ख़बर

The Terminal List के कलाकार और क्रिएटर: डार्क वुल्फ क्यों ऑडियंस प्रीक्वल देखने के लिए बेताब थी

The Terminal List: Dark Wolf

27 अगस्त 2025 | कैडी लैंग, एडिटोरियल राइटर

जिन्हें जासूसी का मज़ा चाहिए, उन्हें The Terminal List से बेहतर और कुछ देखने की ज़रूरत नहीं: Dark Wolf, रोमांचक नई Prime Video सीरीज़. यह एक्शन-भरा शो 2022 की The Terminal List का प्रीक्वल स्पिनऑफ़ है. वह सीरीज़ जैक कार के उसी नाम के नावेल पर बनी थी. इसमें क्रिस प्रैट ने नेवी सील जेम्स रीस का किरदार निभाया है और टेलर किट्श़ बेन एडवर्ड्स सीआईए ऑपरेटिव के रोल में हैं. The Terminal List स्ट्रीमिंग ऑडियंस के बीच हिट रही. इसके व्यूअरशिप ने इसे प्रीमियर के सिर्फ़ दो हफ़्तों में ही Prime Video की ‘टॉप 10’ लिस्ट में नंबर वन शो बना दिया, जिसके बाद इसे सीज़न 2 के लिए रिन्यू किया गया और साथ ही Dark Wolf स्पिनऑफ़ भी आया.

देखें The Terminal List: Dark Wolf, जहाँ इसके कास्ट और क्रिएटर्स शो के बारे में बताते हैं.

The Terminal List में रीस और एडवर्ड्स पुराने साथी और क़रीबी दोस्त हैं, जिनका रिश्ता शो के ड्रामैटिक फ़िनाले में परखा जाता है. उनकी दोस्ती की शुरुआत Dark Wolf में दिखाई गई है, जो एडवर्ड्स की ट्विस्ट से भरी ओरिजिन स्टोरी पर फोकस करता है, जब वह नेवी सील्स छोड़कर CIA के लिए काम करने लगता है. किट्श के लिए, जो Dark Wolf में एडवर्ड्स का रोल फिर से निभा रहे हैं और इस सीरीज़ के एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं, The Terminal List की दुनिया में लौटना एक सपने के सच होने जैसा था.

“मुझे लगता है कि कोई भी एक्ट‌र अगर कोई आपसे कहे कि किरदार की और परतें दिखाओ कि वह कहाँ से आया है और वह जैसा है वैसा क्यों है, तो आप ‘हाँ’ कहेंगे”, किट्श कहते हैं.

शोरनर डेविड डिगिग्लियो के लिए, The Terminal List की दुनिया को आगे बढ़ाना ज़रूरी था.

हम सबको पता था कि The Terminal List सीज़न 1 में हमने कुछ बेहतरीन बनाया है और जब इसे इतना शानदार रिस्पॉन्स मिला, तो वो साफ़ हो गया,” डिगिग्लियो कहते हैं. “हमें पता था कि हम आगे बढ़ना चाहते हैं.”

प्रैट के लिए, जिन्होंने The Terminal List को एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूस किया और नावेल को अपनाने (option) में मदद की, Dark Wolf में रीस का किरदार फिर से निभाना इस बात का सबूत है कि ओरिजिनल शो ऑडियंस के साथ कितना गहराई से जुड़ा था. नीलसन के अनुसार, The Terminal List को स्ट्रीमिंग पर आने के बाद पहले तीन दिनों में 1.1 बिलियन मिनट तक देखा गया. प्रैट का मानना है कि दर्शक इस शो से इसलिए जुड़े क्योंकि इसमें मिलिट्री लाइफ़ को असली अंदाज़ में दिखाया गया है. इसका श्रेय वे सोर्स मैटेरियल को देते हैं, जिसे कार ने अपनी नेवी सील की निजी अनुभवों से गढ़ा था.

मुझे लगता है कि किताबें और शो दोनों इसलिए लोगों से जुड़े और इतनी बड़ी ऑडियंस पा सके, क्योंकि ये ऑपरेटर की सचमुच असली तस्वीर पेश करते हैं,” प्रैट कहते हैं. “इसे एक नेवी सील, जैक कार ने लिखा है और इसे ऐसे टीम ने प्रोड्यूस किया है जो मिलिट्री की असलियत को बहुत ध्यान से दिखाने वाली है. हमारी टीम में नेवी सील, एक आर्मी रेंजर और मिलिट्री के कई मेंबर हैं जो अब वेटरन हैं, कैमरे के सामने भी और पीछे भी. यह असरदार इसलिए है क्योंकि यह ईमानदार है और बिल्कुल असली.”

एक्टर टॉम हॉपर, जो इस सीरीज़ में नए किरदार रैफ़ हेस्टिंग्स के तौर पर जुड़ रहे हैं, प्रैट से सहमत हैं कि असलियत के प्रति गहराई से जुड़ाव ही वह वजह है जिसकी बदौलत यह शो ऑडियंस से इतना गहराई से कनेक्ट करता है.

इसे इतना असली अहसास देने की वजह यह है कि हम यह शो उन्हीं लोगों के लिए बनाते हैं, उस कम्युनिटी और उस दुनिया के लिए,” हॉपर कहते हैं. “यह शो वेटरन और नेवी सील ने उन्हीं के लिए बनाया है.”

किट्श भी सहमत हैं और कहते हैं कि यह शो उसी कम्युनिटी के साथ जुड़ने के लिए बनाया गया है, जिसे यह रिप्रज़ेंट करता है.

मुझे पता है कि यह उस कम्युनिटी के लिए असली और सच्चा है और हमें इस पर बहुत गर्व है,” किट्श कहते हैं. “मैं उम्मीद करता हूँ कि वे इसे देखें और यह उन्हें मनोरंजक लगे. मैं उम्मीद करता हूँ कि यह एक बेहतरीन एस्केप साबित हो, बातचीत को आगे बढ़ाए और उन लोगों पर, जो शहीद हो गए, जो सेवा कर रहे हैं और उनके परिवार पर रोशनी डाले.”

किट्श़ की यह भावना बताती है कि ऑडियंस क्यों The Terminal List और Dark Wolf जैसे Prime Video शोज़ की ओर खिंचती है, ताकि अपने खाली समय में आराम कर सके. Amazon Ads की Elevating Everyday Moments रिपोर्ट के अनुसार, 71% कंज़्यूमर इस बात से सहमत हैं कि मनोरंजन उनके क्वालिटी समय के अनुभव को बेहतर बनाता है और 35% कहते हैं कि वे अपने ख़ाली समय से भागने के तरीक़े तलाश करते हैं. इसीलिए Amazon बेहतरीन क्रिएटिव के साथ मिलकर ऐसी कहानियों को ज़िंदगी देने पर काम कर रहा है.

कैर के लिए, जिन्होंने डिगिग्लियो के साथ मिलकर The Terminal List बनाई, अपनी नावेल के किरदारों को स्क्रीन पर ज़िंदा होते देखना “अविश्वसनीय’ रहा है.”

“यह बहुत मजेदार रहा है और मैंने बहुत कुछ सीखा है,” कैर कहते हैं. “यह सब टीम और उससे जुड़े लोगों की बदौलत है. मैं बस बेहद भाग्यशाली महसूस करता हूँ. यह सच में Amazon Prime Video के भरोसे का सबूत है, जिन्होंने हम पर और इस टीम पर रिस्क लिया. इस सफ़र में जो टीम जुड़ी, वह अब एक परिवार जैसी बन गई है.”

प्रैट पूरी तरह कार से सहमत हैं और बताते हैं कि Prime Video की पहुँच इसमें बेहद अहम रही है. चाहे वह Dark Wolf जैसी धमाकेदार मिलिट्री थ्रिलर हो या The Summer I Turned Pretty जैसी पसंदीदा यंग एडल्ट रोमांस, Prime Video कॉन्टेंट में Streaming TV ऐड के ज़रिए ब्रैंड के पास हर जॉनर में करोड़ों दर्शकों तक पहुँचने के ढेरों मौके हैं. Amazon Ads के ज़बरदस्त ऐड टेक सोल्यूशन के साथ, ब्रैंड की प्रीमियम ओरिजिनल कॉन्टेंट के ज़रिए ऑडियंस से जुड़ने में मदद करना पहले से कहीं आसान हो गया है.

हमें Amazon में एक शानदार पार्टनर मिला है,” प्रैट कहते हैं. “और इन सबके अलावा Amazon के पीछे की मार्केटिंग सचमुच बहुत ज़बरदस्त है. हम इसे दुनिया भर के ऑडियंस तक पहुँचा सकते हैं.”