गाइड

वीडियो की ताक़त जानें

डायनेमिक वीडियो ऐड की मदद से अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट को जीवंत बनाएँ

वीडियो की ताक़त जानें

वीडियो देखने का समय बढ़ने के साथ, ख़रीदारों से उनके सफ़र में मिलना पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी हो गया है - चाहे वे ख़रीदारी कर रहे हों, ब्राउज़ कर रहे हों, देख रहे हों या स्ट्रीमिंग कर रहे हों.

91% लोगों का कहना है कि वे ब्रैंड के ज़्यादा ऑनलाइन वीडियो देखना चाहते हैं 1
89% का कहना है कि वीडियो देखने से उन्हें प्रोडक्ट या सर्विस ख़़रीदने का भरोसा मिला है 2

वीडियो अभी तक का हमारा सबसे ज़्यादा डायनेमिक ऐड फ़ॉर्मेट है. यह खरीदारों का ध्यान आकर्षित करने और आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट को जीवंत बनाने में मदद करने का एक बेहतरीन तरीक़ा है.

हमारे Sponsored Brands और Sponsored Display वीडियो ऐड सोल्यूशन के बारे में जानें:

ये ऐड कैसे दिखते हैं?

Sponsored Brands वीडियो ऐड

Amazon Store में Sponsored Brands वीडियो ऐड

Amazon Store में

Sponsored Display वीडियो ऐड

Amazon Store में Sponsored Display वीडियो ऐड

Amazon Store में

थर्ड-पार्टी डेस्टिनेशन पर Sponsored Display वीडियो ऐड

थर्ड-पार्टी डेस्टिनेशन में

मुझे इस ऐड फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

वीडियो ऐड फ़ॉर्मेट

Sponsored Brands वीडियो ऐड

कस्टमाइज़ किए गए वीडियो ऐड के साथ, Amazon Store पर अपनी कैटेगरी के नए ख़रीदारों को अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट खोजने में मदद करें.

Sponsored Display वीडियो ऐड

नए ख़रीदारों से उनके ख़रीदारी के सफ़र के दौरान Amazon Store और थर्ड-पार्टी एक्सपीरिएंस दोनों जगहों पर मिलें. 3 ऐसा करने के लिए, एंगेजिंग वीडियो ऐड की मदद लें जो आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट को शोकेस करते हैं.

ये ऐड कहाँ दिखाई देते हैं?

Sponsored Brands वीडियो ऐड

Sponsored Brands वीडियो ऐड

आपके वीडियो ऐड शॉपिंग नतीजे में ज़्यादा विज़िबल प्लेसमेंट में दिखाई दे सकते हैं.

Sponsored Display वीडियो ऐड

Sponsored Display वीडियो ऐड

आपके वीडियो ऐड प्रोडक्ट जानकारी पेज, शॉपिंग नतीजे, Twitch पर या थर्ड-पार्टी वेबसाइटों और ऐप पर दिखाई दे सकते हैं.

मैं नए ख़रीदारों तक किस तरह पहुँच सकता/सकती हूँ?

नए ख़रीदार

Sponsored Brands वीडियो ऐड

अपने वीडियो ऐड को ख़ास शॉपिंग नतीजे या प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाई देने से रोकने के लिए कीवर्ड या प्रोडक्ट टार्गेटिंग के साथ ही नेगेटिव टार्गेटिंग चुनें.

Sponsored Display वीडियो ऐड

ख़ास प्रोडक्ट और कैटेगरी, मिलते-जुलते प्रोडक्ट या ऑडियंस टार्गेटिंग को टार्गेट करने के लिए संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग चुनें.

मेरे ऐड पर क्लिक करने से ख़रीदार कहाँ जाएँगे?

Sponsored Brands वीडियो ऐड

ख़रीदार ज़्यादा जानने और ख़रीदारी करने के लिए प्रोडक्ट जानकारी पेज, कस्टम लैंडिंग पेज या आपके Store पर क्लिक करते हैं. इससे ब्रैंड विश्वसनीयता बनाने और बार-बार ख़रीदारी को प्रोत्साहित करने में मदद मिलती है.

ऐड पर क्लिक करने पर Sponsored Brands वीडियो ऐड

Sponsored Display वीडियो ऐड

ख़रीदार सीधे आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज पर जाते हैं, ताकि वे आपके प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जान सकें और ख़रीदारी करने पर विचार कर सकें.

ऐड पर क्लिक करने पर Sponsored Display वीडियो ऐड

मुझे किस तरह चार्ज किया जाएगा?

इसकी लागत कितनी है

Sponsored Brands वीडियो ऐड

आपके चुने गए लक्ष्य के आधार पर आपके ऐड या तो प्रति-क्लिक-लागत (CPC) या प्रति-मील-लागत देखने योग्य इम्प्रेशन (vCPM) मॉडल का इस्तेमाल करते हैं.

Sponsored Display वीडियो ऐड

आपकी बोली ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी रणनीति के आधार पर आपके ऐड या तो CPC या प्रति-मील-लागत देखने योग्य इम्प्रेशन (vCPM) मॉडल का इस्तेमाल करते हैं.

सेल्फ़ सर्विस वीडियो बिल्डर

सेल्फ़-सर्विस वीडियो बिल्डर: अब आप एडवरटाइज़िंग कंसोल में, बिना किसी अतिरिक्त लागत के 10 मिनट से कम समय में 'इसे ख़ुद' कर सकते हैं और एक टेम्प्लेटेड वीडियो बिल्ड कर सकते हैं. कई प्रकार के टेम्प्लेट में से चुनें और पहले से मौजूद विकल्पों से रंग, फ़ॉन्ट और म्यूज़िक कस्टमाइज़ करें.


वीडियो बिल्डर के बारे में जानें: वीडियो क्रिएटिव को जल्दी और आसानी से बनाने का तरीक़ा

और खोजें

जागरूकता

Sponsored Brands वीडियो ऐड

ऐम्प्लिफ़िकेशन

Sponsored Display वीडियो ऐड

Sponsored Display वीडियो ऐड के बारे में और पढ़ें या हमारा वीडियो देखें.

1-2 Wyzowl, वीडियो मार्केटिंग की स्थिति, US, 2023
3 हो सकता है कि प्रोडक्ट और सर्विस सभी मार्केटप्लेस में उपलब्ध न हों