ख़बर
ऐड काउंसिल और U.S. एथलीट मिलकर आपको “लव, योर माइंड” के लिए प्रोत्साहित करते हैं

4 जून, 2025 | जस्टिन किर्कलैंड, सीनियर एडिटोरियल मैनेजर
चाहे शुरुआती लाइन पर, बैलेंस करने वाले बीम पर या ‘की’ के सबसे ऊपर, एथलीट हर दिन लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं. लेकिन, तब क्या होता है जब वे बंद दरवाज़ों के पीछे की अंतरंग भावनाओं के बारे खुल कर बात करते हैं? इसमें कई लोगों को प्रभावित करने की ताक़त होती है.
जून की शुरुआत में, ऐड काउंसिल के “लव, योर माइंड” कैम्पेन और Amazon Ads ने “द माइंड सेट” लॉन्च किया. यह इंटरैक्टिव एक्सपीरिएंस है जिसे ऑडियंस को यह दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने से उन्हें किस तरह अपने लक्ष्य तक पहुँचने में मदद मिलती है. “द माइंड सेट” YourMindIsTheMVP.com पर उपलब्ध है. इसमें तीन ख़ास एथलीटों की कहानियों के पब्लिक सर्विस ऐड (PSA) शामिल हैं, जिसमें उनका मैसेज देने वाला निजी आइटम दिखाया गया है. WNBA सुपरस्टार स्काईलार डिग्गिन्स अपने बचपन के बास्केटबॉल को अपने दृढ़ संकल्प के प्रतीक के रूप में पेश करती हैं. अमेरिकी स्वर्ण पदक विजेता जिमनास्ट लॉरी हर्नांडेज़ ने अपनी बहादुरी के प्रतीक के रूप में कमबैक लियोटर्ड को पेश किया है. U.S. हाई जंप की रिकॉर्ड होल्डर चाउंटे लोव ने अपने सर्वाइवर बेल को अपनी दृढ़ता के प्रतीक के रूप में पेश किया है. ये PSA राष्ट्रीय “लव, योर माइंड” कैम्पेन की ओर से बड़े मानसिक स्वास्थ्य एक्सपर्ट द्वारा तैयार किए गए रिसोर्स के साथ उपलब्ध हैं.

एथलीट कैम्पेन के हिस्से के रूप में कोई मैसेज देने वाले अपने निजी आइटम शेयर करते हैं
Amazon Ads के ग्लोबल एडवरटाइज़िंग के वाइस प्रेसीडेंट एलन मॉस ने कहा, “मानसिक स्वास्थ्य अच्छी सेहत का ज़रूरी हिस्सा है, जो रोज़ाना लाखों अमेरिकी लोगों को प्रभावित करता है.” “Alexa से लेकर Prime Video और Amazon Music तक Amazon की दुनिया का फ़ायदा उठाकर, हमने ऐसा इमर्सिव एक्सपीरिएंस बनाया है जो न सिर्फ़ जागरूकता फैलाता है, बल्कि इन प्रेरक एथलीटों की आवाज़ों के ज़रिए ऐक्शन के योग्य रिसोर्स भी उपलब्ध कराता है. यह दिखाता है कि आज इतने सारे लोग जिन मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनसे निपटने के लिए तकनीक किस तरह पॉज़िटिव ताक़त बन सकती है."
“द माइंड सेट” का एक्सपीरिएंस बेहतरीन Amazon Music प्लेलिस्ट और एथलीट की मानसिक स्वास्थ्य के सफ़र से प्रेरित Alexa थीम के साथ चौतरफ़ा Amazon कैनवस की ताक़त का इस्तेमाल करता है. “लव, योर माइंड” रिसोर्स को हर एथलीट की कहानी में शामिल किया गया है, जो यूज़र को सांस लेने के व्यायाम, कृतज्ञता जर्नलिंग और ध्यान जैसे मानसिक स्वास्थ्य के तरीक़ों के साथ अपने दिमाग़ की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
कैम्पेन Amazon के कैनवस की ताक़त को हाइलाइट करता है, फ़ुल-फ़नेल तरीक़े का फ़ायदा उठाता है जो “लव, योर माइंड” से मैसेज को ऑडियंस तक ज़्यादा बेहतर, सम्बंधित तरीक़े से पहुँचने में मदद करता है. कैम्पेन के हिस्से के तौर पर Amazon.com पर कस्टम लैंडिंग पेज है, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए डेडिकेटेड शानदार डिजिटल अनुभव है. एथलीटों की कहानियों को देखने के अलावा, विज़िटर उन निजी आइटम का पता लगा सकते हैं जिन्हें एथलीट ने अपने सफ़र के प्रतीक के रूप में चुना है. डिग्गिन्स की अपनी युवावस्था से बास्केटबॉल, 2021 की प्रतियोगिता में वापसी में पहने हर्नांडेज़ का लियोटर्ड और स्तन कैंसर को मात देने के बाद बजी लोवे की घंटी. गहराई से असर डालने वाले इन निजी आइटम के अलावा, लैंडिंग पेज मानसिक स्वास्थ्य तरीक़ों को अलग-अलग करके पेश करता है. लैंडिंग पेज के अलावा, ऑडियंस अपने Fire TV होम स्क्रीन पर एसेट के ज़रिए Fire TV लैंडिंग पेज एक्सपीरिएंस पर जाने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

Fire TV पर “द माइंड सेट” का लैंडिंग पेज
ऐड काउंसिल के चीफ़ मीडिया ऑफ़िसर डीजे परेरा ने कहा, “हम मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के सपोर्ट में टच पॉइंट की इतनी बड़ी रेंज को ऐक्टिवेट करने के लिए Amazon के आभारी हैं.” “हमारी ऑडियंस प्रेरित होने के लिए एथलीटों की ओर देखती हैं और इस कोलैबोरेशन के ज़रिए, हम दिखा सकते हैं कि किस तरह अपने दिमाग़ की देखभाल करने से हम सभी को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अपने खेल में सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने में मदद मिलती है.”
ऑडियंस को अपनी दिमाग़ की देखभाल करने को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करने के मक़सद से, एक बार जब यूज़र हर एथलीट के एक्सपीरिएंस के तीन कॉम्पोनेंट, जैसे “लव, योर माइंड” मानसिक स्वास्थ्य रिसोर्स, एथलीट-प्रेरित Amazon Music प्लेलिस्ट या लॉन्ग फ़ॉर्म कहानियों से एंगेज होते हैं, तो वे हर एथलीट द्वारा उदारता के साथ दान किए गए इस तरह के यूनीक प्रतीक को जीतने का मौक़ा पाने के लिए यहाँ आ सकते हैं.

ऑडियंस अपनी तरह की यूनीक यादगार चीज़ों को मुफ़्त में जीतने का मौक़ा पाने के लिए यहाँ आ सकते हैं
बाबाक खोशनौद द्वारा निर्देशित और Amazon द्वारा मुफ़्त में बनाए गए नए PSA, 2025 तक पूरे Amazon पर दान किए गए मीडिया में दिखाई देंगे, जिसमें Prime Video, Amazon स्टोर और Fire TV का लैंडिंग पेज शामिल है.
मुफ़्त में “लव, योर माइंड” रिसोर्स और हर एथलीट के मानसिक स्वास्थ्य के सफ़र का पता लगाने के लिए YourMindIsTheMVP.com पर जाएँ. या पूछें, “Alexa, मेरे दिमाग़ को MVP बनाओ.”
“द माइंड सेट” राष्ट्रीय “लव, योर माइंड” कैम्पेन का हिस्सा है, जिसने अक्टूबर 2023 से मुफ़्त मानसिक स्वास्थ्य रिसोर्स के लिए LoveYourMindToday.org पर लगभग 16 लाख विज़िट मिले हैं.