गाइड

इंटरनेशनल लेवल पर एडवरटाइज़िंग को आसान बनाना

Amazon Ads के फ़ीचर और उपलब्ध टूल के लिए पूरी गाइड, जो ग्लोबल बिज़नेस बनाने में आपकी मदद कर सकती है.

अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने और कैम्पेन बनाने के लिए Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अपने कारोबार के लिए ज़्यादा विज़िबिलिटी, ट्रैफ़िक और बिक्री बढ़ाएँ.

अगर आप मदद चाहते हैं, तो Amazon Ads द्वारा मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

कई भाषाओं और क्षेत्रों में इंटरनेशनल ऐड कैम्पेन चलाना मुश्किल हो सकता है. Amazon Ads आपके ग्लोबल एडवरटाइज़िंग को आसान बनाने के लिए नए टूल और फ़ीचर देता है. यह गाइड आपको अलग-अलग देशों में असरदार ढंग से एडवरटाइज़ करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए सेल्फ़-सर्विस सोल्यूशन के बारे में बताती है.

भाषा और करेंसी स्विचर

एडवरटाइज़िंग कंसोल से आप अपनी पसंदीदा भाषा में कॉन्टेंट देख सकते हैं. आप कैम्पेन के मेट्रिक और बिलिंग की जानकारी को कई करेंसी में भी बदल सकते हैं, जिससे आपको अलग-अलग क्षेत्रों में परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.

भाषाएँ स्विच करना

भाषाओं को स्विच करने के लिए, ऊपरी दाएं कोने में भाषा स्विचर विकल्प ढूँढें. जब आप अकाउंट आइकन पर क्लिक करते हैं, तो आप सभी उपलब्ध भाषाओं की लिस्ट देखेंगे.

भाषाएँ स्विच करना

भाषा स्विचर

कंसोल में, कैम्पेन सेटिंग कंट्रोल सहित, सभी टेक्स्ट आपके द्वारा चुनी गई भाषा में दिखाई देंगे, जिससे आपके लिए सेट अप करते समय इंटरफ़ेस के ज़रिए नेविगेट करना और अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करना आसान हो जाएगा.

करेंसी कन्वर्ट करना

एडवरटाइज़िंग कंसोल में कई पेज पर आप अपनी करेंसी बदल सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप “सभी कैम्पेन” पेज पर या “पेमेंट नहीं किया गया” और “पेमेंट किया गया” इनवॉइस टेबल में “बिल किया गया अमाउंट” के साथ ही, “स्पॉन्सर्ड ऐड बिलिंग” डैशबोर्ड पर “पिछले डिपॉज़िट” टेबल में मेट्रिक बदल सकते हैं.

करेंसी कन्वर्ट करना

करेंसी कन्वर्शन

करेंसी बदलने से सिर्फ़ आपको अलग-अलग क़ीमतों का दिखना होता है, लेकिन इसका इनवॉइस या पेमेंट पर कोई असर नहीं पड़ता.

ग्लोबल Sponsored Products कैम्पेन

आप एक ही कैम्पेन से कई देशों में Sponsored Products कैम्पेन आसानी से शुरू और मैनेज कर सकते हैं. इसमें आपको हर देश या क्षेत्र के हिसाब से सेटिंग बदलने की छूट मिलेगी. यह एडवरटाइज़िंग को इंटरनेशनल लेवल पर फ़ैलाने और एक देश से दूसरे देश में चलने वाले कैम्पेन को बेहतर तरीक़े से संभालने में मदद करता है.

मुख्य फ़ीचर:

  1. एकीकृत नियंत्रण, स्थानीय लचीलेपन के साथ
    अपनी पसंद की भाषा और करेंसी में सेटिंग मैनेज करें. अपनी रणनीतियों को सभी क्षेत्रों में एक जैसा रखें या फिर उन्हें खास देशों के हिसाब से बदलें. अपने स्थानीय बाज़ार की ज़रूरतों के हिसाब से बोलियाँ और बजट तय करें, लेकिन साथ ही पूरी दुनिया पर भी नज़र रखें.
  2. कुशल प्रोडक्ट मैनेजमेंट
    आप कई देशों में एक साथ प्रोडक्ट जोड़ या हटा सकते हैं. इससे सफल प्रोडक्ट को जल्दी से फ़ैलाया जा सकता है और अपनी इंटरनेशनल प्रोडक्ट मिक्स को आसानी से बदला जा सकता है.
  3. कुल परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक
    आप जिन सभी देशों में एडवरटाइज़ करते हैं, वहाँ आपके एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस की पूरी जानकारी एक जगह देखें. आप नतीजों को पूरी दुनिया के स्तर पर देख सकते हैं या उन्हें खास देशों के हिसाब से फ़िल्टर कर सकते हैं. इससे आपको अलग-अलग क्षेत्रों में परफ़ॉर्मेंस में क्या फ़र्क है, यह समझ आएगा और आप उसी हिसाब से सुधार कर पाएँगे.

फ़ीचर इस्तेमाल करने का तरीक़ा

शुरू करने के लिए, नया Sponsored Products कैम्पेन बनाएँ और सेटिंग में "इस कैम्पेन में देश जोड़ें" चुनें. अपने देश चुनें, अपनी सेटिंग कॉन्फ़िगर करें और लॉन्च करें.

कैम्पेन बिल्डर

कैम्पेन बिल्डर

ज़रूरतें: वेंडर, रजिस्टर्ड सेलर और लेखकों के लिए एडवरटाइज़िंग कंसोल और Amazon Ads API के ज़रिए उपलब्ध है. आपके द्वारा एडवरटाइज़िंग के लिए चुने गए सभी टार्गेट देशों में प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध होने चाहिए.

मल्टी-कंट्री स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन मैनेजर

अपने ऐड मैनेज करें, सभी कैम्पेन देखें और नए मल्टी-कंट्री स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन मैनेजर के साथ एक ही जगह पर कई देशों के कैम्पेन रिपोर्ट तैयार करें. सभी देशों में ऐड मैनेज करना आसान बनाने के लिए, नए एडवरटाइज़िंग कंसोल फ़ीचर का इस्तेमाल करने का तरीक़ा जानने के मक़सद से यह वीडियो देखें.

सभी देशों में अपने स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन को मैनेज करने और ग्लोबल रिपोर्ट बनाने का तरीक़ा

कई देशों में एडवरटाइज़िंग करना अब आसान हुआ. एडवरटाइज़िंग कंसोल में नए मल्टी-कंट्री एडवरटाइज़िंग फ़ीचर के साथ, आप यह कर सकते हैं:

एक ही बार में सभी देशों के लिए साइन इन करना

अब आपको अपने ऐड मैनेज करने के लिए अलग-अलग अकाउंट से साइन इन और साइन आउट करने की ज़रूरत नहीं है. अब आप एक स्पॉन्सर्ड ऐड अकाउंट से उन सभी देशों में ऐक्सेस कर सकते हैं जहाँ आप एडवरटाइज़ करते हैं. अगर आप अभी Amazon Ads के साथ शुरू कर रहे हैं, तो आपको सभी योग्य देशों के लिए रजिस्टर करने के लिए, सिर्फ़ एक अकाउंट बनाना होगा.

कई देशों में अलग-अलग व्यू एक साथ देखें

एडवरटाइज़िंग कंसोल में, आप एक ही कैम्पेन मैनेजर व्यू में अपने सभी स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन देख और मैनेज कर सकते हैं. किसी ख़ास देश को अच्छे से समझने या अलग-अलग देशों के बीच तुलना करने के लिए, अपनी पसंद के देशों के कैम्पेन को रिव्यू करने के लिए “देश” फ़िल्टर चुनें.

कैम्पेन बनाएँ

कैम्पेन मैनेजर

कई देशों में ऐड चलाने का मतलब यह हो सकता है कि आप कुछ करेंसी में एडवरटाइज़िंग कर रहे हैं. मैन्युअल रूप से बदलने से बचने के लिए, अपने सभी मेट्रिक को अपनी पसंद की करेंसी में बदलने के लिए करेंसी विज़ुअलाइज़ेशन फ़ीचर का इस्तेमाल करें.

कई देशों के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड रिपोर्ट बनाना

ग्लोबल रिपोर्टिंग फ़ीचर की मदद से आप एक ही बार में सभी देशों के लिए एक स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं. अपनी पसंद के देशों के लिए रिपोर्ट शेड्यूल और डाउनलोड करने और उन्हें अपनी पसंदीदा करेंसी में बदलने के लिए इस फ़ीचर का इस्तेमाल करें.

कॉन्फ़िगरेशन

कैम्पेन रिपोर्ट

कीवर्ड लोकलाइज़ेशन और टार्गेटिंग

कीवर्ड को लोकलाइज़ और सेट अप करें

पसंदीदा भाषा में अपने कीवर्ड डालें और कैम्पेन मैनेजर में अपने कैम्पेन की स्थानीय भाषा में उनका अनुवाद करें.

आपने एक बार अपने कीवर्ड रिसर्च करके सबसे अच्छे कीवर्ड ढूँढ लिए, तो उन्हें स्थानीय भाषा में अनुवाद करने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. कीवर्ड लोकलाइज़ेशन* फ़ीचर से आप अपनी पसंद की भाषा में कीवर्ड डाल सकते हैं और यह अपने-आप उन्हें आपके टार्गेट देश की स्थानीय भाषा में अनुवाद कर देता है.

आप बस अपनी भाषा में अपने कीवर्ड डाल सकते हैं और “[भाषा] में अनुवाद करें और जोड़ें” के बगल में स्थित “कीवर्ड जोड़ें” बटन पर क्लिक कर सकते हैं.

कीवर्ड टार्गेटिंग1

कीवर्ड लोकलाइज़ेशन - जर्मन एडवरटाइज़िंग अकाउंट वाले एडवरटाइज़र ने अंग्रेज़ी को अपनी पसंदीदा भाषा के तौर पर चुना है.

यह फ़ीचर अपने-आप आपके कीवर्ड को उस Amazon साइट की डिफ़ॉल्ट भाषा में सबसे अच्छे मैच होने वाले कीवर्ड में अनुवाद करता है, जहाँ आपके ऐड दिखाए जाएँगे. हमेशा की तरह, आप यह चुन सकते हैं कि आप किस मैच के प्रकार को अप्लाई करना चाहते हैं, हालाँकि हम तीनों से शुरू करने और फिर वहाँ से ऑप्टिमाइज़ करने की सलाह देते हैं.

इसके अलावा, आप अपने कीवर्ड के साथ फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं और फ़ाइल अपलोड करने से पहले, अपलोड फ़ाइल टैब में “अनुवाद करें और जोड़ें” चुनने से आपको अपने-आप उनका अनुवाद मिल जाएगा.

कीवर्ड टार्गेटिंग2

कीवर्ड लिस्ट अपलोड करना - जर्मन एडवरटाइज़िंग अकाउंट वाले एडवरटाइज़र ने अंग्रेज़ी को अपनी पसंदीदा भाषा के तौर पर चुना है.

इसके बाद अनुवाद किए गए कीवर्ड का इस्तेमाल उन शॉपिंग टर्म के साथ ऐड मैच करने के लिए किया जाता है, जिनका इस्तेमाल कस्टमर उस Amazon साइट की भाषा में प्रोडक्ट को खोजने के लिए कर रहे हैं.

आप ऐक्टिव कैम्पेन की अपनी कीवर्ड रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अनुवाद फ़ीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप कैम्पेन मैनेजर में अपने कैम्पेन में कीवर्ड जोड़ते हैं, तो आपके पास उन्हें अपने आप अनुवाद करने का विकल्प भी होगा.

इस फ़ीचर को ऐक्सेस करने के लिए, एडवरटाइज़िंग कंसोल पर जाएँ, नया कैम्पेन लॉन्च करें, मैन्युअल टार्गेटिंग चुनें और “लिस्ट डालें” या “फ़ाइल अपलोड करें” टैब का इस्तेमाल करें.

सुझाए गए कीवर्ड का अनुवाद करें

इंटरनेशनल कैम्पेन शुरू करने के लिए अब ज़्यादा अनुवाद का काम नहीं करना पड़ता. Sponsored Products और Sponsored Brands के लिए कैम्पेन बनाते समय, सुझाए गए कीवर्ड लोकलाइज़ेशन फ़ीचर आपके टार्गेट देश की भाषा में अपने आप अनुवाद देता है.

कीवर्ड टार्गेटिंग

सुझाया गया कीवर्ड लोकलाइज़ेशन

इसे एक्सेस करने के लिए, कैम्पेन बनाते समय बस "मैन्युअल टार्गेटिंग" चुनें ताकि आप हर सुझाए गए कीवर्ड के नीचे प्रासंगिक अनुवाद देख सकें.

जब आप कोई सुझाव वाला कीवर्ड चुनते हैं, तो वह आपके देश की भाषा में चुनी हुई कीवर्ड लिस्ट में दाहिनी ओर दिखाई देता है.

टार्गेटिंग कैम्पेन

बस ऐसे सुझाए गए कीवर्ड चुनें जो आपके कैम्पेन और एडवरटाइज़िंग उद्देश्यों के लिए सबसे सही हों, अपनी बोली सेट करें और हमेशा की तरह अपना कैम्पेन लॉन्च करें.

quoteUpसुझाए गए कीवर्ड के तहत शामिल किए गए अनुवाद वाकई कमाल के हैं. यह एक छोटी सी बात लगती है, लेकिन जब कभी भी मैं कैम्पेन मैनेज करता हूँ, तो इससे मेरा बहुत समय बच जाता है.
रॉनी गेसर, प्रेसिडेंट, EZ SOX

असर के आधार पर कस्टम कीवर्ड रैंक करें

जानें कि परफ़ॉर्मेंस के आधार पर किन कीवर्ड को प्राथमिकता देनी है.

अपने सुझाए गए कीवर्ड्स को अनुमानित एंगेजमेंट या बिक्री मात्रा के आधार पर क्रमबद्ध करें. सही कीवर्ड चुनने और अपने कैम्पेन में जोड़ने के लिए, शॉपिंग टर्म इम्प्रेशन शेयर और इम्प्रेशन रैंक का इस्तेमाल करके समझदारी भरा फ़ैसला लें.

अपने कीवर्ड चुनने के लिए, परफ़ॉर्मेंस से जुड़े मेट्रिक और छाँटने की सुविधाओं का इस्तेमाल करके उन्हें ऑप्टिमाइज़ करें. मैनुअल कैम्पेन के कीवर्ड टार्गेटिंग सेक्शन में, "इसके मुताबिक़ क्रम में लगाएँ" फ़ीचर का इस्तेमाल करके, अनुमानित क्लिक या ऑर्डर की संख्या के हिसाब से कीवर्ड को व्यवस्थित करें. हर सुझाए गए कीवर्ड में, कीवर्ड मैच के प्रकार (व्यापक, वाक्यांश, सटीक) के हिसाब से सुझाई गयी बोली शामिल हैं.

कीवर्ड टार्गेटिंग3

कस्टम कीवर्ड रैंकिंग

आपकी कीवर्ड रणनीति तय करने में दो मुख्य मेट्रिक मदद करती हैं: इम्प्रेशन शेयर (IS) और इम्प्रेशन रैंक (IR).

टार्गेटिंग के लिए कीवर्ड

इम्प्रेशन शेयर बताता है कि पिछले 30 दिनों में दूसरे एडवरटाइज़र की तुलना में आपके ऐड इम्प्रेशन कितने प्रतिशत बार दिखाए गए. इम्प्रेशन रैंक यह बताता है कि आपके ऐड ख़ास कीवर्ड के लिए दूसरे एडवरटाइज़र के मुक़ाबले किस पोजिशन पर दिख रहे हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी कीवर्ड के लिए आपका IR 3 है, तो इसका मतलब है कि पिछले महीने उस कीवर्ड के लिए आपको तीसरे सबसे ज़्यादा इम्प्रेशन मिले हैं.

ये इनसाइट आपको अच्छे कीवर्ड ढूँढने और असल स्थानीय गतिविधि के हिसाब से अपने कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करती है.

Amazon Ads अनुवाद

एक ही जगह पर टेक्स्ट और वीडियो ब्रैंडेड कॉन्टेंट का अनुवाद करें.

अपने कॉन्टेंट को अलग-अलग भाषाओं के लिए ऑप्टिमाइज़ करें

Amazon Ads अनुवाद, आपके कॉन्टेंट को अलग-अलग भाषाओं के लिए ऑप्टिमाइज़ करने और भाषा की बाधाओं के बावजूद आपके ब्रैंड को आगे बढ़ाने का आसान तरीक़ा है.

जब आप अपने ब्रैंड को बढ़ाने पर ध्यान दें, तब Amazon Ads की क्रिएटिव टीमें आपके वीडियो के सबटाइटल और हेडलाइन के अनुवाद का काम संभालेंगी. Amazon Ads अनुवाद इस्तेमाल में आसान सर्विस है जो ब्रैंडेड कॉन्टेंट का अनुवाद करता है, जिससे आपको अपने ब्रैंड को नए देशों में ले जाने में मदद मिलती है. भाषा की बेहतर समझ रखने वाले प्रोफ़ेशनल द्वारा सपोर्टेड यह सर्विस टेक्स्ट और वीडियो, दोनों फ़ॉर्मेट के लिए उपलब्ध है.*

अनुवाद सर्विस को ऑर्डर करने के लिए, एडवरटाइज़िंग कंसोल के भीतर बाईं ओर नेविगेशन बार पर “क्रिएटिव टूल” ढूँढें, फिर अपनी सर्विस बुक करने के लिए “अनुवाद” टैब चुनें.

*सर्विस सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.

वीडियो अनुवाद

वीडियो ट्रांसलेशन सर्विस Sponsored Brands वीडियो ऐड को अक्सर अस्वीकार होने से बचाने में मदद करती है. ये दो मुख्य वजह हैं: व्याकरण की ग़लतियाँ और Amazon साइट की मुख्य भाषा का इस्तेमाल न करना, जहाँ ऐड दिखाया जाएगा.

आप अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटालियन और स्पेनिश (स्पेन) भाषा से डच, अंग्रेज़ी (U.K.), फ़्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी, पोलिश, स्पैनिश (स्पेन और मेक्सिको) और स्वीडिश भाषा से वीडियो क्रिएटिव का अनुवाद कर सकते हैं. आपको तीन दिनों के अंदर ऑडियो और ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट, दोनों के लिए एम्बेड किया गया सबटाइटल वाला वीडियो मिलेगा.

वीडियो लोकलाइज़ेशन

प्रोफ़ेशनल वीडियो ट्रांसलेशन सर्विस

ऑटोमैटिक वीडियो लोकलाइज़ेशन: Sponsored Brands वीडियो ऐड कैम्पेन बनाते समय, अगर आप ऐसा वीडियो डालते हैं जो देश की भाषा की ज़रूरतों से मैच नहीं होता, तो Amazon Ads बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के वीडियो को अपने-आप ज़रूरी भाषा में बदल देगा. लोकलाइज़ेशन में 72 घंटे तक लग सकते हैं और अनुवाद के बाद कैम्पेन अपने-आप लाइव हो जाता है. यह सर्विस अभी जर्मनी, फ़्रांस, इटली, स्पेन, नीदरलैंड, मैक्सिको और जापान में अंग्रेजी, जर्मन, फ़्रेंच, इटालियन, पुर्तगाली और स्पेनिश भाषाओं के वीडियो के लिए उपलब्ध है.

कीवर्ड टार्गेटिंग

एक-क्लिक वीडियो लोकलाइज़ेशन

टेक्स्ट अनुवाद

टेक्स्ट का अनुवाद करने वाली सर्विस का इस्तेमाल करके, आप अपने Sponsored Brands, Sponsored Brands वीडियो और Sponsored Display कैम्पेन की हेडलाइन या अपने Brand Stores, Posts या A+ कॉन्टेंट की ब्रैंड कॉपी का अनुवाद कर सकते हैं.

अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटालियन, आसान चीनी या स्पेनिश (स्पेन) में टेक्स्ट कॉन्टेंट सबमिट करें-एक बार में 1,000 कैरेक्टर तक और चार दिन के अंदर अरबी, डच, अंग्रेज़ी (U.S. और U.K.), फ़्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी, पोलिश, पुर्तगाली, स्पेनिश (स्पेन और मेक्सिको), स्वीडिश और तुर्की में उनका अनुवाद पाएँ.

टेक्स्ट

प्रोफ़ेशनल टेक्स्ट ट्रांसलेशन सर्विस

अनुवाद के लिए अपना कॉन्टेंट सबमिट करते समय, पक्का करें कि इस्तेमाल के मक़सद से बनाया गया कोई भी सबमिट किया गया कॉन्टेंट ऐड पॉलिसी की शर्तों को पूरा करता हो.

Brand Store के लिए मल्टी कंट्री एक्सपेंशन टूल

मल्टी-कंट्री एक्सपेंशन टूल आसानी से ब्रैंड ग्लोबलाइज़ेशन के लिए आपका पासपोर्ट है. यह आपको कुछ ही क्लिक के साथ कई देशों में अपने Brand Stores (Amazon पर कस्टमाइज़ करने योग्य मल्टी-पेज डेस्टिनेशन जहाँ ब्रैंड अपनी कहानी और प्रोडक्ट दिखा सकते हैं) को दोहराने की सुविधा देता है.

टूल कॉन्टेंट के अनुवाद और प्रोडक्ट की उपलब्धता में बदलाव को भी अपने-आप संभालता है. सामान्य समय और रिसोर्स में इनवेस्टमेंट के बिना, दुनिया भर में नई ऑडियंस के लिए अपनी ब्रैंड कहानी और प्रोडक्ट को दिखाने की कल्पना करें. इन इनोवेटिव फ़ीचर को आपकी पहुँच बढ़ाने, समय बचाने और संभावित रूप से नए कस्टमर बेस का ज़्यादा कुशलता से इस्तेमाल करने में आपकी मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ग्लोबल बिलिंग और पेमेंट

सभी देशों और अकाउंट के वित्तीय कामकाज को एक ही जगह से मैनेज करें.

आप एक ही जगह से अपने अंतर्राष्ट्रीय एडवरटाइज़िंग के खर्चों को आसानी से संभाल सकते हैं. इससे आपको कई सेलर अकाउंट और देशों में इनवॉइस को एक साथ देखने और पेमेंट को आसानी से सेट और प्रोसेस करने में मदद मिलेगी.

सभी वित्तीय चीज़ें एक जगह से देखें और मैनेज करें

आप एक ही डैशबोर्ड से सभी देशों और सेलर अकाउंट में अपने बिलिंग स्टेटस का पूरा ब्योरा देख सकते हैं, जिसमें कुल बकाया रकम, जितनी रकम देनी बाकी है और पेमेंट का स्टेटस शामिल है. एक बार पेमेंट का तरीक़ा रजिस्टर कर लें और उन्हें अलग-अलग सेलर अकाउंट और देशों में इस्तेमाल करें, जिससे बार-बार सेटअप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

वित्तीय दस्तावेज़ डाउनलोड करें और ट्रैक करें.

बल्क डाउनलोड करने के फ़ंक्शन के साथ कई सारे बिल एक साथ डाउनलोड करके समय बचाएँ. अलग-अलग देशों से इनवॉइस चुनें और उन्हें एक साथ डाउनलोड करें, जिससे रिकॉर्ड रखना ज़्यादा आसान हो जाएगा. अपने कैम्पेन को चालू रखने के लिए, सभी जुड़े हुए खातों में भुगतान विधि रजिस्ट्रेशन और बिलिंग सेटअप के स्टेटस पर नज़र रखें.

सभी पेमेंट प्रोसेस करें

अपनी सभी एडवरटाइज़िंग गतिविधियों के लिए देश के स्तर पर पेमेंट मैनेज करें. अपने कारोबार के अंदर अलग-अलग सेलर अकाउंट से पेमेंट के तरीक़े जोड़ें, ताकि आपके पूरे एडवरटाइज़िंग पोर्टफ़ोलियो में पेमेंट की जानकारी एक जैसी बनी रहे. यह केंद्रीकृत तरीक़ा आपको अलग-अलग क्षेत्रों में अपने एडवरटाइज़िंग ख़र्च की पूरी जानकारी देता है.

फ़ीचर इस्तेमाल करने का तरीक़ा

एडवरटाइज़िंग कंसोल के ज़रिए बिलिंग सेंटर तक पहुँचें. अपने सभी बिलों का ब्यौरा देखने, इनवॉइस डाउनलोड करने और पेमेंट मैनेज करने के लिए बिलिंग सेक्शन में जाएँ.

एडवरटाइज़िंग कंसोल के ज़रिए बिलिंग सेंटर तक पहुँचें.

ग्लोबल बिलिंग सेंटर

अपने सेलर अकाउंट और देश चुनें जहाँ आप पेमेंट के तरीक़े लागू करना चाहते हैं, और चुने हुए सभी अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एक बार में पूरा करें.

पेमेंट प्रोफ़ाइल

ग्लोबल सेलर पर बकाया पेमेंट रजिस्ट्रेशन

ज़रूरतें: एडवरटाइज़िंग कंसोल के माध्यम से कई सेलर अकाउंट वाले एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है. आप जहाँ एडवरटाइज़ करना चाहते हैं, उन देशों में मान्य पेमेंट के तरीक़े स्वीकार किए जाने चाहिए.

चेकलिस्ट ओवरव्यू

कई देशों में काम करने वाले हमारे टूल और फ़ीचर को एक जगह पर देखें

इंटरनेशनल लेवल पर एडवरटाइज़ करने में आपकी मदद के लिए हमारी टूल और फ़ीचर की चेकलिस्ट यहाँ दी गई है:

  • अपनी पसंद की कंसोल भाषा और करेंसी डिस्प्ले सेट करें
  • कुछ ही क्लिक में दुनिया भर के Sponsored Products कैम्पेन शुरू और मैनेज करें
  • अपने कैम्पेन मैनेज करें और एक ही जगह पर कई देशों के लिए रिपोर्ट जनरेट करें
  • ऑटोमेटिक कीवर्ड ट्रांसलेशन का इस्तेमाल करें
  • ब्रैंडेड कॉन्टेंट और वीडियो के लिए Amazon Ads के अनुवाद पाएँ
  • कई देशों में अपने Brand Stores को दोहराएँ
  • एक ही जगह से ग्लोबल बिलिंग करके आसानी से अपने पैसों का हिसाब-किताब रखें
  • इंटरनेशनल टैक्स और वैट की ज़रूरतों को रिव्यू करें
रजिस्टर करें आइकन

क्या आप पहले से रजिस्टर किए हुए एडवरटाइज़र हैं? अपने कैम्पेन लॉन्च और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए साइन इन करें.

ग्लोबल Sponsored Products कैम्पेन

आप एक ही कैम्पेन से कई देशों में Sponsored Products कैम्पेन आसानी से शुरू और मैनेज कर सकते हैं. इसमें आपको हर देश या क्षेत्र के हिसाब से सेटिंग बदलने की छूट मिलेगी. यह एडवरटाइज़िंग को इंटरनेशनल लेवल पर फ़ैलाने और एक देश से दूसरे देश में चलने वाले कैम्पेन को बेहतर तरीके से संभालने में मदद करता है.

मुख्य फ़ीचर:

  1. एकीकृत नियंत्रण, स्थानीय लचीलेपन के साथ
    अपनी पसंद की भाषा और करेंसी में सेटिंग मैनेज करें. अपनी रणनीतियों को सभी क्षेत्रों में एक जैसा रखें या फिर उन्हें खास देशों के हिसाब से बदलें. अपने स्थानीय बाज़ार की ज़रूरतों के हिसाब से बोलियाँ और बजट तय करें, लेकिन साथ ही पूरी दुनिया पर भी नज़र रखें.
  2. कुशल प्रोडक्ट मैनेजमेंट
    आप कई देशों में एक साथ प्रोडक्ट जोड़ या हटा सकते हैं. इससे सफल प्रोडक्ट को जल्दी से फ़ैलाया जा सकता है और अपनी इंटरनेशनल प्रोडक्ट मिक्स को आसानी से बदला जा सकता है.
  3. कुल परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक
    आप जिन सभी देशों में एडवरटाइज़ करते हैं, वहाँ आपके एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस की पूरी जानकारी एक जगह देखें. आप नतीजों को पूरी दुनिया के स्तर पर देख सकते हैं या उन्हें खास देशों के हिसाब से फ़िल्टर कर सकते हैं. इससे आपको अलग-अलग क्षेत्रों में परफ़ॉर्मेंस में क्या फ़र्क है, यह समझ आएगा और आप उसी हिसाब से सुधार कर पाएँगे.

फ़ीचर इस्तेमाल करने का तरीक़ा

शुरू करने के लिए, नया Sponsored Products कैम्पेन बनाएँ और सेटिंग में "इस कैम्पेन में देश जोड़ें" चुनें. अपने देश चुनें, अपनी सेटिंग कॉन्फ़िगर करें और लॉन्च करें.

कैम्पेन बिल्डर

कैम्पेन बिल्डर

ज़रूरतें: वेंडर, रजिस्टर्ड सेलर और लेखकों के लिए एडवरटाइज़िंग कंसोल और Amazon Ads API के ज़रिए उपलब्ध है. आपके द्वारा एडवरटाइज़िंग के लिए चुने गए सभी टार्गेट देशों में प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध होने चाहिए.