अप करें” जैसे इंटरैक्टिव फ़ंक्शन कस्टमर को जागरूकता और ऐक्शन के बीच की खाई को ख़त्म करते हुए, अपनी टीवी स्क्रीन से सीधे आस-पास की जगहों, प्रमोशन या ब्रैंड एक्सपीरिएंस के साथ आसानी से एंगेज होने में मदद करते हैं. इसका नतीजा कस्टमर के लिए ज़्यादा सम्बंधित, ऐक्शन के योग्य ऐड अनुभव और ब्रैंड के लिए स्केल करने योग्य, मापने योग्य सोल्यूशन है.

Amazon Ads में लोकल ऐड सेल्स के डायरेक्टर जेन डोनोह्यू ने कहा, “हम स्थानीय और क्षेत्रीय एडवरटाइज़र को ज़्यादा सम्बंधित और मापने योग्य तरीक़े से कस्टमर तक पहुँचने में मदद करने पर फ़ोकस कर रहे हैं.” “स्ट्रीमिंग कैम्पेन में स्थानीय संदर्भ लाकर, हम ब्रैंड के लिए उन समुदायों के साथ जुड़ना आसान बना रहे हैं, जिन्हें वे सर्विस देते हैं, जबकि वे प्रीमियम स्ट्रीमिंग एनवायरनमेंट तक पहुँच को सबके लिए आसान बनाते हैं.”

नई ऑफ़रिंग Amazon Ads के स्थानीय एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन के व्यापक सुइट को बेहतर करती है, जिसमें जियोग्राफ़िक इनसाइट और ऐक्टिवेशन (GIA) शामिल हैं. GIA एडवरटाइज़र को Amazon के फ़र्स्ट-पार्टी रिटेल सिग्नल का इस्तेमाल करके किसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसरों को सामने लाने और उन पर ऐक्शन लेने की सुविधा देता है. इन इनसाइट का फ़ायदा उठाकर, ब्रैंड ज़्यादा क्षमता वाले जियोग्राफ़िक क्षेत्रों पर ध्यान दे सकते हैं. साथ ही, ब्रैंड में नए कस्टमर तक ज़्यादा असरदार ढँग से पहुँचने के लिए अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

जैसे, Purina ने कस्टमर हासिल करने को बढ़ावा देने के लिए ऑडियंस की पहुँच और सटीकता बढ़ाने के मक़सद से GIA का इस्तेमाल किया - 300% से ज़्यादा ब्रैंड में नए जानकारी पेज व्यू रेट, हर ब्रैंड में नए जानकारी पेज व्यू की लागत में 85% से ज़्यादा की कमी और जियोग्राफ़िक ऑप्टिमाइज़ेशन के ज़रिए ब्रैंड में नए कुल जानकारी पेज व्यू में 4 गुना की बढ़ोतरी हुई.1

Amazon Ads के स्थानीय एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन ज़रूरत के हिसाब से सटीकता डिलीवर करते हैं, जिससे सभी साइज़ के बिज़नेस को प्रीमियम स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट के ज़रिए सम्बंधित ऑडियंस से जुड़ने में मदद मिलती है. अमेरिका में हर महीने 300 मिलियन से ज़्यादा ऐड-सपोर्टेड ऑडियंस तक पहुँच के साथ, Amazon Ads बिज़नेस के नतीजों को आगे बढ़ाने वाले मापने योग्य कैम्पेन बनाने के लिए विश्वसनीय कॉन्टेंट के साथ बेहतर ऑडियंस इनसाइट को जोड़ता है. यह राष्ट्रीय पहुँच और स्थानीय रेलेवेन्स के बीच की ख़त्म करता है, जिससे कई क्षेत्रीय एडवरटाइज़र के लिए पहले से अनुपलब्ध प्रीमियम एडवरटाइज़िंग को ऐक्सेस करना बहुत आसान हो जाता है.

सोर्स

  1. 1 Amazon आंतरिक, US, 2025