अपने प्रोडक्ट नॉलेज का सही इस्तेमाल करें और Amazon Ads के नए प्रोफ़ेशनल पाथ के साथ आगे बढ़ें

22 अगस्त 2025

लैपटॉप पर काम करता हुआ व्यक्ति

हमें ख़ुशी है कि हम आपके लिए चार बिल्कुल नए प्रोफ़ेशनल पाथ ला रहे हैं, जो ख़ासतौर पर आज के मार्केटिंग रोल के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. ये इनोवेटिव लर्निंग एक्सपीरियंस से आपको इंटरैक्टिव, रोल-आधारित ट्रेनिंग के ज़रिए Amazon Ads प्रोडक्ट नॉलेज को असल ज़िंदगी की स्थितियों में लागू करना सीखने में मदद मिलती है.

Amazon Ads Academy पर मुफ़्त में उपलब्ध ये डायनेमिक पाथ आपको इंटरैक्टिव सीनारियो के ज़रिए ऐसी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देते हैं, जो आपकी रोज़मर्रा की चुनौतियों को दिखाते हैं. हर पाथ को पूरा करने में 2 घंटे से भी कम समय लगता है. इसे पूरा करने पर आपको प्रोफ़ेशनल बैज मिलता है और आपके रोल के लिए तुरंत काम आने वाले स्किल भी मिलते हैं.

अपना पाथ चुनना

चार ख़ास पाथ में से चुनें, जो ख़ासतौर पर एजेंसी के अहम रोल के लिए डिज़ाइन किए गए हैं:

  • ब्रैंड बिल्डर: ब्रैंड मैनेजर और रणनीति बनाने वाले लोगों के लिए एकदम सही, जो Amazon Ads सोल्यूशन के ज़रिए ब्रैंड की मौजूदगी बनाने और बढ़ाने पर फ़ोकस करते हैं.
  • परफ़ॉर्मेंस एक्सपर्ट: डिजिटल एक्सपर्ट और कैम्पेन मैनेजर के लिए बनाया गया, जो एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाते और ऑप्टिमाइज़ करते हैं.
  • प्लानर और रणनीति बनाने वाले: मीडिया प्लानर और रणनीति बनाने वाले के लिए बनाया गया, जो एडवरटाइज़िंग रणनीति और निवेश प्लान तैयार करते हैं.
  • इनसाइट ड्राइवर: एनालिटिक्स प्रोफ़ेशनल के लिए तैयार किया गया, जो डेटा का इस्तेमाल करके रणनीतिक फ़ैसले लेने और कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करते हैं.
कोट आइकन

Amazon के नए लर्निंग पाथ हमारी टीम को ऐसे प्रैक्टिकल स्किल्स देते हैं, जिन्हें वे तुरंत एक्टिव कैम्पेन में रणनीति लागू करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

कोट आइकन

जेपी एडम्स, WPP Media में वाणिज्य निदेशक

असर छोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया

हर प्रोफ़ेशनल पाथ आपको इंटरैक्टिव स्थितियाँ देता है, जो असली एजेंसी चुनौतियों पर आधारित होते हैं, ताकि आप Amazon Ads सोल्यूशन को अपनी रोज़मर्रा की प्रैक्टिकल स्थितियों में आसानी से लागू कर सकें. रोल-विशेष रणनीतिक टूल और तरीक़ों से आप तुरंत काम आने वाले स्किल हासिल करेंगे, बिल्कुल अपनी मार्केटिंग स्पेशियलिटी के हिसाब से. ये पाथ उन मार्केटिंग प्रोफ़ेशनल के लिए अच्छे हैं जिनके पास Amazon Ads सर्टिफ़िकेशन का अनुभव है और जो अपनी एक्सपर्टीज़ को अगले स्तर तक ले जाना चाहते हैं. अपना चुना हुआ पाथ पूरा करने और 2 घंटे से कम समय में फ़ोकस्ड असेसमेंट पास करने के बाद आपको एक प्रोफ़ेशनल बैज मिलेगा, जो आपकी रोल-विशेष एक्सपर्टीज़ को क्लाइंट, सहकर्मियों और एम्प्लॉयर के सामने साबित करता है.