ख़बर

Amazon Ads को MMA SMARTIES इंडिया अवॉर्ड्स 2025 में लगातार चौथे साल “Publisher of the Year” चुना गया है

MMA

13 अक्टूबर 2025 | लेखक: शौनकराज देशपांडे, मार्केटिंग मैनेजर

Amazon Ads को MMA ग्लोबल इंडिया ने SMARTIES अवॉर्ड्स 2025 में लगातार चौथी बार 'Publisher of the Year' चुना है. यह प्रतिष्ठित सालाना अवॉर्ड उद्योग के उन अग्रणी लीडर, ब्रैंड, एजेंसियों और टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर को सम्मानित करता जो आधुनिक मार्केटिंग में ज़बरदस्त कामयाबी हासिल करने के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं और बिज़नेस पर अहम असर डालते हैं.

‘Publisher of the Year’ के टाइटल के अलावा, Amazon Ads ने चार कैटेगरी में कुल सात अवॉर्ड भी जीते:

  1. कस्टमर (CX) / यूज़र एक्सपीरिएंस (UX) और डिज़ाइन
  2. कस्टमर की ख़रीदारी का सफ़र मार्केटिंग - लीड जनरेशन / CRM
  3. बिक्रीO2O/नए रिटेल/इनोवेटिव और टेक सेल्स चैनल
  4. इंटीग्रेटेड ई-कॉमर्स इनोवेशन और लाइव स्ट्रीमिंग

यह लगातार मिल रही सराहना इस बात को रेखांकित करती है कि Amazon Ads किस तरह ब्रैंड को उनके पसंदीदा टच पॉइंट पर कस्टमर से कारगर रूप से जुड़ने में मदद करता है. Amazon Ads हर साइज़ के बिज़नेस को सर्विस देता है और उनके मुताबिक़ एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन देता है जो पूरे मार्केटिंग फ़नल को सपोर्ट करते हैं - ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने से लेकर विचार और ख़रीद तक. साथ ही, यह मूल्यवान रिसर्च और विचारों के मामले में लीडरशिप भी प्रदान करता है.

गिरीश प्रभु, वाइस प्रेसीडेंट और हेड, Amazon Ads भारत ने इस मान्यता पर विचार किया: “लगातार चौथे साल MMA SMARTIES इंडिया में ‘Publisher of the Year’ चुना जाना हमारे लिए विनम्रता और गर्व दोनों की बात है. डिजिटल मार्केटिंग कम्युनिटी से मिलने वाली यह लगातार सराहना हमारे उस बुनियादी भरोसे को दिखाती है कि सच्चा इनोवेशन हमारे कस्टमर की ज़रूरतों को समझने से ही शुरू होता है. Amazon Ads में हमारा लक्ष्य है कि हम ब्रैंड को ज़रूरत के हिसाब से ऑडियंस से और भी गहराई और कारगर तरीक़े से जोड़ने में मदद करें. यह अवॉर्ड सीमाएँ तोड़ने और ऐसे सोल्यूशन देने की हमारी लगन का सबूत है, जो पूरे मार्केटिंग फ़नल में मेजर करने योग्य नतीजे देते हैं.”