Certified Supply Exchange प्रोग्राम के ज़रिए Amazon Ads, मुख्य SSP के साथ रिलेशन को मज़बूत करता है

13 जून, 2024 | लेखक: क्रिस कोनेटा, हेड ऑफ़ सप्लाई, बायर सर्विस, Amazon Ads

एक महिला

Amazon Ads ने Amazon DSP पर एडवरटाइज़र को थर्ड-पार्टी ऐड इन्वेंट्री का ऐक्सेस देने और मुख्य सप्लाई-साइड प्लेटफ़ॉर्म (SSP) के साथ यूनीक डील की सुविधा देने के लिए Certified Supply Exchange प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसकी शुरुआत Magnite, PubMatic और Index Exchange के साथ हुई है. यह प्रोग्राम SSP के साथ Amazon Ads के रिलेशन को मज़बूत करता है. इससे ऐड का असर ज़्यादा से ज़्यादा करने और ओपन इंटरनेट पर Amazon की ऑडियंस इनसाइट से ज़्यादा वैल्यू पाने में मदद मिलती है.

कोटेशन का आइकन

मुख्य SSP के साथ अपने रिलेशन को गहरा करके, हम एडवरटाइज़र को ज़्यादा बेहतर डील ऐक्टिवेशन, मज़बूत सिग्नल और उनके पसंदीदा सप्लाई पार्टनर तक विश्वसनीय ऐक्सेस उपलब्ध कराते हैं. इस प्रोग्राम का उद्देश्य ख़रीदारों और सेलर के बीच क़रीबी सहयोग के ज़रिए बेहतर नतीजे देना है

कोटेशन का आइकन

- क्रिस कोनेटा, हेड ऑफ़ सप्लाई, Amazon Ads की बायर सर्विस

“हम Amazon DSP के साथ अपनी अविश्वसनीय तरक़्क़ी से प्रभावित हुए हैं और Certified Supply Exchange प्रोग्राम में शामिल होकर उस गति को तेज़ करने के लिए उत्साहित हैं. हमें अपने शेयर किए गए कस्टमर को उनके कैम्पेन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ओपन इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद का बड़ा अवसर दिखाई देता है,” PubMatic में अमेरिका के CRO काइल डोज़मैन ने कहा. “यह प्रोग्राम खुलेपन और सहयोग का लेवल बनाता है जो हमें कस्टमर को उनकी चौतरफ़ा डिजिटल सप्लाई चेन के सफ़र के दौरान कुशलता के साथ गाइड करेगा.”

पहली बार, एडवरटाइज़र अब यूनीक डील पैकेज ऐक्टिवेट कर सकते हैं, जिसमें Amazon ख़रीदार इनसाइट क्यूरेट किए गए पैकेज शामिल हैं, जो Exchange SSP इन्वेंट्री पर Amazon के फ़र्स्ट-पार्टी ख़रीदारी सिग्नल के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा इंडेक्स करते हैं. यह थर्ड पार्टी इन्वेंट्री पर Amazon की मालिकाना इनसाइट का फ़ायदा उठाने की एडवरटाइज़र की क्षमता बढ़ाता है. साथ ही, उनके पसंदीदा SSP रिलेशन के ज़रिए डील करता है. एडवरटाइज़र को Certified Supply Exchange SSP में हिस्सा लेने के लिए ज़रूरी ज़्यादा मज़बूत सप्लाई-साइड सिग्नल से भी फ़ायदा होगा. इससे ख़रीदारों को अपनी पसंदीदा ऑडियंस तक ज़्यादा असरदार तरीक़े से पहुँचने और उनसे एंगेज होने में मदद मिलेगी.

Certified Supply Exchange प्रोग्राम इन चीज़ों की सुविधा देता है:

  • यूनीक Amazon ख़रीदार इनसाइट क्यूरेट किए गए पैकेज जो Amazon के फ़र्स्ट-पार्टी ख़रीदारी सिग्नल के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा इंडेक्स करते हैं
  • अपग्रेड की गई डील API और प्रोग्रामेटिक गारंटीड (PG) क्षमताएँ जो डील सेटअप और तेज़ी से SLA के इस्तेमाल को आसान बनाने में मदद करते हैं
  • video.plcmnt और GPID के कवरेज सहित बढ़ाई गई सिग्नल इंटीग्रिटी
  • स्ट्रीमिंग टीवी को ऐक्सेस करने के लिए बेहतर बनाए गए इंटीग्रेशन

Magnite में डिमांड फ़ैसिलिटेशन के SVP माइक इवांस ने कहा “Magnite इस पहल पर Amazon Ads के साथ सहयोग करने को लेकर उत्साहित है, ताकि बेहतर बनाए गए, अच्छी क्वालिटी वाले पाथ के ज़रिए ख़रीदारों के लिए ज़्यादा उपयोगी नतीजे तैयार किए जा सकें. प्रीमियम और क्यूरेट की गई सप्लाई तक Magnite की बेजोड़ पहुँच के साथ Amazon Ads की यूनीक इनसाइट का यह कॉम्बिनेशन ख़रीदारों को अलग-अलग इन्वेंट्री पैकेज में मज़बूत नतीजे देने में मदद कर सकता है. इसमें स्केल की गई ऑडियंस के साथ Amazon ख़रीदार इनसाइट पैकेज शामिल हैं.”

Amazon Ads एडवरटाइज़र के लिए Amazon की अवार्ड-विजेता मीडिया प्रोपर्टी में फैली अपनी चौतरफ़ा मीडिया ख़रीदारी को एक साथ करना और मापना आसान बना रहा है. साथ ही, Certified Supply Exchange SSP के साथ उपलब्ध थर्ड पार्टी इन्वेंट्री की बढ़ाई गई पहुँच को भी आसान बना रहा है. यह एडवरटाइज़र को Amazon DSP पर कम प्रोग्रामेटिक फ़ीस का फ़ायदा उठाकर ज़रूरत के हिसाब से काम करने वाले मीडिया के लिए कैम्पेन डॉलर को ज़्यादा से ज़्यादा करने देता है. Amazon Ads सप्लाई डेस्क के साथ, सप्लाई एक्सपर्ट की हमारी टीम एडवरटाइज़र को Amazon DSP पर इन्वेंट्री में प्रोग्रामेटिक डील एक्टिवेशन को कारगर बनाने में मदद करती है. इसमें ख़रीदारों के इनवेस्टमेंट को ऑप्टिमाइज़ करने और कैप्चर किए गए बेहतर बनाए गए सिग्नल का इस्तेमाल करके मार्केटिंग उद्देश्यों को हासिल करने के लिए सप्लाई क्यूरेशन और डील के लिए सुझाव शामिल हैं. इससे एडवरटाइज़र को ख़रीदारी के ज़्यादा विकल्प और परफ़ॉर्मेंस को बढ़ावा देने की क्षमता मिलती है.