ख़बर

Amazon Ads और Netflix ने साझेदारी की है, ताकि Netflix के ऐड प्लान पर प्रोग्रामैटिक तरीक़े से ख़रीदारी की जा सके

Amazon Ads Netflix

10 सितंबर, 2025

Amazon Ads और Netflix ने मिलकर एक साझेदारी की घोषणा की है, जिससे Amazon DSP का इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र को Netflix की प्रीमियम ऐड इन्वेंट्री का सीधा ऐक्सेस मिलेगा. यह सुविधा अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ़्रांस, स्पेन, मेक्सिको, कनाडा, जापान, ब्राज़ील, इटली, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध होगी, जिससे इन देशों में Amazon DSP का इस्तेमाल करने वाले मार्केटर इसका फ़ायदा उठा सकेंगे. नया इंटीग्रेशन 2025 की चौथी तिमाही से शुरू होगा.

"हम Netflix के साथ इस साझेदारी को लेकर बेहद ख़ुश हैं, जिससे ब्रैंड Amazon DSP के ज़रिए उनके सब्सक्राइबर और प्रीमियम कॉन्टेंट की बड़ी लाइब्रेरी तक पहुँच बना सकेंगे. Amazon Ads के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, पॉल कोटस ने कहा, "हमारा लक्ष्य एडवरटाइज़र के लिए अंदाज़ा लगाने की ज़रूरत को ख़त्म करना है. Amazon Ads के ज़रिए टीवी प्लानिंग और खरीदने से जुड़े सभी काम आसानी करके इसे हासिल किया जा सकता है.

"Amazon के साथ यह साझेदारी हमारे वादे को पूरा करती है - जिसमें हम एडवरटाइज़र को उनके मार्केटिंग संबंधी लक्ष्य पाने के लिए ज़्यादा फ़्लेक्सिबिलिटी उपलब्ध कराना चाहते हैं. Netflix की एडवरटाइज़िंग प्रेसिडेंट, एमी राइनहार्ड ने कहा, "Amazon DSP को जोड़कर और समय के साथ इसे और बेहतर बनाकर, हम Netflix के दुनिया भर के एंगेज हुए ऑडियंस से जुड़ना पहले से कहीं आसान बना रहे हैं.

Amazon DSP, Amazon Ads कस्टमर के लिए उपलब्ध एक तकनीकी सोल्यूशन है, जो ब्रैंड और कंज़्यूमर के बीच अहम पल बनाने के लिए विकल्प और फ़्लेक्सिबिलिटी देता है. Amazon DSP एडवरटाइज़र और पब्लिशर के बीच जुड़ाव, कुशलता बढ़ाने और परफ़ॉर्मेंस सुधारने के लिए बेहतर क्लीन रूम तकनीक के साथ जोड़ी गई यूनीक फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट का इस्तेमाल करता है. यह ऑटोमेशन के ज़रिए सम्बन्धित ऑडियंस को असरदार ऐड डिलीवर करने के लिए एडवांस AI इस्तेमाल करता है, जो कैम्पेन प्लानिंग, ख़रीद और मेजरमेंट को व्यवस्थित करता है.