ख़बर
Amazon Ads और SiriusXM Media ने Amazon DSP के माध्यम से नए प्रोग्रामैटिक ऑडियो ऑफ़र की घोषणा की है

16 सितंबर, 2025
Amazon Ads और SiriusXM Media ने एक रणनीतिक प्रोग्रामैटिक ऑडियो एडवरटाइज़िंग इंटीग्रेशन की घोषणा की है, जिससे Amazon DSP का इस्तेमाल करने वाले मार्केटर को SiriusXM Media के व्यापक डिजिटल ऑडियो पोर्टफ़ोलियो को ऐक्सेस करने की सुविधा दी जाएगी, जिसमें Pandora और SoundCloud U.S. शामिल हैं. पहली बार, ब्रैंड को Amazon DSP के ज़रिए SiriusXM Media के 160 मिलियन मासिक डिजिटल श्रोताओं तक आसानी से पहुँचने की सुविधा मिल रही है.1 अब Amazon DSP का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र अपने ओम्नीचैनल कैम्पेन को SiriusXM Media के प्रीमियम ऑडियो इन्वेंट्री तक बढ़ा सकते हैं, जिससे वे Amazon के करोड़ों फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल के आधार पर प्रभावी और कुशल कैम्पेन के ज़रिए अत्यधिक एंगेज रहनेवाले श्रोताओं तक पहुँच सकते हैं.
Amazon DSP का इस्तेमाल करने वाले मार्केटर अब AdSwizz सप्लाई साइड प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से SiriusXM Media के स्ट्रीमिंग म्यूज़िक पोर्टफ़ोलियो को एक्टिवेट कर सकते हैं. जल्द ही यह सुविधा SiriusXM के पॉडकास्ट नेटवर्क तक भी पहुँचेगी, जो 18 साल से ऊपर के ऑडियंस में सबसे ज़्यादा सुना जाता है और जिसमें टॉप 10 में से 4 सबसे पॉपुलर पॉडकास्ट शामिल हैं.2 इससे एडवरटाइज़र को ज़्यादा लोगों तक पहुँचने का मौका मिलेगा और Amazon का ऑडियो एडवरटाइज़िंग नेटवर्क और मज़बूत होगा.
"Amazon की विविध ऑडियंस और उसके फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट को SiriusXM के प्रीमियम ऑडियो कंटेंट के साथ मिलाकर, हम इस सोच को ही बदल रहे हैं कि ऑडियो को एडवरटाइज़िंग की बड़ी रणनीति में कैसे शामिल किया जा सकता है," ऐसा कहा Meredith Goldman ने, जो Amazon Ads में Amazon DSP की डायरेक्टर हैं. “हमारी साझेदारी सभी मीडिया चैनलों पर एडवरटाइज़र को बेमिसाल अवसर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है. इन मीडिया में ऑडियो भी शामिल है जो कंज़्यूमर के सफ़र का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.”
SiriusXM की चीफ़ एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट ऑफ़िसर, शीरीन हिलाल ने कहा, “हमें खुशी है कि हम अपनी प्रीमियम ऑडियो इन्वेंट्री अब Amazon DSP पर ला रहे हैं." “पहली बार, ब्रैंड बेहतर ऑडियंस तक पहुँच और डिजिटल ऑडियो के प्रभाव को साबित करने वाले फ़ुल-फ़नेल मेजरमेंट के लिए हमारे ऑडियो कॉन्टेंट के साथ Amazon की फ़र्स्ट पार्टी इनसाइट को जोड़ सकते हैं. जैसे-जैसे हम ऑडियो सुनने के समय और ऐड पर ख़र्च के बीच का फ़ासला कम करने की कोशिश कर रहे हैं, और यह पक्का कर रहे हैं कि ऑडियो हर मीडिया मिक्स का हिस्सा बने, यह साझेदारी प्रोग्रामैटिक ऑडियो के लिए एक बड़ा कदम बनती जा रही है. इससे ब्रैंड को वह पैमाना, सटीकता और ऑडियंस की गहरी समझ मिलेगी जिसकी उन्हें जरूरत है.”
इस इंटिग्रेशन के ज़रिए एडवरटाइज़र अब यह कर सकते हैं:
- Amazon के खरबों सिग्नल के आधार पर ऑडियंस इनसाइट के साथ ऑडियो प्रशंसकों तक पहुँचें: SiriusXM Media की प्रीमियम स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट इन्वेंट्री को Amazon की फ़र्स्ट-पार्टी शॉपिंग, स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग इनसाइट के साथ जोड़ें, ताकि हाई-इंटेंट ऑडियंस तक पहुँच सके.
- ऑडियो में फ़ुल-फ़नेल मेजरमेंट और एट्रिब्यूशन पाएँ: Amazon DSP की AI तकनीक का इस्तेमाल करके SiriusXM Media के ऑडियो कैंपेन को उसी सटीकता और समझ के साथ ऑप्टिमाइज़ करें जो अन्य फ़ॉर्मेट में मिलती है, और ऑडियो एक्सपोज़र को असली बिजनेस नतीजों से जोड़ती है.
- ऑडियो को आसानी से अपनी ओम्नीचैनल रणनीतियों में शामिल करें: SiriusXM Media की ऑडियो इन्वेंट्री को ब्रैंड की चौतरफ़ा मार्केटिंग रणनीति का अहम हिस्सा बनाएँ, जैसे कि डिस्प्ले और वीडियो के साथ, ताकि ओम्नीचैनल अप्रोच और भी प्रभावी बन सके.
Amazon Ads सभी साइज़ के बिज़नेस को अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को ज़रूरत के हिसाब से पाने में मदद के लिए फ़ुल-फ़नेल एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन ऑफ़र करता है. Amazon DSP, Amazon Ads कस्टमर के लिए उपलब्ध एक तकनीकी सोल्यूशन है, जो ब्रैंड और कंज़्यूमर के बीच सार्थक पलों को बढ़ाने के लिए विकल्प और फ़्लेक्सिबिलिटी देता है. Amazon DSP यूनीक फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट को बेहतर क्लीन रूम तकनीक के साथ मिलाकर इस्तेमाल करती है ताकि एडवरटाइज़र और पब्लिशर को साथ ला कर कार्यकुशलता बढ़ाई जा सके और परफ़ॉर्मेंस सुधारा जा सके. यह ऑटोमेशन के ज़रिए सम्बन्धित ऑडियंस को असरदार ऐड डिलीवर करने के लिए एडवांस AI इस्तेमाल करता है, जो कैम्पेन प्लानिंग, ख़रीद और मेजरमेंट को व्यवस्थित करता है.
Amazon Ads और SiriusXM Media चौथी तिमाही 2025 में कुछ चुनिंदा एडवरटाइज़र के साथ यह विस्तारित सुविधा लागू करेंगे.
सोर्स
1 एडिसन रिसर्च.
2 एडिसन रिसर्च, दूसरी तिमाही 2025.