ख़बर

Amazon Marketing Cloud अब स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन चलाने वाले सभी एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है

18 सितंबर, 2025

Amazon Ads ने स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन चलाने वाले सभी एडवरटाइज़र के लिए अब Amazon Marketing Cloud (AMC) के उपलब्ध होने की घोषणा की है. इसमें Sponsored Products, Sponsored Display, Sponsored Brands या Sponsored TV.का इस्तेमाल करने वाले शामिल हैं. आज से, एडवरटाइज़र को अपने ऐड कंसोल में "मेजरमेंट और रिपोर्टिंग" में AMC विकल्प दिखाई देगा. जब क्लिक किया जाता है, तो यह AMC और इसके नए होमपेज एक्सपीरिएंस को खोलता है, जहाँ एडवरटाइज़र कुछ ही क्लिक में शुरू कर सकते हैं.

"इस अपडेट के साथ, हम सभी स्पॉन्सर्ड ऐड एडवरटाइज़र के लिए Amazon Marketing Cloud उपलब्ध करा रहे हैं," Amazon Ads में Amazon Marketing Cloud के डायरेक्टर अबी एंगिलिलिल ने कहा. "वे अब मापने योग्य विकास को बढ़ावा देने और अपने सबसे बेहतरीन कस्टमर के साथ मज़बूत सम्बंध बनाने के लिए AMC द्वारा पावर्ड व्यावहारिक इनसाइट को आसानी से ऐक्सेस कर पाएँगे."

नया AMC होमपेज उसी समय से वैल्यू डिलीवर करता है जब कोई एडवरटाइज़र इसे ऐक्सेस करता है. इसमें नो-कोड विश्लेषण टेम्प्लेट का एक सेट है जो AMC में नए एडवरटाइज़र के लिए बेहतरीन, विज़ुअलाइज़ की गई इनसाइट देता है, जिससे कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस और ऑडियंस इनसाइट जैसी इनसाइट का कुछ ही क्लिक में ऐक्सेस मिल जाता है. SQL में महारत रखने वाले यूज़र तेज़ी से इनसाइट पाने के लिए इन्हीं नो-कोड टेम्प्लेट का फ़ायदा उठा सकते हैं या इस्तेमाल के मामलों की लाइब्रेरी में लो-कोड टेम्प्लेट के ज़रिए गहराई से एनालिटिक्स का पता लगा सकते हैं. वे एडवांस, कस्टम-क्वेरी क्षमताओं के लिए क्वेरी एडिटर पर भी जा सकते हैं, जिससे गहराई से विश्लेषण और ज़्यादा बेहतर ऑडियंस बनाने की सुविधा मिलती है.

Ecoslay के CEO एड्रिया मार्शल ने कहा, "Amazon Marketing Cloud में कस्टमर से जुड़ी इनसाइट को लेकर हमारे नज़रिए को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है." “जिस पल हमने लॉग इन किया, हम तुरंत उन इनसाइट का विश्लेषण कर रहे थे जिनके लिए पहले ख़ास टीम और अहम इनवेस्टमेंट की ज़रूरत होती थी. बढ़ते हुए ब्रैंड के रूप में, एंटरप्राइज़-लेवल एनालिटिक्स के सीधे ऐक्सेस से ऐसा लगता है कि हमने गुप्त हथियार मिल गया है, जो हमारे समुदाय के साथ असल सम्बंध बनाने के लिए नए इनोवेशन का इस्तेमाल करने के Ecoslay के मिशन के साथ पूरी तरह से मैच करता है. यह हमें उस तरह की मार्केट इंटेलिजेंस का ऐक्सेस देता है, जिसके बारे में हमने सोचा था कि यह सबसे बड़े ब्रैंड के लिए रिज़र्व था."

AMC को 2019 में लॉन्च किया गया था. यह सुरक्षित, गोपनीयता के लिहाज़ से सुरक्षित क्लीन रूम सोल्यूशन है, जो एडवरटाइज़र को बनावटी नाम वाले सिग्नल का विश्लेषण करने देता है. इसमें Amazon के खरबों ख़रीदारी, ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग सिग्नल और एडवरटाइज़र के ख़ुद के इनपुट से ऐक्शन के योग्य इनसाइट सामने लाना, कैम्पेन को मापना और ऑडियंस बनाना शामिल है. एडवरटाइज़र अपनी एडवरटाइज़िंग के असर को ज़्यादा से ज़्यादा करने के लिए कई तरीक़ों से AMC की क्षमताओं का फ़ायदा उठा सकते हैं. AMC के यूनीक संकेत, फ़्लेक्सिबल एनालिटिक्स और आसान सिग्नल सहयोग के ज़रिए, एडवरटाइज़र अपने सबसे भरोसेमंद कस्टमर, रीमार्केटिंग के लिए कस्टम ऑडियंस, कन्वर्शन के रास्ते और बहुत कुछ जैसी इनसाइट को सामने ला सकते हैं और उनका आकलन कर सकते हैं.

एडवरटाइज़र चाहे अभी AMC के साथ शुरू कर रहे हैं या अपनी मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाना चाहते हैं, वे किसी भी लेवल पर मदद पा सकते हैं. इसके लिए Amazon Ads पार्टनर डायरेक्टरी AMC में महारत रखने वाले सर्टिफ़ाइड सर्विस प्रोवाइडर ऑफ़र करती है. ये पार्टनर तीन कैटेगरी में आते हैं: कस्टम एनालिटिक्स और एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाने वाली एजेंसियाँ, सॉफ़्टवेयर वेंडर जो स्थानीय इंटीग्रेशन के ज़रिए सिग्नल ऐक्टिवेशन को कारगर बनाते हैं और कंसल्टेंसी जो सिग्नल रणनीति और सिस्टम इंटीग्रेशन पर सलाह देते हैं.

स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन चलाने वाले सभी एडवरटाइज़र को “मेजरमेंट और रिपोर्टिंग” में ऐड कंसोल में आज यह नया एक्सपीरिएंस दिखाई देगा. साथ ही, हम अगले साल की शुरुआत में Amazon DSP एडवरटाइज़र के लिए इस व्यवस्थित AMC ऐक्सेस का विस्तार कर रहे हैं.