बुक एडवरटाइज़िंग के लिए रिपोर्ट

फ्लेक्सिबल रिपोर्टिंग विकल्पों द्वारा अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करें.

ब्रैंड कैम्पेन

अपनी किताब से जुड़े ऐड कैम्पेन के परफ़ॉर्मेंस को रिव्यू करने के लिए, एडवरटाइज़िंग रिपोर्ट डाउनलोड करें और समय-समय पर ऑप्टिमाइज़ेशन एडजस्टमेंट करें.

इनसाइट और मेजरमेंट

शॉपिंग टर्म, प्लेसमेंट और कीवर्ड से जुड़ी इनसाइट इकट्ठा करें, जिससे कि आप यह समझ पाएं कि आपके खरीदार आपके एडवरटाइज़्ड टाइटल को कैसे खोज सकते हैं.

ब्राउज़िंग

यह समझने की कोशिश करें कि कौन सा बुक टाइटल और कीवर्ड मिक्स आपके बिज़नेस के लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करते हैं, ताकि पूरी जानकारी के साथ एडजस्टमेंट किए जा सकें.

एडवरटाइज़िंग रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें और जानें कि इनका इस्तेमाल कैसे करें

टार्गेटिंग रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, कम से कम एक इम्प्रेशन पाने वाले सभी कैम्पेन के कीवर्ड, प्रोडक्ट और कैटेगरी के लिए, बिक्री और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक दिखाती है.

अपने कीवर्ड, प्रोडक्ट और कैटेगरी के लिए सर्च वॉल्यूम और परफ़ॉर्मेंस ट्रेंड्स देखने के लिए, इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. अपनी टार्गेट लिस्ट को छोटा करें और जिन टार्गेट को आप हर हाल में पूरा करना चाहते हैं उनके लिए अपना बजट सेट करें.

शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट

यह रिपोर्ट Amazon पर खरीदारों द्वारा दर्ज किए जाने वाले शॉपिंग टर्म दिखाता है जो कि कम से कम एक क्लिक के रूप में परिणाम देते हैं.

हाई-परफ़ॉर्म करने वाले कस्टमर सर्च की पहचान करने के लिए इस रिपोर्ट का प्रयोग करें, जिसे नए कीवर्ड के रूप में एड किया जा सकता है या अंडर-परफ़ॉर्म करने वाले शॉपिंग टर्म्स को नेगेटिव कीवर्ड के रूप में एड करें जिससे कि कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद मिले.

एडवरटाइज़ किए गए प्रोडक्ट की रिपोर्ट

यह रिपोर्ट कैम्पेन में कम से कम एक इम्प्रेशन वाले ऐड वाले प्रोडक्ट के लिए बिक्री और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक दिखाती है.

प्रमोटेड टाइटल और इनके अलग-अलग फ़ॉर्मेट की ओवरऑल परफ़ॉर्मेंस के ट्रेंड को देखने के लिए, इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

कैम्पेन रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, चुनी गई तारीख की रेंज के दौरान कैम्पेन के हिसाब से आपकी परफ़ॉर्मेंस का सारांश दिखाती है.

सभी अलग-अलग प्लेसमेंट टाइप के इनसाइट पाने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें और उन कैम्पेन की पहचान करें जिन्हें प्लेसमेंट-लेवल बोली एडजस्टमेंट से लाभ मिल सकता है.

प्लेसमेंट रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, टॉप-सर्च प्लेसमेंट पर दूसरे प्लेसमेंट से तुलना करते हुए आपके कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस दिखाती है.

सभी अलग-अलग प्लेसमेंट टाइप के इनसाइट पाने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें और उन कैम्पेन की पहचान करें जिन्हें प्लेसमेंट-लेवल बोली एडजस्टमेंट से लाभ मिल सकता है.

समय के साथ परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, किसी तय समयावधि के दौरान मिले क्लिक और खर्च किए गए पैसे का सार दिखाती है.

इस रिपोर्ट का इस्तेमाल, औसत प्रति-क्लिक-लागत और समय के साथ खर्च में हुए कुल बदलाव को देखने के लिए करें.

सर्च टर्म इम्‍प्रेशन शेयर रिपोर्ट (SIS)

यह रिपोर्ट, आपके Sponsored Products शॉपिंग टर्म के लिए कैप्चर किए गए सभी ऐड इम्प्रेशन के आपके शेयर को दिखाती है.

बिडिंग, टार्गेटिंग और बजट में होने वाले बदलाव से, इम्प्रेशन के आपके शेयर पर होने वाले असर को ट्रैक करने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

कीवर्ड रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, कम से कम एक इम्प्रेशन पाने वाले सभी कैम्पेन में, कीवर्ड के लिए बिक्री और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक दिखाती है.

अपने कीवर्ड के लिए सर्च वॉल्यूम और परफ़ॉर्मेंस ट्रेंड देखने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. अपनी टार्गेट लिस्ट को छोटा करें और जिन टार्गेट को आप हर हाल में पूरा करना चाहते हैं उनके लिए अपना बजट सेट करें.

कीवर्ड प्लेसमेंट रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, ऐड प्लेसमेंट (टॉप सर्च और दूसरे प्लेसमेंट) द्वारा विकसित टार्गेटिंग परफ़ॉर्मेंस दिखाती है.

सभी अलग-अलग प्लेसमेंट प्रकार पर, टार्गेटिंग परफ़ॉर्मेंस की बेहतर इनसाइट पाने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

कैम्पेन रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, चुनी गई तारीख की रेंज के दौरान कैम्पेन के हिसाब से आपकी परफ़ॉर्मेंस का सारांश दिखाती है.

सभी अलग-अलग प्लेसमेंट टाइप के इनसाइट पाने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें और उन कैम्पेन की पहचान करें जिन्हें प्लेसमेंट-लेवल बोली एडजस्टमेंट से लाभ मिल सकता है.

कैम्पेन प्लेसमेंट रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, ऐड प्लेसमेंट (टॉप सर्च और दूसरे प्लेसमेंट) द्वारा विकसित कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस दिखाती है.

सभी अलग-अलग प्लेसमेंट टाइप के इनसाइट पाने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें और उन कैम्पेन की पहचान करें जिन्हें प्लेसमेंट-लेवल बोली एडजस्टमेंट से लाभ मिल सकता है.

शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, Amazon.com पर खरीदारों द्वारा सर्च किए जाने वाले शॉपिंग टर्म दिखाती है जिनसे कम से कम एक क्लिक मिला.

हाई-परफ़ॉर्म करने वाले कस्टमर सर्च की पहचान करने के लिए इस रिपोर्ट का प्रयोग करें, जिसे नए कीवर्ड के रूप में एड किया जा सकता है या अंडर-परफ़ॉर्म करने वाले शॉपिंग टर्म्स को नेगेटिव कीवर्ड के रूप में एड करें जिससे कि कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद मिले.

सर्च टर्म इम्‍प्रेशन शेयर रिपोर्ट (SIS)

यह रिपोर्ट, आपके Sponsored Brands शॉपिंग टर्म के लिए कैप्चर किए गए सभी ऐड इम्प्रेशन के आपके शेयर को दिखाती है.

बिडिंग, टार्गेटिंग और बजट में होने वाले बदलाव से, इम्प्रेशन के आपके शेयर पर होने वाले असर को ट्रैक करने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

एट्रिब्यूटेड खरीदारियों की रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, आपके कैम्पेन के तहत बेचे गए और उनके लिए एट्रिब्यूटेड खास प्रोडक्ट को दिखाती है. इन प्रोडक्ट को सीधे आपके कैम्पेन या आपके लैंडिंग पेज पर प्रमोट किया जाता है.

इस रिपोर्ट से आप यह देख पाते हैं कि आपके Sponsored Brands ऐड किन प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा रहे हैं, एडवरटाइज़िंग के नए मौके ला रहे हैं और आप यह देख सकते हैं कि कौन से प्रोडक्ट आपके कस्टमर को एंगेज कर रहे हैं.

1 सिर्फ़ चुनिंदा देशों में: KDP लेखकों के लिए अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, फ़्रांस, इटली, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया; पारंपरिक लेखकों के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ़्रांस, इटली और स्पेन.

टार्गेटिंग रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, कम से कम एक इम्प्रेशन पाने वाले सभी कैम्पेन के कीवर्ड, प्रोडक्ट और कैटेगरी के लिए, बिक्री और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक दिखाती है.

अपने कीवर्ड, प्रोडक्ट और कैटेगरी के लिए सर्च वॉल्यूम और परफ़ॉर्मेंस ट्रेंड्स देखने के लिए, इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. अपनी टार्गेट लिस्ट को छोटा करें और जिन टार्गेट को आप हर हाल में पूरा करना चाहते हैं उनके लिए अपना बजट सेट करें.

कैम्पेन रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, चुनी गई तारीख की रेंज के दौरान कैम्पेन के हिसाब से आपकी परफ़ॉर्मेंस का सारांश दिखाती है.

सभी अलग-अलग प्लेसमेंट टाइप के इनसाइट पाने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें और उन कैम्पेन की पहचान करें जिन्हें प्लेसमेंट-लेवल बोली एडजस्टमेंट से लाभ मिल सकता है.

एडवरटाइज़ किए गए प्रोडक्ट की रिपोर्ट

यह रिपोर्ट कैम्पेन में कम से कम एक इम्प्रेशन वाले ऐड वाले प्रोडक्ट के लिए बिक्री और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक दिखाती है.

प्रमोटेड टाइटल और इनके अलग-अलग फ़ॉर्मेट की ओवरऑल परफ़ॉर्मेंस के ट्रेंड को देखने के लिए, इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

मैच हुए टार्गेट की रिपोर्ट

इस रिपोर्ट से यह भी देखा जा सकता है कि आपके ऐड किन ASIN और उनके संबंधित प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाई दिए थे और कम से कम 1 क्लिक हासिल कर सके थे.

आप बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले ऐसे ASIN को पहचानने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके लिए आपके ऐड दिखाए जा रहे हैं, आप इन्हें अपने Sponsored Display कैम्पेन में नए प्रोडक्ट टार्गेट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

2 लेखकों के लिए उपलब्ध नहीं है.

रिपोर्ट एक्सेस और डाउनलोड करने और एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करने के लिए, साइड नेविगेशन मेन्यू में रिपोर्ट आइकन पर क्लिक करें.