अब समय है अपने बिज़नेस को दुनिया भर में फैलाने का

दुनिया भर में अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का तरीका जानें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचना किसी भी बिज़नेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

दुनिया भर में 150 मिलियन से ज़्यादा पेमेंट किए गए Prime मेम्बर1 और दुनिया भर में सैकड़ों हज़ारों से ज़्यादा ऐक्टिव कस्टमर अकाउंट2 के साथ, दुनिया भर में Amazon की इंटरनेशनल पहुंच आपकी इंटरनेशनल बिक्री में तेज़ी ला सकती है.

दुनिया भर में अपने एडवरटाइज़िंग बिज़नेस का विस्तार करते समय और अपने इंटरनेशनल बिक्री से जुड़े ऑपरेशन को मैनेज करते समय, कुछ ज़रूरी स्टेप का पालन किया जाना चाहिए. यह गाइड आपको सेलर के तौर पर कामयाबी दिलाने में मदद करेगी.

“Amazon Ads ने शानदार तरीके से नए मार्केटप्लेस तक पहुंचने और आगे बढ़ने की हमारी क्षमता को बेहतर बनाया है. एडवरटाइज़िंग के लिए Amazon हमारे लिए एक अहम चैनल बना हुआ है. यह इतना अहम हो गया है कि Amazon Ads हमारी कंपनी की डिजिटल मार्केटिंग रणनीति का एक मुख्य हिस्सा बन गया है.”

— एलेसियो एडमो, संस्थापक, Omada

1. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने से जुड़ी बुनियादी बातें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने से लाखों संभावित कस्टमर को आपके प्रोडक्ट को खोजने और आपको नए मार्केटप्लेस में विस्तार करने में मदद मिलती है.

Amazon ग्लोबल सेलिंग के साथ, आप दुनिया भर के कस्टमर के सामने अपने प्रोडक्ट को दिखाने के लिए Amazon के ग्लोबल इंफ़्रास्ट्रक्चर और
इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाते हैं. कई मार्केटप्लेस के लिए इंटरनेशनल लिस्टिंग बनाने से आपको दूसरे देशों के पीक सीज़न का फ़ायदा उठाकर तेज़ी से आगे बढ़ने और अपनी बिक्री में वेरिएशन लाने का मौका मिलता है.

उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • MX
  • US
दक्षिणी अमेरिका
  • BR
यूरोप
  • DE
  • ES
  • FR
  • IT
  • NL
  • PL
  • SE
  • TR
  • UK
मध्य पूर्व
  • EG
  • KSA
  • UAE
एशिया पैसिफ़िक
  • AU
  • IN
  • JP

इस समय बिक्री और एडवरटाइज़ करने के लिए मार्केटप्लेस उपलब्ध हैं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री में सफल होने के लिए इन चार स्टेप का पालन करें:

स्टेप 1: तय करें कि कहां और क्या बेचना है

आप Amazon के साथ कहां बेच सकते हैं?
Amazon, 16 ऑनलाइन स्टोर ऑपरेट करता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने वाले एडवरटाइज़र को कई मौके देता है. जब आप इन Amazon मार्केटप्लेस में से किसी एक में बेचने के लिए रजिस्टर करते हैं, तो आपके प्रोडक्ट और ब्रैंड उन कस्टमर के लिए उपलब्ध हो जाते हैं, जो Amazon पर खरीदने के अनुभव को जानते और उस पर भरोसा करते हैं.

Amazon टूल आपको स्थानीय मार्केटप्लेस की भाषा में कुशलता से काम करने देते हैं. Seller Central के भाषा स्विचर की मदद से, आप अपनी पसंदीदा भाषा में अपने ऑपरेशन को मैनेज कर सकते हैं. इससे आप उन सेलिंग टूल का तुरंत फ़ायदा उठा सकते हैं जिन्हें कई देशों और क्षेत्रों में इस्तेमाल करना आसान है.

Amazon के साथ इंटरनेशनल स्तर पर बिक्री करने के लिए टैक्स और नियमों से जुड़ी ज़रूरी शर्तें कौन सी हैं?
कंज़्यूमर को प्रोडक्ट बेचने के संबंध में हर देश की अपनी कानूनी और इंडस्ट्री से जुड़ी शर्तें होती हैं. उन्हें टैक्स और कस्टम, बौद्धिक सम्पदा का अधिकार, साथ-साथ चलने वाले इम्पोर्टेशन और अन्य चीज़ों का ध्यान रखना होता है. आगे बढ़ने से पहले, हम आपको अपने टैक्स और रेगुलेटरी एडवाइजर से सुझाव लेने को कहते हैं.

Amazon बॉक्स

नए मार्केटप्लेस में जाने से पहले किन रणनीतियों पर विचार करना चाहिए?
यह तय करना कि दूसरे देश के मार्केटप्लेस में कहाँ और क्या बेचना है. यह आपके घर के स्थानीय मार्केटप्लेस के जैसे ही हो सकता है, फ़र्क बस इतना होगा कि इसमें इंटरनेशनल स्तर पर भी बेचने का विचार किया जाएगा. इंटरनेशनल मार्केटप्लेस में जाने की रणनीति का मूल्यांकन करने का एक तरीक़ा इन मार्केटिंग फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करना है: प्रोडक्ट, क़ीमत, प्लेसमेंट और प्रमोशन. Amazon पर इंटरनेशनल स्तर पर बिक्री के नज़रिए से इस मार्केटिंग फ़्रेमवर्क के बारे में ज़्यादा जानें.

वेन डायग्राम में यूज़र
स्टेप 2: अपने प्रोडक्ट को रजिस्टर करें और लिस्ट करें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेलर अकाउंट और मार्केटप्लेस में अपनी लिस्टिंग को मैनेज करने के लिए, Amazon टूल का फ़ायदा उठाएं, जिसमें कीमतें तय करना और ऑफ़र को सही भाषा में अनुवाद करना शामिल है. ‘इंटरनेशनल लिस्टिंग बनाएं’ टूल की मदद से ऑफ़र जोड़ कर और कई मार्केटप्लेस पर प्राइसिंग को सिंक्रनाइज़ करके आसानी से इंटरनेशनल स्तर पर बेच सकते हैं.

डेस्कटॉप पर ऐड प्लेसमेंट
स्टेप 3: शिपिंग और फ़ुलफ़िल

Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेवाओं की मदद से, आपके कस्टमर आपके प्रोडक्ट को दुनिया भर में तुरंत पाते हैं. अपने प्रोडक्ट को Amazon के ग्लोबल फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर पर शिप करें और Fulfillment by Amazon (FBA) बाकी का ध्यान रखेगी: पिकिंग, पैकिंग, शिपिंग और आपकी भाषा में 24/7 कस्टमर सर्विस. या कैरियर के साथ एक इंटरनेशनल शिपिंग के लिए एक्सपोर्टर ऑफ़ रिकॉर्डर के रूप में खुद फ़ुलफ़िलमेंट को मैनेज करें. यह कैरियर डिफ़ॉल्ट तौर पर ब्रोकर के रूप में काम करेगा और प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए कस्टमर से शुल्क लेगा. Fulfillment by Amazon इंटरनेशनल सोल्यूशन के बारे में ज़्यादा जानें.

Amazon ट्रक
स्टेप 4: अपना बिज़नेस मैनेज करें

अपनी इंटरनेशनल बिक्री को मैनेज करने के लिए, आपको कस्टमर सपोर्ट की सुविधा देने, लोकल कंट्री रिटर्न को संभालने और अपनी पसंद की मुद्रा में पेमेंट पाने की ज़रूरत होगी. सर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क आपको अपने ग्लोबल बिज़नेस को मैनेज करने में मदद करता है. इसमें टैक्स और कम्पलाएंस से लेकर इंटरनेशनल स्तर पर शिपिंग तक, और आपके ऐड को ऑप्टिमाइज़ करना शामिल है.

कॉग्विल को एक पेंसिल और एक चार्ट से जोड़ने वाली डॉटेड लाइन

2. अपने ग्लोबल सेलिंग ऑपरेशन को एक जैसा बनाना

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने से लाखों संभावित कस्टमर को आपके प्रोडक्ट को खोजने और आपको नए मार्केटप्लेस में विस्तार करने में मदद मिलती है.

Amazon ग्लोबल सेलिंग के साथ, आप दुनिया भर के कस्टमर के सामने अपने प्रोडक्ट को दिखाने के लिए Amazon के ग्लोबल इंफ़्रास्ट्रक्चर और
इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाते हैं. कई मार्केटप्लेस के लिए इंटरनेशनल लिस्टिंग बनाने से आपको दूसरे देशों के पीक सीज़न का फ़ायदा उठाकर तेज़ी से आगे बढ़ने और अपनी बिक्री में वेरिएशन लाने का मौका मिलता है.

चेकलिस्ट तैयार करना

अकाउंट को लिंक करने के फ़ायदे

Amazon के सभी इंटरनेशनल स्टोर में अपने बिक्री के एक्सपीरिेएंस को एक साथ करने से आप अपने बिज़नेस को ज़्यादा आसानी से मैनेज और स्केल कर सकते हैं. एक साइन-ऑन अनुभव के साथ, आपके पास सभी देशों में बिक्री, ऑर्डर और खरीदार के मैसेज के सेंट्रलाइज़्ड व्यू का ऐक्सेस होगा.

आप हमारी छूट वाली इंटरनेशनल सेलिंग प्लान का भी ऐक्सेस पा सकते हैं3. नीचे दी गई तालिका में दिए गए सभी देशों में बेचने के लिए रजिस्टर करके, हम आपके कुल मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क को $39.99 (USD) तक सीमित कर देंगे, आपके शुल्क पर प्रति माह $180 (USD) तक की छूट.

अपने अकाउंट को लिंक करना

अपने अकाउंट को किस तरह लिंक करें4

अगर आप पहले से ही कई क्षेत्रों (उदाहरण के लिए, यूरोप, अमेरिका या जापान) में बेचते हैं और आप इन अकाउंट को लिंक करना चाहते हैं, तो इन सात स्टेप का पालन करें:

  1. मार्केटप्लेस के उस Seller Central में साइन इन करें, जिसमें आप फिलहाल बेच रहे हैं.
  2. 'ग्लोबल अकाउंट' पेज पर क्लिक करें. इसके बाद 'अतिरिक्त अकाउंट जोड़ें' लिंक पर क्लिक करें.
  3. 'लिंक किया गया अकाउंट' पेज में, फिर 'अतिरिक्त अकाउंट जोड़ें' लिंक पर क्लिक करें.
  4. फिर से साइन इन करने के लिए कहने पर, दूसरे देश या क्षेत्र के लिए ईमेल और पासवर्ड डालें.
  5. लॉग इन करने के बाद, आपको 'लिंक किया गया अकाउंट' पेज पर भेज दिया जाएगा.
  6. उन अकाउंट को चुनें जिन्हें आप लिंक करना चाहते हैं.
  7. 'अकाउंट लिंक करें' पर क्लिक करें.
डॉट वाले घेरे के भीतर यूज़र

3. नए देशों में एडवरटाइज़ करें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एडवरटाइज़िंग करने का मतलब है कि अलग-अलग संस्कृतियों, भाषाओं और अवसरों वाले देशों में ऐड करना. याद रखें, आपके प्रोडक्ट की जानकारी और प्रोडक्ट जानकारी पेज की क्वालिटी आपके एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस और बिक्री पर काफ़ी असर डाल सकती है. कन्वर्ज़न क्षमता में सुधार के लिए हाई क्वालिटी वाले कैम्पेन को बनाने में समय देना और कोशिश करना ज़रूरी है. स्पॉन्सर्ड ऐड स्वीकरण पॉलिसी के बारे में ज़्यादा जानें, ताकि लागू होने वाले उन सभी कानूनों, नियमों और विनियमों का पालन किया जा सके जो ऐड दिखने वाली किसी भी जगह पर आपके ऐड पर अप्लाई होती हैं.

“स्पॉन्सर्ड ऐड से हम अपनी बिक्री बढ़ा पाए, पेरिस में अपनी मौजूदगी दर्ज कर पाए और Amazon पर अपने ब्रैंड को स्थापित कर पाए. इससे हमें कई देशों में संबंधित कस्टमर तक पहुंचने के लिए जर्मनी जैसे विकसित और जटिल मार्केटप्लेस में इंटरनेशनल बिक्री में तेज़ी लाने की भी सुविधा मिली."

— क्रिश्चियन ब्रून, सेल और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट, ISKN

नए मार्केटप्लेस में एडवरटाइज़िंग करना

कई देशों के लिए कैम्पेन बनाने से पहले, नीचे दिए गए कुछ स्टेप को आज़माएं:

  • उन सही प्रोडक्ट को दर्ज करें जो फ़ीचर्ड ऑफ़र दिखाते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकेंगे.
  • असरदार प्रोडक्ट टाइटल बनाएं.
  • अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज पर कई बुलेट पॉइंट शामिल करें.
  • एक मददगार, विस्तृत प्रोडक्ट जानकारी तैयार करें.
  • हाई-क्वालिटी और ज़ूम की जा सकने वाली प्रोडक्ट इमेज फ़ीचर करें.

दूसरी भाषा बोलने की ज़रूरत के बिना कई देशों में एडवरटाइज़िंग को आसानी से मैनेज करने के लिए, हमारी इंटरैक्टिव गाइड देखें.

ऑटोमेटिक टार्गेटिंग चुनें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेलर अकाउंट और सभी देशोंं में अपनी लिस्टिंग को मैनेज करने के लिए, Amazon टूल का फ़ायदा उठाएं, जिसमें कीमतें तय करना और ऑफ़र को सही भाषा में अनुवाद करना शामिल है. ‘इंटरनेशनल लिस्टिंग बनाएं’ टूल की आपको ऑफ़र जोड़ कर और कई देशों में प्राइसिंग को सिंक्रनाइज़ करके आसानी से इंटरनेशनल स्तर पर बेचने में मदद करता है.

“हमारे लिए, Sponsored Products ने हर मार्केटप्लेस में नए प्रोडक्ट लॉन्च के एक ज़रूरी हिस्से के तौर पर अपनी जगह बनाई है."

— पॉल ग्रे, सीईओ, ExportX

ऑटोमेटिक टार्गेटिंग

अपनी पसंद का बजट सेट करें

आपकी करेंसी के आधार पर, हम रोज़ के न्यूनतम बजट का सुझाव देते हैं:

देशरोज़ का न्यूनतम बजट
(स्थानीय करेंसी)
संयुक्त राज्य अमेरिका$10
कनाडा$10
मेक्सिकोMXN 200
ब्राज़ीलR$ 50
यूनाइटेड किंगडम£ 10
जर्मनी10 €
फ़्रांस10 €
इटली10 €
स्पेन10 €
नीदरलैंड10 €
स्वीडन100SEK
पोलैंड50 PLN
तुर्की85 TL
संयुक्त अरब अमीरातAED 40
सऊदी अरबSAR 40
भारत₹ 500
जापान1,000円
ऑस्ट्रेलिया$15
मिस्र200 E£
पॉइंटिंग फिंगर के साथ पैसा

बल्क ऑपरेशन का इस्तेमाल करें

बल्क ऑपरेशन आपको एक साथ थोक (बल्क) में प्रोडक्ट को कुशलता के साथ जोड़ने में सक्षम बनाता है. बल्क ऑपरेशन फ़ाइल अपलोड के माध्यम से या प्रोडक्ट की लिस्ट दर्ज करके या कॉपी-और-पेस्ट करके किए जा सकते हैं. आप किसी अन्य ऐड ग्रुप या कैम्पेन में किसी प्रोडक्ट को फिर से इस्तेमाल करने के लिए एक क्लिक में प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं. सभी देशों में, एक ही बार में अपने सभी कैम्पेन में बदलाव करके अपने कैम्पेन ऑपरेशन को तेज़ी से स्ट्रीमलाइन बनाए.

बल्क ऑपरेशन के इस्तेमाल में आसान फ़ंक्शन:

  • एक ही समय में कई Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन बनाएं, मैनेज करें और ऑप्टिमाइज़ करें.
  • मौजूदा कैम्पेन में प्रोडक्ट, कीवर्ड और नेगेटिव कीवर्ड जोड़ें और प्रोडक्ट या कीवर्ड को पॉज़ या आर्काइव करें.
  • Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन के लिए पोर्टफ़ोलियो बनाएं और उनमें बदलाव करें.
गोलाकार तीरों के भीतर कॉगव्हील

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एडवरटाइज़ करने में आपकी मदद करने के लिए उपलब्ध फ़ीचर का इस्तेमाल करें

कई देशों में एक साथ Sponsored Products कैम्पेन शुरू करें या सभी देशों में मौजूदा कैम्पेन को कॉपी करें5

एक साथ कई देशों में ऑटोमेटिक टार्गेटिंग के साथ Sponsored Products कैम्पेन तैयार करें या हर देश के लिए जहां आप एडवरटाइज़ करना चाहते हैं, उनमें कैम्पेन सेट अप करने और उनका अनुवाद करने में समय बर्बाद किए बिना.मौजूदा कैम्पेन को अतिरिक्त देशों में कॉपी कर सकते हैं. कई देशों के लिए कैम्पेन की कॉपी और इसे बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

मार्केटप्लेस लॉन्च करें
नए कैम्पेन के लिए मार्केटप्लेस चुनें

अपने मैन्युअल टार्गेटेड कैम्पेन के लिए कीवर्ड का अनुवाद करें

कैम्पेन सेट अप के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन के स्थानीय भाषा में सुझाए गए कीवर्ड के लिए अनुवाद देखें.
या अपनी पसंदीदा भाषा में अपने कीवर्ड डालें और कैम्पेन मैनेजर में अपने कैम्पेन की स्थानीय भाषा में उनका अनुवाद करें. ज़्यादा जानें.

कीवर्ड टार्गेटिंग

Amazon Ads लोकलाइज़ेशन सर्विस के साथ अपने ब्रैंड की एसेट का अनुवाद करें5

अपने Sponsored Brands और Sponsored Display कैम्पेन के लिए हेडलाइन को लोकलाइज़ करने में मदद के लिए हमारी टेक्स्ट और वीडियो अनुवाद सेवाओं का फ़ायदा उठाएं और साथ ही Sponsored Brands वीडियो कैम्पेन में आपके वीडियो क्रिएटिव एसेट के लिए स्थानीय भाषा में सबटाइटल बनाएं. ज़्यादा जानें.

क्रिएटिव सर्विसेज़

देशों में अपने सभी स्पॉन्सर्ड ऐड और Amazon DSP अकाउंट का ओवरव्यू प्राप्त करने के लिए एक मैनेजर अकाउंट बनाएं

मैनेजर अकाउंट समय की बचत करने और तेज़ी से काम करने में आपकी मदद करने के लिए आपको अपने सभी लिंक किए गए स्पॉन्सर्ड ऐड और Amazon DSP अकाउंट, जो मुख्य तौर पर कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस और फ़ाइनेंस से जुड़े हैं, उनके लिए इनसाइट और अलर्ट की व्यापक जानकारी देता है. ज़्यादा जानें.

यहां अकाउंट का नाम

हमारे “अंतरराष्ट्रीय एडवरटाइज़िंग को सरल बनाया गया” गाइड में उपलब्ध फ़ीचर के बारे में ज़्यादा जानें, जो आपके ऐड बिज़नेस को दुनिया भर में बढ़ाने में आपकी मदद करती हैं.

क्या आप जानते हैं?
एडवरटाइज़र को अपने घरेलू मार्केटप्लेस के अलावा किसी अन्य देश में Sponsored Products कैम्पेन को लॉन्च करने के 2 महीने बाद 2.2X ऐड पर खर्च से हुआ औसत फ़ायदा (ROAS) देखने को मिलता हैं.*

*Amazon आंतरिक डेटा, WW, जनवरी 2019 - जून 2021, उन सेलर तक सीमित है जिनके पास:
- 100 $│£│€ का कम से कम SP मासिक बजट है
- 6 महीने के पोस्ट लॉन्च की न्यूनतम SP कैम्पेन अवधि


1 2019 की चौथी तिमाही की कमाई से जुड़ी प्रेस रिलीज़: https://s2.q4cdn.com/299287126/files/doc_news/archive/Amazon-Q4-2019-Earnings-Release.pdf
2 Amazon आंतरिक डेटा, तीसरी तिमाही 2020
3 छूट अपने-आप लागू हो जाएगी. जब आप अपने ग्लोबल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, तो आप पहले महीने के लिए हर देश या क्षेत्र के लिए पूरे शुल्क का पेमेंट करेंगे. उसके बाद, अगले महीने के बिलिंग सायकल से शुरू होकर, कुल $39.99 (USD) को हर उस देश या क्षेत्र में अनुपात के आधार पर विभाजित किया जाएगा, जिसमें आपका एक सेलर अकाउंट है और हर स्थानीय मुद्रा में अलग से शुल्क लिया जाएगा. आप अपनी पेमेंट रिपोर्ट की लेन-देन जानकारी सेक्शन में अपनी मुफ़्त मिलने वाली छूट देख सकते हैं.
4 अकाउंट लिंक करने से जुड़ी पॉलिसी: सभी सेलर से उम्मीद की जाती है कि वे अपने अकाउंट को लिंक करते समय, नीचे दी गई पॉलिसी का पालन करें. अकाउंट को लिंक करना स्थायी है. अपने अकाउंट को लिंक करके आप अपने सभी अकाउंट के डेटा को एक ही जगह पर इकट्ठा करेंगे. अपने अकाउंट को लिंक करने के बाद, आप उन्हें अनलिंक नहीं कर पाएंगे.
5फ़ीचर सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.