नए एडवरटाइज़र के लिए सफलता की गाइड
Sponsored Products के साथ काम शुरू करने के लिए आपकी स्टेप-बाय-स्टेप गाइड.

यहाँ वे थीम दी गई हैं जिन्हें हम इस गाइड में शामिल करेंगे
चैप्टर 2
चैप्टर 5
चैप्टर 6
इससे पहले कि आप एडवरटाइज़िंग शुरू करें
एडवरटाइज़ करने में तैयार होने के लिए आपका सबसे पहले यह करना चाहिए.

योग्यता संबंधी ज़रूरतें देख लें
एडवरटाइज़ करने के लिए आपके पास ऐक्टिव प्रोफ़ेशनल सेलर या वेंडर अकाउंट होना चाहिए और एक या एक से ज़्यादायोग्य कैटेगरी में प्रोडक्ट होने चाहिए. अभी हम क्लोज़्ड कैटेगरी में वयस्कों के इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट, इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट, नए जैसे बनाए गए प्रोडक्ट को सपोर्ट नहीं करते हैं.
आपके प्रोडक्ट फ़ीचर्ड ऑफ़र के लिए भी योग्य होने चाहिए. फ़ीचर्ड ऑफ़र, प्रोडक्ट जानकारी पेज पर डिस्प्ले किया जाने वाला ऑफ़र है जिसमें कार्ट में जोड़ें या अभी ख़रीदें बटन होता है. Amazon वेबसाइट का मुख्य फ़ीचर यह है कि कई सेलर एक ही प्रोडक्ट को ऑफ़र कर सकते हैं, इसलिए आप कई सेलर में से एक हो सकते हैं जिन्हें फ़ीचर्ड ऑफ़र प्लेसमेंट के लिए चुना जाता है.
फ़ीचर्ड ऑफ़र जीतने के मौके बढ़ाने के तरीके पर ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ हमारा मदद पेज देखें.
कृपया ध्यान दें कि प्रोडक्ट और फ़ीचर सभी मार्केटप्लेस में उपलब्ध न हों.

अपने लक्ष्य तय करें
अपना पहला कैम्पेन बनाने से पहले यह जान लें कि आप क्या हासिल करना चाहते हैं.

अपना पहला कैम्पेन बनाने से पहले, यह जानना ज़रूरी है कि आपको एडवरटाइज़िंग के ज़रिए बिज़नेस के किन लक्ष्य को पूरा करना है. अपने लक्ष्य को सामने रखने से आपको यह चुनने में मदद मिलेगी कि किन प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करना है, अपने कैम्पेन को किस तरह तैयार करना है और परफ़ॉर्मेंस का बेहतर विश्लेषण किस तरह करना है.
सोचें कि क्या आप आगे बताई गई चीज़ें करने की कोशिश कर रहे हैं:
- ब्रैंड या प्रोडक्ट विज़िबिलिटी बढ़ाएँ
- अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ट्रैफ़िक जनरेट करना
- बिक्री परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाना

— सारा डेविस, Netrushकोई भी एडवरटाइज़िंग शुरू करने से पहले, एक लक्ष्य सेट करना वाकई अहम है. चाहे आपका लक्ष्य विकास और ज़ागरूकता हो, बिक्री हो, कस्टमर रिटेंशन और विश्वसनीयता हो.
क्या आप यह करने की कोशिश कर रहे हैं...

किसी नए प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाना है?

कम बिकने वाले प्रोडक्ट की बिक्री को बेहतर बनाएँ या इन्वेंट्री साफ़ करें?

अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ट्रैफ़िक जनरेट करें?

ब्रैंड की विज़िबिलिटी बढ़ाएँ?
एडवरटाइज़ करने के लिए प्रोडक्ट तय करें
ऐसे प्रोडक्ट चुनें जो आपके अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकते हैं.

अपने ब्रैंड के लिए सही प्रोडक्ट एडवरटाइज़ करें
ऐसे प्रोडक्ट चुनें जो आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकते हैं, एक जैसे प्रोडक्ट को ग्रुप करके. क्या एडवरटाइज़ करना है, इस पर निर्णय लेते समय प्रोडक्ट प्राइसिंग और उपलब्धता को ध्यान में रखें. यहाँ मददगार टिप दी गई है: अगर आपके प्रोडक्ट फ़ीचर्ड ऑफ़र नहीं दिखा रहे हैं या स्टॉक से बाहर हैं, तो आपका ऐड डिस्प्ले नहीं होगा.

पक्का करें कि वे सबसे ज़्यादा रेट के साथ फ़ीचर्ड ऑफ़र हासिल कर रहे हैं—मुख्य तौर पर 90% या उससे ज़्यादा. अगर आप सेलर हैं, तो आप Seller Central में ‘रिपोर्ट’ टैब में अपना फ़ीचर्ड ऑफ़र देख सकते हैं. ‘बिज़नेस रिपोर्ट’ पर क्लिक करें और ‘ASIN की ओर से’ लेबल वाले सेक्शन में ‘प्रोडक्ट जानकारी पेज और चाइल्ड आइटम से ट्रैफ़िक’ पर क्लिक करें. यहाँ, आप अपने सबसे अच्छे परफ़ॉर्म करने वाले ASIN को ढूँढने के लिए ‘फ़ीचर्ड ऑफ़र प्रतिशत’ से सॉर्ट कर सकते हैं.
प्रोडक्ट जानकारी पेज पर, ज़्यादा संख्या में सेशन के साथ हाई फ़ीचर्ड ऑफ़र प्रतिशत की तलाश करना सबसे अच्छा रहता है. ये आपके सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले ASIN हैं.
आपका प्रोडक्ट स्टॉक में होना चाहिए और फ़ीचर्ड ऑफ़र में शामिल होने के लिए उचित कीमत पर होना चाहिए, इसलिए कौन-से आइटम को एडवरटाइज़ करना है, इस पर फैसला करते समय प्रोडक्ट प्राइसिंग और उपलब्धता को ध्यान में रखें. अगर आपके प्रोडक्ट फ़ीचर्ड ऑफ़र नहीं हासिल कर रहे हैं या स्टॉक में नहीं हैं, तो आपका ऐड डिस्प्ले नहीं होगा.
अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज का ऑडिट करें
रिटेल की तैयारी के लिए अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज को देखना.

पक्का करें कि उनके प्रोडक्ट जानकारी पेज तैयार हैं
ध्यान रखें कि आपके ऐड पर क्लिक करने वाले ख़रीदारों को आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज पर लाया जाएगा और एक बेहतरीन प्रोडक्ट जानकारी पेज क्लिक को बिक्री में बदल सकता है. अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज देखें.
क्या उनमें यह मौजूद है…
- सटीक, डिस्क्रिप्टिव टाइटल?
- अच्छी क्वालिटी वाली इमेज?
- प्रोडक्ट से संबंधित और उपयोगी जानकारी?
- कम से कम 5 बुलेट पॉइंट?
- संबंधित प्रोडक्ट विवरण?
- शॉपिंग टर्म मेटाडेटा शामिल हैं?

Sponsored Products को समझें
कस्टमर को ऐसे प्रोडक्ट देखने और खरीदने में मदद करें जिन्हें आप Amazon पर बेचते हैं

बस इन ऐड से आप खरीदारों के सामने अलग-अलग लिस्टिंग को प्रमोट कर सकते हैं, जैसा कि वे Amazon पर खरीदने के लिए आइटम खोज और ब्राउज़ कर रहे हैं. बिना किसी अनुभव के मिनटों में अपना पहला ऐड लॉन्च करें.

आपके ऐड को क्लिक किए जाने पर ही पेमेंट करें.

यह आप ही चुनते हैं कि आप कितना खर्च करना चाहते हैं.

आप कीवर्ड या प्रोडक्ट के ज़रिए ऐड को टार्गेट करते हैं.

ऐड शॉपिंग नतीजों में और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाई देती है.
- विलियम लैंड, फ़ाउंडर, Empire Caseजब आप एक नया प्रोडक्ट शोकेस प्रदर्शित करना चाहते हैं, तो आप इसे वहाँ डाले जहां उपभोक्ता इसे आसानी से देख सकते हैं. Sponsored Products स्टोर के सामने होने जैसा है.
अपना पहला कैम्पेन बनाएँ
Sponsored Products कैम्पेन बनाने के लिए शुरू करने का तरीका.

अपने Sponsored Products कैम्पेन को बनाने के लिए तैयार है?
सेलर के लिए: Seller Central में एडवरटाइज़िंग टैब पर जाकर और ‘कैम्पेन मैनेजर’ चुनने के साथ शुरू करें, फिर ‘कैम्पेन बनाएँ’ बटन पर क्लिक करें.
वेंडर के लिए: एडवरटाइज़िंग कंसोल पर जाएँ और “रजिस्टर करें” चुनें, फिर लॉग इन करने के लिए वेंडर अकाउंट विकल्पों में से एक चुनें. इसके बाद, “कैम्पेन बनाएँ” बटन पर क्लिक करें और Sponsored Products चुनें.

इसके बाद, 'कैम्पेन बनाएँ’ बटन पर क्लिक करें, Sponsored Products चुनें और मिनटों में अपने कैम्पेन को लॉन्च करने के लिए इन स्टेप को फ़ॉलो करें.

1. अपने प्रोडक्ट चुनें
नए आइटम की माँग बनाने में मदद करें या अपने बेस्टसेलर को एक्स्ट्रा लिफ़्ट दें.
एक जैसे आइटम को ग्रुप करें और पक्का करें कि फ़ीचर्ड ऑफ़र हासिल करने के लिए उनकी उचित कीमत तय की गई है.

2. अपने कैम्पेन को नाम दें
इसे आसान रखें, ताकि आप इसे बाद में आराम से खोज सकें.

3. अपनी पसंद का बजट सेट करें
केवल $10 रोज़ाना से आपको क्लिक और बिक्री मिल सकती है.

4. अपनी अवधि चुनें
हम ट्रैफ़िक जनरेट करने के लिए तुरंत अपना कैम्पेन चलाने की सलाह देते हैं. Amazon पर साल भर बिक्री बढ़ाने के लिए अपने कैम्पेन को बिना किसी ख़त्म होने की तारीख़ पर सेट करें.

5. अपना टार्गेटिंग प्रकार चुनें
प्रासंगिक कीवर्ड और प्रोडक्ट को टार्गेट करने के लिए ऑटोमेटिक टार्गेटिंग चुनें.

6. अपनी बोली चुनें और लॉन्च करें
चुनें कि प्रति क्लिक कितना खर्च करना है और आप अपना कैम्पेन शुरू करने के लिए तैयार हैं.
और मदद चाहिए? Sponsored Products स्पेशलिस्ट से सीखने के लिए हमारे किसी एक वेबिनार के लिए रजिस्टर करें या Seller University में या हमारे YouTube चैनल पर और ज़्यादा वीडियो रिसोर्स देखें.
पढ़ने के लिए धन्यवाद
नए एडवरटाइज़र के लिए सफलता की गाइड