ख़बर

Amazon Ads ने नया एजेंटिक AI टूल लॉन्च किया है, जो प्रोफ़ेशनल-क्वालिटी वाले ऐड बनाता है

एजेंटिक AI टूल

17 सितंबर, 2025

Amazon Ads ने नए एजेंटिक AI टूल की घोषणा की है, जो एडवरटाइज़र को आसानी से प्रोफ़ेशनल-क्वालिटी वाले कैम्पेन ऐड बनाने की सुविधा देता है. क्रिएटिव स्टूडियो में, एडवरटाइज़र अब “चैट” पर क्लिक करके बातचीत करने वाले, AI-पावर्ड क्रिएटिव पार्टनर को ऐक्सेस कर सकते हैं. यह पार्टनर प्रोडक्ट और ऑडियंस रिसर्च करता है, कई आइडिया पर विचार करता है, स्टोरीबोर्ड फ़ॉर्मेट में क्रिएटिव कॉन्सेप्ट डेवलप करता है और आकर्षक वीडियो और डिस्प्ले ऐड तैयार करता है.

नया एजेंटिक AI टूल Amazon के ख़ास रिटेल इनसाइट पर आधारित है, जो एडवरटाइज़र के ब्रैंड और प्रोडक्ट की गहरी समझ देते हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि कौन-से फ़ीचर किसी प्रोडक्ट को सबसे अलग बनाते हैं. यह टूल कस्टमर ख़रीदार संबंधित सिग्नल को एडवरटाइज़र के प्रोडक्ट पेज, Brand Store और वेबसाइट की जानकारी के साथ जोड़कर, ऐसे आइडिया तैयार करता है जो किसी ब्रैंड को सही मायनों में जीवंत बनाते हैं और ऐसे ऐड क्रिएटिव डिज़ाइन करता है, जो कस्टमर के साथ सबसे ज़्यादा जुड़ सकेंगे.

पारंपरिक रूप से सॉफ़िस्टिकेटेड ऐड क्रिएटिव बनाए के लिए काफ़ी बजट और रिसोर्स की ज़रूरत होती है, जिसमें अक्सर हज़ारों डॉलर और हफ़्तों का समय लगता है. क्रिएटिव स्टूडियो का नया दमदार AI टूल बड़ी सहजता से क्रिएटिव पार्टनर और रणनीतिकार की तरह काम करता है, जो सभी छोटे-बड़े एडवरटाइज़र को बिना किसी अतिरिक्त लागत के बस कुछ ही घंटों में बेहतरीन, प्रोफ़ेशनल-क्वालिटी वाले ऐड बनाने में मदद करता है और वही क्रिएटिव क्षमता देता है, जो पहले सिर्फ़ सबसे बड़े ब्रैंड के लिए उपलब्ध थी.

Amazon Ads के वाइस प्रेसिडेंट जे रिचमैन कहते हैं, "यह सिर्फ़ रफ़्तार की बात नहीं है. यह हर एडवरटाइज़र और एजेंसी को उस तरह की रणनीतिक, अच्छी क्वालिटी वाले क्रिएटिव सपोर्ट को ऐक्सेस करने की सुविधा देता है, जिसका इस्तेमाल पहले सिर्फ़ बड़े ब्रैंड ही कर सकते थे. क्रिएटिव स्टूडियो में हमारे नए AI क्रिएटिव पार्टनर के साथ, बिज़नेस साहसिक आइडिया खोज सकते हैं, रियल-टाइम कोलैबोरेशन कर सकते हैं और प्रोफ़ेशनल ऐड को जीवंत कर सकते हैं, वह भी हमेशा, बिना किसी अतिरिक्त लागत के."

इसके मुख्य फ़ीचर और उसके काम करने के तरीक़े

क्रिएटिव स्टूडियो में इस नए एजेंट टूल के साथ, एडवरटाइज़र ये सभी फ़ायदे पा सकते हैं:

  • इंटेलीजेंट क्रिएटिविटी: यह टूल ऑडियंस के सिग्नल, प्रोडक्ट और ब्रैंड की जानकारी और ब्रैंड एसेट का विश्लेषण करके ऐसे ऐड थीम तैयार करता है, जो ब्रैंड ऑडियंस के साथ मेल खाते हों.
  • ऐड कैम्पेन के लिए शुरू से आख़िरी तक क्रिएटिव बनाना: इसमें एडवरटाइज़िंग एसेट बनाने की पूरी प्रक्रिया, जिसमें कॉन्सेप्ट पर विचार करना, मल्टी-सीन वीडियो स्क्रिप्ट लिखना, इमेज जनरेट करना, सीन को ऐनिमेट करना, वॉयसओवर बनाना, म्यूज़िक जोड़ना और फ़ाइनल वीडियो या डिस्प्ले ऐड डिलीवर करना शामिल है.
  • कन्वर्सेशनल इंटरफ़ेस: नेचुरल कन्वर्सेशन पर आधारित बातचीत, जिसके लिए किसी ख़ास ट्रेनिंग या डिज़ाइन स्किल की ज़रूरत नहीं होती.
  • एडवरटाइज़र का क्रिएटिव कंट्रोल: ग्रेन्यूलर फ़ीडबैक क्षमताएँ, डेवलपमेंट के हर लेवल पर एडवरटाइज़र को बदलाव करने और जानकारी देने में मदद करती हैं.
  • मल्टी-फ़ॉर्मेट सपोर्ट: Amazon DSP, Sponsored Display, Sponsored Brands और Sponsored Brands वीडियो सहित Amazon Ads ऑफ़रिंग में इस्तेमाल के लिए कस्टमाइज़्ड डिस्प्ले और वीडियो ऐड फ़ॉर्मेट बनाता है.
  • क्रिएटिव स्टूडियो

    क्रिएटिव पार्टनर, क्रिएटिव डेवलपमेंट प्रोसेस शुरू करने के लिए कैम्पेन के लक्ष्य और प्रोडक्ट जानकारी हासिल करता है.

मान लीजिए कि आउटडोर गियर का कोई रिटेलर नया बैकपैक रिलीज़ करता है और उस नए प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहता है. रिटेलर बस क्रिएटिव स्टूडियो में जाकर “चैट” पर क्लिक कर सकते हैं और AI क्रिएटिव पार्टनर प्रोडक्ट के वेबपेज, Amazon प्रोडक्ट जानकारी पेज, सम्बंधित ऑडियंस, ब्रैंड की गाइडलाइन और पिछला ब्रैंड ऐड या इमेज लेकर शुरुआत कर सकते हैं.

सीमाओं से आगे

टूल प्रोडक्ट सम्बंधी जानकारी लेता है और रिटेल इनसाइट का इस्तेमाल करके एडवरटाइज़र के लिए कई क्रिएटिव कॉन्सेप्ट को जनरेट करता है, ताकि वे अपनी पसंद के आधार पर चुनाव कर सकें.

यह टूल इस जानकारी पर रिसर्च करता है और ऐड कॉन्सेप्ट और टैगलाइन के लिए कई विकल्प देता है, जिसमें यह जानकारी होती है कि कॉन्सेप्ट की कल्पना कैसे की गई, विज़ुअल कैसे दिखेंगे और ख़रीदारों को कौन-से मैसेज भेजे जाएँगे.

चलता हुआ पुरूष

जब कस्टमर क्रिएटिव कॉन्सेप्ट को चुन लेते हैं, तो क्रिएटिव पार्टनर स्टोरीबोर्ड के लिए इमेज जनरेट करना शुरू कर देते हैं.

रिटेलर सुझाए गए तीन टैगलाइन और ऐड सम्बंधित आइडिया में से किसी एक को चुन सकते हैं जो ब्रैंड की इमेज से मेल खाता हो या वे टूल को फिर से चालू करके एकदम नए विकल्प जनरेट कर सकते हैं.

चैट टैब

यह टूल, वीडियो ऐड के साथ म्यूज़िक और वॉयसओवर भी जोड़ सकता है.

किसी कॉन्सेप्ट पर सहमत होने के बाद, यह टूल सीन-लेवल स्क्रिप्ट और विज़ुअल के साथ स्टोरीबोर्ड जनरेट करता है, जिन्हें बदला, दोहराया और सुधारा जा सकता है. यह हर स्टेप में अपने द्वारा किए जाने वाले कामों के बारे में बताता है, ताकि एडवरटाइज़र छोटी से छोटी जानकारी में भी बदलाव कर सके. फिर, ऐड बनाने की पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए, यह AI क्रिएटिव पार्टनर ऐनिमेशन, म्यूज़िक और वॉयसओवर वाला मल्टी-सीन वीडियो और डिस्प्ले ऐड बनाता है, जिन्हें Sponsored Brands, Sponsored Display, Amazon DSP और Brand Stores पर चलाया जा सकता है.

टीवी देखना

एडवरटाइज़र अपनी क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में एसेट सेव कर सकते हैं और Sponsored Brands, Sponsored Display, Amazon DSP और Brand Stores पर ऐड चला सकते हैं.

एडवरटाइज़र की क्रिएटिविटी और कंट्रोल को बेहतर करना

Amazon Ads ने क्रिएटिव स्टूडियो के एजेंटिक AI टूल को जानबूझकर एडवरटाइज़र के साथ बातचीत करने और ऐड तैयार करने की प्रक्रिया के हर एक स्टेप में अपनी सोच दिखाने के लिए डिज़ाइन किया है. शुरुआती बीटा टेस्टर ने यह रिपोर्ट दी है कि कन्वर्सेशनल वर्कफ़्लो उनकी क्षमताओं और क्रिएटिव इनोवेशन को बढ़ाता है.

Nestle Health Science की ब्रैंड मैनेजर डेएक्सी टॉमको कहती हैं, "जो चीज़ इसे सच में अलग बनाती है, वह है कि यह मेरे क्रिएटिव कॉन्सेप्ट तैयार करते समय मुझे अपनी सोचने की प्रक्रिया को कैसे समझाता है. इससे न सिर्फ़ मेरे अपने नज़रिए के दायरे को बढ़ाने में मदद मिलती है, बल्कि यह लगातार उन इनसाइट और पहलुओं को उजागर करता है, जिनके बारे में मैंने पहले सोचा नहीं था और जो मेरे द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट पर आधारित हैं."

यह टूल क्रिएटिव ऐड डिज़ाइन करने में लगने वाले समय और लागत को कम करता है और एडवरटाइज़र को तेज़ी से खोजने और इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है.

BTR Media के CEO डेस्टेनी विशो कहते हैं, “यह टूल हमें अपने मिड-मार्केट क्लाइंट के लिए क्रिएटिव ऐड बने और कैम्पेन को ऐसे तरीक़ों से बढ़ाने की सुविधा देता है, जो पहले संभव नहीं थे. तेज़ी से दोहराने और प्रोफ़ेशनल-क्वालिटी वाले ऐड बनाने की क्षमता, मिड-मार्केट लेवल के बजट वाले क्लाइंट के लिए हमारे ऑफ़र को असरदार तरीक़े से बदल देती है."

Amazon Ads AI टूल

नया एजेंटिक AI टूल अभी बीटा में है और इसे AWS तकनीक के आधार पर बनाया गया है, जिसमें Amazon Bedrock पर उपलब्ध फ़ाउंडेशन मॉडल (इसमें Amazon Nova और Anthropic Claude शामिल हैं) का इस्तेमाल किया गया है. यह कोहेसिव ऐड डेवलपमेंट को बनाए रखते हुए ख़ास AI एजेंटों को ऐक्टिवेट करने के लिए साथ में काम करते हैं.

Amazon Ads AI-पावर्ड क्रिएटिव ऐड बिल्डिंग टूल का सुइट भी ऑफ़र करता है. इसमें वीडियो जनरेटर, ऑडियो जनरेटर और इमेज जनरेटर शामिल है. Amazon ने इन सभी टूल को क्रिएटिव बैरियर कम करने और ख़रीदारों के लिए ज़्यादा एंगेजिंग ऐड अनुभव बनाने के लिए डिज़ाइन किया है.

रिचमैन कहते हैं, “AI अविश्वसनीय रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है. क्रिएटिव स्टूडियो के साथ, हम लागत और समय के बैरियर को तोड़ रहे हैं और एडवरटाइज़र और एजेंसियों को उसी तरह का रणनीतिक, हाई-क्वालिटी क्रिएटिव सपोर्ट दे रहे हैं, जिसे पहले सिर्फ़ बड़े ब्रैंड ही हासिल कर सकते थे. और यह तो बस शुरुआत है - समय के साथ यह लगातार बेहतर होता जाएगा.”