Sponsored Products के साथ, डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम के लिए गाइड
अगर आप बिक्री बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं, तो सही बोली लगाने की रणनीति चुुनना आपके कैम्पेन सेट अप करने का एक अहम हिस्सा है.
इस गाइड में, हम डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम के बारे में अच्छे से जानेंगे. इसे पढ़ने के बाद, आप यह जान जाएंगे कि डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम क्या है, यह आपके Sponsored Products कैम्पेन के लिए एक अच्छा विकल्प क्यों है. साथ ही, इसका इस्तेमाल कब और कैसे कर सकते हैं.
अमेरिका में, 'ज़्यादा और कम' कैम्पेन ने 'सिर्फ़ कम' कैम्पेन की तुलना में, 5% ऐड पर खर्च से हुए फ़ायदे (ROAS) पर प्रति कैम्पेन 119% ज़्यादा ऐड-एट्रिब्यूटेड बिक्री दी है. *
अगर आप ज़्यादा-और-कम डायनेमिक बोली के बारे में जानने से पहले, सारी बिडिंग रणनीति के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो इस पेजको देखें.
चलिए इसे समझते हैं.
डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम क्या है?
Sponsored Products कैम्पेन सेट अप करते समय, आप के पास बोली लगाने की रणनीति का प्रकार चुनने का विकल्प होगा. इनमें से एक विकल्प डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम का होगा.
जब आप डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम चुनते हैं, हम संभावित क्लिक के बिक्री में बदलने की संभावना को देखते हुए, आपकी बोली बढ़ाते या कम करते हैं. इसका मतलब है कि हम ऐसे इम्प्रेशन जीतने में आपकी मदद करने के लिए, रियल टाइम में आपकी बोली बढ़ाएंगे जिनके बिक्री में बदलने की संभावना ज़्यादा है. जैसे कि जब आपका ऐड सबसे ज़्यादा संबंधित खरीदारी से जुड़ी क्वेरी के लिए दिखेगा. इससे अलग, हम उन इम्प्रेशन के लिए आपकी बोली कम कर देंगे जिनके बिक्री में बदलने की संभावना कम है, ताकि आप क्वालिटी के क्लिक पर खर्च करने पर ध्यान दे सकें. इससे कम प्रभावी प्लेसमेंट पर खर्च कम करने में आपको मदद मिलती है.
अगर मेरे पास 1.00 डॉलर की बोली है, तो कितना खर्च किया जा सकता है?
Sponsored Products के लिए, हम शॉपिंग नतीजे के पहले पेज के सबसे ऊपर वाले प्लेसमेंट के लिए, आपकी बोली को 100% तक बढ़ा देंगे. ऐसा इसलिए है, क्योंकि शॉपिंग नतीजे के सबसे ऊपर दिखने वाले प्लेसमेंट को, पेज पर सबसे नीचे वाले प्लेसमेंट की तुलना में क्लिक और इम्प्रेशन मिलने की ज़्यादा संभावना है. बाकी सभी प्लेसमेंट के लिए, हम आपकी बोली को 50% से ज़्यादा नहीं बढ़ाएंगे, क्योंकि इन प्लेसमेंट की बिक्री में बदलने की संभावना कम हो सकती है.
एक उदाहरण देखते हैं: मान लें कि आपके पास 1.00 डॉलर की बोली है. इस समय, हम इस बोली को 100% तक बढ़ा सकते हैं, इसका मतलब है कि शॉपिंग नतीजे के पहले पेज के सबसे ऊपर वाले अवसरों के लिए, बोली ज़्यादा से ज़्यादा $2.00 की होगी. अन्य सभी प्लेसमेंट पर अवसर के लिए, हम इसे 50% तक बढ़ा सकते हैं, ताकि यह $1.50 तक हो जाए.
डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम के क्या फ़ायदे हैं?
इसके कई फ़ायदे हैं, जैसे:
- आप कंट्रोल कर सकते हैं कि आप अपने ऐड का प्लेसमेंट कैसे और कहां रखना चाहते हैं, जिससे आप अपनी खास एडवरटाइज़िंग रणनीति को ध्यान में रखकर, अपने कैम्पेन को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं.
- अपनी बोली का ध्यान ऐसे अवसरों की तरफ़ रखने से जिनके बिक्री में बदलने की संभावना ज़्यादा है, आप इम्प्रेशन, क्लिक, और बिक्री के अवसर बढ़ा सकते हैं. इससे आप उन क्लिक पर बजट खर्च करने से बच सकते हैं जिनके बिक्री में बदलने की संभावना कम है.
- आपकी बोली का ज़रूरत के हिसाब से ज़्यादा या कम होने का मतलब है कि आप यह जान चुके हैं कि आपके ब्रैंड के लिए प्रभावी बोली कौनसी है. इससे आपके दूसरे कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलेगी. आपके और आपके प्रोडक्ट के लिए सबसे अच्छा अप्रोच क्या रहेगा, इसे टेस्ट करके जानने के लिए थोड़ा समय निकालें.
- आप बस कुछ ही क्लिक में शुरू कर सकते हैं.
मुझे डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम का इस्तेमाल कब करना चाहिए?
डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम का इस्तेमाल करना तब सबसे अच्छा है, जब:
- आपका मुख्य उद्देश्य बिक्री है
- आप अपने चुने हुए कैम्पेन के कीवर्ड के लिए, पेज में सबसे ऊपर ऐड प्लेसमेंट जीतना चाहते हैं
- आपके पास सबसे बेहतर परफ़ॉर्म करने वाला एक कैम्पेन है और आप ज़्यादा से ज़्यादा नतीजे पाना चाहते हैं
- आपके पास एक कैम्पेन है जिसमें ASIN को अतिरिक्त इन्वेंटर के साथ दिखाया गया है
- आपके पास एक कैम्पेन है जिसमें डील ASIN की सुविधा है
अपनी बोली चुनते समय, इस बात का ध्यान रखें कि ज़्यादा और कम बोली लगाने की रणनीति के डायनेमिक चीज़ों का उस बोली पर क्या असर होगा. पक्का करें कि आप अपनी लगाई हुई बोली से दोगुना खर्च करने के लिए तैयार हैं. चूंकि यह रणनीति कन्वर्ज़न की संभावना के मुताबिक, आपकी बोली को ज़्यादा या कम करती है, इसलिए यह आपके ऐड पर खर्च के लिए, तय और डायनेमिक बोली - सिर्फ़ कम वाली बोली लगाने की रणनीति की तुलना में, ज़्यादा कन्वर्ज़न देती है.
ऑटोमेटिक और मैन्युअल कैम्पेन में, डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?
डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम का इस्तेमाल करने के लिए, अपने कैम्पेन को बनाना और एडजस्ट करना आसान है. आप इनमें से किसी तरीके का इस्तेमाल करके, डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम वाला कैम्पेन अपडेट या बना सकते हैं:
- ऑटोमेटिक या मैन्युअल टार्गेटिंग वाला कैम्पेन बनाते समय, कैम्पेन बोली लगाने की रणनीति वाले सेक्शन के नीचे, डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम चुनें.
- पहले से मौजूद कैम्पेन के लिए बोली लगाने की रणनीति अपडेट करने के लिए, उस कैम्पेन के कैम्पेन सेटिंग पेज पर जाएं जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं और कैम्पेन बोली लगाने की रणनीति के नीचे, डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम चुनें. इसके बाद अपने कैम्पेन में अपडेट अप्लाई करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम रणनीति लॉन्च करने के बाद कैम्पेन को कैसे मॉनिटर/ऑप्टिमाइज़ करें?
आपको कम से कम हर दो हफ़्ते में एक बार अपनी बोली को रिव्यू करना चाहिए.
ऑटोमेटिक टार्गेटिंग का इस्तेमाल करने वाले कैम्पेन के लिए, कैम्पेन मैनेजर में जाकर ऑटोमेटिक टार्गेटिंग डिफ़ॉल्ट (जैसे, काफ़ी हद तक मैच, कमज़ोर मैच, उसकी जगह लेता है, और बेहतर करता है) की परफ़ॉर्मेंस रिव्यू करें. साथ ही, अपने कैम्पेन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपनी बोली को एडजस्ट करें.
मैन्युअल टार्गेटिंग का इस्तेमाल करने वाले कैम्पेन के लिए, सबसे बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड, कैटेगरी या प्रोडक्ट को मॉनिटर करें और अपने इम्प्रेशन को बढ़ाने के लिए अपनी बोली बढ़ाएं.
आप टार्गेटिंग रिपोर्ट का इस्तेमाल करके और सबसे ज़्यादा से सबसे कम बिक्री के मुताबिक सॉर्ट करके, यह तय कर सकते हैं कि कौनसे टार्गेट किए गए कीवर्ड, कैटेगरी या प्रोडक्ट आपके बिज़नेस के लक्ष्य को पूरा कर रहे हैं. ऐसे टार्गेट के लिए जो आपके बिज़नेस के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कन्वर्ज़न जनरेट करते हैं, अपनी बोली बढ़ाएं. आप उन कीवर्ड, कैटेगरी या प्रोडक्ट की भी पहचान कर सकते हैं जो आपके कन्वर्ज़न के लक्ष्य को पूरा नहीं कर रहे हैं और आप उन टार्गेट के लिए अपनी बोली कम करने पर विचार कर सकते हैं.
हम सुझाव देते हैं कि रणनीति की जांच करते समय आप ज़्यादा बदलाव न करें, ताकि आप परफ़ॉर्मेंस में हुए अंतर को किसी खास बदलाव के साथ जोड़ कर देख सकें.
बढ़िया! शुरू करने के लिए तैयार हूं.
डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम रणनीति का इस्तेमाल करके, पहले से मौजूद अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करना शुरू करने या नया कैम्पेन बनाने के लिए कैम्पेन मैनेजर पर जाएं.
* Amazon आंतरिक डेटा, US, अगस्त 2020