Prime Day: लेखकों के लिए बेहतरीन तरीक़े

टैबलेट पर काम करती हुई महिलाएँ
एडवरटाइज़िंग, Prime Day के दौरान अवसर पैदा करती है

Prime Day के लिए हर साल, ख़रीदार और ब्रैंड Amazon के ऐसे इवेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक रहते हैं जिनका वे लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं.

आप जैसे लेखकों के लिए, नए पाठकों को अपनी किताब खोजने में मदद करने का यह शानदार समय है. 13 जुलाई, 2023 यानी Prime Day का पहला दिन, Amazon के इतिहास में सबसे ज़्यादा बिक्री वाला दिन था. दो दिन के इस शॉपिंग इवेंट के दौरान, Prime मेम्बर ने दुनिया भर में 375 मिलियन से ज़्यादा आइटम ख़रीदे और Amazon Store पर लाखों डील में $2.5 बिलियन से ज़्यादा की बचत की.1

इस इवेंट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने में आपकी मदद करने के लिए, हमने एक गाइड बनाई है. इसमें Prime Day से जुड़ी अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाने के लिए आपको जो कुछ भी जानने की ज़रूरत है, उसके बारे में बताया गया है. इस गाइड में, आप Amazon Ads साथियों से एडवरटाइज़िंग के बारे में जानने के साथ-साथ बिडिंग, बजट बनाने, टार्गेटिंग और ब्रैंड बनाने जैसे टॉपिक को एक्सप्लोर कर पाएँगे.

आइए एक साथ मिलकर बड़े इवेंट के लिए तैयार हो जाएँ.

टैबलेट का इस्तेमाल करते हुए मुस्कुराती हुई लड़की

क्या यह आपके लिए सही गाइड है? Prime Day के लिए हमारे अन्य रिसोर्स देखें

1 Amazon आंतरिक डेटा, 2023

अपने साथियों की एडवरटाइज़िंग टिप्स देखें

अनुभवी लेखकों और एडवरटाइज़र से ये सलाह और टिप्स पाएँ और Prime Day की बेहतरीन रणनीति तैयार करने में इनका इस्तेमाल करें

माइक्रोफ़ोन ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल करती हुई लड़की
चैप्टर 1

वैलेरी थॉम्प्सकिन्स

वैलेरी बच्चों की कैटेगरी में सबसे ज़्यादा बिकने वाली लेखिका हैं. उन्होंने करियर पर फ़ोकस दो किताबें, गर्ल्स लाइक मी और बॉयज़ लाइक मी लिखी हैं. वह लोगों को बड़े सपने देखने और अपने सबसे अच्छे रूप में आगे बढ़ने के लिए मज़बूत बनाने के मिशन पर हैं.

मेरी पसंदीदा Amazon Ads रणनीति मेरी किताब के सम्बंधित कीवर्ड पर रिसर्च करने और उनका डॉक्यूमेंटेशन करने के लिए Sponsored Products कैम्पेन चलाना है. मैं उन कीवर्ड को इकट्ठा करता/करती हूँ जो अच्छा परफ़ॉर्म करते हैं और फिर मैन्युअल ऐड कैम्पेन बनाने के लिए उनका इस्तेमाल करता/करती हूँ. बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक वाले शॉपिंग इवेंट के दौरान सबसे ज़्यादा बेहतर होने के लिए, जब मैं एक ही समय में ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों कैम्पेन चलाता/चलाती हूँ, तो मुझे सबसे ज़्यादा रिटर्न दिखाई देता है.

वैलेरी

माइकल ला रॉन

माइकल ला रॉन ने लेखकों के लिए कई साइंस फ़िक्शन और काल्पनिक किताबें और ख़ुद की मदद करने वाली किताबें पब्लिश की हैं. उन्होंने परिवार का पालन-पोषण, फ़ुल-टाइम नौकरी करते हुए और यहाँ तक कि शाम को लॉ स्कूल की कक्षाओं में शामिल होने के दौरान हर साल 10-12 किताबें पब्लिश करने के लिए लेखन करियर बनाया. आप उन्हें www.michaellaronn.com (फ़िक्शन) और www.authorlevelup.com (लेखकों के लिए किताबें) पर खोज सकते हैं.

मैं इवेंट से पहले दर्जनों नए ऐड को टेस्ट करता/करती हूँ. मेरे पास बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड वाले ऐड होने से मैं इवेंट के दौरान अपने बजट को बढ़ाता/बढ़ाती हूँ और अपने ऐड परफ़ॉर्मेंस को लगातार मॉनिटर करता/करती हूँ. मुझे बिल्कुल नए ऐड बनाकर टेस्ट करना भी पसंद है, यह देखने के लिए कि वे किस तरह परफ़ॉर्म करते हैं. इस साल, मुझे नए Sponsored Brands वीडियो ऐड का फ़ायदा उठाना है, क्योंकि मुझे भरोसा है कि वे ख़ास तौर पर कस्टमर का ध्यान आकर्षित करेंगे.

माइकल ला रॉन

ब्रायन कोहेन

ब्रायन कोहेन ने 40 से ज़्यादा किताबें लिखी हैं. वे Best Page Forward के CEO हैं जो लेखकों के लिए कॉपीराइटिंग और मार्केटिंग की शिक्षा देने वाली कंपनी है. उन्होंने 1,50,000 से ज़्यादा किताबें बेची हैं और उनका वीकली पॉडकास्ट द सेल मोर बुक्स शो 10,00,000 से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है.

मेरी एडवरटाइज़िंग रणनीति में एक बदलाव यह है कि इवेंट ख़त्म होने के बाद अपने ऐड कैम्पेन को चालू रखने के लिए तैयार रहें. कई शॉपिंग इवेंट में Amazon के Kindle Unlimited प्रोग्राम में पाठकों के लिए छूट शामिल होती हैं. अगर आपके पास KDP Select में किताबें हैं, तो इसका मतलब है कि इवेंट ख़त्म होने के बाद आपके पास पहुँचने के लिए पाठकों की बड़ी संख्या होगी. Kindle Unlimited में अपनी किताबों के लिए, मैं इन इवेंट के बाद अपने ऐड कैम्पेन को जारी रखना पक्का करता/करती हूँ, ताकि मेरी किताब उधार लेने में दिलचस्पी रखने वाले ज़्यादा पाठकों से जुड़ने में मुझे मदद मिल सके.

ब्रायन कोहेन

स्मार्ट मार्केटिंग रणनीति बनाएँ

लैपटॉप पर काम करते हुए मुस्कुराती हुई महिला
चैप्टर 2

समय से पहले तैयारी करें

  • Prime Day से पहले 30-दिन की अवधि में चलने वाले पिछले कैम्पेन के नतीजे से मिली जानकारी का इस्तेमाल करें.
  • अगर आपके पास कोई एक्टिव कैम्पेन नहीं है, तो Prime Day से पहले टेस्ट कैम्पेन चलाने पर विचार करें. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपके प्रोडक्ट के लिए कौन-से कीवर्ड सबसे अच्छा काम करते हैं. साथ ही, इससे आपके टार्गेटिंग के तरीक़े बेहतर हो जाएँगे.
  • चार मुख्य एलिमेंट पर फ़ोकस करते हुए प्लान बनाएँ: वे प्रोडक्ट जिनकी आप एडवरटाइज़िंग करेंगे, अपनी टार्गेटिंग रणनीति, बोली रणनीति और अपना बजट आवंटन.
फ़ोन पर पोज देता हुआ आदमी

अपनी सबसे अच्छी किताबों को आगे रखें

  • एडवरटाइज़िंग करने के लिए उन किताबों को आज़माएँ जिन्हें आपने अभी तक एडवरटाइज़ नहीं किया है, ख़ास तौर पर वे जिन पर आप ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक बढ़ा रहे हैं
  • अपने ऐड पर ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद के लिए अपने कैम्पेन में डील ASIN और सबसे बेहतर परफ़ॉर्म करने वाली किताबें इस्तेमाल करें.
  • बिक्री होने की संभावना बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज को आसानी से अपडेट करने और बेहतर बनाने के तरीक़ों का पता लगाएँ.

अपने इवेंट बजट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाएँ

  • अगर आपने पिछले साल Prime Day के दौरान कैम्पेन चलाए थे, तो इस साल के लिए बजट के फ़ैसले लेने के लिए पिछली जानकारी का इस्तेमाल करें.
  • अगर Prime Day के दौरान आप पहली बार एडवरटाइज़िंग कर रहे हैं, तो आपके मन में कोई तय बजट हो सकता है. Prime Day से पहले और इवेंट के पीक के दौरान बजट का बड़ा हिस्सा आवंटित करने की कोशिश करें, ताकि उस दौरान बढ़ते हुए ट्रैफ़िक का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाया जा सके.
  • अपने बजट के भीतर रहते हुए, ख़रीदार के साथ एंगेजमेंट जारी रखने के लिए, इवेंट के आख़िर में और इवेंट के बाद अपनी बोलियों को फिर से बाँटें और एडजस्ट करें.

सफलता को टार्गेट करना

किसी सफल एडवरटाइज़िंग रणनीति का एक हिस्सा अपनी किताबों के लिए सम्बंधित ऑडियंस तक पहुँचना और उनसे एंगेज होना है. टार्गेटिंग से जुड़े हमारे सुझाव ज़्यादा-ट्रैफ़िक वाले इस इवेंट के दौरान आपको इसे हासिल करने में मदद कर सकते हैं. अगर आप टार्गेटिंग के बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं, तो हमारे टार्गेटिंग सहायता पेज पर जाएँ.

किराने के सामान वाली थैलियों के साथ आदमी

ऑटोमेटिक और मैन्युअल टार्गेटिंग

आपके Prime Day कैम्पेन के लिए दो टार्गेटिंग रणनीतियाँ उपलब्ध हैं: ऑटोमेटिक और मैन्युअल. ऑटोमेटिक टार्गेटिंग की मदद से1, हम आपके ऐड को शॉपिंग क्वेरी और प्रोडक्ट से मैच करके आपके लिए काम करेंगे. मैन्युअल टार्गेटिंग2 आपको ख़ास कीवर्ड या प्रोडक्ट को चुनने और इसके हिसाब से बोलियाँ सेट करने का कंट्रोल देता है.

  • अगर आप Sponsored Products के साथ जल्दी से शुरू करना चाहते हैं, तो Prime Day के कैम्पेन के लिए ऑटोमेटिक टार्गेटिंग को आज़माएँ. यह अप्रोच आपको यह इनसाइट भी देगा कि Prime Day के दौरान कस्टमर ने आपके जैसी किताबें ख़रीदते समय किन शॉपिंग टर्म का इस्तेमाल किया. एक ही समय में कई मैन्युअल कैम्पेन चलाना और शॉपिंग से जुड़ी उन क्वेरी का इस्तेमाल करना जिन्हें आप जानते हैं कि आपके किताबों के लिए सम्बंधित हैं, ये सभी इंक्रीमेंटल बिक्री को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
  • अगर आप Sponsored Brands कैम्पेन बना रहे हैं या अगर आपने पहले Sponsored Products के साथ ऑटोमेटिक टार्गेटिंग कैम्पेन चलाया है और आपकी रिपोर्ट से काफ़ी डेटा मिला है, तो Prime Day कैम्पेन के लिए मैन्युअल टार्गेटिंग को आज़माएँ. इस तरह आप कन्वर्शन के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के मक़सद से ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले, ज़्यादा बिक्री और क्लिक-थ्रू रेट (CTR) वाले शॉपिंग टर्म जोड़कर ज़्यादा सटीक हो सकते हैं.

कीवर्ड टार्गेटिंग

  • Prime Day से पहले आने वाले हफ़्तों में, ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड के लिए अपने कैम्पेन को मॉनिटर करें. ज़्यादा बिक्री और CTR वाले टर्म की पहचान करने के लिए अपनी शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट का इस्तेमाल करें और उन्हें अपने Prime Day कैम्पेन में कीवर्ड के रूप में शामिल करें. अपनी कैटेगरी से ख़ास कीवर्ड जोड़ना पक्का करें जो आपके प्रोडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी देते हैं. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके ऐड आपसे मिलती-जुलती किताबें ख़रीदने वाले कस्टमर के लिए सम्बंधित हैं.
  • अपने Prime Day कैम्पेन में नए कीवर्ड आज़माएँ. यह आपको बड़ी ऑडियंस तक पहुँचने और अपनी किताबों के लिए ज़्यादा विज़िबिलिटी हासिल करने में मदद कर सकता है.
  • Prime Day के दौरान अपने कैम्पेन में कीवर्ड की संख्या बढ़ाएँ, ताकि आपके कैम्पेन को शॉपिंग से जुड़ी ज़्यादा क्वेरी में दिखने में मदद मिल सके. यह उन कीवर्ड का कॉम्बिनेशन हो सकता है जिन्हें आपने पिछले कैम्पेन से चुना है और जिन्हें कैम्पेन बिल्डर में सुझाया गया है.
  • कई लक्ष्य पाने वाली रणनीति बनाने के लिए मैच के अलग-अलग प्रकार का इस्तेमाल करें. बड़े स्तर पर मैच आपकी पहुँच बढ़ाने में मदद कर सकता है, जबकि सटीक और वाक्यांश मैच आपको उन कीवर्ड पर सटीक रूप से टार्गेट करने की सुविधा देते हैं जो आपके लिए अच्छी तरह से कन्वर्ट होते हैं. इस सहायता पेज में मैच के प्रकार के बारे में ज़्यादा जानें.
  • पाबंदी वाले कीवर्ड को लेकर सावधान रहें. ऐसे कीवर्ड शामिल करने से बचें, जिनके नतीजे के तौर पर आपत्तिजनक, असंवेदनशील या ख़रीदार को अनचाहा अनुभव हो सकता है, क्योंकि आपके ऐड उनके लिए नहीं चलेंगे. इस सहायता पेज में टार्गेटिंग से जुड़ी पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानें.

प्रोडक्ट टार्गेटिंग

  • किसी कैटेगरी में अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए, अपने ब्रैंड से ख़रीदारी करने वाले कस्टमर को एंगेज करने या आपसे मिलती-जुलती निजी किताबों या लेखक को टार्गेट करने के लिए अपने Prime Day के कैम्पेन के लिए प्रोडक्ट टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें.
  • Prime Day से पहले आने वाले हफ़्तों में, अपनी सफलता की पहचान करने के लिए अपने कैम्पेन को मॉनिटर करें. अपना डेटा देखने के लिए कैटेगरी और ASIN-लेवल पर रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करें, फिर अपने कैम्पेन में बेहतर परफ़ॉर्म करने वाली किताबों और कैटेगरी के इर्द-गिर्द अपने Prime Day कैम्पेन बनाएँ.
  • प्रतिबंधित प्रोडक्ट से बचें. अपनी कैम्पेन टार्गेटिंग में किसी भी प्रतिबंधित प्रोडक्ट को शामिल ना करें. आप कैम्पेन सेट अप के दौरान उन्हें जोड़ सकते हैं, लेकिन आपके ऐड उन टार्गेट के लिए नहीं चलेंगे. पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • पक्का नहीं है कि क्या टार्गेट किया जाए? Prime Day के लिए प्रोडक्ट टार्गेटिंग से जुड़े हमारे सुझावों का फ़ायदा उठाएँ, जो आपको कैम्पेन मैनेजर में प्रोडक्ट टार्गेटिंग सेक्शन में सुझाए गए टैब में मिल जाएँगे.
पेन पकड़े हुए हेडफ़ोन लगाए मुस्कुराता हुआ आदमी

नेगेटिव टार्गेटिंग

  • अपने ऐड को उन शॉपिंग नतीजे वाले पेज पर दिखने से रोकें जो आपके Prime Day के लक्ष्यों को पूरा नहीं करते हैं. अगर आप ऑटोमेटिक या मैन्युअल कैम्पेन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस आधार पर आप नेगेटिव कीवर्ड, प्रोडक्ट या दोनों को टार्गेट कर सकते हैं.
  • अपने Prime Day कैम्पेन में कम परफ़ॉर्म करने वाले और ग़ैर-सम्बंधित शॉपिंग से जुड़ी क्वेरी को हटा दें. इनमें ज़्यादा ख़र्च और बिल्कुल भी नहीं या बहुत कम बिक्री वाली शॉपिंग से जुड़ी किसी भी क्वेरी को शामिल किया जाना चाहिए.

अपनी बोलियाँ और बजट सेट करें

Prime Day के दौरान ट्रैफ़िक बढ़ने से आपके ऐड ज़्यादा बार देखे जा सकते हैं, जिससे ज़्यादा क्लिक मिल सकते हैं. क्लिक में बढ़ोतरी के साथ, आपके कैम्पेन का बजट सामान्य से ज़्यादा तेज़ी से ख़त्म हो सकता है.

ऐसे ऐड कैम्पेन जो अपने पूरे बजट का इस्तेमाल करते हैं और पूरे दिन लाइव रहते हैं, उनमें ख़रीदार तक पहुँचने और बिक्री बढ़ाने की ज़्यादा संभावना होती है. इसलिए, Prime Day के दौरान कई बार अपनी बोलियों और बजट को मॉनिटर करना और भी अहम है.

फ़ोन का इस्तेमाल करती हुई दो लड़कियाँ

आपके एडवरटाइज़िंग ख़र्च को जितना हो सके उतना असरदार बनाने में मदद के लिए यहाँ चार सुझाव दिए गए हैं. साथ ही, आपके कैम्पेन कस्टमर तक पहुँचने, उनसे एंगेज होने और ख़रीदारी को प्रेरित करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए हैं:

  • ट्रैफ़िक में संभावित बढ़ोतरी के लिए तैयार रहें. ख़ास तौर पर ज़्यादा क्लिक या बिक्री वाले कैम्पेन के लिए अपना रोज़ का बजट बढ़ाना यह पक्का करने में मदद कर सकता है कि Prime Day से पहले, उस दौरान और उसके बाद आप बजट से ज़्यादा ना हों और संभावित बिक्री नहीं छूटे. Prime Day के दौरान अपने बजट को ऑटोमेटिक तरीक़े से बढ़ाने के लिए बजट नियम तय करना आपके कैम्पेन के बजट से ज़्यादा होने से बचने में मदद करने का एक आसान तरीक़ा है. हमारा सुझाव है कि Amazon Ads के सुझाए गए बजट के बढ़ते हुए प्रतिशत का इस्तेमाल करें, जो पिछली Prime Day शॉपिंग गतिविधि पर आधारित है.3
  • अपने बजट को अपने सबसे असरदार कैम्पेन में लगाएँ. कम रफ़्तार वाले कैम्पेन से लेकर ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले कैम्पेन तक, अपने बजट के सभी या एक हिस्से को फिर से आवंटित करने पर विचार करें. यह आपके एडवरटाइज़िंग ख़र्च को ज़्यादा कुशल बना सकता है और आपके बजट से ज़्यादा हुए बिना, Prime Day के लिए आपके एडवरटाइज़िंग से जुड़े लक्ष्यों को पाने में आपकी मदद कर सकता है.
  • हाल ही के कैम्पेन से इनसाइट का इस्तेमाल करके अपनी बोलियाँ एडजस्ट करें. वैसे सम्बंधित कैम्पेन जो पिछले 30 दिनों से ऐक्टिव हैं, उनसे मिली जानकारी आपको सफलता दिलाने में मदद कर सकती है. पिछले 30 दिनों में ख़राब परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड के लिए बोलियाँ कम करना या रोकना और बदले में, बिक्री जनरेट करने वाले कीवर्ड के लिए बोलियाँ बढ़ाना आपके ऐड पर अतिरिक्त ट्रैफ़िक लाने में मदद कर सकता है. अगर आप नए कैम्पेन सेट अप कर रहे हैं, तो हम एडवरटाइज़िंग कंसोल के ज़रिए उपलब्ध Prime Day के लिए बोली सुझावों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.
  • बिक्री बढ़ने की संभावना बढ़ाने के लिए डायनेमिक बोली का इस्तेमाल करें. Amazon Ads को रियल टाइम में आपकी बोलियों को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करने की सुविधा देकर, डायनेमिक बोली आपका समय बचाने और Prime Day के दौरान आपके कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद कर सकती है. डायनेमिक बोली (ऊपर और नीचे), आपकी बोलियों को तब बढ़ाएगी, जब आपके ऐड से बिक्री बढ़ने की संभावना ज़्यादा हो सकती है और ऐसा होने की संभावना कम होने पर आपकी बोलियों को कम कर देगी.

1 सिर्फ़ Sponsored Products के साथ उपलब्ध
2 Sponsored Products और Sponsored Brands के साथ उपलब्ध
3 हो सकता है कि प्रोडक्ट और फ़ीचर सभी मार्केटप्लेस में उपलब्ध ना हों.

अंतरराष्ट्रीय लेवल पर एडवरटाइज़ करें

इस Prime Day पर, अपनी किताबों की विज़िबिलिटी बढ़ाएँ, ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलाएँ और कई मार्केटप्लेस में पाठक के साथ जुड़कर बिक्री बढाएँ.

शॉपिंग बैग लिए हुए आदमी
चैप्टर 3

मैं किन देशों में एडवरटाइज़ कर सकता/सकती हूँ?

लेखकों के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड इन देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध हैं:

उत्तरी अमेरिका: कनाडा*, संयुक्त राज्य अमेरिका
यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम
एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया*

* सिर्फ़ Sponsored Products

फ़ोन का इस्तेमाल करती हुई महिलाएँ

दुनिया भर में आगे आने वाले शॉपिंग इवेंट

क्षेत्रीय लेवल पर बड़े इवेंट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय लेवल पर एडवरटाइज़िंग का फ़ायदा उठाएँ.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एडवरटाइज़ करने के लिए टूल और फ़ीचर

हमारा एडवरटाइज़िंग कंसोल आपके लिए अपने ऐड को कई मार्केटप्लेस में ले जाने को आसान बनाने में मदद के लिए टूल और फ़ीचर देता है.

ऐड चलाने के लिए:

  • कैम्पेन मैनेजमेंट: सभी देशों के लिए अपने स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन को एक ही जगह पर मैनेज करें. आप अपने एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा भाषा में अकाउंट को देखने और मैनेज करने के लिए देशों के बीच नेविगेट कर सकते हैं.
  • कई देशों के लिए कैम्पेन बनाना और कॉपी करना: आप जिन देशों में एडवरटाइज़ करना चाहते हैं, उनमें कैम्पेन सेट अप करने और उनका अनुवाद करने में समय बर्बाद किए बिना एक साथ Sponsored Products ऑटो-टार्गेटेड कैम्पेन बना सकते हैं या अन्य देशों में मौजूदा कैम्पेन को कॉपी कर सकते हैं.1
  • ऑटोमेटिक टार्गेटिंग: Sponsored Products के लिए ऑटोमेटिक टार्गेटिंग एक टार्गेटिंग विकल्प है, जो Amazon Ads को अपने-आप आपके ऐड को कीवर्ड और किताबों से मैच करने की सुविधा देता है और इससे कहीं भी आसानी से कैम्पेन तैयार किए जा सकते हैं.

कीवर्ड सेलेक्शन के लिए:

  • कीवर्ड लोकलाइज़ेशन: अपनी पसंदीदा भाषा में अपने कीवर्ड डालें और अपने कैम्पेन की स्थानीय भाषा में उनका अनुवाद करें.
  • सुझाए गए कीवर्ड लोकलाइज़ेशन: कैम्पेन सेट अप के दौरान Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन के साथ सुझाए गए कीवर्ड या अपनी पसंदीदा भाषा में कीवर्ड लिस्ट के अनुवाद देखें और मिनटों में ग्लोबल मैन्युअल कीवर्ड टार्गेटिंग कैम्पेन बनाएँ.
  • कस्टम कीवर्ड रैंकिंग: कैम्पेन बिल्डर में अनुमानित एंगेजमेंट या बिक्री की मात्रा के आधार पर अपने सुझाए गए कीवर्ड को क्रम से लगाकर अपने कैम्पेन में कौन-से कीवर्ड जोड़ने हैं, इसके बारे में सही फ़ैसला लें.
टैबलेट के साथ मुस्कुराती हुई लड़की

टिप: अगर आप यूरोप में बिक्री और एडवरटाइज़िंग कर रहे हैं, तो आप वैट और रेगुलेटरी फ़ीस के बारे में जानना चाहेंगे. एक ही जगह पर EU रेगुलेशन के बारे में और जानकारी के लिए हमारी रिसोर्स गाइड पर जाएँ.

1 फ़ीचर सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं

अपनी Prime Day टू-डू लिस्ट देखें

यहाँ कुछ सबसे बेहतर टिप्स दी गई हैं जिन्हें हमने इस गाइड में शामिल किया है.

टैबलेट का इस्तेमाल करते हुए मुस्कुराता हुआ आदमी
चैप्टर 4

स्मार्ट रणनीतियाँ और बेहतरीन तरीक़े

टार्गेटिंग

  • Prime Day से पहले आने वाले हफ़्तों में, ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड और प्रोडक्ट के लिए अपने कैम्पेन को मॉनिटर करें.
  • Sponsored Products और Sponsored Brands को एक साथ इस्तेमाल करने पर विचार करें.
  • अपनी सबसे अच्छी किताबें आगे रखें और पाबंदी वाले प्रोडक्ट से बचें.
  • अपने इवेंट बजट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाएँ.
  • अगर आप Sponsored Products के साथ जल्दी से शुरू करना चाहते हैं, तो ऑटोमेटिक टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें.
  • अगर आप Sponsored Brands कैम्पेन बना रहे हैं या अगर आपने Sponsored Products के साथ ऑटोमेटिक टार्गेटिंग कैम्पेन चलाया है और आपकी रिपोर्ट से काफ़ी डेटा मिला है, तो मैन्युअल टार्गेटिंग को आज़माएँ.
  • नए कीवर्ड को टेस्ट करें और अपने कैम्पेन में कीवर्ड की संख्या बढ़ाएँ. पाबंदी वाले कीवर्ड को लेकर सावधान रहें.
  • कई लक्ष्य पाने वाली रणनीति बनाने के लिए मैच के अलग-अलग प्रकार का इस्तेमाल करें.
  • कीवर्ड टार्गेटिंग, प्रोडक्ट टार्गेटिंग और नेगेटिव टार्गेटिंग जैसी अलग-अलग टार्गेटिंग रणनीतियों का इस्तेमाल करें.
मुस्कुराते हुए पोज़ देती हुई महिलाएँ

बोलियाँ और बजट

  • ट्रैफ़िक में संभावित बढ़ोतरी के लिए तैयार रहें.
  • अपने बजट को अपने सबसे असरदार कैम्पेन में लगाएँ.
  • हाल ही के कैम्पेन से इनसाइट का इस्तेमाल करके अपनी बोलियाँ एडजस्ट करें.
  • बिक्री बढ़ने की संभावना बढ़ाने के लिए डायनेमिक बोली का इस्तेमाल करें.

अंतरराष्ट्रीय लेवल पर एडवरटाइज़िंग करें

  • ऐसे देश में एडवरटाइज़िंग करने पर विचार करें जहाँ आप पहले से ही Prime Day के दौरान अपना सामान बेच रहे हैं या बेचने वाले हैं.
  • ओवरलैपिंग के ख़ास इवेंट का फ़ायदा उठाने के लिए क्षेत्रीय इवेंट देखें.
  • सभी देशों में एडवरटाइज़ करने में आपकी मदद करने वाले सभी टूल के बारे में जानें.

जाने से पहले

इस गाइड पर अपना क़ीमती फ़ीडबैक दें और हम इसके लिए आपके आभारी रहेंगे. कृपया नीचे दिए गए थम्स-अप/डाउन विकल्प के ज़रिए हमें कॉन्टेंट पर अपने विचार बताएँ, ताकि हम इसे आपके लिए जितना संभव हो उतना मददगार बना सकें.

पढ़ने के लिए धन्यवाद

Prime Day: लेखकों के लिए बेहतरीन तरीक़े