गाइड

Sponsored Products वीडियो: असरदार प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो सेट अप करने के लिए पूरी गाइड

भीड़ से अलग दिखें और ऐसा करने के लिए संदर्भ के मुताबिक़ सम्बंधित, इंटरैक्टिव प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो की मदद से अपने प्रोडक्ट हाइलाइट दिखाएँ. Sponsored Products कैम्पेन में बेहतरीन तरीके से शामिल होकर, Sponsored Products वीडियो आपके एंगेजमेंट को बढ़ाने और कस्टमर को भरोसे के साथ ख़रीदारी का फ़ैसला लेने में मदद कर सकता है.

Sponsored Products वीडियो क्या है?

Sponsored Products वीडियो, Sponsored Products के लिए नया ऐड फ़ॉर्मेट है. यह एडवरटाइज़र को किसी सिंगल ASIN के लिए इंटरैक्टिव, लंबे वीडियो कॉन्टेंट (कम से कम सात सेकंड) के ज़रिए कई प्रोडक्ट फ़ीचर दिखाने की सुविधा देता है. यह फ़ॉर्मेट मौजूदा Sponsored Products कैम्पेन के साथ उसी टार्गेटिंग कंट्रोल और बजट का इस्तेमाल करते हुए आसानी से जुड़ जाता है. ऐड ग्रुप में एडवरटाइज़र हर प्रोडक्ट के लिए 1-5 प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो अपलोड कर सकते हैं. साथ ही, हर वीडियो में उसके फीचर समझाने वाली जानकारी भी जोड़ सकते हैं. ख़रीदार अपनी सर्च क्वेरी और ब्राउज़िंग हिस्ट्री के आधार पर संदर्भ के मुताबिक़ सम्बंधित प्रोडक्ट फ़ीचर के ज़्यादा से ज़्यादा तीन वीडियो थंबनेल देखेंगे. यह ख़रीदार को प्रोडक्ट जानकारी पेज पर क्लिक करने से पहले अपनी दिलचस्पी के हिसाब से किसी ख़ास फ़ीचर को ऐक्सेस करने की सुविधा देता है. ख़रीदार मुख्य वीडियो या प्रोडक्ट इमेज, दोनों में से किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं, जिससे उन्हें ज़्यादा फ़्लेक्सिबल और सम्बंधित ख़रीदारी का अनुभव मिलता है.

अपने प्रोडक्ट फ़ीचर को ऐक्शन में दिखाकर हाइलाइट करें

ख़रीदार आज पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से स्क्रॉल, स्वाइप और सर्च करते हैं. भीड़ से अलग दिखें और अपने प्रोडक्ट की ख़ासियतें ऐसे फ़ॉर्मेट में दिखाएँ जो न सिर्फ़ एंगेजिंग हो, बल्कि जिसका असर साफ़ तौर पर मापा भी जा सकता है. Amazon पर ब्राउज़ करने या ख़रीदारी करने वाले ख़रीदारों में से:

  • 72% लोगों ने कहा कि सबसे एंगेजिंग वीडियो मुख्य प्रोडक्ट जानकारी को हाइलाइट करते हैं, यह दिखाते हुए कि असल दुनिया की परिस्थितियों में ये कैसे दिखते हैं.1
  • Amazon के 56% ख़रीदारों ने कहा कि प्रोडक्ट वीडियो, Amazon पर ब्राउज़ या शॉपिंग करते समय उनका सबसे पसंदीदा वीडियो कॉन्टेंट प्रकार है, क्योंकि ये प्रोडक्ट फ़ीचर और उनकी असली दुनिया में परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीक़े से समझने में मदद करते हैं.2
  • बिना वीडियो वाले Sponsored Products कैम्पेन की तुलना में वीडियो वाले Sponsored Products कैम्पेन में, क्लिक-थ्रू रेट (CTR) में 9% की बढ़ोतरी देखी गई.3
  • Sponsored Products वीडियो को 5 सेकंड से ज़्यादा देखने वाले उन 20% ख़रीदारों के लिए, CTR में 8 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई.4

इमेज या टेक्स्ट के ज़रिए प्रोडक्ट के फ़ायदे और फ़ीचर को समझना हमेशा आसान नहीं होता और क्रिएटिव स्टोरीटेलिंग के लिए अक्सर महंगे ब्रैंड रिसोर्स और ज़्यादा इनवेस्टमेंट की ज़रूरत पड़ती है. Sponsored Products वीडियो आपको लंबे वीडियो के साथ क्रिएटिव फ़्लेक्सिबिलिटी देता है. यह आपको मौजूदा जानकारी पेज प्रोडक्ट वीडियो ऐसट को फिर से इस्तेमाल करने या नए प्रोडक्ट वीडियो बनाने की सुविधा देता है. आप ज़रूरत के हिसाब से अपने प्रोडक्ट को हाइलाइट करने के लिए इनमें से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह अन्य वीडियो से किस तरह अलग है?

Sponsored Products वीडियो का मक़सद आपके प्रोडक्ट फ़ीचर को ऐक्शन में दिखाकर आपके प्रोडक्ट को आपके वीडियो कॉन्टेंट का मुख्य हाइलाइट बनाना है. यह ख़रीदारों को आपके प्रोडक्ट को पूरी तरह समझने और उसका अनुभव लेने में मदद करता है. साथ ही, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ट्रैफ़िक बढ़ाता है. ये कुछ ऐसे फ़ीचर हैं, जो Sponsored Products वीडियो को अलग बनाते हैं:

  • लंबे वीडियो के साथ सिंगल ASIN के लिए कई फ़ीचर को हाइलाइट करें: एडवरटाइज़र हर फ़ीचर के बारे में बताने वाले टेक्स्ट के साथ प्रोडक्ट दिखाने वाले 1-5 वीडियो अपलोड कर सकते हैं. स्ट्रक्चर किया हुआ यह फ़ॉर्मेट देखने का अनुभव आसान और इंटरैक्टिव बनाने में मदद करता है. सिंगल प्रोडक्ट फ़ीचर वीडियो वाले प्रोडक्ट, नेविगेशन के लिए इंटरैक्टिव थंबनेल नहीं दिखाएँगे.
  • संदर्भ के मुताबिक़ सम्बंधित फ़ीचर दिखाएँ: एक ही प्रोडक्ट के लिए हर कैम्पेन में अलग-अलग ऐड ग्रुप में अलग फ़ीचर वीडियो जोड़े जा सकते हैं. इससे, ख़रीदारों को और ज़्यादा सम्बंधित देखने का अनुभव मिलता है. कैम्पेन सेटिंग के आधार पर, ख़रीदार अलग-अलग प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो देख सकते हैं, यहाँ तक कि उसी प्रोडक्ट के लिए भी.
  • व्यवस्थित कैम्पेन सेट अप: ऐड ग्रुप में समान टार्गेटिंग और बजट कंट्रोल का इस्तेमाल करके बस अपने मौजूदा या नए कैम्पेन में वीडियो जोड़ें. एडवरटाइज़र के पास Sponsored Products वीडियो ऐड प्लेसमेंट की संभावना बढ़ाने के लिए बोली को बढ़ाने का विकल्प भी है.

Sponsored Products वीडियो अन्य वीडियो सोल्यूशन को बेहतर कर सकता है. यह फ़नल के हर स्टेज में थोड़े अलग-अलग उद्देश्य के साथ ख़रीदारों तक पहुँच सकता है. हर फ़ॉर्मेट की खूबियाँ और वे एक दूसरे को कैसे बेहतर बनाते हैं, इस पर कुछ विचार:

Sponsored Products वीडियोSponsored Brands वीडियोवीडियो या Streaming TV ऐड के साथ डिस्प्ले ऐड
क्याख़रीदारों को जानकारी पर आधारित, भरोसेमंद फ़ैसला लेने में मदद करने के लिए आपके प्रोडक्ट फ़ीचर को दिखाता हैआपका ब्रैंड और फ़ीचर्ड प्रोडक्ट कलेक्शन दिखाता हैAmazon पर और उससे आगे पहुँच बढ़ाने के लिए आसान सेटअप के सात दिखाता है कि ख़रीदार कहाँ हैं
क्योंअपने प्रोडक्ट को जानकारी के साथ दिखाएँ, जिसमें फ़ीचर, डेमो, फ़ंक्शन, फ़ायदे वग़ैरह शामिल हैं.अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट कलेक्शन के लिए आकर्षक परिचय बनाएँकस्टमर तक पहुँचें, उनसे फिर से एंगेज हों और उन्हें कन्वर्ट करें, जहाँ भी वे समय बिताते हैं
कबप्रोडक्ट विज़िबिलिटी और प्रोडक्ट पेज पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए एकदम सही हैब्रैंड के बारे में जागरूकता और आपके Brand Store या प्रोडक्ट पेज पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए एकदम सही हैपुराने कस्टमर को दोबारा एंगेज करने और ब्रैंड की पहुँच के लिए एकदम सही है
कहाँसर्च में (2026 तक और प्लेसमेंट उपलब्ध होंगे)सर्च, जानकारी पेज में प्रीमियम विज़िबिलिटीAmazon पर और उससे आगे, जिसमें Twitch, IMDb और थर्ड-पार्टी ऐप और वेबसाइट शामिल हैं
कैसे1-5 फ़ीचर वीडियो अपलोड करें

7 सेकंड (ज़्यादा से ज़्यादा कोई सीमा नहीं)

अतिरिक्त ‘वीडियो’ फ़ॉर्मेट के रूप में Sponsored Products कैम्पेन में इंटीग्रेट किया गया

1 वीडियो अपलोड करें

6-45 सेकंड

Sponsored Brands तीन फ़ॉर्मेट ऑफ़र करते हैं:
प्रोडक्ट कलेक्शन, Store स्पॉटलाइट और Sponsored Brands वीडियो
1 वीडियो अपलोड करें

6-45 सेकंड

वीडियो कैम्पेन बनाएँ

प्रो टिप: वीडियो के लिए बोली बढ़ाएँ

आप कैम्पेन मैनेजर में Sponsored Products वीडियो के लिए ख़ास तौर पर बोली एडजस्टमेंट कर सकते हैं. बोली में बढ़ोतरी अन्य प्लेसमेंट एडजस्टमेंट के ऊपर लागू होगी. प्लेसमेंट और ऑडियंस के मुताबिक़ बोलियाँ एडजस्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें.*

3 स्टेप में शुरू करने का तरीक़ा

आप अपने ऐड ग्रुप में समान कैम्पेन टार्गेटिंग कंट्रोल और बजट का इस्तेमाल करके अपने नए या मौजूदा Sponsored Products कैम्पेन में आसानी से वीडियो जोड़ सकते हैं. शुरू करने के लिए:

  1. ऐसे प्रोडक्ट (ASIN) चुनें, जिनमें आप वीडियो जोड़ना चाहते हैं या जिनके लिए वीडियो एसेट मौजूद हैं. इन ASIN के लिए प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो तैयार करें. अस्वीकृत किए जाने से बचने के लिए, कृपया वीडियो गाइडलाइन का पालन करें.
  2. आपके द्वारा चुने गए ऐड ग्रुप में हर प्रोडक्ट (ASIN) के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पाँच प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो अपलोड करें. Sponsored Products वीडियो ऐड में एक समय पर ज़्यादा से ज़्यादा तीन प्रोडक्ट फ़ीचर वीडियो थंबनेल दिखाई दे सकते हैं. अगर आप तीन से ज़्यादा प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो अपलोड करते हैं, तो Amazon सर्च रेलेवेन्स और ब्राउज़िंग इतिहास जैसे सिग्नल के आधार पर दिखाने के लिए कम से कम तीन वीडियो चुनेगा. आप ऐड कंसोल पर क्रिएटिव एसेट मीडिया लाइब्रेरी में अपने सभी वीडियो पा सकते हैं.
  3. बोली बढ़ाकर या अपनी टार्गेटिंग, बजट या क्रिएटिव को एडजस्ट करके अपनी कैम्पेन सेटिंग ऑप्टिमाइज़ करें. प्लेसमेंट और ऑडियंस के मुताबिक़ बोलियाँ एडजस्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

प्रो टिप: कई प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो जोड़ें

ध्यान दें कि एक जैसे प्रोडक्ट (ASIN) के लिए अलग-अलग कैम्पेन के हर ऐड ग्रुप में अलग फ़ीचर वीडियो जोड़े जा सकते हैं, ताकि आप वीडियो कॉन्टेंट को अपने कैम्पेन के लक्ष्य के मुताबिक़ मैच कर सकें. इससे संदर्भ के मुताबिक़ ज़्यादा सम्बंधित देखने का अनुभव मिलता है. साथ ही, ख़रीदार एक ही प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग फ़ीचर वीडियो देख सकते हैं. यह आपकी कैम्पेन सेटिंग पर निर्भर करता है. सिंगल प्रोडक्ट फ़ीचर वीडियो वाले प्रोडक्ट, नेविगेशन के लिए इंटरैक्टिव थंबनेल नहीं दिखाएँगे. हम सुझाव देते हैं कि आप कई वीडियो अपलोड करें, ताकि यह पक्का हो सके कि आपका Sponsored Products वीडियो ऐड इंटरैक्टिव थंबनेल दिखाए, जिससे देखने का सबसे अच्छा अनुभव मिल सके.

अपने अकाउंट में साइन इन करें और स्पॉन्सर्ड ऐड > कैम्पेन मैनेजर पर जाएँ.

  • वह कैम्पेन खोलें, जिसमें आपको Sponsored Products वीडियो जोड़ना है.
  • कोई ऐड ग्रुप चुनें.
  • ऐड पर जाएँ.
  • वीडियो टैब चुनें.
  • “वीडियो जोड़ें” पर क्लिक करें.
अपने मौजूदा कैम्पेन में वीडियो जोड़ने के लिए, ऐड कंसोल में वीडियो टैब पर जाएँ

अपने मौजूदा कैम्पेन में वीडियो जोड़ने के लिए, ऐड कंसोल में वीडियो टैब पर जाएँ

फ़ीचर के नाम और जानकारी के साथ वीडियो जोड़ें. AI के साथ नाम और जानकारी को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए वैकल्पिक चेकबॉक्स

फ़ीचर के नाम और जानकारी के साथ वीडियो जोड़ें. AI के साथ नाम और जानकारी को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए वैकल्पिक चेकबॉक्स.

वीडियो से जुड़े स्पेसिफ़िकेशन और गाइडलाइन

सभी नए वीडियो सबमिशन को ऐड ट्रस्ट ऑपरेशन्स (ATO) की टीम द्वारा Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी के अनुसार मॉडरेट किया जाता है. साथ ही, वीडियो को Sponsored Products वीडियो की सामान्य गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. ऐसे ऐड जो इन पॉलिसी का पालन नहीं करते हैं, उन्हें स्वीकृत नहीं किया जाएगा. एसेट लाइब्रेरी में पहले से स्वीकृत वीडियो दोबारा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं. स्वीकृति को रिव्यू करने में 48 से 72 घंटे का समय लगता है. बदलावों को प्रीव्यू में दिखने में 48 घंटे तक का समय भी लग सकता है.

प्रोडक्ट फ़ीचर वाला वीडियो, टाइटल और जानकारी के लिए गाइडलाइन

  • प्रोडक्ट फ़ीचर वीडियो: प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो वे अलग-अलग वीडियो हैं, जिन्हें एडवरटाइज़र अपलोड करते हैं. ये वीडियो किसी ख़ास फ़ीचर का गहराई से ओवरव्यू देते हैं और/या उस प्रोडक्ट का यूनीक सेलिंग पॉइंट दिखाते हैं जिसे बेचा जा रहा है (ब्रैंड स्टोरी या ब्रैंड कलेक्शन दिखाने वाले वीडियो के बजाय). इससे ख़रीदारों को यह जानने, तुलना करने और समझने में मदद मिलती है कि उनकी ज़रूरत के लिए आपका प्रोडक्ट सबसे बेहतर क्यों है. प्लेसमेंट/पेज/ख़रीदार के इरादे के आधार पर वीडियो क्लिप किया जा सकता है (यानी, दो मिनट के अपलोड किए गए वीडियो को ख़रीदार को सबसे सम्बंधित फ़ीचर/सेगमेंट के सिर्फ़ 30 सेकंड दिखाने के लिए क्लिप किया जा सकता है).
  • प्रोडक्ट फ़ीचर के टाइटल (ज़्यादा से ज़्यादा 3 शब्द या 15 कैरेक्टर या उससे कम): हर वीडियो अपलोड करते समय, जिस फ़ीचर को आप दिखा रहे हैं, उसका नाम ज़रूर डालें. ये नाम इंटरैक्टिव थंबनेल में टाइटल के तौर पर दिखाई देंगे.
  • जानकारी (ज़्यादा से ज़्यादा 6 शब्द या 55 कैरेक्टर या उससे कम): ये आपके फ़ीचर की वैकल्पिक जानकारी हैं. यह फ़ाइनल वीडियो में सीन बदलते वक्त दिखाई देते हैं.

प्रो टिप: AI के साथ नाम और जानकारी को ऑप्टिमाइज़ करें

फ़ीचर के नाम और जानकारी को ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद के लिए, आप AI का इस्तेमाल करने का विकल्प चुन सकते हैं. इस टेक्स्ट ऑप्टिमाइज़ेशन का इस्तेमाल ख़रीदार के व्यवहार के आधार पर ज़्यादा सम्बंधित टेक्स्ट बनाने के लिए भी किया जा सकता है. ऑप्ट-इन करने के लिए, “AI के साथ फ़ीचर के नाम और जानकरी को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स पर क्लिक करके सही का निशान लगाएँ.

वीडियो से जुड़े स्पेसिफ़िकेशन

वीडियो अपलोड की संख्या1 से 5
वीडियो की लंबाई7 सेकंड और उससे ज़्यादा
लेआउटहॉरिज़ॉन्टल (16:9); वर्टिकल (9:16) 2026 में उपलब्ध होगा
रिज़ॉल्यूशन1920 x 1080 px (16:9) सुझाया गया
फ़ॉर्मेटMP4 या MOV
ऑडियोकोई ऑडियो नहीं है. ऑडियो हटा दिया जाएगा.
फ़ाइल का साइज़≤ 500 MB
वीडियो कॉन्टेंट• हर वीडियो में प्रोडक्ट के फ़ीचर, फ़ायदे या इस्तेमाल के मामले दिखाए जाते हैं
• प्रोडक्ट-इन-यूज़ वीडियो में फ़ोकस सिर्फ़ प्रोडक्ट पर होना चाहिए और उनमें आदर्श रूप से किसी इंसान को प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हुए दिखाया जाना चाहिए
• प्रोडक्ट को 50% या उससे ज़्यादा वीडियो फ़्रेम में दिखाया जाना चाहिए
• एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए किसी व्यक्ति को प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हुए दिखाता है
वीडियो के लिए पॉलिसी• धुंधला फ़्रेम, स्लाइडशो और लेटर बॉक्सिंग नहीं होनी चाहिए
• स्क्रीन पर कोई टेक्स्ट नहीं होना चाहिए (इसे Amazon की अपलोड सुविधा के ज़रिए जनरेट किया जा सकता है और इसे अपलोड किए गए वीडियो के साथ फ़ाइल में उपलब्ध कराया जाना चाहिए)
• कोई भी स्पष्ट ब्रैंडिंग या लोगो शामिल नहीं होना चाहिए, जब तक कि वह प्रोडक्ट पर मौजूद ना हो
• इमोजी और इमोटिकॉन नहीं होना चाहिए
• कोई नग्नता नहीं होनी चाहिए
• कोई ऑडियो नहीं होना चाहिए (ऑडियो वाले वीडियो में ऑडियो हटा दिया जाएगा)
• कोई “टॉकिंग हेड” वीडियो नहीं होना चाहिए (यानी, वह वीडियो जिसके लिए प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए स्क्रिप्ट या कैप्शन की ज़रूरत होती है)
फ़ाइल लेबलिंग के लिए गाइडलाइनएक ASIN के लिए एक वीडियो: इस फ़ॉर्मेट में स्पष्ट लेबल होने चाहिए: (जैसे, 00:00 - 00:07: “प्रोडक्ट-इन-यूज़,” 00:08 - 00:14: “वॉटरप्रूफ़,” वग़ैरह). सिंगल वीडियो को एक जैसी रोशनी, स्थिति में शूट किया जाना चाहिए, ताकि वीडियो में अचानक बदलाव ना दिखें
सिंगल ASIN के लिए कई वीडियो: अपलोड के नाम में लेबल और ASIN होने चाहिए, (जैसे, “ASIN 0000001,” “प्रोडक्ट इन-यूज़“), (“ASIN d0000002,” “वॉटरप्रूफ़”).

क्रिएटिव को इस्तेमाल करने के बेहतरीन तरीक़े: यह करें और यह ना करें

सफलता के लिए अपने वीडियो सेट अप करने के मक़सद से, हम इन बेहतरीन क्रिएटिव तरीक़ों का सुझाव देते हैं:

यह करें

  1. प्रोडक्ट के फ़ीचर दिखाने पर फ़ोकस करें
    • आपके प्रोडक्ट के ख़ास फ़ंक्शन: वीडियो कॉन्टेंट में मुख्य फ़ोकस प्रोडक्ट के फ़ीचर और उसके फ़ंक्शन पर होना चाहिए, ना कि लाइफ़स्टाइल या ब्रैंड स्टोरीटेलिंग पर. उदाहरण के लिए, कॉफ़ी मेकर में डिजिटल कंट्रोल दिखाने वाला वीडियो हो सकता है जिसका टाइटल “डिजिटल कंट्रोल्स,” दूसरा वीडियो अलग-अलग तरह की ब्रू बनते हुए दिखाएगा जिसका टाइटल ‘ब्रू कंट्रोल्स’ हो. साथ ही, आख़िरी वीडियो में बिल्ट-इन ग्राइंडर को काम करते हुए दिखाया जा सकता है, जहाँ वह अलग-अलग तरह की कॉफ़ी बीन को पीस रहा हो और उसका टाइटल “बिल्ट-इन ग्राइंडर” हो. इसके बाद, ख़रीदार वीडियो में इन फ़ीचर के हाइलाइट देखेंगे और कॉफ़ी मेकर द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले यूनीक फ़ीचर की चौतरफ़ा समझ हासिल पाएँगे.
    • अपने प्रोडक्ट को रोज़ाना के इस्तेमाल में दिखाएँ: ख़रीदारों को दिखाएँ कि प्रोडक्ट को असल जीवन में किस तरह इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कि: किसी वीडियो में जब कोई व्यक्ति बारिश में भीगकर आने के बाद अपना वॉटरप्रूफ़ रेनकोट उतारता है और अंदर के सूखे कपड़े दिखते हैं, तो यह साफ़ तौर पर बताता है कि रेनकोट सचमुच वॉटरप्रूफ़ है.
  2. बेहतरीन क्वालिटी वाले प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो का इस्तेमाल करें
    • असल प्रोडक्ट को ऐक्शन में दिखाएँ: वीडियो को इस्तेमाल के असल मामलों और प्रोडक्ट को असल जीवन के सिनेरियो में दिखाया जाना चाहिए. वीडियो में एनिमेशन का इस्तेमाल सिर्फ़ ज़रूरत पड़ने पर ही किया जाना चाहिए. इस्तेमाल के असल मामले दिखाने वाले सफल वीडियो में असल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि ज़्यादा एनिमेट किए गए वीडियो प्रोडक्ट और सेलिंग पॉइंट में विश्वास पैदा नहीं कर सकते हैं.
    • बेहतर लाइटिंग का इस्तेमाल करें: वीडियो को अच्छी रोशनी वाले माहौल में शूट करना चाहिए; प्रोफ़ेशनल लाइटिंग सेटअप नहीं होने पर कुदरती रोशनी भी अच्छा विकल्प है. न्यूट्रल बैकग्राउंड प्रोडक्ट पर फ़ोकस बनाए रखने में मदद कर सकता है.
    • लोगों को शामिल करें: अपने प्रोडक्ट को असल दिखाने के लिए, किसी व्यक्ति को उसे इस्तेमाल करते या उस पर राय देते हुए दिखाएँ.
    • ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें: पक्का करें कि आपका वीडियो बिना ध्यान भटकाए प्रोडक्ट को असरदार तरीक़े से दिखाता है. ट्राइपॉड का इस्तेमाल करने से हाथ से शूट किए गए वीडियो में आने वाली हिलने-डुलने वाली फ़ुटेज से बचने में मदद मिल सकती है, जो व्यूअर का ध्यान भटका सकती है.
    • नेरेटिव से आगे की सोचें: फ़ीचर वीडियो को कस्टमर की ख़रीदारी के इरादे के आधार पर अपने-आप दोबारा ऑर्डर में लगाया जा सकता है (जैसे, अगर कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट के "वॉटरप्रूफ़" फ़ीचर में दिलचस्पी रखता है, तो वही फ़ीचर वीडियो सबसे पहले दिखेगा). वीडियो में दिखाई जाने वाली कहानी को लेकर बहुत ज़्यादा उलझने की ज़रूरत नहीं है.
  3. वीडियो के कॉन्टेंट और जानकारी को मैच करें
    • वीडियो के टाइटल और जानकारी में प्रोडक्ट के फ़ीचर को दिखाएँ: वीडियो कॉन्टेंट को उसके टाइटल और जानकरी के अनुसार होना चाहिए, ताकि ख़रीदार का भरोसा बढ़े. (जैसे, "वॉटरप्रूफ़" वीडियो में यह साफ़ तौर पर दिखाया जाना चाहिए कि प्रोडक्ट अपने वॉटरप्रूफ़ फ़ंक्शन को कैसे दिखाता है.
    • हर वीडियो के साथ स्पष्ट फ़ीचर टाइटल शामिल करें: सिंगल वीडियो में एक से ज़्यादा फ़ीचर हो सकते हैं, हर वीडियो में टाइटल होना चाहिए जो ख़ास तौर पर दिखाए गए प्रोडक्ट के फ़ीचर के बारे में बताता है. प्रोडक्ट दिखाने वाले वीडियो में दिया गया फ़ीचर टाइटल वीडियो में दिख नहीं रहा है, तो ऐसे वीडियो अस्वीकार कर दिए जाएँगे. उदाहरण के लिए, लंबा वीडियो ऐसी कॉफ़ी मशीन दिखा सकता है जिसमें स्टीम फ़्रॉदर और बार पंप दोनों हों. फ़ाइल अपलोड करते समय, आपके ऐसे वीडियो का टाइटल “स्टीम फ़्रॉदर” साफ़ तौर पर दिखाना चाहिए, जिसके वीडियो कॉन्टेंट में स्टीम फ़्रॉदर हो.
  4. AI के साथ टेक्स्ट ऑप्टिमाइज़ करें
    • आप फ़ीचर के नाम और जानकारी को ऑप्टिमाइज़ करने और ख़रीदार के व्यवहार के आधार पर ज़्यादा सम्बंधित टेक्स्ट बनाने में मदद के लिए AI का इस्तेमाल करने का विकल्प चुन सकते हैं.

यह ना करें

  1. ख़राब क्वालिटी वाले वीडियो: धुँधले फ़्रेम, स्लाइडशो या लेटर बॉक्सिंग और स्क्रीन पर कैप्शन दिखाने से बचें - वीडियो की गाइडलाइन को रिव्यू करना पक्का करें.
  2. ज़्यादा मोशन ग्राफ़िक या रेंडर: ज़्यादा एनिमेट किए गए वीडियो आपके प्रोडक्ट में ख़रीदारों के विश्वास को ख़त्म कर सकते हैं. अपने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए और असल जीवन के सिनेरियो में दिखाने पर फ़ोकस करें.
  3. “टॉकिंग हेड” वीडियो: Sponsored Products वीडियो में ऑडियो सपोर्ट नहीं होता है और जानकारी देने वाले वीडियो जो ऑडियो पर निर्भर करते हैं, ख़रीदारों के लिए मददगार नहीं होते (जैसे, अगर कोई व्यक्ति पूरे समय टम्बलर हाथ में पकड़े हुए उसके वॉटरप्रूफ़ फ़ीचर को समझाता है, तो ऐसा वीडियो अस्वीकृत कर दिया जाएगा).

सफलता को मापना

Sponsored Products के लिए उपलब्ध मौजूदा कैम्पेन रिपोर्टिंग के अलावा, आप Sponsored Products वीडियो रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकेंगे. इसमें प्लेसमेंट, इम्प्रेशन, क्लिक, क्लिक-थ्रू रेट (CTR), व्यू-थ्रू रेट, ऑर्डर, बिक्री, ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS), 5-सेकंड व्यू और 5-सेकंड व्यू रेट जैसे मेट्रिक शामिल होंगे. अपने CTR, कन्वर्शन रेट (CVR), ROAS और वीडियो व्यू रेट जैसे मुख्य सफलता मेट्रिक परिभाषित करें और लगातार एंगेजमेंट और कन्वर्शन दोनों को ऑप्टिमाइज़ करते रहें.

अपने कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करना

ऑप्टिमाइज़ेशन सिर्फ़ आपके रीडआउट जितना ही अच्छा है. अपने अगले क्रिएटिव, टार्गेटिंग और बजट से जुड़े फ़ैसले लेने के लिए, कैम्पेन से मिली इनसाइट का इस्तेमाल करें. यहाँ चार प्रो टिप हैं, जो आपको सफल Sponsored Products वीडियो कैम्पेन चलाने में मदद करेंगी:

  1. क्रिएटिव हुक और कॉन्टेंट में विविधता शामिल करें: ध्यान खींचने के लिए उन वीडियो को शामिल करें जिनमें प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हुए दिख रहा हो. हर कैम्पेन में कम से कम तीन फ़ीचर वीडियो अपलोड करें, ताकि आप ख़रीदारों की दिलचस्पी से जुड़े प्रोडक्ट के कई फ़ीचर दिखा सकें.
  2. जानकारी को प्रोडक्ट जानकारी पेज के अनुसार बनाएँ: यह पक्का करने के लिए कि आपके क्लिक कन्वर्शन तक पहुँचें, यह ज़रूरी है कि आपका प्रोडक्ट जानकारी पेज वीडियो कॉन्टेंट के अनुसार हो. ख़रीदार आपके वीडियो कैम्पेन में भी वही देखने की उम्मीद करते हैं और फिर उसके बारे में ज़्यादा जानना चाहेंगे.
  3. फ़ीचर के टाइटल और कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ करें: अपने कीवर्ड रिपोर्ट को ट्रैक करें, ताकि पता चल सके कि आपके प्रोडक्ट पर ट्रैफ़िक किससे आ रहा है और वीडियो कॉन्टेंट या टाइटल का इस्तेमाल करके अपनी कैम्पेन में एंगेजमेंट बढ़ाएँ.
  4. एक्सपोज़र बढ़ाएँ: प्लेसमेंट के लिए योग्यता बढ़ाने के मक़सद से, आप ख़ास तौर पर कैम्पेन मैनेजर में वीडियो के लिए 0 से 900% के बीच बोली बढ़ा सकते हैं. बोली में बढ़ोतरी अन्य प्लेसमेंट एडजस्टमेंट के ऊपर लागू होगी.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेरे Sponsored Products वीडियो ऐड कहाँ दिखेंगे? मेरे SP कैम्पेन में वीडियो प्लेसमेंट पर बजट का कितना हिस्सा लगाया जाएगा?

Sponsored Products वीडियो को मोबाइल सर्च पेज पर दिखाया जा सकता है और 2026 तक यह होमपेज, सर्च और जानकारी पेज पर ज़्यादा प्लेसमेंट के लिए योग्य हो सकता है.

मेरे SP कैम्पेन में वीडियो प्लेसमेंट पर बजट का कितना हिस्सा लगाया जाएगा?

वीडियो को उसी टार्गेटिंग और बजट कंट्रोल का इस्तेमाल करके ऐड ग्रुप में जोड़ा जाता है, इसलिए यह सेट नहीं होता है कि आपके कैम्पेन का कितना हिस्सा वीडियो फ़ॉर्मेट में दिखेगा और कितना इमेज के रूप में. कैम्पेन वही फ़ॉर्मेट दिखाएगा जो ख़रीदार की सर्च क्वेरी और ब्राउज़िंग इतिहास के आधार पर सबसे ज़्यादा सम्बंधित होगा. हालाँकि, एडवरटाइज़र ‘वीडियो’ रिपोर्ट डाउनलोड कर पाएँगे, जिसमें Sponsored Products वीडियो के लिए कुछ ख़ास मेट्रिक शामिल होंगे, जैसे: वीडियो की जानकारी, प्लेसमेंट, इम्प्रेशन, क्लिक, क्लिक-थ्रू रेट (CTR), ऑर्डर, बिक्री, ROAS, 5-सेकंड व्यू और 5-सेकंड व्यू रेट, ताकि वे अपने वीडियो ऐड की परफॉर्मेंस को बेहतर तरीक़े से समझ सकें.

मुझे Sponsored Products वीडियो के लिए बिल कैसे भेजा जाता है?

Sponsored Products वीडियो प्रति-क्लिक-लागत (CPC) के आधार पर काम करता है. आपसे प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ले जाने वाले वीडियो या सम्बंधित ASIN पर प्रति क्लिक के लिए एक बार पैसे लिए जाएँगे.

अगर मेरे पास कोई मौजूदा वीडियो नहीं है, लेकिन मेरा इरादा Sponsored Products वीडियो के साथ शुरू करना है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

हमारा सुझाव है कि आप वीडियो की गाइडलाइन देखें और उपलब्ध रिसोर्स का इस्तेमाल करें, ताकि आप अपने प्रोडक्ट के फ़ीचर को असरदार तरीक़े से दिखा सकें. आप हमारे सेल्फ़-सर्विस टूल* इस्तेमाल कर सकते हैं या Amazon Creative Services से मदद ले सकते हैं. Amazon वीडियो टेम्प्लेट, लोकप्रिय थर्ड-पार्टी डिज़ाइन टूल में भी उपलब्ध हैं. इससे, वीडियो एसेट को आसानी से बनाया जा सकता है और उसमें बदलाव किया जा सकता है.

अगर मेरे पास किसी प्रोडक्ट के लिए कई चाइल्ड ASIN (यानी, रंग या साइज़) हैं, तो क्या होगा?

आप चाइल्ड ASIN लेवल पर वीडियो अपलोड कर पाएँगे. उदाहरण के लिए, आप हर ASIN के रंग या वेरिएशन के लिए एक वीडियो अपलोड कर पाएँगे, ताकि आपका वीडियो उसी रंग या प्रोडक्ट वेरिएशन को सही तरह से दिखाए जो प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाई देता है.

क्या वीडियो का प्रीव्यू देखा जा सकता है?

रिव्यू के लिए सबमिट करने के 48-72 घंटों के भीतर प्रीव्यू उपलब्ध होगा. जब प्रीव्यू तैयार होगा, तो आपको ऐड कंसोल की नोटिफ़िकेशन वाली घंटी के ज़रिए इसकी सूचना मिल जाएगी.

मेरा वीडियो अस्वीकार किया गया था. इसकी क्या वजह है और इसे सुधारने के लिए क्या ऐक्शन लिए जा सकते हैं?

ख़राब क्वालिटी वाले वीडियो, वीडियो का रेलेवेन्स (जैसे, फ़ीचर टाइटल या जानकारी का वीडियो कॉन्टेंट से मैच नहीं करना ) या Sponsored Products वीडियो के लिए गाइडलाइन का पालन नहीं करना, ये सभी अस्वीकृत किए जाने की वजह हो सकती हैं. ऐड कंसोल में बदलाव करने के लिए आपको अतिरिक्त गाइडलाइन दी जाएँगी. फिर से सबमिट करने पर, रिव्यू को मंज़ूरी मिलने में 24-48 घंटे तक का समय लग सकता है. यह पक्का करने के लिए कि आपके वीडियो सफलता के लिए सेट अप किए गए हैं, कृपया ऊपर दी गई वीडियो की गाइडलाइन और क्रिएटिव से जुड़े बेहतरीन तरीक़े वाले सेक्शन को पहले से रिव्यू करें.

Sponsored Products वीडियो कैम्पेन के लिए कीवर्ड टार्गेटिंग सेट अप करने का तरीक़ा क्या है?

आप वही कीवर्ड सेटिंग इस्तेमाल कर सकते हैं जो उस ऐड ग्रुप में पहले से हैं, जिसमें आप वीडियो जोड़ रहे हैं. टार्गेटिंग गाइड में ज़्यादा जानें.

क्या आप पहले से रजिस्टर किए हुए एडवरटाइज़र हैं? साइन इन करें.*

सोर्स

1-2 Quadrants Strategies, Amazon वीडियो एक्सपीरिएंस ख़रीदार से जुड़ी स्टडी, 2025.

3-4 Amazon आंतरिक, US, 2025.