ख़बर

Amazon और Microsoft ने पसंदीदा DSP और सर्टिफ़ाइड सप्लाई एक्सचेंज रिलेशनशिप के बारे में घोषणा की

Amazon और Microsoft ने घोषणा की है

7 अक्टूबर, 2025

Microsoft ने Amazon DSP को Microsoft Invest कस्टमर के लिए पसंदीदा ट्रांज़िशन पार्टनर के तौर पर घोषित किया है. मई में, Microsoft ने अपने DSP के ज़रिए मीडिया ख़रीद से दूर जाने के लिए रणनीति में बदलाव करने के बारे में घोषणा की है. Amazon और Microsoft साथ मिलकर NA, LATAM, EU और APAC क्षेत्रों में Microsoft Invest कस्टमर के माइग्रेशन को सपोर्ट करने के लिए काम कर रहे हैं. ट्रांज़िशन तुरंत शुरू हो जाएगा.

Amazon DSP, Amazon Ads कस्टमर के लिए उपलब्ध है. यह फ़ुल-फ़नेल एडवरटाइज़िंग विकल्प देता है, जो ब्रैंड और कंज़्यूमर के बीच अहम पल जनरेट करते हैं. Amazon DSP अपने यूनीक फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट को मुख्य पब्लिशर टूल और क्लीन रूम सोल्यूशन के साथ जोड़कर एडवरटाइज़र और पब्लिशर को एक-दूसरे के क़रीब लाता है, जिससे कुशलता बढ़ती है और परफ़ॉर्मेंस बेहतर होता है. यह ऑटोमेशन के ज़रिए सम्बन्धित ऑडियंस को असरदार ऐड डिलीवर करने के लिए एडवांस AI इस्तेमाल करता है, जो कैम्पेन प्लानिंग, ख़रीद और मेजरमेंट को व्यवस्थित करता है.

Amazon Ads कस्टमर को उनके साइज़, मौजूदा एजेंसी के साथ रिलेशनशिप और सर्विस-लेवल की ज़रूरी शर्तों के आधार पर Amazon DSP के लिए कई पाथ ऑफ़र करता है. कस्टमर को व्यापक ऑनबोर्डिंग सपोर्ट मिलेगा, जो या तो Amazon Ads अकाउंट प्रतिनिधियों के साथ डायरेक्ट एंगेजमेंट के ज़रिए मिलेगा या ऐड टेक एक्टिवेशन पार्टनर प्रोग्राम का इस्तेमाल करके दिया जाएगा. इसमें कैम्पेन सेटअप, प्लानिंग, ऑप्टिमाइजेशन और रिपोर्टिंग के लिए गाइडेड सेशन शामिल हैं.

इसके अलावा, Microsoft Monetize अब सर्टिफ़ाइड सप्लाई एक्सचेंज प्रोग्राम में पसंदीदा SSP है. इससे Amazon DSP एडवरटाइज़र को Microsoft Monetize की खुली इंटरनेट ऐड इन्वेंट्री और यूनीक डील का ज़्यादा कुशल ऐक्सेस मिलता है. Microsoft Monetize के साथ पार्टनरशिप करने वाले एडवरटाइज़र अब ख़ास डील पैकेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें, Amazon ख़रीदार इनसाइट के पैकेज शामिल हैं, जो Microsoft Monetize इन्वेंट्री के साथ Amazon के शॉपिंग डेटा से मैच करते हैं. इससे एडवरटाइज़र को अपनी Microsoft Monetize पार्टनरशिप के ज़रिए खुली इंटरनेट इन्वेंट्री पर Amazon के डेटा इनसाइट का इस्तेमाल करने में मदद मिलती है.

“हम मानते हैं कि नई मीडिया ख़रीद सिस्टम पर जाना माइग्रेट करने वाले एडवरटाइज़र के लिए बदलाव है. Amazon Ads, Microsoft Invest कस्टमर के लिए ट्रांज़िशन को सहज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐलन मॉस, ग्लोबल ऐड बिक्री ने कहा, “कस्टमर को हाई-लेवल का ट्रांज़िशन सपोर्ट मिलेगा, साथ ही Amazon DSP द्वारा दिए गए मापने योग्य परफ़ॉर्मेंस, व्यापक पहुँच और ख़ास AI क्षमताओं का लाभ भी मिलेगा.” “इसके अलावा, Microsoft Monetize को शामिल करने के लिए हमारे सर्टिफ़ाइड सप्लाई एक्सचेंज प्रोग्राम का विस्तार करना कस्टमर माइग्रेशन अवधि के बाद कोलैबोरेशन बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है.”

Microsoft Advertising में ग्लोबल पार्टनरशिप और रिटेल मीडिया के वाइस प्रेसिडेंट लिन क्जोल्सो ने कहा, “हम मानते हैं कि पार्टनरशिप प्रगति को बढ़ावा देती है. कोलैबोरेशन के माहौल को बढ़ावा देकर, हम ऐसे सोल्यूशन दे रहे हैं जो हमारे कस्टमर और पूरी इंडस्ट्री को मज़बूत बनाते हैं.” “हम ख़ुश हैं कि Microsoft Invest कस्टमर के लिए Amazon DSP को हमारे पसंदीदा ट्रांज़िशन पार्टनर के रूप में काम करने का अवसर मिला और Microsoft Monetize को सर्टिफ़ाइड सप्लाई एक्सचेंज प्रोग्राम में शामिल कर पा रहे हैं, जिससे Amazon के साथ हमारे मौजूदा संबंध और मज़बूत हुए हैं.”