Sponsored Brands और Sponsored Display मॉडरेशन के लिए पूरी गाइड

नीली छतरी और फ़ोन लिए महिला

यहाँ वे थीम दी गई हैं जिन्हें हम इस गाइड में शामिल करेंगे

मॉडरेशन वह तरीका है जिसके ज़रिए हम आपके ऐड के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड को पक्का करते हैं और इस बात की ज़्यादा से ज़्यादा गुंज़ाइश पैदा करते हैं कि उन्हें आपके कस्टमर के लिए असरदार बनाया जा सके. इसका उद्देश्य कस्टमर को सबसे अच्छा एक्सपीरियंस देते रहना है. इस गाइड में आपको उन पॉलिसी के बारे में बताया जाएगा, जिनसे आपके Sponsored Brands और Sponsored Display ऐड को बेहतर नतीजे पाने में मदद मिल सकती है.

मॉडरेशन और हमारी पॉलिसी का परिचय

लैपटॉप पर काम करती हुई महिला
चैप्टर 1

हमारी पॉलिसी इस तरह बनाई गई है जिससे आपको और आपके कस्टमर को फ़ायदा मिले. इनसे यह तय हो पता है कि आपके ऐड सबसे अच्छी तरह काम करें, उनमें आपके प्रोडक्ट सबसे अच्छी तरह दिखाई दें और वे आपके मैसेज को लोगों तक इस तरह पहुँचाएँ कि आपको ज़्यादा क्लिक-थ्रू मिले और लोग आपके प्रोडक्ट की ख़रीदारी ज़्यादा करें.

मॉडरेशन क्या होता है?

Amazon Ads में हम एक मॉडरेशन प्रक्रिया अपनाते हैं, जिसमें Sponsored Brands और Sponsored Display जैसे हमारे सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़िंग सॉल्यूशन को हमारी साइट पर प्रकाशित करने से पहले उनका रिव्यू किया जाता है. मॉडरेशन से, आपके ऐड को इतनी अच्छी तरह दिखाने में मदद मिल सकती है कि वे सबसे प्रभावशाली बन जाएँ.

हम खरीदारों के अनुभव को अच्छा बनाए रखने और साथ ही अपने एडवरटाइज़र को सपोर्ट करने पर पूरा ध्यान देते हैं. सभी मॉडरेशन में कस्टमर के हित में बनाई गई पॉलिसी का पालन किया जाता है और हमारी टीम इसके ऊँचें स्टैंडर्ड लागू करने के लिए ट्रेंड है.

अगर मेरा ऐड अस्वीकृत कर दिया जाता है, तो क्या होगा?

अगर आपका ऐड अस्वीकृत हो गया, तो आपको अस्वीकृति की वजह बताने वाला एक ईमेल मिलेगा, ताकि आप ऐड को संशोधित करके उसे फिर से सबमिट कर सकें. ऐसा होने पर इस गाइड में और हमारी साइट पर दी गई पॉलिसी को पढ़कर जानें कि आगे से आप अपने कैम्पेन में क्या बदलाव कर सकते हैं और अपने ऐड को कैसे ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

टाइमिंग बहुत मायने रखती है

अपने ऐड, उन्हें लॉन्च करने की तारीख़ से कम से कम एक हफ़्ते पहले सबमिट करें, ताकि आपको उनके लिए स्वीकृतियाँ पाने और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें फिर से सबमिट करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

आप अपने क्रिएटिव एसेट को पहले से ही मॉडरेट करके अपना समय भी बचा सकते हैं और इनके लिए अच्छी प्लानिंग भी कर सकते हैं. कई एसेट को (जैसे कि, नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने जैसे इवेंट के लिए) एक साथ चुनें, उन्हें मॉडरेशन के लिए सबमिट करें और फिर उन्हें भविष्य के ऐड कैम्पेन या Store पेज में इस्तेमाल करने के लिए तैयार रखें - सिर्फ़ अपनी एसेट लाइब्रेरी में. आप इस मॉडरेशन स्टेटस को एसेट की जानकारी में देख सकते हैं और अपने कैम्पेन में इस्तेमाल करने के लिए, मॉडरेशन द्वारा स्वीकृत एसेट को फ़िल्टर करके ढूँढ सकते हैं.

Amazon पूरी तरह अपने विवेकाधिकार से, किसी भी वजह से किसी भी ऐड को अस्वीकार करने, उसे हटाने या उसमें बदलाव करने का अनुरोध करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है. Amazon, ऐड पॉलिसी के गंभीर या बार-बार किए जाने वाले उल्लंघन के लिए आपके ऐड अकाउंट को निलंबित या बंद कर सकता है. सभी उदाहरण इलैस्ट्रेटिव हैं और Amazon अपने विवेकाधिकार से तय करके उन कैम्पेन को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जो उसकी पॉलिसी का पालन नहीं करते हैं. उन पॉलिसी के लिए जिन्हें Amazon की पहले से मंज़ूरी की ज़रूरत होती है, कृपया अपनी सही कस्टमर सहायता टीम से संपर्क करें.

पॉलिसी का ओवरव्यू

एडवरटाइज़िंग के लिए सामान्य शर्तें यहाँ दी गई हैं.

आपके ऐड ऐसे होने चाहिए:

  • सामान्य ऑडियंस के हिसाब से सही होने चाहिए
  • आपके प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर ईमानदार होने चाहिए
  • कस्टमर को गुमराह करने वाले या उन्हें आपत्तिजनक लगने वाले कॉन्टेंट से बचना चाहिए
  • अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज के कॉन्टेंट में बिल्कुल सटीक जानकारी दें, ताकि ऐड पर क्लिक करने या ख़रीदारी करने का फ़ैसला लेने से पहले कस्टमर को दिखने वाली जानकारी बिल्कुल सही हो
  • ऐड Amazon की उस साइट की मुख्य भाषा में दें, जहाँ ऐड दिखाई देता है
  • अपना मैसेज इतनी स्पष्ट भाषा में दें कि वह एक बड़ी ऑडियंस को आसानी से समझ में आए
  • सिर्फ़ उन्हीं प्रोडक्ट को प्रमोट करें, जिनका मालिकाना हक आपके पास हो या जिन्हें रीसेल या डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए आप अधिकृत हों

हमारी पॉलिसी कानूनी सलाह के रूप में नहीं दी गई हैं. यह सुनिश्चित करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप हर उस भौगोलिक क्षेत्र में लागू सभी कानूनों, नियमों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का पालन करें, जहाँ आपके ऐड दिख सकते हैं. अगर आपके कोई सवाल है, तो अपने कानूनी सलाहकार से सलाह लें.

कृपया ध्यान दें, इस लिस्ट में हमारी सभी ऐड पॉलिसी नहीं दी गई हैं. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, Amazon Ads की गाइडलाइन और स्वीकृति से जुड़ी पॉलिसी देखें

Amazon समय-समय पर अपनी पॉलिसी को अपडेट करता रहता है. आपके ऐड हमेशा अप-टू-डेट रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए हमारा ऐड पॉलिसी में हुए बदलाव का लॉग नियमित रूप से देखते रहें.

दावे और आधार

आपके ऐड में सच्चाई और सटीकता होनी चाहिए, ख़ास तौर पर तब, जब आप कोई दावा कर रहे हों.

एडवरटाइज़िंग के दावे, आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज पर किए गए दावों के समान ही होने चाहिए. प्रोडक्ट जानकारी पेज पर, हेडलाइन में और/या प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर किए गए दावों का उचित आधार और प्रमाण ज़रूरी होगा.

दावों और उनके आधार की पूरी लिस्ट देखें.

प्रतिबंधित और रोक लगाया हुआ कॉन्टेंट, प्रोडक्ट और सेवाएँ

हम चाहते हैं कि जब कस्टमर Amazon पर आएँ, तो उन्हें यहाँ सबसे अच्छा अनुभव मिले. इसलिए, हमारी पॉलिसी यह सुनिश्चित करती हैं कि जिन प्रोडक्ट और सर्विस को हम अपने ऐड कॉन्टेंट में एडवरटाइज़ करते हैं, वे कस्टमर के लिए उचित हों और स्थानीय कानूनों, नियमों और इंडस्ट्री के बेहतरीन तरीक़ों के अनुरूप हों.

इस तरह से सभी प्रोडक्ट, सर्विस या कॉन्टेंट एडवरटाइज़िंग के लिए योग्य नहीं होती है. ये प्रोडक्ट हमारी प्रतिबंधित कैटेगरी में आते हैं, और कोई भी संबंधित ऐड प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

पाबंदी वाले कॉन्टेंट में वह कॉन्टेंट शामिल होता है, जो अनुचित, ख़तरनाक, आपत्तिजनक या अवैध होता है और जो हमारी एडिटोरियल गाइडलाइन का उल्लंघन करता है. पाबंदी वाले कॉन्टेंट की पूरी लिस्ट देखें.

पाबंदी वाले प्रोडक्ट और सर्विस, ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस होती हैं, जिन्हें हम एडवरटाइज़ करने की अनुमति नहीं देते हैं.
पाबंदी वाले प्रोडक्ट और सर्विस की पूरी लिस्ट देखें.

प्रतिबंधित कॉन्टेंट, प्रोडक्ट और सर्विस ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस होती हैं, जिन्हें हम ख़ास शर्तों और गाइडलाइन के साथ अनुमति देते हैं. आम तौर पर, ये कस्टमर के स्वास्थ्य और सुरक्षा और/या संवेदनशील विषयों और कैटेगरी, जैसे कि वज़न घटाने के प्रोडक्ट और हेल्थकेयर से संबंधित होते हैं. आपके यहाँ कुछ स्थानीय और क्षेत्रीय गाइडलाइन भी हो सकती हैं, जिनका पालन करना आपके लिए ज़रूरी हो सकता है.
प्रतिबंधित कॉन्टेंट, प्रोडक्ट और सर्विस की पूरी लिस्ट देखें.

पॉलिसी के ओवरव्यू की चेकलिस्ट

आपके ऐड ऐसे होने चाहिए:

  • सामान्य ऑडियंस के हिसाब से सही होने चाहिए
  • आपके प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर ईमानदार होने चाहिए
  • कस्टमर को गुमराह करने वाले या उन्हें आपत्तिजनक लगने वाले कॉन्टेंट से बचना चाहिए
  • अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज के कॉन्टेंट में बिल्कुल सटीक जानकारी दें, ताकि ऐड पर क्लिक करने या ख़रीदारी करने का फ़ैसला लेने से पहले कस्टमर को दिखने वाली जानकारी बिल्कुल सही हो
  • ऐड Amazon की उस साइट की मुख्य भाषा में दें, जहाँ ऐड दिखाई देता है
  • अपना मैसेज इतनी स्पष्ट भाषा में दें कि वह एक बड़ी ऑडियंस को आसानी से समझ में आए
  • सिर्फ़ उन्हीं प्रोडक्ट को प्रमोट करें, जिनका मालिकाना हक आपके पास हो या जिन्हें रीसेल या डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए आप अधिकृत हों

क्या करें:

  • आपके ऐड अप-टू-डेट रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए हमारी ऐड पॉलिसी (मुख्य ऐड पॉलिसी पेज का लिंक) नियमित रूप से देखते रहें.
  • सुनिश्चित करें कि आपके दावों का उचित आधार और प्रमाण उपलब्ध हों.
  • आपके प्रोडक्ट को अनुमति है या नहीं, यह जानने के लिए पाबंदी वाले कॉन्टेंट, प्रोडक्ट और सर्विस की लिस्ट देखें.
  • प्रतिबंधित कॉन्टेंट, प्रोडक्ट और सर्विस की लिस्ट देखकर जानें कि उसमें आपके प्रोडक्ट शामिल हैं या नहीं और क्या आपको कुछ और पॉलिसी का पालन भी करना होगा.

ब्रैंडिंग और लोगो: ब्रैंड प्रेज़ेंस बनाने का तरीक़ा

आपके ब्रैंड को इस तरह से पेश करने की गाइडलाइन यहाँ दी गई हैं, जिससे कि आपका ब्रैंड बिल्कुल अलग दिखाई दे.

फ़ोन का इस्तेमाल करती हुई महिला
चैप्टर 2

लोगो के लिए क्या करें और क्या न करें

आपका लोगो आपके ब्रैंड की पहचान होता है. यह दिखाता है कि आपके प्रोडक्ट कौन-से हैं, वे कैसा काम करते हैं और उनसे कौन-सी ज़रूरतें पूरी होती हैं. जब ख़रीदार इसे देखें, तो उन्हें यह तुरंत पहचान में आ जाना चाहिए और इससे उन्हें आपके ब्रैंड से जुड़ी सभी चीज़ें याद आ जानी चाहिए. इसलिए, आपके लोगो की एक दमदार, स्पष्ट प्रेज़ेंस होनी चाहिए.

ब्रैंड लोगो आपके ब्रैंड का पंजीकृत लोगो होना चाहिए. आप जिस ब्रैंड को प्रमोट कर रहे हैं, उसके लोगो का अपने ऐड में इस्तेमाल करने के लिए आपके पास उसके लोगो का इस्तेमाल करने का कानूनी अधिकार होना चाहिए.

आपके लोगो में ये विशेषताएँ होनी चाहिए:

  • पूरी इमेज को भरें या यह एक सफ़ेद या पारदर्शी बैकग्राउंड पर हों
  • उस ब्रैंड या प्रोडक्ट को सही तरीक़े से दिखाएँ, जिसे आप प्रमोट कर रहे हैं
  • ऐसे टेक्स्ट का इस्तेमाल करें, जो मोबाइल और डेस्कटॉप पढ़ा जा सके
  • सभी ऐड पर एक जैसा अनुभव दें, ताकि कस्टमर आपके ब्रैंड को तुरंत पहचान सकें
लोगो के लिए क्या करें और क्या न करें

आपके लोगो में ये चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • लोगो में प्रोडक्ट, ASIN (क्रॉप किए गए वर्ज़न सहित), कस्टम या लाइफ़स्टाइल इमेज या कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल न करें
  • हेडलाइन के एक्सटेंशन के तौर पर या किसी अतिरिक्त टेक्स्ट के साथ इस्तेमाल न करें
  • कई लोगो के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल न करें
  • बहुत ज़्यादा और अव्यवस्थित चीज़ों के साथ इस्तेमाल न करें
  • मुश्किल ग्राफ़िकल बैकग्राउंड के साथ इस्तेमाल न करें

लोगो से जुड़े बेहतरीन तरीक़ों का सुझाव:

लोगो अलग-अलग डिवाइस पर अलग-अलग साइज़ में और अलग-अलग बैकग्राउंड के ऊपर दिखाई दे सकते हैं. अपना लोगो अपलोड करते समय इसको ध्यान में रखना महत्वपूर्ण होता है.

लोगो से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

Amazon के ब्रैंड एलिमेंट

Amazon के नाम या ब्रैंडिंग एलिमेंट का इस्तेमाल करने से, आपको नतीजे मिल सकते हैं. लेकिन चूंकि Amazon ब्रैंड हमारे सबसे कीमती एसेट में से एक है, इसलिए सभी Amazon ब्रैंडिंग एलिमेंट में हमारे ब्रैंड का इस्तेमाल करने की गाइडलाइन का पालन किया जाना चाहिए. ऐड, Amazon कॉन्टेंट तरह नहीं दिखने चाहिए, इनमें उसकी नकल नहीं होनी चाहिए या उनसे यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि कहीं यह Amazon कॉन्टेंट तो नहीं है.

हम अपने एडवरटाइज़र को Amazon ब्रैंडिंग एलिमेंट का इस्तेमाल करने की अनुमति लिखित स्वीकृति के साथ देते हैं. Amazon को सारे कॉन्टेंट रिव्यू के लिए पहले ही सबमिट कर दी जानी चाहिए, अपनी टाइमिंग में इस बात का ध्यान रखें.

Amazon के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करते समय या Amazon या इसके प्रोडक्ट के अन्य संदर्भों में ब्रैंड का इस्तेमाल करने से जुड़ी गाइडलाइन का पालन ज़रूर किया जाना चाहिए.

ब्रैंडिंग और लोगो से जुड़ी पॉलिसी की चेकलिस्ट:

  • लोगो आसानी से पहचाना जा सके
  • लोगो पढ़ने में आसान हो
  • लोगो साफ़ और स्पष्ट हो और उसमें अव्यवस्थित चीज़ें नहीं हों
  • एक जैसा अनुभव देने के लिए सभी ऐड पर लोगो समान हो
  • बैकग्राउंड सफ़ेद या पारदर्शी हो
  • ब्रैंड का नाम, ब्रैंड लोगो से मेल खाता हो
  • लोगो में कई अलग-अलग लोगो का कॉम्बिनेशन नहीं हो
  • लोगो का इस्तेमाल हेडलाइन के एक्सटेंशन की तरह नहीं किया गया हो
  • लोगो में अतिरिक्त टेक्स्ट नहीं हो
  • लोगो; कोई प्रोडक्ट, ASIN (क्रॉप किए गए वर्ज़न सहित), कस्टम या लाइफ़स्टाइल इमेज या कॉम्बिनेशन नहीं हो
  • Amazon ब्रैंडिंग एलिमेंट ब्रैंड का इस्तेमाल करने की गाइडलाइन का पालन करते हैं

इमेजरी से जुड़ी गाइडलाइन: अच्छा इम्प्रेशन छोड़ने का तरीक़ा

किसी ऐड में कस्टमर को सबसे पहले दिखने वाली चीज़ इमेज होती हैं. इसलिए, सुनिश्चित करें कि आपकी इमेज में आपके ब्रैंड और आपके प्रोडक्ट को सबसे आकर्षक और लुभावने तरीक़े से दिखाया गया हो.

फ़ोन का इस्तेमाल करती हुई महिला
चैप्टर 3

इमेज की क्वालिटी

इमेज 72 ppi के सबसे अच्छे रिज़ॉल्यूशन वाली होनी चाहिए. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपका प्रोडक्ट अपने सबसे अच्छे रूप में दिखाई दे, यही वजह है कि खराब क्वालिटी वाली इमेज को अस्वीकृत कर दिया जाएगा. आपकी इमेज प्रति साइज़/प्लेसमेंट, हमारे रिज़ॉल्यूशन स्पेसिफ़िकेशन, फ़ाइल साइज़ और फ़ाइल टाइप की शर्तों के अनुरूप होनी चाहिए.

ख़राब क्वालिटी वाली इमेज में ऐसी इमेज शामिल होती हैं:

  • बहुत ज़्यादा विज़ुअल एलिमेंट वाली बहुत सारी या अव्यवस्थित इमेज
  • धुंधली, विकृत, पिक्सेल में टूटी, गंदी या फैली हुई इमेज
कम क्वालिटी वाली इमेज

कस्टम इमेज

कस्टम इमेज आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट को असली या लाइफ़स्टाइल सेटिंग में दिखाती हैं और बताती हैं कि आपके प्रोडक्ट कस्टमर के जीवन में क्या बदलाव लाते हैं और कस्टमर उनका इस्तेमाल कैसे करेंगे.

अपने ब्रैंड को उसके सबसे अच्छे रूप में दिखाएँ

  • अच्छी क्वालिटी वाली इमेज का इस्तेमाल करें, जो आकर्षक और एंगेजिंग हों.
  • ऐसे फ़ोटो या ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल करें, जो दिखाए कि आपका ब्रैंड लोगों के काम कैसे आता है.

दिखाएँ कि आपके प्रोडक्ट सभी के लिए हैं

  • अलग-अलग मॉडल का इस्तेमाल करें, जैसे कि सभी जातियों, उम्र, शरीर के प्रकार, जातियों और लिंग पहचान के लोग.
  • ऐसे एसेट बनाएँ, जो हर जगह तथा सभी डिवाइस, प्लेसमेंट और क्षेत्रों में अच्छी तरह काम करें.
  • डरावनी, हिंसक या ख़ून-ख़राबे वाली इमेज जैसे अनुचित कॉन्टेंट से बचें.
प्रोडक्ट का प्रदर्शन

एक जैसी बात करें

  • सुनिश्चित करें कि ऐड में दिखाया गया प्रोडक्ट, प्राइसिंग और दावे बिल्कुल वैसे ही हों, जैसे वे आपके लैंडिंग पेज पर हैं.

इमेज में नीचे बताई गई चीज़ें नहीं होनी चाहिए:

  • सॉलिड या पारदर्शी बैकग्राउंड पर एक या बहुत सारे प्रोडक्ट की इमेज
  • कोई एक ब्रैंड लोगो या कई लोगो का कॉम्बिनेशन
  • आपके द्वारा चुनी गई कोई एक प्रोडक्ट इमेज
  • इमेज में सामान्य तौर पर मौजूद टेक्स्ट के अलावा अतिरिक्त टेक्स्ट का होना (जैसे कि प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर लिखा टेक्स्ट)
  • इमेज का लेटरबॉक्स या पिलर बॉक्स फ़ॉर्मैट में होना
कई प्रोडक्ट की इमेज प्रैक्टिस

इमेज से जुड़े बेहतरीन तरीक़ों का सुझाव:

पक्का करें कि आपका प्रोडक्ट अच्छी तरह दिखाई दे रहा हो, जिसके लिए या तो उसका इस्तेमाल दिखाया गया हो या उसे सामान्य तरीक़े से दिखाया गया हो और यह भी सुनिश्चित करें कि ख़रीदारों को बेहतर ढंग से आकर्षित करने और उनकी अपेक्षाएँ तय करने के लिए प्रोडक्ट को दिखाने का वह तरीक़ा बिल्कुल सही हो.

बैकग्राउंड रंग और बॉर्डर

बैकग्राउंड कलर और डिज़ाइन से जुड़ी Amazon की पॉलिसी यह सुनिश्चित करने में मदद करती हैं कि आपकी एडवरटाइज़िंग एकदम अलग दिखाई दे और कस्टमर स्पष्ट रूप से जान सकें कि उन्हें आपके ऐड पर कहाँ क्लिक करना है.

बैकग्राउंड कलर के साथ इमेज
बिना बॉर्डर वाले ऐड

बिना बॉर्डर वाले ऐड में सफे़द या सफ़ेद जैसा बैकग्राउंड कलर नहीं हो सकता. उनका ऐसा बैकग्राउंड कलर होना चाहिए, जो उस पेज के सफ़ेद/सफ़ेद जैसे बैकग्राउंड कलर पर साफ़ दिखाई दे, इससे लोग जान पाएँगे कि वे पेज का हिस्सा नहीं, बल्कि ऐड हैं.

उदाहरण के लिए, बिना बॉर्डर के ऐड में हल्का सलेटी बैकग्राउंड कलर हो सकता है.

हर ऐड प्रोडक्ट के लिए बैकग्राउंड और बॉर्डर से जुड़ी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए अलग-अलग स्पेसिफ़िकेशन देखें.

इमेज और विज़ुअल पॉलिसी की चेकलिस्ट:

इमेज की क्वालिटी:

  • 72 ppi पर अधिकतम संभव रिज़ॉल्यूशन होना चाहिए
  • दिखने में आकर्षक होनी चाहिए
  • उसमें अव्यवस्थित और ज़्यादा चीज़ें नहीं होनी चाहिए
  • धुंधली, विकृत, पिक्सेल में टूटी, गंदी या फैली हुई नहीं होनी चाहिए
  • रिज़ॉल्यूशन, फ़ाइल टाइप, फ़ाइल साइज़ के स्पेसिफ़िकेशन को पूरा करने वाली होनी चाहिए

कस्टम इमेजरी में:

  • सामान्य ऑडियंस के जैसा दिखने के लिए अलग-अलग प्रकार के मॉडल और इमेज का इस्तेमाल किया जाता है
  • दिखाया जाता है कि प्रोडक्ट और ब्रैंड कस्टमर के काम कैसे आते हैं
  • अनुचित कॉन्टेंट नहीं होती है और यह डरावनी, हिंसक या ख़ून-ख़राबे वाले नहीं होती है
  • यह अलग-अलग डिवाइस, प्लेसमेंट और भौगोलिक क्षेत्रों में काम कर सकती है
  • लैंडिंग पेज से अलग जानकारी नहीं देती है
  • एक रंग के या पारदर्शी बैकग्राउंड पर एक या बहुत सारे प्रोडक्ट की इमेज नहीं होती हैं
  • कोई एक ब्रैंड लोगो या कई लोगो का कॉम्बिनेशन नहीं होता है
  • आपके द्वारा चुनी गई कोई एक प्रोडक्ट इमेज नहीं होती है
  • इमेज में सामान्य तौर पर मौजूद टेक्स्ट के अलावा अतिरिक्त टेक्स्ट शामिल नहीं होता है (जैसे कि प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर लिखा टेक्स्ट)
  • लेट रबॉक्स या पिलर बॉक्स फ़ॉर्मैट नहीं होते हैं

बिना बॉर्डर वाले ऐड में:

  • सफे़द या सफे़द जैसा बैकग्राउंड कलर नहीं होता है
  • ऐसा बैकग्राउंड कलर नहीं होता है, जो पेज के सफ़ेद/सफ़ेद जैसे बैकग्राउंड कलर पर साफ़ दिखाई देता है

क्रिएटिव डेवलपमेंट में मदद चाहिए?

अगर आपको किसी ऐड कैम्पेन का क्रिएटिव ख़ुद बनाना मुश्किल लगता हो, तो ऐसा कोई एक्सपर्ट ढूँढें, जो आपके लिए अच्छी क्वालिटी वाले कॉन्टेंट तैयार कर सके. हमारा स्वीकृत पार्टनर का नेटवर्क ऐसे कैम्पेन बनाने, डिज़ाइन करने और चलाने में आपकी मदद कर सकता है, जो रणनीतिक मार्गदर्शन और ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा देने के साथ-साथ हमारी गाइडलाइन, स्पेसिफ़िकेशन और बेहतरीन तरीक़ों को भी पूरा करते हैं. हमारी नेटवर्क डायरेक्टरी के माध्यम से ऐसा पार्टनर ढूँढें, जो आपके लिए सही हो.

एडवरटाइज़िंग की कॉपी और कॉन्टेंट: अपना मैसेज लोगों तक पहुँचाना

एडवरटाइज़िंग में कस्टमर का ध्यान खींचने के लिए, अपनी बात कहने का तरीक़ा बहुत मायने रखता है. स्पेलिंग और विराम चिह्न भी मायने रखते हैं और इसी तरह सटीकता और ईमानदारी भी बहुत मायने रखती है. अस्वीकृत नहीं होने वाली कॉपी के लिए हमारी गाइडलाइन यहाँ दी गई हैं.

टैबलेट पर काम करता हुआ मुस्कुराता आदमी
चैप्टर 4: पार्ट 1

कॉपी और कॉन्टेंट के लिए क्या करें और क्या न करें

ऐड में आप जो कह रहे होते हैं, सिर्फ़ वही मायने नहीं रखता, बल्कि उसे कहने का तरीका, उसकी स्पेलिंग और उसके विराम चिह्न सभी चीज़ें मायने रखती हैं.

अपने ग्रामर और स्पेलिंग चेक टूल का इस्तेमाल करें

ऐड के अस्वीकृत होने की कुछ मुख्य वजह स्पेलिंग, टाइपो और ग्रामर की ग़लतियाँ होती हैं. इन साधारण सी गलतियों से आप अनप्रोफ़ेशनल दिख सकते हैं, जिससे आपके प्रोडक्ट में लोगों का भरोसा कम हो सकता है. इसलिए, अपनी कॉपी को रिव्यू के लिए सबमिट करने से पहले उसकी प्रूफ़-रीडिंग करें, ग्रामर और स्पेलिंग चेक टूल्स का इस्तेमाल करें और/या उसे किसी और से प्रूफ़-रीड करवाएँ.

विराम चिह्नों का ध्यान रखें

उचित विराम चिह्न ज़रूरी होते हैं. दोहराए गए प्रश्नवाचक चिह्नों (???) या विस्मयादिबोधक चिह्नों (“!!!”) या तीन डॉट का ज़्यादा इस्तेमाल - आम तौर पर, हर हेडलाइन में दो बार से ज़्यादा - नहीं किया जाना चाहिए.

सही:

सेक्शनल सोफ़ा ढूँढ रहे हैं?

ग़लत:

सेक्शनल सोफ़ा ढूँढ रहे हैं????

सही:

हमारे सेक्शनल सोफ़े, लवसीट... वग़ैरह देखें!!!

ग़लत:

हमारे सेक्शनल सोफ़े... लवसीट... वग़ैरह देखें!!!

कस्टमर से उनकी ही भाषा में बात करें
सुनिश्चित करें कि आपके ऐड जहाँ दिख रहे हों, वे वहाँ की मुख्य भाषा में ही हों. (पूरी जानकारी चैप्टर 5 में देखें).

सही ढंग से फ़ायदा उठाएँ

सेल्फ़-सर्विस ऐड प्रोडक्ट के लिए, कैपिटल लेटर का इस्तेमाल सेंटेंस केस फ़ॉर्मैट में किया जाता है. आपको किसी हेडलाइन का पहला शब्द, सभी प्रॉपर नाउन या ट्रेडमार्क (इसमें ब्रैंड का आधिकारिक नाम, प्रोडक्ट मॉडल या स्लोगन शामिल होते हैं) का पहला लेटर कैपिटल लिखना चाहिए.

सही:

सेंटेंस केस: हमारे सेक्शनल सोफ़े देखें

टाइटल केस, ऑल कैप्स, टॉगल केस और मिक्स्ड केस स्वीकार करने योग्य नहीं होते हैं और इन्हें अस्वीकृत कर दिया जाएगा.

ग़लत:

टाइटल केस: हमारे सेक्शनल सोफ़े देखें

मिक्स्ड केस: हमारे सेक्शनल सोफ़े देखें

टॉगल केस: हमारे सेक्शनल सोफ़े देखें

सभी कैप्स में: हमारे सेक्शनल सोफ़े देखें

स्पेशल कैरेक्टर

लेटर की जगह पर या शब्दों को छोटा करने के लिए स्पेशल कैरेक्टर, जैसे अंकों, *, @ और फ़ुल स्टॉप का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.

उदाहरण

सही: दाग से नफ़रत है?

ग़लत: दाग से नफ़रत है?

सही: अब तक का सबसे अच्छा

ग़लत: अब तक का सबसे अच्छा

सही: बिना

ग़लत: बिना

कैरेक्टर के अपवाद

स्पेशल कैरेक्टर की अनुमति सिर्फ़ तभी दी जाती है जब:

  • वे ब्रैंड, प्रोडक्ट या स्लोगन का हिस्सा हों.
  • उनका इस्तेमाल पहले से ही किसी शब्द या वाक्यांश को परिभाषित करने के लिए किया जाता हो, जैसे कि AC/DC या AM/PM या फिर US डॉलर के लिए “$” या संख्याओं या हैशटैग के लिए “#” जैसे चिह्न.

एडिटोरियल से जुड़े बेहतरीन तरीक़े

ऐड की भूमिका कस्टमर में इतनी दिलचस्पी जगाने की होती है कि वे क्लिक करने के लिए तैयार हो जाएँ. इन टिप्स का पालन करने से आपकी कॉपी उन्हें ऐक्शन लेने के लिए प्रेरित करेगी.

अपेक्षाएँ सेट करें

  • आपको अपने ऐड में वही बात कहनी चाहिए, जो कस्टमर को आपके लैंडिंग पेज पर दिखाई दे रही हो.
  • हेडलाइन और टेक्स्ट में अपने प्रोडक्ट की ओर ध्यान खींचें.

इसे सिंपल रखें

  • ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें, जिनको समझना सभी के लिए आसान हो.
  • स्पष्ट वाक्यों का इस्तेमाल करके अपनी बात जल्दी कहें.

कस्टमर को क्लिक करने की कोई वजह बताएँ

  • ध्यान दें कि कस्टमर के लिए उस प्रोडक्ट का क्या महत्व है.
  • समझाएँ कि आपका प्रोडक्ट ख़ास क्यों है.

हर जगह, हर व्यक्ति के लिए प्रासंगिक बने रहें

  • उन सभी क्षेत्रों या ऑडियंस पर ध्यान दें, जहाँ आपका प्रोडक्ट प्रासंगिक है.
  • आप या आपके जैसी व्यक्तिगत भाषा का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि यह अनुचित लग सकती है (जैसे कि, “आपकी वजन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए हमारे सप्लीमेंट का इस्तेमाल करें”).
चैप्टर 4: पार्ट 2

कॉन्टेंट पर लगी पाबंदियाँ

कॉन्टेंट के लिए ये तौर-तरीके निश्चित रूप से सही नहीं होते हैं और इनके कारण आपको मॉडरेशन की प्रक्रिया के दौरान अस्वीकृत कर दिया जाएगा, इसलिए ध्यान दें.

नक़ली एलिमेंट न जोड़ें

नक़ली फ़ंक्शन तब होता है, जब किसी ऐड के कुछ एलिमेंट ऐसे दिखते हैं कि उन पर क्लिक किया जा सकता है जबकि उन पर क्लिक नहीं किया जा सकता या फिर जब वे पिन कोड तो माँगते हैं, लेकिन उसके बाद कस्टमर को उनके क्षेत्र के लिए तैयार की गई जानकारी वाले लैंडिंग पेज पर नहीं ले जाते हैं.

न तो भ्रामक दावे करें और न ही भ्रामक सामग्री मुहैया कराएँ

“सबसे अच्छी सिलाई मशीन” जैसे दावों का इस्तेमाल करना आकर्षक लग सकता है.” उचित आधार नहीं होने पर श्रेष्ठता के दावों (सबसे अच्छा, सबसे कारगर, सबसे बड़ा, सबसे स्वादिष्ट, उससे बेहतरआदि) को अस्वीकृत कर दिया जाएगा.

ऐड में लैंडिंग पेज और आपके द्वारा बेचे जा रहे प्रोडक्ट की जानकारी बिल्कुल सटीक होनी चाहिए. उनमें बिल्कुल वही ऑफ़र और प्रोडक्ट होने चाहिए.

उदाहरण के लिए, हम ऐसे ऐड को अस्वीकार कर देंगे, जिसमें फ़्लोर पॉलिश की इमेज के साथ लिखा हो “घरेलू सामान की ख़रीदारी पर पैसे बचाएँ”, लेकिन उस पर क्लिक करने पर वह वैक्यूम क्लीनर के लैंडिंग पेज पर ले जाता हो.

प्रतिस्पर्धी भाषा का इस्तेमाल न करें

Amazon पर दिए जाने वाले ऐड में खुले तौर पर प्रतिद्वंद्वियों का नाम नहीं लिया जा सकता. हालाँकि, ऐड में “प्रमुख ब्रैंड” या किसी अन्य सामान्य वाक्यांश का ज़िक्र किया जा सकता है.

दबाव न डालें

कस्टमर पर दबाव डालने वाली कॉपी पर पाबंदी हैं. ऐड को कस्टमर पर चीखे बिना या उन पर दबाव डाले बिना उन्हें एंगेज करना चाहिए.

ऐड में ये चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:

  • ऐसी भाषा, जो यह दिखाने की कोशिश करती हो कि प्रोडक्ट को तुरंत ही ख़रीदना ज़रूरी है
    • स्टॉक ख़त्म होने से पहले ख़रीद लें!
  • विस्मयादिबोधक या प्रश्नवाचक चिह्नों का बार-बार इस्तेमाल.
    • चूकें नहीं!!!!
    • क्या आप तैयार हैं????
  • कॉल टू ऐक्शन में किसी भी विराम चिह्न का इस्तेमाल
    • अभी ख़रीदें!
    • ज़्यादा जानना है?
  • निम्नलिखित में से दो या दो से अधिक चीज़ों का कोई भी कॉम्बिनेशन: ऑल कैप्स, विराम चिह्न और/या बड़े साइज़ के फ़ॉन्ट.
    • गर्मियों की बेमिसाल डील!

ध्यान भटकाने वाले ऐड का इस्तेमाल न करें

एनिमेशन और अन्य इंटरैक्टिव एलिमेंट कस्टमर को धोखा देने वाले या उनका ध्यान भटकाने वाले नहीं होने चाहिए.
नीचे दी गई चीज़ें ध्यान भटकाने वाली मानी जाएँगी, लेकिन यह अपने-आप में पूरी लिस्ट नहीं है:

  • चमकती, जलती-बुझती या तेज़-धीमी होती रोशनी वाली चीज़ें, इमेज या टेक्स्ट
  • बहुत ज़्यादा ऐनिमेशन (जैसे कि जहाँ हर 1 या 2 सेकंड में फ्रे़म बदलती हो या ऐनिमेशन के भीतर दिखने वाली चीज़ें लगातार चलती रहती हों)
  • माउस कर्सर के चलने या बटन पर क्लिक करने जैसे यूज़र इंटरैक्शन की नकल करने वाला ऐनिमेशन

अनुपलब्ध आइटम को प्रमोट न करें

ऐड में उन प्रोडक्ट की बिक्री को प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए, जो स्टॉक में नहीं हों या जिन्हें वापस मँगाया जा रहा हो और कैम्पेन के चलने के दौरान ख़रीदारी के लिए अनुपलब्ध सर्विस को भी प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए.

प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट या सर्विस के अनुपलब्ध होने पर ऐड को रोक दिया जाना चाहिए.

अगर ऐड में “प्री-ऑर्डर करें” कॉल टू ऐक्शन (CTA) से यह स्पष्ट हो, तो प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध प्रोडक्ट के ऐड की अनुमति है.

प्रमोशनल और हॉलिडे मैसेजिंग

इन गाइडलाइन को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इनको मानने पर कस्टमर आपके ब्रैंड से सही अपेक्षाएँ रखेंगे और आप इवेंट तथा हॉलिडे प्रमोशन को शुरू और ख़त्म करने का सही समय तय कर पाएँगे.

बचत की बात

प्रमोशन का ज़िक्र करते समय बहुत बड़े वादे न करें. “ढेर सारी बचत” या “विशाल छूट” जैसी अतिशयोक्ति की अनुमति नहीं है. न ही निश्चित प्राइसिंग का ज़िक्र किया जा सकता है, जैसे “50% बचाएँ” या “$20 की छूट.”

इसके बजाय, मैसेजिंग और उसके करीबी वेरिएशन का ही इस्तेमाल करें, जैसे:

  • [प्रोडक्ट का नाम] पर बचत
  • [प्रोडक्ट] पर बचत
  • अब पैसे बचाएँ
  • [प्रोडक्ट] आकर्षक कीमत पर पाएँ
  • [प्रोडक्ट] पर अच्छी बचत
  • [प्रोडक्ट] पर शानदार बंडल
  • [प्रोडक्ट] ख़रीदें और साथ में [अतिरिक्त प्रोडक्ट फ़्री] पाएँ

लाइटनिंग डील जैसे किसी भी ऐड की प्रमोशनल कॉपी, प्रोडक्ट जानकारी पेज पर भी मौजूद होनी चाहिए और वह कैम्पेन की पूरी अवधि के लिए मान्य होनी चाहिए.

आप अपने ऐड में अपने कैम्पेन की पूरी अवधि के लिए “डील” या “डील्स” शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ़ तभी कर सकते हैं, जब आपके प्रोडक्ट में कोई Amazon डील हो, जैसे कि आज की डील.

यह सब टाइमिंग पर निर्भर करता है

बचत का वादा करने वाले ऐड तब नहीं चल सकते, जब वह ऑफ़र या बचत उपलब्ध नहीं हो. ऐड कैम्पेन को इस हिसाब से शेड्यूल किया जाना चाहिए कि वे प्रमोशन के आख़िरी दिन या उससे पहले ख़त्म हो जाएँ. अगर आपने अपने ऐड कैम्पेन को ऑफ़र या बचत की अवधि खत्म होने के बाद भी जारी रखा, तो आपको सारी प्रमोशनल मैसेजिंग हटानी होगी.

हॉलिडे के लिए विशेष गाइडलाइन

हॉलिडे प्रमोशनल कैम्पेन, उचित समय पर शुरू होकर इवेंट तक चलने चाहिए, ये इवेंट से महीनों पहले शुरू नहीं होने चाहिए और इवेंट की तारीख़ के बाद 24 घंटों के भीतर या उसके बाद एक उचित समय-सीमा में खत्म हो जाने चाहिए.

  • उदाहरण के लिए, दिसंबर के हॉलिडे इवेंट के प्रमोशन अगस्त में शुरू होकर फ़रवरी में ख़त्म नहीं हो सकते.

पूरी जानकारी और शर्तें जानने के लिए, प्रमोशनल और हॉलिडे गाइडलाइन देखें.

एडवरटाइज़िंग कॉपी और सामग्री की चेकलिस्ट के संबंध में क्या करें और क्या न करें

क्या करें

  • ग्रामर और विराम चिह्नों की ग़लतियाँ हटाने के लिए कॉपी की प्रूफ़रीडिंग करें.
  • सेंटेंस केस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें.
  • ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें, जिनको समझना सभी के लिए आसान हो.
  • सुनिश्चित करें कि ऐड लैंडिंग पेज का कॉन्टेंट दिखाते हैं और उनमें समान ऑफ़र और प्रोडक्ट शामिल हैं.
  • प्रोडक्ट की इमेज और वीडियो में हेडलाइन और टेक्स्ट पर फ़ोकस करें.
  • जोर देकर बताएँ कि आपका प्रोडक्ट ख़ास क्यों है और वह कस्टमर के काम कैसे आएगा.
  • पक्का करें कि प्रमोशन की सभी कॉपी प्रोडक्ट जानकारी पेज पर भी मौजूद हों और कैम्पेन की पूरी अवधि के लिए मान्य हों.
  • सुनिश्चित करें कि आपके प्रमोशनल ऐड कैम्पेन के शुरू होने और ख़त्म होने की तारीख़ें, आपके प्रमोशन के शुरू होने और ख़त्म होने की तारीख़ों के समान ही हों.

क्या न करें

  • अंकों, @, *, और फ़ुल स्टॉप जैसे स्पेशल कैरेक्टर, अगर किसी ब्रैंड या स्लोगन का हिस्सा न हों या अक्सर इस्तेमाल न किए जाते हों (जैसे कि $ और # अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं), तो इनका इस्तेमाल न करें.
  • किसी निश्चित क्षेत्र या समूह का ज़िक्र न करें.
  • आप या आपका जैसे व्यक्तिगत संबोधनों का इस्तेमाल न करें.
  • कस्टमर को धोखा दे सकने वाली और उन्हें ग़लत पेज पर ले जा सकने वाली नक़ली उपयोगिता और भ्रामक सामग्री का इस्तेमाल न करें.
  • श्रेष्ठता के दावों (सबसे अच्छा, सबसे बड़ा, उससे बेहतर) का इस्तेमाल न करें और प्रतिद्वंद्वियों के नाम का ज़िक्र न करें.
  • दबाव बनाने वाली भाषा या विराम चिह्नों का इस्तेमाल न करें.
  • अनुपलब्ध आइटम को प्रमोट न करें.
  • ध्यान भटकाने वाले और चमकती या जलती-बुझती रोशनी वाले या बहुत ज़्यादा एनिमेटेड ऐड का इस्तेमाल न करें.
  • प्रमोशनल मैसेजिंग में बड़े वादे या “भारी छूट” जैसी अतिशयोक्तियों का इस्तेमाल न करें
  • ऐड में अपने कैम्पेन की पूरी अवधि के लिए “डील” या “डील्स” शब्दों का इस्तेमाल तब तक न करें, जब तक कि आपके प्रोडक्ट में कोई Amazon से जुड़ी डील न हो.

भाषाएँ: दुनिया भर में दिखाए जाने वाले ऐड की गाइडलाइन

अपने ऐड को अलग-अलग देशों और दुनिया भर में दिखाने से यह सुनिश्चित होता है कि आपके कम्युनिकेशन कस्टमर को पसंद आ रहे हैं.

लैपटॉप पर काम करता हुआ आदमी
चैप्टर 5

कस्टमर से उनकी ही भाषा में बात करें

हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप जहाँ भी एडवरटाइज़ करें, कस्टमर आपके मैसेज को समझ पाएँ. इसलिए हम चाहते हैं कि सभी ऐड उस साइटों की मुख्य भाषा में ही हों, जहाँ वे दिखाई देते हैं.

ऑफ़िशियल स्लोगन, ब्रैंडिंग और टैगलाइन का ट्रांसलेशन करना ज़रूरी नहीं होता है, लेकिन अन्य सभी कॉपी और कॉन्टेंट वहीं की भाषा में होने चाहिए, जहाँ ऐड दिखाई देता है.

अनुवाद करने में सहायता चाहिए?

Amazon Ads की लोकलाइज़ेशन सर्विस एक ऐसा उपाय है, जिसके ज़रिए आपके ब्रैंडेड कॉन्टेंट को लोकलाइज़ करने से जुड़े सारे काम किए जाते हैं, ताकि आप अपने ब्रैंड को अन्य भाषाओं से जुड़ी नई जगहों तक पहुँचा सकें. यह अनुवाद सेवा पेशेवर भाषाविद देते हैं जो आपके कैम्पेन के लिए कैम्पेन का अनुवाद करने में आपकी सहायता करते हैं.

हम टेक्स्ट और वीडियो दोनों फ़ॉर्मैट के लिए यह अनुवाद सर्विस देते हैं.*

वीडियो का अनुवाद करने से जुड़ी सर्विस से आप अपने Sponsored Brands वीडियो ऐड फ़ॉर्मैट वाले कैम्पेन का अनुवाद कर सकते हैं और कैम्पेन के अस्वीकृत होने की दो सबसे बड़ी वजहों से बच सकते हैं: पहला है आप जिस देश में ऐड देना चाहते हैं, वहाँ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना, जो वहाँ नहीं बोली जाती है और दूसरा है, व्याकरण से जुड़ी ग़लतियाँ करना.

टेक्स्ट का अनुवाद करने से जुड़ी सर्विस से आप अपने Sponsored Brands और Sponsored Display कैम्पेन की हेडलाइन या अपने Stores, पोस्ट या A+ कॉन्टेंट की ब्रैंड कॉपी का अनुवाद कर सकते हैं.

Amazon Ads स्थानीयकरण सेवाओं तक पहुँचने के लिए, एडवरटाइज़िंग कंसोल के भीतर बाईं ओर नेविगेशन बार पर “क्रिएटिव” पर नेविगेट करें, “रचनात्मक सेवाएँ” चुनें और “अनुवाद” के लिए फ़िल्टर करें.

टेक्स्ट: अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मनी, इटालियन, सरलीकृत चीनी या स्पेनिश (स्पेन) में टेक्स्ट कॉन्टेंट सबमिट करें - एक बार में 1,000 अक्षरों तक - और 10 दिनों के अंदर अरबी, डच, अंग्रेज़ी (संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम), फ़्रेंच, जर्मनी, इटालियन, जापानी, पोलिश, पुर्तगाली, स्पेनिश (स्पेन और मेक्सिको), स्वीडिश और तुर्की में उनका अनुवाद पाएँ.

वीडियो: अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मनी, इटालियन और स्पेनिश (स्पेन) भाषा से डच, अंग्रेज़ी (यूनाइटेड किंगडम), फ़्रेंच, जर्मनी, इटालियन, जापानी, पोलिश, स्पेनिश (स्पेन और मेक्सिको) और स्वीडिश भाषा में वीडियो क्रिएटिव का अनुवाद करें. आपको 10 दिनों के अंदर ऑडियो और ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट, दोनों के लिए एम्बेड किया गया सबटाइटल वाला एक वीडियो मिलेगा.

*सर्विस सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.

Sponsored Brands

Sponsored Brands ऐड, Amazon के शॉपिंग नतीजों में दिखने वाले, कस्टम ऐड की मदद से आपके प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं. मॉडरेशन की स्वीकृति के लिए, फ़ॉर्मैट से जुड़े स्पेसिफ़िकेशन और स्टैंडर्ड, CTA के इस्तेमाल की जानकारी, कीवर्ड की जानकारी तथा अन्य विवरण यहाँ दिया गया है.

फ़ोन पर बात करता आदमी
चैप्टर 6

ऐड फ़ॉर्मैट और फ़ंक्शनैलिटी

Sponsored Brands की एडवरटाइज़िंग के लिए निश्चित गाइडलाइन और फ़ॉर्मैट नीचे बताए गए हैं:

  • इमेज 72 ppi के सबसे अच्छे रिज़ॉल्यूशन वाली होनी चाहिए.
  • इमेज और टेक्स्ट बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए.
  • क्रिएटिव एसेट और इमेजरी से ऐड टेम्प्लेट की स्पष्टता बाधित नहीं होनी चाहिए.

नोट: ऐनिमेशन सिर्फ़ वीडियो में होना चाहिए. Sponsored Brands वीडियो से जुड़ी गाइडलाइन देखने के लिए, चैप्टर 7 पर जाएँ.

Sponsored Brands फ़ॉर्मैट:

  • 728x90
  • 800x90
  • 300x250
  • 160x600
  • 245x135
  • 900x45
वीडियो फ़ॉर्मैट

CTA (कॉल टू एक्शन) का इस्तेमाल

CTA एक छोटा, दो से तीन शब्दों का वाक्यांश होता है, जो उपभोक्ताओं को अगला कदम उठाने, मतलब उस ऐड पर क्लिक करने और आपके प्रोडक्ट की जानकारी देखने के लिए प्रेरित कर सकता है. ये सीधे और स्पष्ट होने चाहिए और इनसे पता चलना चाहिए कि कस्टमर को लैंडिंग पेज पर कैसा अनुभव मिल सकता है. अनिश्चित CTA जैसे कि “यहाँ क्लिक करें” को अनुमति नहीं हैं.

एडवरटाइज़िंग में CTA का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं होता है, लेकिन इनका इस्तेमाल करना अच्छा रहता है, क्योंकि इनसे एडवरटाइज़िंग के परफ़ॉर्मेंस में सुधार आता है.

जैसे:

  • “अभी ख़रीदें”
  • “ज़्यादा जानें”
  • “ज़्यादा देखें”
  • “जानकारी पाएँ”
  • “और जानकारी पाएँ”
  • “और खोजें”

अगर इनका इस्तेमाल आपकी ऐड कॉपी की हेडलाइन में किया गया हो, तो ये:

  • स्पष्ट और सटीक होने चाहिए
  • ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें, जो कस्टमर पर दबाव डालती हो, जैसे कि “तुरंत ख़रीदें” “आख़िरी मौक़ा,” या “चूकें नहीं.”

प्लेसमेंट-विशिष्ट CTA से जुड़ी ज़रूरतें

ऐड का टाइपपॉलिसी
बिलबोर्ड (970 x 250)CTA बटन के आकार का नहीं हो सकता
मोबाइल (सभी ऐड)CTA के इस्तेमाल पर ज़ोर पर दिया जाना चाहिए, लेकिन इसका इस्तेमाल ज़रूरी नहीं होना चाहिए

अनुवाद

अगर आपका कैम्पेन साइटों पर आपकी डिफ़ॉल्ट भाषा के अलावा अन्य भाषाओं में दिखाई देगा, तो जैसे ही आप अपने कस्टम टेक्स्ट जैसे कि हेडलाइन और CTA को सबमिट करेंगे, हम आपके लिए अपने आप उसका ट्रांसलेशन कर देंगे. ट्रांसलेशन में लगने वाला समय अलग-अलग हो सकता है और यह आम तौर पर आपके कैम्पेन के डिफ़ॉल्ट भाषा में लाइव होने के 24 घंटों के अंदर पूरा हो जाता है.

जिन ऐड का ट्रांसलेशन आप खुद करते हैं, उनका मतलब और उनका कॉन्टेंट आपके मूल, डिफ़ॉल्ट भाषा वाले कैम्पेन के ऐड कॉन्टेंट के समान ही होना चाहिए. ट्रांसलेट किए गए कॉन्टेंट में भी इस गाइड में बताई गई कॉन्टेंट से जुड़ी शर्तों का पालन किया जाना चाहिए. अनुवादित कैम्पेन के रिव्यू में आम तौर पर 72 घंटे तक का समय लगता है.

अपने एडवरटाइज़िंग कंसोल के सहायता केंद्र पर जाकर, ट्रांसलेशन और उपलब्ध भाषाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

ASIN और प्रोडक्ट की इमेज

आपके ऐड में दिखने वाली ASIN इमेज में हमारी पॉलिसी और प्रोडक्ट की इमेज के लिए Amazon साइट के स्टैंडर्ड का पालन ज़रूर किया जाना चाहिए. इनमें GIF या ऐनिमेशन की अनुमति नहीं होती है.

एक ही ऐड में प्रोडक्ट की डुप्लीकेट या एक जैसी इमेज नहीं दिखाई जा सकतीं. ऐड में मौजूद ASIN इमेज, या तो बेचे जा रहे प्रोडक्ट की होनी चाहिए या इनमें उनका ज़िक्र होना चाहिए.

इमेज में प्रोडक्ट के सभी वेरिएशन जैसे कि रंग, मॉडल या स्टाइल स्पष्ट दिखने चाहिए.

कीवर्ड और प्रोडक्ट टार्गेटिंग

आपके ऐड में टार्गेट किए गए कीवर्ड या प्रोडक्ट, प्रमोट किए जाने वाले प्रोडक्ट से सम्बंधित होने चाहिए.

ऐड में ऐसे कीवर्ड या टार्गेट किए गए प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, जिनसे ख़रीदार को ख़राब, असंवेदनशील या अनचाहा अनुभव मिलने की संभावना हो.

यहाँ प्रतिबंधित प्रोडक्ट कैटेगरी और कीवर्ड के उदाहरण दिए गए हैं:

  • आपत्तिजनक, अभद्र या अश्लील कीवर्ड या प्रोडक्ट
  • प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाओं के कीवर्ड या प्रोडक्ट, जैसे कि “लिपिटर” या "प्रेडनिसोन"
  • ऐसे प्रोडक्ट या उनके कीवर्ड, जिनको हम एडवरटाइज़ नहीं करते हैं, जैसे कि ई-सिगरेट या अश्लील और वयस्कों वाले प्रोडक्ट

पूरी जानकारी के लिए हमारे पाबंदी वाले प्रोडक्ट और कॉन्टेंट से जुड़ी पॉलिसी देखें.

Amazon प्रोग्राम / सब्सक्राइब और सेव करें

हमारे सब्सक्राइब और सेव करें प्रोग्राम की मदद से Amazon कस्टमर, ऐसे प्रोडक्ट की बार-बार होने वाली और शेड्यूल की गई डिलीवरी के लिए साइन अप कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल कस्टमर अक्सर करते हैं.

अगर आपके ऐड में मौजूद प्रोडक्ट, प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर ऑफ़र किए जा रहे हैं और आपने ऐड की हेडलाइन में ‘सब्सक्राइब और सेव करें’ का ज़िक्र किया है, तो आपको मूल और बदले नहीं गए ‘सब्सक्राइब और सेव करें’ लोगो और/या नाम का इस्तेमाल करना होगा. कस्टमाइज़ किए गए या संक्षिप्त लोगो या संदर्भों की अनुमति नहीं है.

Sponsored Brands चेकलिस्ट

  • सभी इमेज का रिज़ॉल्यूशन अच्छा होना चाहिए
  • पक्का करें कि इमेज और टेक्स्ट बिल्कुल स्पष्ट हों.
  • अगर आप CTA का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि वह सीधा, स्पष्ट और सटीक हो.
  • CTA में “तुरंत ख़रीदें” या “आख़िरी मौक़ा” जैसी दबाव डालने वाली भाषा का इस्तेमाल न करें.
  • जिन ऐड का ट्रांसलेशन आप ख़ुद करते हैं, उनका मतलब और उनका कॉन्टेंट आपके मूल, डिफ़ॉल्ट भाषा वाले कैम्पेन के ऐड कॉन्टेंट के समान ही होना चाहिए.
  • एक ही ऐड में प्रोडक्ट की डुप्लीकेट या एक जैसी नहीं इमेज नहीं दिखाई जा सकतीं.
  • ऐड में मौजूद ASIN इमेज बेचे जा रहे प्रोडक्ट की होनी चाहिए या इनमें उनका ज़िक्र होना चाहिए.
  • ऑप्टिमाइज़ किए गए ऐड में ऐसी सामान्य हेडलाइन होनी चाहिए, जिनमें किन्हीं निश्चित प्रोडक्ट का ज़िक्र न हो.
  • ऐसे कीवर्ड का इस्तेमाल न करें, जिनसे ख़रीदारों को आपत्तिजनक, असंवेदनशील या अनचाहा अनुभव मिलने की संभावना हो.
  • उस प्रोग्राम के प्रोडक्ट के ऐड में मूल और बदले नहीं गए ‘सब्सक्राइब और सेव करें’ लोगो और/या नाम का इस्तेमाल करें.

Sponsored Display

Sponsored Display एक सेल्फ़-सर्विस डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग सॉल्यूशन है जो कस्टमर को अपना समय बिताने वाले किसी भी जगह पर आपकी पहुँच का विस्तार करने में मदद करता है. शुरुआत करने के लिए ज़रूरी शर्तें और फ़ॉर्मैट यहाँ देखें.

टैबलेट पर काम करती महिला
चैप्टर 7

Sponsored Display ऐड, उन कस्टमर से जुड़ने का एक अच्छा मौक़ा होता है, जिनकी आपकी प्रोडक्ट कैटेगरी में दिलचस्पी होती है और जो उस कैटेगरी के प्रोडक्ट को ख़रीद रहे होते हैं, क्योंकि इसमें ऐड को वहाँ दिखाया जाता है जहाँ कस्टमर अपना समय बिताते हैं

पक्का करें कि आपके ऐड में नीचे दी गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा हो:

  • सभी इमेज स्पष्ट और 72 ppi के सबसे ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाली होनी चाहिए.
  • टेक्स्ट, विज़ुअल और कॉन्टेंट से ऐड के टेम्प्लेट की स्पष्टता बाधित नहीं होनी चाहिए.
  • Sponsored Display के लिए वीडियो फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किए जाने तक सभी ऐड स्थिर होने चाहिए.

CTA (कॉल टू एक्शन)

आपको अपना CTA बनाने की ज़रूरत नहीं होती है, क्योंकि Sponsored Display अपने आप ही CTA एलिमेंट को डायनेमिक रूप से शामिल कर देता है. इसलिए, ऐड में अतिरिक्त कॉल-टू-ऐक्शन (CTA) बटन या टेक्स्ट नहीं होना चाहिए.

Sponsored Display ऐड को इस गाइड में दी गई नीतियों, विशेष रूप से चैप्टर 1, 2, 3, 4 और 5 का भी पालन करना चाहिए. ज़्यादा जानने के लिए, Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकृति से जुड़ी पॉलिसी देखें.

Sponsored Display के क्रिएटिव के साइज़:

मोबाइल वेब और मोबाइल ऐप:

  • 300x250
  • 414x125
  • 320x50

डेस्कटॉप:

  • 320x50
  • 300x250
  • 160x600
  • 300x600
  • 650x130
  • 728x90
  • 970x250
  • 980x55

Sponsored Display चेकलिस्ट

सुनिश्चित करें कि:

  • सभी इमेज स्पष्ट और 72 ppi के सबसे ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाली हैं.
  • टेक्स्ट और विज़ुअल, ऐड टेम्प्लेट की स्पष्टता को बाधित नहीं करते हैं.
  • आपके ऐड स्थिर हैं, क्योंकि Sponsored Display के लिए एनिमेटेड ऐड की अनुमति नहीं है.
  • CTA आपको नहीं बनाना होता है, क्योंकि यह पहले से ही दिया होता है.

Sponsored Brands और Sponsored Display के लिए वीडियो फ़ॉर्मैट ऐड

जब कस्टमर ख़रीदारी कर रहे होते हैं, तब Sponsored Brands और Sponsored Display वीडियो ऐड उन्हें आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट के बारे में बताने में आपकी मदद करते हैं. इन गाइडलाइन से आपको कस्टमर का ध्यान आकर्षित करने वाले और आपके प्रोडक्ट के बारे में जागरूकता बढ़ाने वाले, आकर्षक वीडियो कैम्पेन बनाने में मदद मिलेगी.

लैपटॉप पर काम करता हुआ आदमी
चैप्टर 8: पार्ट 1

अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो, ख़रीदारों को प्रोडक्ट की ऐसी जानकारी देकर उनका भरोसा जीत सकते हैं, जो उन्हें सिर्फ़ इमेज या टेक्स्ट से नहीं मिल पाती है, जैसे कि किसी प्रोडक्ट के कलर और फ़ीचर को करीब से देखना, उसका परफ़ॉर्मेंस देखना और उसका इस्तेमाल करने के तरीक़े सीखना.

सभी वीडियो को इस गाइड में दी गई नीतियों, विशेष रूप से चैप्टर 1, 2, 3, 4 और 5 का भी पालन करना चाहिए. ज़्यादा जानने के लिए, Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकृति से जुड़ी पॉलिसी देखें.

ऐनिमेटेड ऐड और वीडियो ऐड के लिए ऐड में हमारी ऐड स्पेसिफ़िकेशन की शर्तों का पालन ज़रूर किया जाना चाहिए.
ध्यान रखें कि ऐनिमेशन सिर्फ़ वीडियो में होना चाहिए.

वीडियो, एडवरटाइज़ किए जा रहे प्रोडक्ट या ब्रैंड के संदर्भ के अनुसार सम्बंधित और सही लैंडिंग पेज पर पहुँचाने वाला ही होना चाहिए.

बेहतरीन विज़ुअल और ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करना

स्वीकृति पाने के लिए वीडियो की इमेजरी और साउंड अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए.

वीडियो को अस्वीकृत किए जाने की सामान्य वजह ये होती हैं:

  • लो-इमेज रिज़ॉल्यूशन
  • धुंधले, अस्पष्ट, पिक्सेल में टूटे या ढंग से नहीं दिखने वाले विज़ुअल
  • वीडियो के शुरू या आख़िर में काले रंग की या खाली फ़्रेम
  • साफ़ न दिखने वाले टेक्स्ट. टेक्स्ट का फ़ॉन्ट इतना बड़ा होना चाहिए कि कोई भी सामान्य कस्टमर उसे पढ़ सके.
  • टेक्स्ट और बैकग्राउंड का रंग एक ही या एक जैसा होने पर टेक्स्ट स्पष्ट दिखाई नहीं देगा. जैसे कि: हल्के भूरे रंग के बैकग्राउंड पर सफ़ेद रंग का टेक्स्ट.
  • वीडियो का उसकी पूरी अवधि पर जाकर अचानक से क्रॉप हो जाना
  • बीच की फ़्रेम को गायब करने वाले, ख़राब और बहुत तेज़ स्पीड वाले कट या एडिट
  • ध्यान भटकाने वाले, चुभने वाले, अनचाहे या हिंसक और कर्कश साउंड
  • वॉल्यूम में अचानक बदलाव आना
  • बहुत ज़्यादा पिच या बहुत कम आवृत्ति वाली आवाज़ें
  • बने रहने वाले, अधूरे या मुश्किल से दिखने वाले मैसेज या ठीक से नहीं सुनाई देने वाले साउंड
  • निराधार दावे
  • टाइटल में व्याकरण की ग़लतियाँ

वीडियो को सबमिट करने से पहले उनका रिव्यू ज़रूर कर लें. डबल-चेक करें कि सभी इमेज अलग-अलग और स्पष्ट दिख रही हों और साउंड स्पष्ट और साफ़ हो.

सलाह: काली स्क्रीन दिखाने से बचने के लिए फ़ेड-इन का इस्तेमाल न करें.

अपने प्रोडक्ट से शुरुआत करें

सुनिश्चित करें कि आपका प्रोडक्ट बहुत अच्छी तरह दिख रहा हो और वीडियो में यह बताया गया हो कि वह प्रोडक्ट कस्टमर क्या फ़ायदा पहुँचाता है, उसका परफ़ॉर्मेंस कैसा है और क्या चीज़ उसे ख़ास बनाती है.

अपने लोगो पर समाप्त करें

कस्टमर को आपके ब्रैंड को याद रखने की तब ज़्यादा संभावना होती है, जब उन्हें लोगो सबसे बाद में दिखाई देता है. कॉपी के अंत में कोई कॉल टू ऐक्शन शामिल करने पर विचार करें, जैसे कि “जानकारी पाएँ” या “ज़्यादा जानें.”

सही टाइमिंग

कस्टमर का ध्यान खींचने और उनकी मेमोरी में लंबे समय तक बने रहने वाले वीडियो की उचित लंबाई 15 से 30 सेकंड होती है.

  • फ़र्स्ट इम्प्रेशन को बेहतरीन बनाने के लिए प्रोडक्ट को वीडियो के पहले दो सेकंड में ही दिखा दें.
  • प्रोडक्ट के प्रमुख फ़ायदों को पहले पाँच सेकंड में ही बता दें, क्योंकि इसी समय कस्टमर की आपके मैसेज को सुनने और/या देखने की संभावना सबसे ज़्यादा होती है.
  • इसे संक्षिप्त रखें; कॉन्टेंट में सिर्फ़ सबसे ज़रूरी विशेषताएँ ही बतताएँ.

बेस्ट प्रैक्टिस टिप: प्रोडक्ट की पूरी जानकारी के लिए आकार और आयाम जैसी प्रोडक्ट जानकारी सेव करें. आपके वीडियो को प्रेरित करना चाहिए और ख़रीदारों को उत्साहित करना चाहिए.

ख़रीदार से उनकी स्थानीय भाषा में बात करें

  • वीडियो का टेक्स्ट और ऑडियो उस साइट की मुख्य भाषा में होना चाहिए, जहाँ ऐड दिखाए जा रहे हैं.
  • अगर ऑडियो किसी और भाषा में हो, तो सबटाइटल या टेक्स्ट का अनुवाद स्थानीय भाषा में होना चाहिए.
  • वीडियो में, प्रोडक्ट की जानकारी और निर्देश जैसे ज़रूरी टेक्स्ट स्थानीय भाषा में होने चाहिए.

टेक्स्ट को पढ़ने में आसान बनाएँ

ऐसे टेक्स्ट का इस्तेमाल करें, जो बैकग्राउंड पर स्पष्ट दिखाई दे और उसे स्क्रीन पर इतनी देर तक दिखाएँ कि उसे आसानी से पढ़ा जा सके.

सभी तरह के दुकानदारों के लिए ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट आसानी से पढ़ा जा सकता है. हम 720p और 1080p वीडियो और टेक्स्ट के लिए न्यूनतम 50pts (100pts पसंदीदा) टेक्स्ट का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, जो 2160p वीडियो के लिए न्यूनतम 100pts (200pts पसंदीदा) है.

इमेज पर लिखी जानकारी

ख़रीदारों तक साउंड के साथ और साउंड के बिना अपनी बात पहुँचाना

वीडियो यूनिट अपने आप बिना साउंड के चलना शुरू कर देती हैं और कस्टमर के पास ऑडियो को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. आपका मैसेज आपकी ऑडियंस तक पहुंच जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट या क्लोज़्ड कैप्शन का इस्तेमाल करें और/या स्पष्ट रूप से दिखाकर यह समझाएँ कि आपका प्रोडक्ट कैसे काम करता है और इसे समझने के लिए किसी को साउंड की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए.

ज़रूरी नहीं है कि आपके वीडियो में साउंडट्रैक हो ही, लेकिन अगर वीडियो में ऑडियो न हो, तो यह बात बिल्कुल स्पष्ट होनी चाहिए. ऐसे डिस्क्लेमर का इस्तेमाल करें, जिसमें “ऑडियो नहीं है” लिखा हो और/या यह स्पष्ट कर दें कि वीडियो में मौजूद कोई भी व्यक्ति बोल नहीं रहा है.

मोबाइल के लिए विचार करने लायक बातें

अपना वीडियो ऐड बनाते समय विचार करें कि मोबाइल और डेस्कटॉप पर ख़रीदारी करने के अनुभव में कितना अंतर है. ख़ास तौर पर तब, जब बात इन चीज़ों की हो:

  • स्क्रीन पर आपके प्रोडक्ट, लोगो या टेक्स्ट का साइज़.
  • स्क्रीन पर आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी.
  • क्लोज़्ड कैप्शन का इस्तेमाल.

सबसे बेहतर तरीके की टिप: अपने प्रोडक्ट को पहले तीन सेकंड में दिखाते समय, सुनिश्चित करें कि यह वीडियो की सबसे चमकदार चीज़ है और वीडियो फ़्रेम का अधिकांश हिस्सा लेता है.

हमारे वीडियो सेफ़ ज़ोन टेम्प्लेट से आप यह चेक कर सकते हैं स्क्रीन पर दिखने वाला टेक्स्ट, मोबाइल डिवाइस पर आसानी से पढ़ा जा सकता है या नहीं. इस विज़ुअल ऐड से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि वीडियो में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि सबटाइटल, प्रोडक्ट के डिस्क्लोज़र और निर्देश हमेशा दिखते रहें और ऑडियो बटन छिपा हुआ नहीं हो, ताकि कस्टमर को वॉल्यूम कंट्रोल की एक्सेस हमेशा रहे.

सुरक्षित वीडियो ज़ोन
चैप्टर 8: पार्ट 2

सही फ़्रेम सेट करना

आपके वीडियो को उपलब्ध जगह पूरी भरनी होगी. उनमें किसी भी तरफ़ काली पट्टीयाँ नहीं होनी चाहिए, जिसका मतलब है कि लेटरबॉक्स और पिलरबॉक्स फ़ॉर्मैट की अनुमति नहीं है.

पिलरबॉक्सिंग और लेटरबॉक्सिंग

ऐसी स्थिति में, आपको अपने वीडियो को पूरे साइज़ में फ़िट करने के लिए ऑप्टिमाइज़ करना होगा. वीडियो क्रिएटिव में बदलाव करते समय ध्यान रखें कि ऐसा करते समय कहीं प्रोडक्ट या उससे सम्बंधित कोई भी जानकारी क्रॉप न हो जाए.

ऐसा बिल्कुल न करें

वीडियो में यह चीज़ें शामिल नहीं होनी चाहिए:

  • कस्टमर रिव्यू और स्टार रेटिंग, भले ही ये रिव्यू Amazon पर मिले हों
  • Amazon के ब्रैंडिंग एलिमेंट, ट्रेडमार्क, प्रोडक्ट या Amazon के प्रोडक्ट या सर्विस के रेफ़रेंस
  • डील, छूट या बचत वाले अन्य प्रमोशन
  • ध्यान भटकाने वाली इमेज, जैसे कि चमकने, घूमने, जलने-बुझने, रोशनी धीमी-तेज़ करने वाली चीज़ें या टेक्स्ट या आँखों को चुभने वाले रंगों के बदलाव
  • कस्टमर से क्लिक करवाने या बिक्री पाने के लिए उन पर दबाव डालने, उन्हें आदेश देने या उन्हें तुरंत कुछ करने के लिए उकसाने वाली भाषा

वीडियो और ऑडियो स्पेसिफ़िकेशन

स्पेसिफ़िकेशनSponsored Display वीडियो फॉर्मेटSponsored Brands वीडियो फॉर्मेट
ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़500MB500MB
आस्पेक्ट रेश्यो16:916:9
कम से कम अवधि6 सेकंड6 सेकंड
ज़्यादा से ज़्यादा अवधि45s45s
डाइमेंशन1920 x 1080 या इससे ज़्यादा1280 x 720, 1920 x 1080 या 3840 x 2160
न्यूनतम वीडियो बिट रेट4mbps1mbps
वीडियो फ़्रेम रेट (fps)23.976 (सुझाया गया), 24, 25 या 29.9723.976, 24, 25, 29.97, 29.98, या 30 एफ़पीएस
न्यूनतम ऑडियो बिट रेट192kbps96 kbps
ऑडियो सैंपल रेट44.1kHz या 48kHz44.1 kHz (किलो हर्ट्ज़) या ज़्यादा सैंपल रेट
इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मेटवीडियो: H.264, MPEG-2 या MPEG-4
ऑडियो: PCM या AAC
वीडियो: MP4 या MOV
ऑडियो: PCM, AAC या MP3
ऑडियो चैनलस्टीरियो या मोनोस्टीरियो या मोनो

याद रखें, आपके वीडियो आपके प्रोडक्ट और आपके ब्रैंड की पहचान होते हैं और उन्हें दिखाते हैं. वे आकर्षक और अच्छा फ़ील देने वाले होने चाहिए, क्योंकि आप चाहते हैं कि कस्टमर आपके प्रोडक्ट के बारे में अच्छा महसूस करें, समझें कि इससे उनकी ज़रूरतें कैसे पूरी होती हैं और यह उनको क्या फ़ायदा पहुँचा सकता है.

ज़्यादा टिप्स और जानकारी के लिए, Sponsored Brands वीडियो के साथ शुरू करें देखें.

वीडियो ऐड फ़ॉर्मैट चेकलिस्ट

वीडियो की क्वालिटी ऐसी होनी चाहिए:

  • उसका रिज़ॉल्यूशन सबसे ज़्यादा होना चाहिए और ऑडियो तथा विज़ुअल अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए
  • वह एडवरटाइज़ किए जा रहे प्रोडक्ट या ब्रैंड के संदर्भ के अनुसार सम्बंधित और सही लैंडिंग पेज पर पहुँचाने वाला होना चाहिए

वीडियो को सबमिट करने से पहले उनका रिव्यू ज़रूर कर लें. पक्का करें कि उनमें ऐसी चीज़ें न हों:

  • धुंधले, अस्पष्ट, पिक्सेल में टूटे या ढंग से नहीं दिखने वाले विज़ुअल
  • 72 ppi से कम रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज
  • वीडियो के शुरू या आख़िर में काले रंग की या खाली फ़्रेम
  • साफ़ न दिखने वाले टेक्स्ट. टेक्स्ट का फ़ॉन्ट इतना बड़ा होना चाहिए कि कोई भी सामान्य कस्टमर उसे पढ़ सके.
  • टेक्स्ट और बैकग्राउंड, दोनों का एक ही या एक जैसा रंग, क्योंकि ऐसा होने पर टेक्स्ट स्पष्ट नहीं दिखाई देगा उदाहरण: हल्के भूरे रंग के बैकग्राउंड पर सफ़ेद टेक्स्ट
  • लेटर-बॉक्स या पिलर-बॉक्स फ़ॉर्मैट और ब्लैक बार.
  • आख़िर में अचानक से क्रॉप किए गए वीडियो
  • बीच की फ़्रेम को गायब करने वाले, ख़राब और बहुत तेज़ स्पीड वाले कट या एडिट
  • ध्यान भटकाने वाले, चुभने वाले, अनचाहे या हिंसक और कर्कश साउंड
  • वॉल्यूम में अचानक बदलाव आना
  • बहुत ज़्यादा पिच या बहुत कम आवृत्ति वाली आवाज़ें
  • बने रहने वाले, अधूरे, मुश्किल से दिखने वाले मैसेज या ठीक से नहीं सुनाई देने वाले साउंड
  • कस्टमर रिव्यू और स्टार रेटिंग, भले ही ये रिव्यू Amazon पर मिले हों
  • Amazon के ब्रैंडिंग एलिमेंट, ट्रेडमार्क, प्रोडक्ट या Amazon के प्रोडक्ट या सर्विस के रेफ़रेंस
  • डील, छूट या बचत वाले अन्य प्रमोशन
  • ध्यान भटकाने वाली इमेज, जैसे कि चमकने, घूमने, जलने-बुझने, रोशनी धीमी-तेज़ करने वाली चीज़ें या टेक्स्ट या आँखों को चुभने वाले रंगों के बदलाव
  • कस्टमर से क्लिक करवाने या बिक्री पाने के लिए उन पर दबाव डालने, उन्हें आदेश देने या उन्हें तुरंत कुछ करने के लिए उकसाने वाली भाषा

यह काम करें:

  • प्रोडक्ट को पहले दो सेकंड में ही दिखा दें.
  • पहले पाँच सेकंड में प्रोडक्ट के प्रमुख फ़ायदे बता दें.
  • स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट या कैप्शन का इस्तेमाल करके पक्का करें कि वीडियो बिना साउंड के भी ऑडियंस को आसानी से समझ में आएँ या ऐसा डेमो पेश करें, जिसमें साउंड की ज़रूरत न हो.
  • अगर वीडियो में साउंड नहीं हो, तो उसमें “ऑडियो नहीं है” डिस्क्लेमर शामिल करें और/या यह स्पष्ट करें वीडियो में कोई भी बोल नहीं रहा है.
  • बैकग्राउंड पर स्पष्ट रूप से दिखने वाले टेक्स्ट का इस्तेमाल करें.
  • टेक्स्ट को स्क्रीन पर इतनी देर तक दिखाएँ कि कोई भी उसे आसानी से पढ़ सके.
  • मोबाइल फ़ॉर्मैट में अहम जानकारी हमेशा दिखती रहे, यह चेक करने के लिए हमारे वीडियो सेफ ज़ोन टेम्प्लेट का इस्तेमाल करें.
  • टेक्स्ट और ऑडियो उस साइट की मुख्य भाषा में होना चाहिए, जहाँ ऐड दिखाए जा रहे हैं.
  • अगर ऑडियो किसी और भाषा में हो, तो सुनिश्चित करें कि सबटाइटल या टेक्स्ट का अनुवाद स्थानीय भाषा में ज़रूर हो.
  • सुनिश्चित करें कि वीडियो में प्रोडक्ट की जानकारी और निर्देशों जैसी अहम जानकारी स्थानीय भाषा में ही हो.
  • पूरी जगह भरने और लेटरबॉक्सिंग तथा पिलरबॉक्सिंग से बचने के लिए अपने वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करें.

पढ़ने के लिए धन्यवाद

Sponsored Brands और Sponsored Display मॉडरेशन के लिए पूरी गाइड