सीखें. बनाएँ. बदलें. आपके ब्रैंड को भीड़ से अलग दिखने में मदद करने के लिए गाइड
हाई-क्वालिटी वाले क्रिएटिव कॉन्टेंट के साथ ख़रीदारी का एक जैसा अनुभव देने का तरीक़ा जानें.
यहाँ वे थीम दी गई हैं जिन्हें हम इस गाइड में शामिल करेंगे
क्रिएटिव क्यों ज़रूरी है?
क्रिएटिव आपके ब्रैंड को सम्बंधित बनाए रखते हैं
आज की दुनिया में, ब्रैंड को अपनी बढ़त बनाए रखने और प्रतिस्पर्धी बने रहने की ज़रूरत है. कस्टमर उन ब्रैंड की खोज करके उनसे ख़रीदारी करना चाहते हैं जो उनकी ज़रूरतों, इच्छाओं और सोच को समझते हैं. ख़रीदारों में कई तरीक़ों से भरोसा पैदा किया जा सकता है: उनमें से एक तरीक़ा रिच मीडिया का इस्तेमाल करना है.
आख़िर रिच मीडिया एसेट क्या होते हैं? आइए जानते हैं.
रिच मीडिया एसेट क्या होते हैं?
आप जो भी कस्टम कॉपी इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि हेडलाइन का टेक्स्ट, जो आपके ब्रैंड के यूनीक सेलिंग प्रपोज़िशन को बताता है.
"उन पलों को HD में कैप्चर करें जो मायने रखते हैं."
इमेज और वीडियो जो आपके प्रोडक्ट के एट्रिब्यूट या इनके इस्तेमाल का तरीक़ा दिखाते हैं.
आपके यूनीक ब्रैंडिंग एलिमेंट, जैसे आपका लोगो
रिच मीडिया एसेट इस्तेमाल करना ज़रूरी है
यहाँ बताया गया है कि वे आपके ब्रैंड की मदद किस तरह कर सकते हैं:
- अपने बिज़नेस को दूसरों से अलग दिखाएँ
- कस्टमर का भरोसा बनाएँ
- अपनी ब्रैंड वैल्यू के बारे में बताएँ
- ख़रीदारों में पॉज़िटिव भावना जगाएँ
- हमेशा बने रहने वाले कनेक्शन बनाएँ
- ब्रैंड स्टोरीटेलिंग को ऐक्टिव करें
- मार्केटिंग कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद पाएँ
ख़रीदारी का शानदार अनुभव बनाएँ
अपने यूनिक सेलिंग प्रपोज़िशन (USP) को ध्यान में रखें
यह सोचना अहम है कि आपके ब्रैंड की USP आपकी विज़ुअल आइडेंटिटी पर किस तरह असर कर सकती है. इसे अपने क्रिएटिव एसेट के साथ लाने से कस्टमर को ख़रीदारी का बेहतर अनुभव मिल सकता है, जिससे आपके ब्रैंड की वैल्यू और प्रोडक्ट ऑफ़रिंग स्पष्ट और एंगेजिंग हो सकती हैं.
नीचे दी गई दो USP पर एक नज़र डालें और अनुमान लगाएँ कि इनमें कौन-सी सबसे असरदार हो सकती है:
- विकल्प 1: ब्रैंड A वाइल्ड प्रिंट और ख़ूबसूरत फ़्रेम का बहुत बड़ा सेलेक्शन ऑफ़र करता है जो आपके घर की दीवारों को सामान्य से लाजवाब बना सकते हैं.
- विकल्प 2: ब्रैंड A फ़ोटो प्रिंट और फ़्रेम बेचने वाली कंपनी है जो आपके घर में काम आने वाले प्रोडक्ट बेचती है.
क्या आपने विकल्प 1 का अनुमान लगाया था?
यह टेक्स्ट ख़रीदारों को साफ़ तौर पर यह बताता है कि ब्रैंड क्या बेच रहा है और उनसे प्रोडक्ट ख़रीदने से उन्हें क्या फ़ायदा मिलता है. जबकि विकल्प 2 ख़रीदार को बताता है कि ब्रैंड क्या बेच रहा है, कस्टमर के लिए यह समझना मुश्किल है कि उनके प्रोडक्ट ऑफ़रिंग बाकी से अलग क्यों है. कई कंपनियाँ घरों के लिए मज़ेदार, किफ़ायती प्रोडक्ट बेचती हैं, तो यह अलग क्यों है? हमेशा इस पर फ़ोकस करें कि आपके कस्टमर के लिए क्या ज़रूरी है और कॉन्फ़िडेंट, आकर्षक भाषा का इस्तेमाल करें.
अपने क्रिएटिव को और ज़्यादा असरदार बनाने के तरीक़े के बारे में ख़ास टिप्स पाने के लिए पढ़ते रहें.
लोगो, कस्टमर को आपको पहचानने, ऑडियंस को आपके ब्रैंड से कनेक्ट करने और एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद करते हैं
अपने क्रिएटिव एसेट में अपने लोगो को स्पष्ट, नए तरीक़े से पोज़िशन करने से ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कस्टमर के बीच ब्रैंड विश्वसनीयता को प्रोत्साहित करने में मदद मिल सकती है. किसी मशहूर लोगो के बारे में सोचें: यह आपके लिए यादगार क्यों है? ऐसा होने की संभावना इसलिए है कि आपने इस ब्रैंड को अक्सर एडवरटाइज़ करते देखा है, जिसमें मैसेज में सबसे पहले लोगो होता है. नया एसेट बनाते समय इस टिप को याद रखें.
पक्का करें कि इन Amazon Ads प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते समय आप लोगो को शामिल करें:
- Sponsored Brands
- Sponsored Display (वैकल्पिक)
- Stores
- Posts (वैकल्पिक)
याद रखें:
- सभी उपलब्ध जगह भरें
- ऐसा फ़ॉन्ट इस्तेमाल करें जो पढ़ने में आसान हो
- अपने लोगो को सफ़ेद बैकग्राउंड पर अप्लाई करें
इन से बचें:
- प्रोडक्ट की इमेज या लाइफ़स्टाइल इमेज को अपने लोगो के रूप में अपलोड करना
- लोगो को हेडलाइन के एक्सटेंशन के रूप में इस्तेमाल करके या अतिरिक्त टेक्स्ट जोड़कर जटिल बनाना
- लोगो में ऐसे एलिमेंट जोड़ना जो भ्रम पैदा कर सकते हैं या अव्यवस्थित कर सकते हैं
- अलग-अलग लोगो को एक साथ मर्ज करना
इमेजरी आपको अपनी मार्केटिंग के दौरान अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट के मुख्य पहलुओं को सामने लाने में मदद करती है
लाइफ़स्टाइल इमेजरी फ़ोटोग्राफ़ी की एक शैली है, जो रियल लाइफ़ की स्थितियों में लोगों या प्रोडक्ट के शॉट कैप्चर करती है और यह “रोज़मर्रा” के आर्ट को दिखाती है.
अपनी ब्रैंड पहचान के भीतर इन इमेज़ का इस्तेमाल करने से ख़रीदार को आपके प्रोडक्ट के फ़ीचर और फ़ंक्शन को समझने में मदद मिल सकती है और यह कन्वर्शन और बिक्री बढ़ाने का अच्छा तरीक़ा हो सकता है.
ज़रूरी टिप:
हम आपके ऐड में ब्रैंडेड इमेजरी का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं, भले ही यह वैकल्पिक हो, क्योंकि इससे आपको अपने प्रोडक्ट को ऐक्शन में दिखाने और आपके ब्रैंड के रिफ़्लेक्शन के रूप में काम करने में मदद मिल सकती है, जिससे ख़रीदार के साथ एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद मिलती है.
याद रखें:
- जहाँ तक संभव हो सबसे ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज का इस्तेमाल करें
- ऐसी इमेज का इस्तेमाल करें जो आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट को पॉज़िटिव तरीक़े से दिखाती है
- इन्कलूसिविटी को हाइलाइट करें: पक्का करें कि आपके क्रिएटिव दिखाते हैं कि आपका ब्रैंड सभी के लिए इन्कलूसिव है
इन से बचें:
- अपनी डिफ़ॉल्ट प्रोडक्ट इमेज या ठोस या पारदर्शी बैकग्राउंड पर दिखाए गए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
- इमेजरी में अतिरिक्त टेक्स्ट जोड़ना
- भीड़-भाड़ वाली या ख़राब क्रॉप की गई इमेजरी का इस्तेमाल करना
इमेजरी आपको अपनी मार्केटिंग के दौरान अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट के मुख्य पहलुओं को सामने लाने में मदद करती है
इन Amazon Ads प्रोडक्ट के साथ काम करते समय इमेजरी शामिल करना याद रखें:
- Sponsored Brands
- Sponsored Display (वैकल्पिक)
- Stores (वैकल्पिक)
- Posts
देखें कि अच्छी इमेजरी आपके ऐड कैम्पेन की विज़ुअल मौजूदगी को बेहतर बनाने में किस तरह मदद कर सकती है:
Sponsored Brands कैम्पेन (डेस्कटॉप)
डेस्कटॉप: इमेज के बिना टॉप ऑफ़ सर्च
डेस्कटॉप: इमेज के साथ टॉप ऑफ़ सर्च
Sponsored Brands कैम्पेन (मोबाइल)
मोबाइल: इमेज के बिना टॉप ऑफ़ सर्च
मोबाइल: इमेज के साथ टॉप ऑफ़ सर्च
देखें कि अच्छी इमेजरी आपके ऐड कैम्पेन की विज़ुअल मौजूदगी को बेहतर बनाने में किस तरह मदद कर सकती है
Sponsored Display कैम्पेन (डेस्कटॉप)
बिना इमेज के बिलबोर्ड
इमेज के साथ बिलबोर्ड
Sponsored Display कैम्पेन (मोबाइल)
मोबाइल: इमेज के बिना टॉप ऑफ़ सर्च
मोबाइल: इमेज के साथ टॉप ऑफ़ सर्च
प्रमोशन और ख़ास इवेंट के लिए क्रिएटिव टिप्स
याद रखें:
- ऑफ़र की अवधि या बचत अवधि को दिखाने के लिए अपने बचत कैम्पेन के शुरू और ख़त्म होने की तारीख़ें अलाइन करें
- इवेंट के लिए अपने कैम्पेन पहले से सेट अप करें और इवेंट ख़त्म होने के 24 घंटों के भीतर उन्हें बंद करने के लिए सेट करें
- अब अप्लाई नहीं होने वाले प्रमोशनल मैसेज को हटाकर हमेशा एक-जैसा रहने वाले कैम्पेन के लिए अपने ऐड की कॉपी में बदलाव करें
- सिर्फ़ अपनी ऐक्टिव Amazon डील को एडवरटाइज़ करें
क्या ना करें:
- “बड़ी बचत” या “बहुत ज़्यादा छूट” जैसी भाषा के साथ बहुत बड़ा वादा करें
- अपने कैम्पेन में ख़ास प्राइसिंग प्रमोशन का रेफ़्रेंस दें, जैसे “[ प्रोडक्ट] पर 50% की बचत करें” या “[प्रोडक्ट] पर $20 की छूट"
मैसेज डिलीवर करने के लिए: असरदार ब्रैंड कॉपी का इस्तेमाल करने के लिए
अपने ऐड कैम्पेन में क्या कहना है, यह चुनना उतना ही अहम है जितना कि आपके द्वारा इनके साथ दिखाने के लिए आपकी ओर से चुना गया एसेट. आपके लिखित कॉन्टेंट को आपके ब्रैंड की स्टोरी और ख़रीदार को क्या चाहिए, इसकी समझ को सामने लाने की ज़रूरत है.
ऐसी ब्रैंड कॉपी शामिल करें जो ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करती है:
- मैसेज के लहजे को अपने ब्रैंड के लहजे से मैच करें
- अपने ब्रैंड एट्रिब्यूट को शोकेस करें
- अपनी USP पर जोर दें
कुछ उदाहरण देखें:
- “1965 से एथलीटों के लिए नैचुरल, ऑर्गेनिक खाना उपलब्ध करा रहे हैं”
- “आपके कुत्ते को ख़ुश और स्वस्थ रखने के लिए ट्रीट”
- “एक्सक्लूसिव आर्ट के साथ अपने घर को बेहतर बनाएँ”
मैसेज डिलीवर करने के लिए: असरदार ब्रैंड कॉपी का इस्तेमाल करने के लिए
ऐसी ब्रैंड कॉपी बनाएँ जो ख़रीदने पर विचार और कन्वर्शन को प्रमोट करने में मदद कर सकती है:
- अपने प्रोडक्ट के मुख्य फ़ायदों पर जोर दें
- ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें, जिनको समझना सभी के लिए आसान हो
- ऑडियंस को ऐक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करें
- अपने मैसेज को ख़रीदार की ज़रूरतों के मुताबिक़ अलाइन करें
कुछ उदाहरण देखें:
- “महिलाओं के लिए हमारे योग वर्कआउट सेट को डिस्कवर करें”
- “सबसे नई ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी से बने हमारे नए कैमरे के साथ नए लेवल की फ़ोटो क्वालिटी का लुत्फ़ उठाएँ”
मैसेज डिलीवर करने के लिए: असरदार ब्रैंड कॉपी का इस्तेमाल करने के लिए
जब ख़रीदने पर विचार और कन्वर्शन के लिए लिखने की बात आती है:
इनसे बचने की कोशिश करें:
- 18 महीने से ज़्यादा पुराने अवार्ड या सर्वेक्षण नतीजों का संदर्भ देना
- प्रतिस्पर्धियों के साथ अपने ब्रैंड की तुलना करना
- Amazon सर्विस या इवेंट के बारे में बताना या Amazon-ब्रैंडेड शब्दों का इस्तेमाल करना
- बार-बार एक्सक्लेमेशन पॉइंट या स्पेशल कैरेक्टर शामिल करना
ज़रूरी टिप्स:
- यह पक्का करने के लिए अपने टेक्स्ट को प्रूफ़रीड करें कि आपने हर उस क्षेत्र के लिए स्थानीय भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसमें आप एडवरटाइज़ कर रहे हैं, सेंटेंस केस का इस्तेमाल किया है और स्पेलिंग और व्याकरण की गड़बड़ियाँ नहीं की हैं
- Amazon Ads कैम्पेन बिल्डर को अपना मैसेज वहाँ पहुँचाने में आपकी मदद करने दें. अपने मैसेज को तैयार करने और व्याकरण रिव्यू करने में आपकी मदद के लिए कैम्पेन बिल्डर में दिखाई देने वाले सुझावों को रिव्यू करें
वीडियो के साथ अपनी कहानी सुनाएँ
कई डिवाइसों पर सीधे अपने ऑडियंस तक आइडिया, कहानियाँ और प्रेरणाएँ डिलीवर करें. वीडियो आपके ब्रैंड, प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जागरूकता फैलाने के बेहतरीन तरीक़ों में से एक हो सकता है. असरदार, छोटा वीडियो कॉन्टेंट ऑडियंस को आकर्षित करने के लिए टूल के रूप में काम कर सकता है, जिससे वे इस बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं कि आपको क्या ऑफ़र करना है.
Wyzowl की स्टडी के अनुसार, लगभग 69% कस्टमर मानते हैं कि वे टेक्स्ट-आधारित लेख या इन्फ़ोग्राफ़िक जैसे अन्य सोर्स से ज़्यादा वीडियो के ज़रिए नए प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानना पसंद करते हैं.
(Wyzowl, वीडियो मार्केटिंग के आँकड़े, 2021)
आइए रिव्यू करते हैं कि वीडियो का इस्तेमाल करने से आपको ख़रीदारों के सफ़र के अलग-अलग स्टेज में उनसे कनेक्ट होने में किस तरह मदद मिल सकती है.
- जागरूकता वाला स्टेज
- ख़रीदने पर विचार का स्टेज
- फ़ैसला लेने का स्टेज
- रिटेंशन स्टेज
वीडियो के साथ अपनी कहानी सुनाएँ
ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाना
यह शायद आपके ब्रैंड के लिए एक्सपोज़र हासिल करने के मक़सद से वीडियो मार्केटिंग का सबसे पारंपरिक तरीक़ा है.
- एंगेजिंग विज़ुअल के साथ भावनात्मक सम्बंध बनाने पर ध्यान दें
- पक्का करें कि आपका लोगो आपके वीडियो की शुरुआत और आख़िर में दिखाई दे
ख़रीदने पर विचार को बढ़ाना
ख़रीदने पर विचार के स्टेज में, ख़रीदार कई ब्रैंड के प्रोडक्ट के बारे में सोच रहे होते हैं.
- दिखाएँ कि आपके प्रोडक्ट का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है
- उन ख़ास फ़ीचर पर फ़ोकस करें जो आपके प्रोडक्ट को दूसरों से अलग करते हैं
- असरदार इमेजरी का इस्तेमाल करके ख़रीदारों को उनकी लाइफ़स्टाइल के मुातबिक़ प्रोडक्ट की कल्पना करने में मदद करें
बिक्री बढ़ाना
इस स्टेज में, आपको असरदार कहानी बताने की ज़रूरत है जो ख़रीदार को ख़रीदारी का फ़ैसला लेने में मदद करती है.
- अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट को ऐक्शन में हाइलाइट करें
- कस्टमर टेस्टीमोनियल के साथ वीडियो कॉन्टेंट बनाएँ
विश्वसनीयता बढ़ाना
ख़रीदारों को अपने ब्रैंड से एंगेज रखने में मदद के लिए आकर्षक वीडियो कॉन्टेंट का इस्तेमाल करें.
- नए प्रोडक्ट को हाइलाइट करें
- मौजूदा प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग इस्तेमाल और अपडेट शेयर करें
वीडियो के साथ अपनी कहानी सुनाएँ
वीडियो कहाँ इस्तेमाल किए जाते हैं?
- Sponsored Brands (वीडियो ऐड फ़ॉर्मेट)
- Sponsored Display (वीडियो ऐड फ़ॉर्मेट)
- Stores (वैकल्पिक)
वीडियो ऐड बनाएँ:
अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट के साथ ख़रीदार को एंगेज करने के लिए Sponsored Brands वीडियो और Sponsored Display वीडियो कैम्पेन बनाएँ. यह याद रखें कि आपका वीडियो ऐड वाले प्रोडक्ट पर फ़ोकस हो और अपने ब्रैंड नाम और लोगो को भी शोकेस करें. वीडियो छह से 45 सेकंड लंबे हो सकते हैं.
वीडियो के साथ अपनी कहानी सुनाएँ
अलग-अलग वीडियो फ़ॉर्मेट के साथ अपने Store में नई जान डालें:
बैकग्राउंड वीडियो टाइल जोड़ें
यह वीडियो लूप में चलता है, इसमें ऑडियो नहीं है और इसे चलाने के लिए कस्टमर को कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. हम आपके Store पर नए विज़िटर के लिए ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बैकग्राउंड वीडियो इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. किसी मैसेज को रीएन्फ़ोर्स करने के तरीक़े के रूप में बैकग्राउंड वीडियो के बारे में सोचें या इसके छोटा होने पर इसे पूरी तरह से कम्युनिकेट करें.
वीडियो टाइल
यह वीडियो, क्लिक किए जाने पर कॉन्टेंट चलाता है और इसमें ऑडियो भी शामिल है. अपने ब्रैंड की स्टोरी या प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा अच्छी तरह बताने के लिए इस वीडियो का इस्तेमाल करें. इस प्रकार के वीडियो का इस्तेमाल करते समय, कवर इमेज काफ़ी अहम होती है. कस्टमर को देखने और ज़्यादा जानने के लिए प्रेरित करने के मक़सद से एंगेजिंग और सम्बंधित इमेज का इस्तेमाल करें.
“+टाइल जोड़ें” पर क्लिक करें और दाईं ओर अपना पसंदीदा फ़ॉर्मेट चुनें
आइए ब्रैंड के बारे में जागरूकता का एक उदाहरण देखें
ऐड फ़ॉर्मेट: Store स्पॉटलाइट
- स्पष्ट, ताज़ातरीन ब्रैंड लोगो जोड़ें
- ख़रीदार को गाइड करने के लिए संक्षिप्त, जानकारी वाले टाइटल इस्तेमाल करें
- एक आकर्षक, स्पष्ट कॉपी जोड़ें जो ख़रीदार को प्रोडक्ट के फ़ायदों के बारे में बताती है
- हाई-क्वालिटी वाली लाइफ़स्टाइल इमेजरी अपलोड करें जो असरदार तरीक़े से हर कैटेगरी के बारे में बताती है
आइए ख़रीदने पर विचार और कन्वर्शन का उदाहरण देखें
ऐड फ़ॉर्मेट: Store प्रोडक्ट कलेक्शन
- ब्रैंड लोगो
- ख़रीदारों को स्पष्ट तरीक़े से बताने के लिए हाई क्वालिटी वाली इमेज या वीडियो का इस्तेमाल करना
- असरदार कॉपी जो ब्रैंड की शैली में फ़िट बैठती है और ख़रीदार के साथ कनेक्ट होती है
- ख़रीदार को एंगेज करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले हाई क्वालिटी प्रोडक्ट इमेज़
आइए देखें कि वीडियो ऐड आपको जागरूकता और ख़रीदने पर विचार बढ़ाने में किस तरह मदद करते हैं
ब्रैंडेड क्रिएटिव एक साथ किस तरह काम कर सकते हैं
- ख़रीदारों की दिलचस्पी को बहुत ज़्यादा बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट के मुख्य एट्रिब्यूट और अन्य जानकारी को हाइलाइट करें
- एक जैसा बनाए रखने के लिए अपने वीडियो में अपने ब्रैंड लोगो को शामिल करें
- इसके साथ हाई क्वालिटी वाली प्रोडक्ट इमेजरी फ़ीचर करके अपने वीडियो के असर को बढ़ाएँ
आइए Store में जागरूकता का उदाहरण देखें
जागरूकता बढ़ाने में वीडियो किस तरह मदद कर सकता है
- विज़ुअल के असर को बढ़ाने और कनेक्शन बनाने के लिए लाइफ़स्टाइल इमेजरी
- हाई क्वालिटी वाला लोगो रिज़ॉल्यूशन
- ब्रैंड की कहानी और विज़न के बारे में अच्छी तरह से बताने वाली कॉपी
- एंगेजिंग प्रोडक्ट इमेजरी जो कन्वर्शन को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है
- जागरूकता बढ़ाने में मदद के लिए USP के साथ ब्रैंड लोगो
- हर Store कैटेगरी के लिए स्पष्ट टाइटल
- असरदार ब्रैंड कॉपी जो ख़रीदार के लिए प्रोडक्ट की ख़ास जानकारी को हाइलाइट करती है, जैसे मैन्युफ़ैक्चरिंग का प्रोसेस, सस्टेनेबिलिटी स्टेटमेंट और क्वालिटी
यह पक्का करना कि आपका वीडियो कॉन्टेंट मॉडरेशन रिव्यू को पास करता है. यह कैम्पेन प्रोसेस का मुख्य हिस्सा है
याद रखें:
- ख़रीदारों से उनकी स्थानीय भाषा में बात करें
- ऐसा टेक्स्ट चुनें जो स्पष्ट रूप से विज़िबल हो
- इसे पढ़ने के लिए टेक्स्ट को स्क्रीन पर लँबे समय तक रखें
- बिना आवाज़ के ख़रीदारों तक पहुँचने के लिए कैप्शन का इस्तेमाल करें
- यह पक्का करने के लिए कि कॉन्टेंट सभी डिवाइस पर देखा जा सकता है, अपने वीडियो में छोटा, संक्षिप्त टेक्स्ट शामिल करें
इन से बचें:
- लुभावने, भरपूर रंग वाले और उभारने वाले एलिमेंट जोड़ना
- जिसमें ठोस रंगों या काले रंग के फ़ेड-इन शामिल हैं
- धुँधले, अस्पष्ट, ख़राब क्वालिटी वाले या कम रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो एसेट का इस्तेमाल करना
- नहीं पढ़े जा सकने वाले टेक्स्ट जोड़ना या टेम्प्लेट लेआउट में ग़ैर-ज़रूरी बदलाव करना
- डील, डिस्काउंट या सेविंग वाले अन्य प्रमोशन के बारे में बताना
- जिसमें कस्टमर के लिए ग़लत या भ्रम पैदा करने वाली जानकारी शामिल है
अपने क्रिएटिव बनाएँ और उन्हें अच्छी तरह रखें
Amazon की क्रिएटिव ऑफ़रिंग के साथ ब्रैंडेड एक्सीलेंस डिलीवर करें
जिन एडवरटाइज़र के पास हाई-क्वालिटी वाले एसेट बनाने के लिए समय, डिज़ाइन रिसोर्स या जानकारी नहीं है, उनके लिए यह बोझिल काम हो सकता है.
इसे ध्यान में रखते हुए, हमने Amazon Ads पार्टनर डायरेक्टरी में नई क्रिएटिव सर्विस पेश की हैं.
Amazon Ads पार्टनर डायरेक्टरी से आप भरोसेमंद पार्टनर जैसे एजेंसी, कंसल्टेंट या टूल प्रोवाइडर को ढूँढ सकते हैं जो कई तरह के क्षेत्रों में सर्विस देते हैं: क्रिएटिव और ब्रैंड बनाना (इमेजरी, वीडियो एडिटिंग, Store बनाना और वेब डिज़ाइन के साथ) से लेकर कैम्पेन मैनेजमेंट (आइडिया, रिपोर्टिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन), रिटेल सपोर्ट (आपकी इन्वेंट्री, प्रोडक्ट जानकारी पेज, प्राइसिंग और प्रमोशन रणनीति का मैनेजमेंट) या यहाँ तक कि इनसाइट इंटीग्रेशन टूल तक.
सर्विस को अपनी ज़रूरतों के आधार पर सर्च और फ़िल्टर करें, रिव्यू और काम के सैंपल देखें और पूरी क्रिएटिव डिलीवरी मैनेज करने के लिए एडवरटाइज़िंग कंसोल में अपनी पसंदीदा सर्विस देने वाली कंपनी के साथ सीधे कनेक्ट करें.
Amazon Ads पार्टनर डायरेक्टरी को नेविगेट करने का तरीक़ा यहाँ दिया गया है:
- क्रिएटिव सर्विस प्रोवाइडर पहचानें: उन प्रोवाइडर को खोजने के लिए “क्रिएटिव और ब्रैंड एक्सपीरिएंस सर्विस” कैटेगरी को चुनें, जो इमेजरी और वीडियो क्रिएशन या उसमें बदलाव, Store क्रिएशन और वेब डिज़ाइन और ऑडियो ऐड में मदद कर सकते हैं.
- ग्लोबल लेवल पर प्रोवाइडर से जुड़ें: अपनी सर्च को कम करने के लिए देश, भाषा या ऑफ़िस के लोकेशन के आधार पर फ़िल्टर करें.
- बजट का ध्यान रखें: अपने बजट में आने वाले प्रोवाइडर को खोजने के लिए अपने सर्च को फ़िल्टर करें, ताकि असरदार सोल्यूशन खोजने के लिए आपको लागत बढ़ाने की ज़रूरत न पड़े. पार्टनर डायरेक्टरी के लिए कोई फ़ीस चार्ज नहीं की जाती है और पेमेंट सीधे प्रोवाइडर, एजेंसी या कंसल्टेंट के साथ मैनेज किया जाता है.
- जानकारी खोने से ना डरें: प्रोवाइडर की जानकारी, उनके सर्विस-लेवल एग्रीमेंट, शामिल किए गए फ़ीचर और ऐड-ऑन (अतिरिक्त जिन्हें आप लागत पर जोड़ सकते हैं) का विश्लेषण करें. अपनी बुकिंग शुरू करने के लिए तैयार होने के बाद, आपको उनके चैनलों के ज़रिए सीधे उनके साथ कम्युनिकेट करने के लिए प्रोवाइडर की वेबसाइट पर भेजा जाएगा.
- अन्य सर्विस के बारे में जानें: मीडिया प्लानिंग और ख़रीदारी से लेकर रिटेल सपोर्ट, एनालिटिक्स और इनसाइट जैसी आपकी ख़ास ज़रूरत के हिसाब से, आप “सर्टिफ़िकेशन के प्रकार” के आधार पर फ़िल्टर करके प्रोवाइडर ढूँढ सकते हैं.
एक बार जब आप किसी पार्टनर के साथ एंगेज हो जाते हैं, तो एक साथ मिलकर सफलतापूर्वक काम करने के लिए हमारे “गोल्डन रूल” देखें:
- अपने क्रिएटिव के लिए अपने विज़न के बारे में स्पष्ट रहें.
- अपने आधिकारिक टाइपफ़ेस, ब्रैंडेड रंगों और लोगो के बारे में अपने पार्टनर को जानकारी देने के लिए अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट के बारे में ज़रूरी जानकारी शेयर करें, जैसे कि आपका ब्रैंड मिशन, विज़न, वैल्यू और आपकी मौजूदा ब्रैंड गाइडलाइन.
- यह क्रिएटिव आपकी ओवरऑल मार्केटिंग रणनीति या कैम्पेन में किस तरह शामिल होगा, इस बारे में कम शब्दों में लेकिन पूरी जानकारी देने वाला ब्रीफ़ तैयार करें.
- डिलीवरी समय सीमा में पूरी हो, इसके लिए अपने चुने गए सर्विस प्रोवाइडर के लिए रिस्पॉन्सिव और उपलब्ध रहें.
अनुवाद किए गए हाई-क्वालिटी वाले ब्रैंडेड कॉन्टेंट जल्दी से पाएँ
वीडियो, कैप्शन और हेडलाइन का अनुवाद Amazon Ads क्रिएटिव टीमों के लिए छोड़ दें, ताकि आप इस बात पर फ़ोकस कर सकें कि आपके ब्रैंड को आगे बढ़ाने के लिए सबसे ज़रूरी क्या है.
Amazon की अनुवाद सर्विस से आप भाषा के एक्सपर्ट की हमारी टीम की ओर से क्यूरेट किए गए अपने ब्रैंड कॉन्टेंट के लिए प्रोफ़ेशनल, अच्छी क्वालिटी वाले और किफ़ायती अनुवाद पा सकते हैं. साथ ही, ट्रांसलेशन की डिलीवरी, बुकिंग के समय से लगभग 10 दिनों में हो सकती है. इससे आपको ऐसे कैम्पेन लॉन्च करने में मदद मिल सकती है जिनमें ऐड कॉपी शामिल होती है और कई देशों में आपके Store और वीडियो को स्केल अप करना शामिल है.
- अपनी ब्रैंडेड कॉपी का अनुवाद करवाएँ: Amazon Ads लोकलाइज़ेशन सर्विस का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज, Sponsored Brands और Sponsored Display ऐड की हेडलाइन या अपने Store के कॉन्टेंट को कई भाषाओं में अनुवाद करने के लिए करें. शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- अपने वीडियो क्रिएटिव को स्केल करें: Sponsored Brands वीडियो फ़ॉर्मेट कैम्पेन के लिए अपने वीडियो क्रिएटिव को कई भाषाओं में अनुवाद करने के लिए Amazon Ads लोकलाइज़ेशन सर्विस का इस्तेमाल करें. शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
यह फ़ीचर अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूके और भारत में वेंडर और सेलर के लिए उपलब्ध है.
Amazon अनुवाद सर्विस को ऐक्सेस करने के लिए:
- एडवरटाइज़िंग कंसोल पर जाएँ.
- बाईं ओर “क्रिएटिव टूल” टैब पर क्लिक करें और फिर “ट्रांसलेशन” ऐप चुनें.
- वहाँ पहुँचने के बाद, चुनें कि आप किस सर्विस की तलाश कर रहे हैं.
- अपने प्रोजेक्ट को कोई नाम दें, कॉन्टेंट के प्रकार पर ध्यान दें और अनुवाद किए जाने वाले सभी टेक्स्ट को शामिल करें.
- चुनें कि आप किन भाषाओं में अपने कॉन्टेंट का अनुवाद करना चाहते हैं और ऐसी कोई भी चीज़ जिसका आप अनुवाद नहीं करना चाहते हैं (जैसे कि आपके ब्रैंड का नाम).
- फिर, अपना अनुरोध सबमिट करें.
- आपको लगभग 10 दिनों के अंदर अनुवाद किया गया कॉन्टेंट मिल जाएगा.
अनुवाद के लिए अपना कॉन्टेंट सबमिट करते समय, यह याद रखें:
- पक्का करें कि इस्तेमाल के लिए बनाया गया और सबमिट किया गया कोई भी कॉन्टेंट ऐड पॉलिसी की ज़रूरतों को पूरा करता है.
- अपने अकाउंट के ज़रिए, एडवरटाइज़िंग कंसोल में अनुवाद सर्विस को ऐक्सेस करें.
जब किसी क्रिएटिव या अनुवाद सर्विस को चुनने की बात आती है, तो तय करें कि आपके लक्ष्यों के आधार पर कौन-से विकल्प आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकते हैं
- नील मर्काडो, चीफ़ मार्केटिंग ऑफ़िसर, Designs for HealthAmazon Ads ने हमें नए कस्टमर तक पहुँचने और उस आबादी तक अपने ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने में
पूरी तरह मदद की है, जिन तक हम अभी तक नहीं पहुँच पाए थे.
लक्ष्य: ब्रैंड बढ़ाएँ
जागरूकता और एंगेजमेंट
सुझाई गई सर्विस: वीडियो और Store बनाने की सर्विस. उन्हें यहाँ खोजें.
टिप: अपना पहला Sponsored Brands वीडियो कैम्पेन लॉन्च करें और अपने Store बनाएँ
लक्ष्य: प्रोडक्ट ख़रीदने पर विचार और कन्वर्शन बढ़ाएँ
सुझाई गई सर्विस: इमेज बनाना और एडिटिंग सर्विस. उन्हें यहाँ खोजें.
टिप: Sponsored Brands और Sponsored Display कैम्पेन में आपके प्रोडक्ट के इस्तेमाल को शोकेस करने वाली इमेजरी का इस्तेमाल करें
लक्ष्य: नए क्षेत्रों में विस्तार करें और अपने ब्रैंड को दुनिया भर में फैलाएँ
सुझाई गई सर्विस: वीडियो और टेक्स्ट का अनुवाद. उन्हें यहाँ खोजें.
टिप: नई जगह पर Sponsored Brands वीडियो कैम्पेन लॉन्च करें और अपनी चुनी हुई जगहों के लिए अपने ऐड कैम्पेन और Store पर अपने ब्रैंड मैसेज कम्युनिकेट करें
अपने क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग एसेट को एक ही जगह पर एक साथ रखें
एडवरटाइज़िंग कंसोल में क्रिएटिव एसेट ब्रैंडेड एसेट का घर है, जहाँ आप Amazon Ads और शॉपिंग पेज पर मीडिया को स्टोर, ऑर्गनाइज़ और दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्रिएटिव एसेट इस्तेमाल करने के फ़ायदे:
- यूनिफ़ाइड ब्रैंड ख़रीदारी का अनुभव: क्रिएटिव एसेट Sponsored Brands कैम्पेन बिल्डर, Sponsored Display कैम्पेन बिल्डर और Stores के साथ सीधे इंटीग्रेट होते हैं. इससे आप अपने Amazon Ads कैम्पेन में कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे ख़रीदार को एक जैसा अनुभव देने में मदद मिलती है.
- पहले से स्वीकृत एसेट: जब आप नए कैम्पेन के साथ अपने क्रिएटिव एसेट का इस्तेमाल करने की तैयारी करते हैं, तो आप बल्क में एसेट चुन सकते हैं और उन्हें रिव्यू और स्वीकृत करने के लिए सबमिट कर सकते हैं.
- सभी एसेट को एक साथ स्टोर करें: आप सीधे अपने कंप्यूटर से या Google Drive, Dropbox या OneDrive से कनेक्ट करके इमेज, लोगो और वीडियो फ़ाइलें अपलोड कर सकते हैं.
देखें कि कौन-से एसेट सपोर्टेड हैं
यहाँ उपलब्ध है:
उत्तरी अमेरिका | CA | US | MX | |||
दक्षिणी अमेरिका | BR | |||||
यूरोप | DE | ES | FR | IT | NL | UK |
मिडल ईस्ट | UAE | |||||
एशिया पैसिफ़िक | AU | IN | JP |
फ़्री, हाई क्वालिटी वाली स्टॉक इमेज और वीडियो का फ़ायदा उठाएँ
Amazon Ads और Shutterstock ने एडवरटाइज़िंग कंसोल में क्रिएटिव एसेट टूल में स्टाइलिश और असरदार एसेट जोड़ने के लिए साथ में काम किया है.
Shutterstock से मिलें
Shutterstock ट्रांसफ़ॉर्मेटिव ब्रैंड और मीडिया कंपनियों के लिए ग्लोबल क्रिएटिव सर्विस है. यह 2 मिलियन से ज़्यादा कंट्रीब्यूटर की बढ़ती हुई कम्युनिटी है, जो हर हफ़्ते सैकड़ों-हज़ारों इमेज, वीडियो और म्यूज़िक जोड़ते हैं.
यह सहयोग आपके ब्रैंड के लिए क्या कर सकता है:
- एडवरटाइज़िंग कंसोल से सीधे Shutterstock तक मुफ़्त, आसान ऐक्सेस
- 390+ मिलियन हाई क्वालिटी लाइसेंस वाली इमेज और वीडियो में से चुनें
- बेहतर क्रिएटिव जो आपके ब्रैंड की मौजूदगी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं
- आपके Sponsored Brands और Sponsored Display कैम्पेन में और आपके Store के भीतर इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध
शुरू करने का तरीक़ा यहाँ बताया गया है
Shutterstock एसेट को ऐक्सेस करने के दो तरीक़े:
- पहले से प्लान बनाएँ: एडवरटाइज़िंग कंसोल में क्रिएटिव एसेट ऐप्लिकेशन पर जाएँ. “प्रोफ़ेशनल इमेज पाएँ” पर नेविगेट करें और सम्बंधित कीवर्ड डालें. अपने पसंदीदा एसेट चुनें और उन्हें अपनी क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में सेव करें, ताकि एसेट बनाते या अपडेट करते समय वे आपके इस्तेमाल के लिए तैयार हों.
- आगे बढ़ते हुए एसेट जोड़ें: इसके अलावा, अपना Store और Sponsored Brands या Sponsored Display कैम्पेन बनाते या रीफ़्रेश करते समय, आप Store और कैम्पेन बिल्डर से सीधे Shutterstock पर एसेट सर्च कर सकते हैं. अपने Store या ऐड कैम्पेन में नई इमेज जोड़ते समय, “क्रिएटिव एसेट में से चुनें” पर क्लिक करें और “स्टॉक एसेट” (दूसरे टैब में) चुनें. वहाँ से, आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से लाइसेंस वाले एसेट ढूँढ पाएँगे.
टिप: अपने सभी Sponsored Brands और Sponsored Display कैम्पेन में Shutterstock एसेट का इस्तेमाल करें, उन्हें “कस्टम इमेज” के रूप में अपने क्रिएटिव में जोड़ें. अपने Store के लिए, आप उन्हें अपने सभी सबपेज पर या फ़ोल्ड से ऊपर सेक्शन (हेडर में) पर इमेज टाइल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
टिप: सही एसेट ढूँढने और अपनी सर्च को छोटा करने की कोशिश करते समय, इन शब्दों का इस्तेमाल करें:
- आपका ब्रैंड मिशन और वैल्यू: ऐसी इमेज ढूँढें जो आपके वैल्यू से सम्बंधित हों, जैसे कि ऐसी इमेज जो पर्यावरण के अनुकूल, हाथ से बनाई गई या किफ़ायती हों.
- आपके प्रोडक्ट की ख़ासियतें: ऐसी इमेज ढूँढें जो उन कॉन्सेप्ट को दिखती जो आप ऑडियंस को शोकेस करना चाहते हैं, जैसे लेदर और एंटी-अधेरेंट से जुड़ी इमेज.
- आप जिन ऑडियंस तक पहुँचना चाहते हैं: आपके ब्रैंड से मैच करने वाली इमेज ढूँढें. इससे, आपको जो ऑडियंस को एंगेज करना है उसे आकर्षित करने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, कुत्तों की इमेज से पेट सप्लाई की विज़िबिलिटी लाने में मदद मिलती है.
- सीज़नल और हाई-ट्रैफ़िक वाले इवेंट: मुख्य शॉपिंग इवेंट से जुड़ी इमेज ढूँढें, जैसे क्रिसमस, ब्लैक फ़्राइडे, साइबर मंडे, स्प्रिंग शॉपिंग, त्यौहार और गर्मियों की इमेजरी वग़ैरह.
यहाँ उपलब्ध है:
उत्तरी अमेरिका | CA | US | MX | |||
दक्षिणी अमेरिका | BR | |||||
यूरोप | DE | ES | FR | IT | NL | UK |
मिडल ईस्ट | UAE | |||||
एशिया पैसिफ़िक | AU | IN | JP |
क्रिएटिव एसेट के साथ परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करें
अपने मुख्य परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर (KPI) को जानें
परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए आपका बिज़नेस किन मेट्रिक का इस्तेमाल करता है? सफलता को परिभाषित करने में कौन से मेट्रिक आपकी मदद करेंगे? जब आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के साथ अपना क्रिएटिव काम पूरा कर लेते हैं और अपने एसेट का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं, तो अपने परफ़ॉर्मेंस KPI की जाँच करके देखें कि इन क्रिएटिव बदलावों से क्या अंतर आया है.
- क्लिक-थ्रू रेट: आपके Store पर किसी ख़ास डेस्टिनेशन पर जाने के लिए क्लिक करने वाले ख़रीदारों का प्रतिशत
- जानकारी पेज का व्यू रेट: आपके वीडियो ऐड के लिए पेमेंट किए गए व्यू की संख्या और जनरेट किए गए इम्प्रेशन की संख्या दिखाने वाला अनुपात
- ख़रीदारी रेट: आपके प्रोडक्ट का प्रतिशत जो Amazon Store से ख़रीदा जाता है
- ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS): किसी ऐड कैम्पेन पर ख़र्च किए गए हर डॉलर से हुई कमाई का अमाउंट
आप इन मेट्रिक को ऐक्सेस कर सकते हैं और एडवरटाइज़िंग कंसोल में मुख्य इनसाइट पा सकते हैं, जहाँ आप Stores इनसाइट डैशबोर्ड में रिपोर्ट को रिव्यू कर सकते हैं और ऐक्शन ले सकते हैं.
Amazon Attribution के साथ अपनी इनसाइट अगले लेवल पर ले जाएँ
Amazon Ads आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट के लिए कई टच पॉइंट पर, ख़रीदने पर विचार बढ़ाने में मदद करता है, लेकिन हम जानते हैं कि कई ग़ैर-Amazon चैनल भी हैं जो शॉपिंग के सफ़र में अहम भूमिका निभाते हैं. Amazon Attribution के साथ, आप यह विज़िबिलिटी पा सकते हैं कि ये ग़ैर-Amazon टच पॉइंट ख़रीदारों को Amazon पर आपके प्रोडक्ट को खोजने और उन्हें ख़रीदने पर विचार करने में किस तरह मदद करते हैं. इन एडवरटाइज़िंग एनालिटिक्स और इनसाइट का इस्तेमाल करके, आप यह जान सकते हैं कि Amazon पर आपके कस्टमर को क्या अच्छा लगेगा और आपके ब्रैंड की वैल्यू किस चीज़ से बढ़ेगी और इसके आधार पर आप अपनी डिजिटल रणनीति को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं और प्लान बना सकते हैं.
Amazon Attribution के बारे में ज़्यादा जानने और शुरू करने के तरीक़े के लिए, हमारी गाइड पढ़ें.
आपके बिज़नेस के लक्ष्य मापने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए टिप्स
जागरूकता बढ़ाएँ
मॉनिटर करने के लिए मेट्रिक: इम्प्रेशन और ब्रैंड में नया
- स्केलेबल क्रिएटिव का इस्तेमाल करें जो बड़ी ऑडियंस के लिए सही हो, जिससे ख़रीदार के दिमाग में आपके वैल्यू प्रपोज़िशन को मज़बूत करने में मदद मिलेगी और उन्हें आपके प्रोडक्ट का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
ख़रीदने पर विचार सुधारें
मॉनिटर करने के लिए मेट्रिक: क्लिक और जानकारी पेज व्यू
- अपनी मीडिया रणनीति और हेडलाइन के लिए आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कॉपी को रिफ़ाइन करें, ताकि आप सही कस्टमर से एंगेज हो सकें और उन्हें अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज और Store से कनेक्ट कर सकें.
- अपने प्रोडक्ट की कॉपी लिखते समय, उनके फ़ीचर और फ़ंक्शन पर ध्यान दें और इस पर कि वे आपके ऑडियंस की ख़ास दिक्कतों को किस तरह दूर करते हैं.
- पक्का करें कि आपके क्रिएटिव और लिखी गई कॉपी आपकी पूरी मार्केटिंग रणनीति को बेहतर करती है.
कन्वर्शन जनरेट करने के लिए
मॉनिटर करने के लिए मेट्रिक: ख़रीदारी रेट और ROAS
- अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज को रिव्यू करें और ज़रूरत के अनुसार बेहतर बनाएँ. बदलाव करते समय, अपनी मीडिया और क्रिएटिव रणनीति को बेहतर बनाना जारी रखें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि Amazon Store में आपकी पूरी मौजूदगी एक जैसी है.
अपने बिज़नेस के लक्ष्य के हिसाब से क्रिएटिव एसेट को मापने के लिए टिप्स
अपने प्रोडक्ट को ख़रीदार के लिए ज़्यादा आकर्षक बनाने में मदद के लिए A+ कॉन्टेंट के साथ अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज को बेहतर बनाएँ. Amazon Brand Registry में एनरोल वेंडर के साथ-साथ सेलर के लिए उपलब्ध, A+ कॉन्टेंट आपको अपने ब्रैंड की कहानी और प्रोडक्ट फ़ीचर को बेहतर इमेज, टेक्स्ट प्लेसमेंट और कहानियों के साथ हाइलाइट करने की सुविधा देता है.
A+ कॉन्टेंट कहाँ मिलेगा:
- Seller Central में, “एडवरटाइज़िंग” टैब पर जाएँ और A+ कॉन्टेंट मैनेजर पर क्लिक करें
- Vendor Central में, 'मर्चेन्डाइज़िंग' पर जाएँ और A+ जानकारी पेज चुनें
इसके लिए A+ कॉन्टेंट बनाने पर विचार करें:
- हाई प्राइस पॉइंट वाले प्रोडक्ट
- नए प्रोडक्ट लॉन्च
- हाई-ट्रैफ़िक प्रोडक्ट
आप आगे क्या कर सकते हैं
शाबाश-आपने सीखा है कि अपने ब्रैंड के बारे में बताने में क्रिएटिव क्यों मायने रखता है और यह आपकी एडवरटाइज़िंग में किस तरह भूमिका निभाता है. आपकी क्रिएटिव रणनीति को और बेहतर बनाने में मदद के लिए, हमने आगे उठाए जाने वाले क़दमों की लिस्ट तैयार की है, ताकि आप उन्हें एक्सप्लोर कर सकें:
- मदद लेने के लिए पार्टनर डायरेक्टरी को एक्सप्लोर करें.
- अपनी क्रिएटिव ज़रूरतों के लिए पार्टनर खोजें.
- क्रिएटिव एसेट पर जाएँ और अपने एसेट अपलोड करें.
- Shutterstock की लाइसेंस वाली इमेज एक्सप्लोर करें.
- अपने ब्रैंड की प्राथमिकताओं के साथ जुड़े रहने के लिए अपने Store को बेहतर बनाएँ.
- अगर आपके पास अभी तक कोई Store नहीं है, तो एक Store बनाएँ.
- हाइ क्वालिटी इमेज के साथ अपने ऐड क्रिएटिव को रीफ़्रेश करें.
- एक्सपर्ट ट्रांसलेशन सर्विस का इस्तेमाल करके अपने ब्रैंड को कई जगहों पर कामयाब होने में मदद करें.
- अपने बिज़नेस के लक्ष्य पूरा करने में मदद के लिए असरदार वीडियो कॉन्टेंट बनाएँ.
अपनी क्रिएटिव रणनीति में मदद करने के लिए और ज़्यादा प्रोडक्ट को एक्सप्लोर करें
पढ़ने के लिए धन्यवाद
सीखें. बनाएँ. ट्रांसफ़ॉर्म.अपने ब्रैंड को भीड़ से अलग दिखने में मदद के लिए गाइड.