गाइड
ऐड वाले मुफ़्त स्ट्रीमिंग टीवी ब्रैंड को एंगेज हुए ऑडियंस तक पहुँचने में कैसे मदद करता है
ऐड वाले मुफ़्त स्ट्रीमिंग टीवी (जिसे अक्सर FAST भी कहते हैं) आजकल काफ़ी पॉपुलर हो रहा है. इसमें लोग ज़्यादा किफ़ायती तरीक़े से अपने पसंदीदा कॉन्टेंट देख सकते हैं.
टीवी देखने की दुनिया में आजकल काफ़ी पॉपुलर हो रहा एक नया तरीक़ा: वो है ऐड वाले मुफ़्त स्ट्रीमिंग टीवी जिन्हें FAST भी कहते हैं. यह मॉडल दर्शकों को ढ़ेर सारा कॉन्टेंट देखने का मौका देता है, ठीक वैसे ही जैसे पैसे वाली स्ट्रीमिंग सर्विस में मिलता है, लेकिन इसमें कोई सब्सक्रिप्शन या फ़ीस नहीं लगती. 10 में से 7 अमेरिकी उपभोक्ता कहते हैं कि वे कम से कम एक FAST सर्विस इस्तेमाल करते हैं1 और दुनिया भर में FAST देखने का समय चौथी तिमाही दिसंबर 2023 से चौथी तिमाही दिसंबर 2024 तक 98% बढ़ गया है.2
इस दौरान, उपभोक्ता तेज़ी से पारंपरिककेबल कनेक्शन छोड़ रहे हैं और अपने पैसे वाले स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के बारे में दोबारा सोच रहे हैं. लीनियर व्यूअरशिप में कमी जारी है, और FAST के लिए दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग से आगे निकल रही है.3 जैसे-जैसे मीडिया की दुनिया अब पहले से कहीं ज़्यादा बंट गई है, ऐसे में ब्रैंड के लिए अपने कैम्पेन में ऐड-सपोर्टेड मुफ़्त स्ट्रीमिंग जोड़ना बेहतरीन मौका है.
दर्शकों को FAST की ओर क्या आकर्षित करता है?
ऑडियंस कुछ वजहों से FAST की ओर खिंचे चले आ रहे हैं: पैसे की बचत, देखने का अनुभव और ऐड रेलेवेन्स.
पैसों से जुड़ी वजह
जैसे-जैसे आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव होता है, कई उपभोक्ता घरेलू ख़र्च को लेकर पहले से कहीं ज़्यादा सावधान रहते हैं. FAST उनके मनोरंजन के ख़र्च को मैनेज करने में मदद करता है और उन्हें अभी भी ढ़ेर सारे मनोरंजक कॉन्टेंट विकल्पों तक पहुँचने की सुविधा देता है.
देखने का अनुभव
FAST सर्विस दर्शकों को देखने के अलग-अलग तरह के अनुभव देती हैं. उनके कॉन्टेंट लाइब्रेरी में एंटरटेनमेंट, न्यूज़, स्पोर्ट और अन्य कई तरह के जॉनर होते हैं. इनमें पुरानी, आसानी से न मिलने वाली टीवी और फ़िल्में के साथ ही आज के हिट्स भी. ये इस मामले में भी अलग हैं कि इनमें आपको लीनियर तरीक़े से देखने का अनुभव मिलता है: ये हमेशा चलने वाले FAST चैनल हैं जो बिल्कुल पुराने ज़माने के केबल टीवी जैसे लगते हैं. ये मुफ़्त चैनल उन लोगों के लिए बेहतरीन उपाय हैं जिन्हें केबल चैनल बदलते रहने की पुरानी याद आती है, या फिर जिन्हें ढेर सारे ऑन-डिमांड कॉन्टेंट विकल्प बहुत ज़्यादा दुविधा वाले लगते हैं. लगभग 4 में से 3 यूज़र कहते हैं कि अब जब वे सीधे अपनी FAST सर्विस चालू करके वही देख सकते हैं जो पहले से चल रहा है, तो उन्हें टीवी देखने में ज़्यादा मज़ा आता है.4
ऐड रेलेवेन्स
FAST, पारंपरिक टीवी के मुक़ाबले ज़्यादा बेहतर और काम के ऐड दिखाता है, क्योंकि इसमें ऐड टार्गेटिंग की ज़बरदस्त क्षमता है जो ऐड आपके काम के होते हैं, उन्हें देखने का अनुभव ज़्यादा एंगेजिंग होता है. FAST के दर्शक, MVPD या vMVPD (वर्चुअल मल्टीचैनल वीडियो प्रोग्रामिंग डिस्ट्रीब्यूटर) के दर्शकों से 13% ज़्यादा ऐड पर ध्यान देते हैं या उन्हें पूरा देखते हैं.5
एडवरटाइज़र FAST को क्यों अपना रहे हैं?
FAST दर्शकों के बीच तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है, और इसी वजह से एडवरटाइज़र का भी ध्यान इस ओर जा रहा है. ये वो एडवरटाइज़र हैं जो ऑडियंस के बँटने और लीनियर टीवी से दूर होने की समस्या से निपटना चाहते हैं. साथ ही, कुछ ऐसे भी हैं जो ज़्यादा लचीले या सस्ते एडवरटाइज़िंग विकल्प ढूँढ रहे हैं. हाल ही के एक सर्वे में, कनेक्टेड टीवी (CTV) मीडिया-ख़रीदने का फ़ैसला लेने वालों ने बताया कि FAST में निवेश करने के उनकी कुछ मुख्य वजह थीं: ज़्यादा कस्टमर तक पहुँचना, लीनियर टीवी से बेहतर दर्शक ऑडियंस टार्गेटिंग की क्षमताएँ, और बेहतर प्राइसिंग.6
Amazon पर FAST
FAST के फ़ायदों में दिलचस्पी रखने वाले एडवरटाइज़र के लिए Amazon के साथ यह करने का यूनीक मौका है. Amazon की FAST पेशकश, Amazon की दो यूनीक कस्टमर की पसंदीदा स्ट्रीमिंग जगहों (Prime Video और Fire TV Channels) को एक साथ लाती है. इससे एडवरटाइज़र प्रमुख और हाई-क्वालिटी FAST माहौल में दिख सकते हैं.
Prime Video पर “मुफ़्त में देखें”
2025 की शुरुआत में Freevee के बंद होने के बाद, उसके सारे मुफ़्त टीवी शो, फ़िल्में और FAST चैनल अब Prime Video पर आ गए हैं. ये अभी भी ऐड के साथ मुफ़्त में देखे जा सकते हैं, इसके लिए Prime सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत नहीं है. Prime और नॉन-Prime, दोनों तरह के कस्टमर 150 से ज़्यादा प्रीमियम पब्लिशिंग पार्टनर, जैसे NBCUniversal, Paramount, Warner Bros, Discovery और अन्य के 150 से ज़्यादा लंबे फ़ॉर्म वाले FAST चैनलों का मज़ा ले सकते हैं. यहाँ क़रीब 50 ऐसे चैनल भी हैं जो Amazon के अपने हैं और वही उन्हें चलाता है, जिनमें Amazon MGM Studios द्वारा प्रोग्राम किए गए कुछ चैनल भी शामिल हैं.

Prime Video दर्शक लाइव टीवी टैब में 750 से ज़्यादा प्रीमियम FAST चैनल देख सकते हैं.
Fire TV Channels
Fire TV, Echo Show और Fire टैबलेट डिवाइस में पहले से ही Fire TV Channels ऐप होता है. इसमें आपको बिना किसी परेशानी के मुफ़्त में नई और यूनीक कॉन्टेंट देखने को मिलते हैं. यहाँ 900 से ज़्यादा शोर्ट फ़ॉर्म प्लेलिस्ट और फ़ीड हैं, जिनमें रोज़ 8 हज़ार नए क्लिप डाले जाते हैं. इन्हें पॉपुलर कैटेगरियों जैसे स्पोर्ट्स हाइलाइट, लाइफ़स्टाइल, म्यूज़िक वीडियो, ख़बरें और मौजूदा विषयों, मनोरंजन, कुकिंग, गेमिंग और कई दूसरी कैटेगरियों में क्यूरेट किया गया है.
Amazon FAST के फ़ायदे
Amazon FAST ब्रैंड को बढ़िया क्वालिटी वाले माहौल में दिलचस्पी रखने वाले स्ट्रीमिंग टीवी के एंगेज हुए ऑडियंस से कुशलता से जुड़ने में मदद करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है.
अच्छी क्वालिटी के अलग-अलग मुफ़्त कॉन्टेंट
ब्रैंड के ऐड बहुत सारे, अलग-अलग तरह के मुफ़्त एंगेजिंग कॉन्टेंट के साथ दिखते हैं. कॉन्टेंट में हर तरह की ऑडियंस की पसंद और हर देखने का तरीक़ा शामिल है, जिसमें कॉन्टेंट पर्सनलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी यह पक्का करने में मदद करती है कि कस्टमर हमेशा वह ढूँढ सकें जो वे देखना चाहते हैं. दर्शकों को कॉन्टेंट की क्वालिटी से भी खींचा जाता है, Prime Video के 89% मुफ़्त लाइव टीवी स्ट्रीमर का कहना है कि वे Prime Video पर उपलब्ध FAST चैनल की क्वालिटी से बहुत संतुष्ट हैं.7
कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र में शामिल
Amazon FAST, Amazon के कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के अनुभव का एक अहम हिस्सा है. जैसे ही आप Fire TV चालू करते हैं या Prime Video के होमपेज पर जाते हैं, यह सबसे पहले दिखने वाले कॉन्टेंट में से एक होता है. इससे देखने का अनुभव ज़्यादा सुविधाजनक, आसान और प्रीमियम हो जाता है; 84% Prime Video के मुफ़्त लाइव टीवी स्ट्रीमर मानते हैं कि Prime Video पर मुफ़्त लाइव टीवी देखने से उन्हें लगता है कि Prime Video एक भरोसेमंद मनोरंजन ब्रैंड है और 83% इस बात से बहुत संतुष्ट हैं कि FAST चैनल एक ऐसी सर्विस में जुड़े हुए हैं जिसे वे पहले से इस्तेमाल करते हैं और जिस पर भरोसा करते हैं.8
सम्बंधित ऑडियंस तक पहुँचना
Amazon के दमदार शॉपिंग और स्ट्रीमिंग इनसाइट, 100% यूनीक साइन्ड-इन ऑडियंस के साथ मिलकर, ब्रैंड को उनके सही कस्टमर तक पहुँचने में मदद करते हैं. Amazon पर FAST ऑडियंस कम उम्र की हैं, ख़रीदारी करना पसंद करती हैं और बहुत ज़्यादा एंगेज रहती हैं. इनमें से 45% लोग एडल्ट Gen Z या मिलेनियल हैं, 88% ने पिछले महीने Amazon से ख़रीदारी की है और वे आम दर्शकों के मुक़ाबले Prime Video पर 1.54 गुना ज़्यादा कॉन्टेंट देखते हैं.9
Amazon FAST के साथ शुरू करें
Amazon नए मौके बना रहा है जिससे ब्रैंड बढ़ती FAST व्यूअरशिप का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठा सकें. ये चीज़ एडवरटाइज़र की पसंद की ख़रीदने के तरीक़े, ऑडियंस और उद्देश्यों के हिसाब से होगी. एडवरटाइज़िंग के अवसरों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने Amazon Ads अकाउंट एग्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.
सोर्स
1 HUB Entertainment Research - Fact vs. Fiction Wave 8, अमेरिका, दिसंबर 2024.
2–3 Amagi Global FAST Report Edition 14, दुनिया भर, जनवरी 2025.
4 Horowitz State of Media, Entertainment & Tech: Viewing Behaviors, US, 2024.
5 HUB Entertainment Research - Fact vs. Fiction Wave 8, अमेरिका, दिसंबर 2024.
6 Advertiser Perceptions custom study for Prime Video, अमेरिका, 2024. CTV एडवरटाइज़िंग पर सालाना $1MM ख़र्च करने वाले CTV ऐड के बारे में फ़ैसला लेने वालों के बारे में सर्वे.
7–8 Amazon Ads FAST Marketplace Custom Survey, अमेरिका, मई 2025. सैंपल में Prime Video पर FAST देखने वाले n=659 और Fire TV Channels पर FAST देखने वाले n=212 लोग शामिल हैं.
9 Amazon आंतरिक डेटा, अमेरिका, 2025.