ख़बर

The Summer I Turned Pretty के कलाकार और क्रिएटर बताते हैं कि ऑडियंस इस शो के दीवाने क्यों हो गए

कास्ट और क्रिएटर

16 जुलाई 2025 | कैडी लैंग, एडिटोरियल राइटर

गर्मी के प्यार से ज़्यादा प्यारा कुछ नहीं होता और Prime Video की The Summer I Turned Pretty के तीसरे और आख़िरी सीज़न में यह भरपूर है. जेनी हान की इसी नाम की यंग एडल्ट (YA) बुक ट्रायोलॉजी पर आधारित शो का नया सीज़न, कज़िन्स बीच के शांत बीच टाउन में इज़ाबेल “बेली” कोन्क्लिन (लोला टंग) और फ़िशर भाइयों, जेरेमिया (गेविन कासलेग्नो) और कॉनराड (क्रिस्टोफ़र ब्रिने) के बीच चल रहे लव ट्रायंगल को जारी रखता है. पिछली सीज़न में जहाँ युवा प्यार और पहले रोमांस के उतार-चढ़ाव दिखाए गए थे, वहीं सीज़न तीन में इसके किरदार टाइम जंप की वजह से और भी ज़्यादा नाटकीय तरीक़े से बड़े होते हुए दिखते हैं. अब कॉलेज में और जेरेमिया को डेट कर करने वाली बेली उसे उसके साथ अपने भविष्य के बारे में कुछ बड़े फ़ैसले लेने हैं - जो उसके पहले प्यार (और पहली बार उसके दिल टूटने की वजह), कॉनराड की वापसी से और भी मुश्किल हो जाते हैं.

The Summer I Turned Pretty के कलाकार और क्रिएटर जेनी हान को सीज़न तीन के बारे में बात करते हुए देखें.

बेली, जेरेमिया और कॉनराड का लव ट्रायंगल स्ट्रीमिंग ऑडियंस को खूब पसंद आया है. जुलाई 2023 में रिलीज़ हुए सीज़न दो ने पहले तीन दिनों में ही, सीज़न एक के मुक़ाबले दोगुने से ज़्यादा व्यूअरशिप बटोरी और Prime Video पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले टॉप टेन सीज़न में से एक बना हुआ है. पिछले सभी सीज़न सिर्फ़ Prime Video पर दुनिया भर के 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में देखने के लिए उपलब्ध हैं. शो की क्रिएटर और को-शो-रनर हान के लिए यह कामयाबी दिखाती है कि ऑडियंस की कहानी में ख़ुद को देख पाना कितना अहम है.

हान कहते हैं, “मेरे लिए इसकी वैल्यू यह है कि लोग उम्मीद से देखें और ख़ुद को देखें और देखें कि क्या-क्या हो सकता है.”

टंग भी इस बात से सहमत हैं और कहते हैं कि शो ने अपनी ऑडियंस को नई संभावनाओं पर सोचने का तरीक़ा दिया है.
टंग कहते हैं, “लोगों के लिए यह देखना हमेशा ज़रूरी है कि वे जो कुछ भी करना चाहते हैं, वह मुमकिन है.” “मुझे लगता है कि यह जानकर अच्छा लगता है कि युवा लड़कियाँ जो शो देखती हैं और शायद एक्टिंग या लिखना शुरू करेंगी. ऐसा होते देखना और लोगों को यह कहते हुए सुनना अच्छा लगता है कि यह उनके लिए कुछ मायने रखता है.”

बेली के भाई स्टीवन का किरदार निभाने वाले शॉन कॉफ़मैन के लिए भी इस शो ने यह साबित किया है कि अलग-अलग तरह की ऑडियंस के लिए स्क्रीन पर प्रतिनिधित्व कितना ज़रूरी हो सकता है. उन्हें वह बात याद आई जब एक साथी एक्टर ने उनसे कहा कि उन्हें The Summer I Turned Pretty में देखकर उन्हें एक्टिंग करने की प्रेरणा मिली.

“मेरे ख़याल से, मैं अपनी पूरी ज़िंदगी मीडिया में अनजाने में एशियाई चेहरे खोजती रही हूँ,” कॉफ़मैन कहते हैं. “मेरे लिए बहुत बड़े इंसान स्टीवन येउन थे - वह पहले एशियाई चेहरे थे जिन्हें मैंने देखा था जो सिर्फ़ एशियाई स्टीरियोटाइप नहीं निभा रहे थे, वह बस एक किरदार थे जो ख़ुद को निभा रहे थे और वह ख़ूबसूरत था. एक नौजवान लड़की मुझसे बात कर रही थी और उसने कहा कि, ‘मैंने The Summer I Turned Pretty देखा और मैंने आपको और लोला को हिट शो में लीड रोल और लव इंटरेस्ट के तौर पर देखा और उसने मुझे अहसास दिलाया कि यह मुमकिन है और मैं ऐसा कर सकती हूँ.’”

कॉफ़मैन की बात से यह पता चलता है कि एंटरटेनमेंट और मीडिया को लेकर ऑडियंस किस चीज़ के लिए उत्सुक हैं. Amazon Ads की ऐड से ज़ाइटगाइस्ट तक रिपोर्ट में, 10 कंज़्यूमर में से 7 मीडिया में ज़्यादा सच्ची, असल कहानियाँ देखना चाहते हैं जो अलग-अलग संस्कृतियों के बारे में हैं.

The Summer I Turned Pretty का तीसरा सीज़न ऐसे समय आ रहा है, जब Prime Video पर प्रीमियम ओरिजिनल शो और बेहतरीन कॉन्टेंट की भरमार है, जिसमें एलिज़ाबेथ बैंक्स और जेसिका बील की थ्रिलर सीरीज़ 'The Better Sister और बेनिटो स्किनर की मशहूर कॉमेडी सीरीज़ Overcompensating भी शामिल हैं. फ़रवरी में, रीचर का तीसरा सीज़न भी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हुआ, जिसने Prime Video के इतिहास में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला रिटर्निंग सीज़न होने का रिकॉर्ड बनाया. रिलीज़ होने के पहले 19 दिनों में इसे दुनिया भर में 5.64 करोड़ व्यूअर ने देखा. साथ ही, Prime Video के आने वाले नए ओरिजिनल शो और फ़िल्मों की रोमांचक लाइनअप के साथ, ब्रैंड के लिए Prime Video कॉन्टेंट में Streaming TV ऐड के ज़रिए करोड़ों दर्शकों तक पहुँचने के बेहिसाब मौक़े हैं. Amazon Ads के ज़बरदस्त ऐड टेक सोल्यूशन के साथ, ब्रैंड की प्रीमियम ओरिजिनल कॉन्टेंट के ज़रिए ऑडियंस से जुड़ने में मदद करना पहले से कहीं आसान हो गया है.

टॉम एवरेट स्कॉट, जो जेरेमिया और कॉनराड के पिता एडम फ़िशर का किरदार निभाते हैं, उनके हिसाब से शो की ज़बरदस्त कहानियों और इसकी ज़बरदस्त अपील ने दिखा दिया है कि Prime Video का ओरिजिनल कॉन्टेंट में इन्वेस्ट करना, ऑडियंस से कनेक्ट होने के मामले में कितना फ़ायदेमंद रहा है. Amazon Ads की 2024 ऐड से ज़ाइटगाइस्ट तक की स्टडी के अनुसार, 62% कंज़्यूमर चाहते हैं कि ज़्यादा ओरिजिनल कॉन्टेंट तैयार किया जाए.

स्कॉट कहते हैं, “Prime Video कमाल के टीवी शो बना रहा है” और उन्होंने यह भी बताया कि वह Prime Video के अगले शो Elle में आकर बहुत ख़ुश हैं. “मेरा मानना है कि वे अपने लेखकों और उनके क्रिएटिव एजेंडा को बहुत अच्छी तरह से सपोर्ट करते हैं.”

कासालेग्नो के लिए, The Summer I Turned Pretty को जो चीज़ ऊपर उठाती है, वह है उसकी बहुत बड़े व्यूअर वर्ग तक पहुँचने की काबिलियत. यह सोचना आसान होगा कि YA (यंग एडल्ट) रोमांस नॉवेल पर आधारित शो शायद किसी ख़ास ग्रुप को ही पसंद आएगा, लेकिन वह कहते हैं कि इस शो की लोकप्रियता रिश्तों और कनेक्शन के यूनिवर्सल थीम की वजह से है.

“मुझे लगता है कि इसमें दुख, प्यार और दिल टूटने जैसे बहुत गहरे, सम्बंधित विषय हैं,” कासालेग्नो कहते हैं. “यह कमाल की बात है कि मैं ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा हूँ जो इन सभी चीज़ों पर बात करना चाहता है और जिससे लोग जुड़ सकें. और मुझे लगता है कि कला बनाने और शो में होने का सबसे ख़ूबसूरत हिस्सा यही है.”

बेली की सबसे अच्छी दोस्त टेलर का किरदार निभाने वाली रेन स्पेंसर ने भी इस बात से सहमति जताई और कहा कि किरदारों और कहानियों के ज़रिए ऑडियंस से जुड़ पाना उन चीज़ों में से एक था जिनकी उन्होंने शो में काम करते हुए सबसे ज़्यादा सराहना की.

“मैं बहुत ज़्यादा एक्साइटेड और शुक्रगुज़ार हूँ कि लोग हमारे किरदार और जेनी की बनाई दुनिया से जुड़ पा रहे हैं,” स्पेंसर कहते हैं. “यह बहुत अच्छा अहसास है.”

अपनी सीरीज़ The Summer I Turned Pretty के छोटे परदे से हटने के साथ, हान के लिए अपने इस पूरे समय को याद करना खट्टा-मीठा पर आख़िर में संतोषजनक है.

“हमने जो बनाया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है,” हान कहते हैं, “यह बहुत खूबसूरत सफ़र रहा है.”