हमने स्पॉन्सर्ड ऐड और Stores के बारे में आपके सवालों के जवाब देने के लिए इस गाइड को डिज़ाइन किया है. उनकी लागत कितनी है? कैम्पेन बनाने में कितना समय लगता है? Amazon पर ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बिक्री बढ़ाने में एडवरटाइज़िंग आपकी मदद कैसे करती है?
अगर आप हमारे द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले सभी प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हैं, तो Amazon Ads पर हमारे परिचय पर जाएँ.
परिचय
स्पॉन्सर्ड ऐड क्या होते हैं? वे कैसे काम करते हैं?
स्पॉन्सर्ड ऐड ख़रीदारी से जुड़ी क्वेरी या प्रोडक्ट को टार्गेट करते हैं, और Amazon पर (उदाहरण के लिए, पहले शॉपिंग नतीजे पेज पर और प्रोडक्ट पेजों पर) और जहाँ कस्टमर समय बिताते हैं वहाँ हाई-विज़िबिलिटी प्लेसमेंट को ऑक्युपाई कर सकते हैं.
उद्देश्य: बिक्री में बढ़ोतरी, प्रोडक्ट पेज पर ट्रैफ़िक लाना
Sponsored Products ऐड Amazon पर दिखाई देते हैं और शॉपिंग नतीजे और संबंधित प्रोडक्ट पेजों में ख़ास प्रोडक्ट को प्रमोट करने में मदद करते हैं. जब कोई कस्टमर किसी ऐड पर क्लिक करता है, तो उन्हें संबंधित प्रोडक्ट पेज पर भेजा जाता है.
Sponsored Products प्रोफ़ेशनल सेलर और वेंडर के लिए उपलब्ध हैं.
उद्देश्य: ब्रैंड के बारे में जागरूकता को बढ़ाना, पूरे कैटलॉग में बिक्री बढ़ाना
Sponsored Brands ऐड Amazon पर दिखाई देते हैं और आपको अपने ब्रैंड लोगो और कस्टम हेडलाइन के साथ कई प्रोडक्ट को शामिल करने वाले विज्ञापन बनाने की सुविधा देते हैं. खरीदार को आपके Sponsored Brands ऐड से चुनिंदा प्रोडक्ट या ब्रैंड के Store पर भेजा जा सकता है.
Sponsored Brands Amazon Brand Registry में रजिस्टर्ड वेंडर और सेलर के लिए उपलब्ध हैं.
उद्देश्य: जल्दी से डिस्प्ले ऐड बनाएँ, जहाँ ऑडियंस समय बिताती है वहाँ पहुँचें
Sponsored Display ऐड आपको उन ऑडियंस को एंगेज करने में मदद करते हैं, जो या तो आपके प्रमोटेड प्रोडक्ट से सम्बंधित कैटेगरी में रुचि दिखाते हैं या आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज को देखते हैं लेकिन ख़रीदारी नहीं करते हैं. आप खास प्रोडक्ट या कैटेगरी को टार्गेट कर सकते हैं जो आपके प्रमोटेड प्रोडक्ट के समान या पूरक हैं.
Sponsored Display Amazon Brand Registry में रजिस्टर्ड वेंडर और सेलर के लिए उपलब्ध हैं.
उद्देश्य: ज़रूरत के हिसाब से बनाए गए ब्रैंड एक्सपीरियंस से एंगेजमेंट को ज़्यादा से ज़्यादा करना, कस्टमर की विश्वसनीयता बनाना
Stores एक मुफ़्त सेल्फ़-सर्विस सोल्यूशन है जिसका उद्देश्य एक ब्रैंड और उसके प्रोडक्ट को एंगेजिंग और इंटरैक्टिव तरीके से प्रमोट करना है. एक Store आपको अपने बेस्ट सेलर और सीज़नल कलेक्शन को शोकेस करने, वीडियो पब्लिश करने या अपने ब्रैंड की स्टोरी बताने की सुविधा देता है. उपयोगकर्ता अनुभव को ऑटोमेटिक विजेट का इस्तेमाल करके कस्टमाइज़ किया जा सकता है.
Stores Amazon Brand Registry में रजिस्टर्ड वेंडर और सेलर के लिए उपलब्ध है.
बजट
ज़्यादातर एडवरटाइज़र के लिए बजट एक बड़ा विषय है. आखिरकार, आप एक बिज़नेस बढ़ा रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आप समझदारी से पैसा खर्च कर रहे हैं या नहीं. इस बारे में कुछ सवाल उठना स्वाभाविक है कि एडवरटाइज़िंग में आपको कितना खर्च आएगा.
यहाँ, हम आपको यह दिखाते हुए उन सवालों के जवाब देने में मदद करते हैं कि एडवरटाइज़िंग बजट की बात आने पर क्या सही और ग़लत है.
ग़लत: एडवरटाइज़ करने के लिए कोई अप-फ़्रंट शुल्क नहीं है और कोई मासिक शुल्क भी नहीं है. जब आप स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन बनाते हैं, तो आप अपने खुद के बजट के साथ वह राशि भी चुनते हैं जिसकी आप एक क्लिक के लिए बोली लगाते हैं. आप तभी पेमेंट करेंगे जब कस्टमर आपके ऐड पर क्लिक करेंगे, और आपसे कभी भी आपकी बोली की राशि से ज़्यादा शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ग़लत: स्पॉन्सर्ड ऐड आपके व्यक्तिगत बजट के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. आप अपने लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करने के लिए ज़्यादा ऊँचा चुनना चाहेंगे, लेकिन यह हर एडवरटाइज़र के लिए अलग-अलग होगा. सामान्य तौर पर, आपको एक दिन में सिर्फ़ $10 (US) के बजट के साथ नतीजे (ऐड इम्प्रेशन, क्लिक और बिक्री) दिखाई देंगे.
हमारी मुख्य सलाह: कभी भी ऐसा बजट सेट न करें जिसके साथ आप सहज न हों. आप हमेशा छोटी शुरुआत कर सकते हैं और फिर ज़्यादा निवेश कर सकते हैं, क्योंकि आप जान पाते हैं कि आपके बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा क्या काम करता है.
सही: स्पॉन्सर्ड ऐड हर बजट में फ़िट होने और आपको इस पर पूरा कंट्रोल देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
Sponsored Products और Sponsored Display के साथ, आप एक रोज़ का बजट सेट करेंगे या अधिकतम राशि जो आप प्रति दिन एडवरटाइज़िंग पर खर्च करना चाहते हैं. Sponsored Brands के साथ, आपके पास रोज़ का बजट या कैम्पेन-लेवल का बजट सेट करने का विकल्प होता है, जो ज़्यादा से ज़्यादा राशि आप कैम्पेन के दौरान ख़र्च करने के लिए तैयार हैं.
सही: यह सही है. अब जब चाहें अपना बजट बदल सकते हैं, भले ही वजह कुछ भी हो.
अगर आप रोज़ का बजट सेट करते हैं, तो आप इसे बढ़ा सकते हैं या किसी भी समय घटा सकते हैं. ध्यान दें कि आप सिर्फ़ कैम्पेन-लेवल के बजट को बढ़ा सकते हैं, इसलिए अगर आपको लगता है कि एक मौक़ा है कि आप अपने कैम्पेन ख़त्म होने से पहले अपना बजट कम करना चाहते हैं, तो ज़्यादा फ़्लेक्सिबिलिटी के लिए रोज़ का बजट चुनें.
ग़लत: स्पॉन्सर्ड ऐड, प्रति-क्लिक-लागत होते हैं, जिसका मतलब है कि आपसे तभी शुल्क लिया जाता है जब कोई कस्टमर आपके ऐड पर क्लिक करता है.
शुरुआत करना
अपना पहला ऐड कैम्पेन बनाने और लॉन्च करने में कितना समय लगता है? आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि आप इसे मिनटों में कर सकते हैं.
आप सोच रहे होंगे, “यह बहुत अच्छा है, लेकिन मैंने पहले कभी ऐड कैम्पेन नहीं बनाया है. यह शायद मुझे बहुत अधिक समय लगेगा.” यहाँ कुछ बातें बताई गई हैं:
• हमारे ऐड सभी के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिसका मतलब है कि इन्हें कामयाबी से बनाने के लिए आपको किसी एडवरटाइज़िंग अनुभव की ज़रूरत नहीं होती.
• वे शेड्यूल-फ़्रेंडली हैं—Sponsored Products कैम्पेन बनाने में लगभग 5 मिनट लगते हैं और ये ऐड लगभग तुरंत लॉन्च होते हैं.
• आपको कैम्पेन मैनेजर में रियल टाइम में जानकारी मिलेगी, जहाँ आप अपने ऐड बनाएँगे.
“मैं एडवरटाइज़िंग को लेकर दुविधा में था क्योंकि मुझे ये बड़ी उलझी हुई चीज़ लगती थी. दरअसल यह बड़ा आसान था और मुझे इसके नतीजे तुरंत दिखे: एडवरटाइज़िंग के पहले 3 महीनों में ही मेरी बिक्री में बढ़ोतरी हुई.”
- जेनिस, यूएस Amazon सेलर
“हमारा मुख्य बिज़नेस लक्ष्य जितना संभव हो उतना रेवेन्यू बढ़ाना है. Sponsored Products का इस्तेमाल बेहद आसान और कारगर है. आप यह माप सकते हैं कि कैसे आपका ऐड पर खर्च सीधे बिक्री के साथ संबंध रखता है.”
— मैथ्यू क्लार्क, यूएस Amazon एडवरटाइज़र
समय बचाएँ और कैम्पेन मैनेजमेंट को आसान बनाएँ
1) कैम्पेन मैनेजर में एक-एक करके बदलाव करने (जैसे कीवर्ड अपडेट करना) के बजाय, बल्क फ़ाइल डाउनलोड करने, कैम्पेन में एडिट करने और फिर प्रोसेसिंग के लिए अपलोड करने के लिए बल्क ऑपरेशन फ़ीचर का इस्तेमाल करें.
2) ब्रैंड, कैटेगरी, प्रोडक्ट या सीज़न द्वारा अपने कैम्पेन को व्यवस्थित करने के लिए पोर्टफ़ोलियो का इस्तेमाल करें - जो भी आपके और आपके बिज़नेस के लिए सबसे ज़्यादा सही लगता है. पोर्टफ़ोलियो में ऑटोमेटिक बजट कैपिंग और सिंपल इनवॉइसिंग भी शामिल हैं.
3) अपने Sponsored Products की बोलियों में मैन्युअल अपडेट करने से बचना चाहते हैं? डायनेमिक बोली के साथ, Amazon कन्वर्ज़न की संभावना के आधार पर आपकी बोली को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट कर देगा.
4) कैम्पेन मैनेजर में, जल्दी से अपने परफ़ॉर्मेंस की साफ़ जानकारी पाएँ. यहाँ, आपको अपने ऐड कैम्पेन का व्यू दिखाई देगा, ताकि आप आसानी से अपने कुल ख़र्च, कुल बिक्री और वग़ैरह ट्रैक कर सकें.
एडवरटाइज़र टिप्स
सुनें कि मौजूदा Amazon एडवरटाइज़र ज़्यादा कस्टमर को आकर्षित करने, बिक्री बढ़ाने और अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल कैसे करते हैं.
Sponsored Products के साथ सफलता
6 सेलर Sponsored Products का इस्तेमाल करके अपने अनुभव बताते हैं.
Vermont Teddy Bear केस स्टडी
The New England ब्रैंड ने अपने अनूठे टॉय कलेक्शन में ज़्यादा ख़रीदारों को पेश करने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड और Stores का इस्तेमाल करके अपने Amazon Business को लगातार बढ़ाया है.
“हमारा Store हमारे ब्रैंड को Amazon पर स्थायी स्थान देता है. हमारे Sponsored Brands ऐड को अपने Store से लिंक करना लाभदायक रहा है.”
-जैसन बेयर, वाइस प्रेज़िडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग, Vermont Teddy Bear
Popfunk केस स्टडी
Popfunk ने पॉप कल्चर लाइसेंसिंग इंडस्ट्री के लिए बिज़नेस मॉडल को बदल दिया जब यह ऑन-डिमांड कपड़े प्रिंट करने वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गई और फिर जब उन्होंने Amazon पर बिक्री शुरू की. हालाँकि, जानें कि कैसे स्पॉन्सर्ड ऐड ने उन्हें आज तक की सबसे बड़ी जीत देखने में मदद की.
“छह महीने में, हम Amazon पर मासिक बिक्री बढ़ाने में सक्षम थे. जब तक हमने इसे अपने पहले हॉलिडे सेल सीज़न में बनाया, तब तक हमारे बिज़नेस के लक्ष्यों पर Amazon Ads का प्रभाव साफ़ था.”
- ट्रेवर जॉर्ज, प्रेज़िडेंट, Popfunk
क्या आप शुरू करने के लिए तैयार हैं?
क्या आप पहले से रजिस्टर्ड एडवरटाइज़र हैं? यहाँ साइन इन करें.
सफलता की मूल बातें पर जाकर, हमारे अन्य एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट, जैसे कि Amazon DSP और वीडियो ऐड के बारे में ज़्यादा जानें: स्पॉन्सर्ड ऐड के अलावा.
अभी भी कोई सवाल पूछना चाहते हैं? हमारे अक्सर पूछे जाने वाले सवालों पर जाएँ.