गाइड

B2B मार्केटिंग क्या है?

परिभाषा, उदाहरण, टिप्स

B2B मार्केटिंग या बिज़नेस-टू-बिज़नेस मार्केटिंग, किसी बिज़नेस द्वारा किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में किसी दूसरे बिज़नेस को जानकारी देने की प्रक्रिया के बारे में बताता है. किसी सेलर के लिए B2B मार्केटिंग का लक्ष्य यह है कि वह आख़िरी कंज़्यूमर के बजाय किसी ऑर्गनाइज़ेशन में फ़ैसला लेने वालों के साथ बातचीत करे.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास सीमित अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

कस्टमर को Amazon पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.

Streaming TV और ऑनलाइन वीडियो ऐड आपको अपने ब्रैंड मैसेज को ख़ास और सम्बंधित ऑडियंस के साथ शेयर करने में मदद कर सकते हैं.

B2B मार्केटिंग क्या है?

B2B मार्केटिंग या बिज़नेस-टू-बिज़नेस मार्केटिंग, ऐसा तरीक़ा है जिसके ज़रिए कोई बिज़नेस, किसी अन्य बिज़नेस को किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी देता है. आख़िरी कंज़्यूमर के लिए एडवरटाइज़िंग करने के बजाय, B2B मार्केटिंग में चैनलों के ज़रिए अन्य ऑर्गनाइज़ेशन में फ़ैसला लेने वालों के लिए बिज़नेस मार्केटिंग शामिल है, जिसमें ऑनलाइन मार्केटिंग, फ़िजिकल मार्केटिंग, पेमेंट किए गए सोशल मीडिया, सर्च मार्केटिंग, एडिटोरियल कॉन्टेंट, ईमेल, वीडियो, इवेंट और बहुत कुछ शामिल हो सकते हैं.

B2B मार्केटिंग क्यों ज़रूरी है?

B2B मार्केटिंग ज़रूरी है, क्योंकि कई बिज़नेस को उन प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अन्य बिज़नेस को जानकारी देने की ज़रूरत होती है जो उनके ऑपरेशन और कंज़्यूमर को सपोर्ट कर सकते हैं. जैसे, अगर आपका बिज़नेस पेरोल को मैनेज करने वाला सॉफ़्टवेयर बनाता है, तो आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग उन ऑर्गनाइज़ेशन को करना चाहेंगे, जिन्हें अपनी मुआवज़ा प्रक्रिया को ऑप्टिमाइज़ और व्यवस्थित करने में मदद की ज़रूरत है.

इस तरह देखें, तो हर बिज़नेस को अपने ऑपरेशन के लिए किसी अन्य प्रोडक्ट या सर्विस की मदद लेनी पड़ती है. अगर आपका बिज़नेस लॉन की देखभाल करने का है, तो आप अपने कस्टमर के लॉन की देखभाल करने के लिए लॉन-मॉवर मैन्युफ़ेक्चरर या फ़र्टिलाइज़र कंपनियों पर निर्भर रहते हैं. B2B मार्केटिंग, एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री का एक बड़ा और बढ़ता हुआ सेगमेंट है. Statista के मुताबिक़, 2022 में अमेरिका में B2B एडवरटाइज़िंग पर ख़र्च $32 बिलियन था, जो 2021 के $28.9 बिलियन के मुक़ाबले ज़्यादा था.1 यह ख़र्च 2024 में लगभग $37.7 बिलियन तक पहुँचने की उम्मीद है.

B2B और B2C मार्केटिंग में क्या फ़र्क़ है?

अक्सर, B2B मार्केटिंग B2C मार्केटिंग या बिजनेस-टू-कंज्यूमर मार्केटिंग के विपरीत होती है. ये मार्केटिंग के दो तरीक़े हैं जो अलग-अलग ऑडियंस की ज़रूरतों और उद्देश्यों को पूरा करते हैं. B2B मार्केटिंग में एक सेलर किसी ऑर्गनाइज़ेशन की ओर से फ़ैसला लेने वालों के साथ बातचीत करता है. दूसरी तरफ़, B2C मार्केटिंग अलग-अलग आख़िरी कंज़्यूमर को किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताती है.

कैश रजिस्टर बेचने वाली कंपनी अपने प्रोडक्ट के बारे में रिटेल स्टोर को बताने के लिए B2B मार्केटिंग का इस्तेमाल करेगी; रिटेल स्टोर कंज़्यूमर को अपनी टी-शर्ट का ऐड दिखाने के लिए B2C मार्केटिंग का इस्तेमाल करेगा. हालाँकि, B2B और B2C मार्केटिंग अलग-अलग ऑडियंस की ज़रूरतों और उद्देश्यों को पूरा करती है, लेकिन ये दोनों तरीक़े कभी-कभी ओवरलैप हो सकते हैं. वापस लॉन की देखभाल वाले उदाहरण पर लौटते हैं. लॉन-मॉवर मैन्युफ़ेक्चरर, लॉन देखभाल करने वाले बिज़नेस को प्रोडक्ट बेचने के लिए B2B मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकता है और घर के मालिकों को निजी इस्तेमाल के लिए लॉन मोवर बेचने के लिए B2C मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकता है.

B2B मार्केटिंग से जुड़ी कुछ रणनीतियाँ क्या हैं?

अन्य प्रकार की मार्केटिंग की तरह, सफल B2B मार्केटिंग पूरी तरह रणनीति बना कर शुरू होती है. आज, B2B मार्केटिंग प्रोफ़ेशनल अपने कस्टमर तक पहुँचने के लिए कई तरह की ओमनीचैनल रणनीति का इस्तेमाल करते हैं. Statista2 के मुताबिक़, पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन B2B मार्केटिंग आगे बढ़ी है और B2B कंपनियाँ B2B रणनीतियों के हिस्से के रूप में वीडियो मार्केटिंग, ब्रैंड एंबेसडर और मोबाइल मार्केटिंग का तेज़ी से इस्तेमाल कर रही हैं.

पारंपरिक मार्केटिंग कैम्पेन से परे, बिज़नेस अपनी टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचने के लिए सोशल मीडिया, सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO), पॉडकास्ट, ईमेल मार्केटिंग और अन्य डिजिटल मार्केटिंग कैम्पेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. B2B मार्केटिंग रणनीति बनाते समय फ़ॉलो किए जाने वाले कुछ ज़रूरी स्टेप के बारे में यहाँ बताया गया है.

1. अपनी ब्रैंड पोज़िशनिंग को परिभाषित करें

B2B मार्केटिंग प्लान तैयार करते समय, आपको यह समझकर शुरुआत करनी होगी कि आपके प्रोडक्ट या सर्विस आपके कस्टमर के लिए क्या वैल्यू लाते हैं और आप अपनी ऑफ़रिंग को प्रतिस्पर्धियों से किस तरह अलग दिखाते हैं. अपनी ब्रैंड पोज़िशनिंग तय करके, आप अपने टार्गेट मार्केट या कंज़्यू्मर; अपने प्रोडक्ट या सर्विस कैटेगरी और उस प्रोडक्ट या सर्विस से मिलने वाले फ़ायदे को परिभाषित कर सकते हैं.

2. अपनी ऑडियंस को समझें

B2B मार्केटर के लिए यह ज़रूरी है कि वे अपने कस्टमर की बिज़नेस ज़रूरतों और चुनौतियों को समझें. आपके कस्टमर जो प्रोडक्ट और सर्विस ऑफ़र करते हैं उनके बारे में जानें, उनके अपने कस्टमर कौन हैं, उनके बिज़नेस किस तरह से स्ट्रक्चर हैं और उनके बिज़नेस में फ़ैसले कौन लेता है और क्यों.

3. अपने मार्केटिंग मिक्स को जानें

मार्केटिंग मिक्स को अक्सर मार्केटिंग के चार पी (P) (प्रोडक्ट, क़ीमत, जगह और प्रमोशन) का इस्तेमाल करके तय किया जाता है या इसे सात पी (लोग, प्रोसेस और असल सबूत जोड़ते हुए) तक बढ़ा कर देखा जाता है. बिज़नेस इस मार्केटिंग रणनीति का इस्तेमाल चेकलिस्ट या वेरिएबल और फ़ैक्टर के सेट के तौर पर करते हैं, ताकि मार्केटर सही कस्टमर तक पहुँचने, ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने, मार्केटिंग कुशलता को बेहतर बनाने जैसे कई काम करने में मदद पाने में इसका इस्तेमाल कर सकें.

4. प्रोडक्ट लॉन्च करना

एक बार जब आपको ऑडियंस मिल जाती है और उनकी ज़रूरतों को आप परिभाषित कर लेते हैं, तो आप एक नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ उन तक पहुँच सकते हैं. यह वह जगह है जहाँ आपका प्रोडक्ट या सर्विस को बाज़ार में लॉन्च करने से जुड़ा प्लान काम आता है, क्योंकि यह आपकी कॉन्टेंट मार्केटिंग रणनीति के इस स्टेप के भीतर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताएगा. यह पक्का करना कि आपके प्लान और रणनीतियों पर पहले से ही अच्छी तरह सोचा जा चुका है, आपके प्रोडक्ट लॉन्च के सफल होने की संभावना बढ़ाने में मदद कर सकता है.

5. नतीजों का विश्लेषण करें

पहुँच और बिक्री जैसे ग्रोथ मेट्रिक पर लगातार नज़र रखते हुए अपनी मार्केटिंग रणनीति को मॉनिटर करें. अपनी रणनीति की सफलता को मापने के लिए, उन मेट्रिक और मुख्य परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर (KPI) पर विचार करें, जो आपके ब्रैंड के लक्ष्य के लिए सबसे ज़्यादा संबंधित होंगे. इसके अलावा, SEO से उन कस्टमर तक पहुँचने में बड़ी मदद मिल सकती है, जो ऐक्टिव तरीक़े से नए प्रोडक्ट और डिजिटल कॉन्टेंट की तलाश कर रहे हैं.

इसके अलावा, आपके प्रोडक्ट या ऐड पर आपको मिलने वाले फ़ीडबैक को देखें और अपनी टीम और बाहरी कस्टमर दोनों की बातों को ध्यान से सुनें. इस बात पर ध्यान दें कि कौन-सी चीज़ काम आई (या कौन-सी चीज़ काम नहीं आई) और उसके अनुसार अपनी लँबी अवधि की रणनीति में अपने लक्ष्य और अगले स्टेप को अपडेट करें.

B2B मार्केटिंग के उदाहरण

केस स्टडी

Samsung ने रेस्टोरेंट, दुकानों, स्कूलों, अस्पतालों और होटल सहित B2B सर्विस के लिए डेडिकेटेड बेहतरीन क़्वालिटी वाली स्क्रीन और इस्तेमाल में आसान सॉफ़्टवेयर के साथ नए बिज़नेस टीवी की एक रेंज बनाई. Samsung ने इटली में अपने बिज़नेस टीवी लॉन्च के लिए इन सभी सर्विस से B2B ऑडियंस तक पहुँचने के लिए Amazon Ads के साथ काम किया.

Samsung ने नए बिज़नेस कस्टमर के लिए टीवी पेश करने और सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रखने वाली ऑडियंस को एंगेज करने के लिए, Amazon Ads के साथ मिल कर तीन महीने के समय में एक मार्केटिंग रणनीति बनाई. इस रणनीति के तहत Amazon Business पर वीडियो ऐड, Amazon DSP और ऐड प्लेसमेंट का इस्तेमाल किया गया, जो रजिस्टर्ड और वेरीफ़ाइड B2B कस्टमर की जरूरतों को पूरा करता है. इस कैम्पेन को आगे बढ़ाने के लिए, Samsung ने क्रिएटिव के साथ एंगेज हुई ऑडियंस को जोड़ने के लिए रीमार्केटिंग की, जिसमें व्यापक स्तर पर प्रोडक्ट पेज के लिंक शामिल थे. Samsung ने पूरा वीडियो देखने का ज़्यादा रेट देखा, जिसमें उन बिज़नेस लीडर को एंगेज किया गया, जिन तक वे सम्बंधित इंडस्टी में पहुँच बनाना चाहते थे.

Store

केस स्टडी

जब HP भारत में अपने लंबे समय से चले आ रहे लेजर प्रिंटर में से एक को रीलॉन्च कर रहा था, तो ब्रैंड ने Amazon Ads के साथ एक कैम्पेन पर काम किया जो सम्बंधित B2B ऑडियंस तक पहुँचा. ब्रैंड ने छोटे और मीडियम साइज़ के बिज़नेस (SMB) के साथ माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज तक पहुँचने के लिए Amazon और Amazon Business पर एक ऐड कैम्पेन चलाया.

Amazon ऑडियंस सोल्यूशन का फ़ायदा उठाते हुए, ब्रैंड SMB के साथ-साथ उन कस्टमर तक भी पहुँचा, जिन्होंने प्रिंटर और इसी तरह की कैटेगरी में दिलचस्पी दिखाई थी. ब्रैंड ने Amazon Business पर ऐड के साथ इंटरैक्ट करने वाले ऑडियंस को फिर से एंगेज करके मार्केटिंग फ़नल भी बढ़ाया. मैसेजिंग में सेल्फ़-रीलोडेबल टोनर के साथ-साथ लेज़र प्रिंटिंग में नई इंक-टैंक टेक्नोलॉजी पर ज़ोर दिया गया, जिससे फिर से लोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी पर निर्भरता ख़त्म हो गई. इस रणनीति के ज़रिए, HP ने अपर और लोअर-फ़नल दोनों उद्देश्यों को हासिल किया. उन्होंने Amazon Business पर ज़्यादा इम्प्रेशन और एंगेजमेंट के साथ असरदार क्लिक-थ्रू रेट (CTR) और प्रोडक्ट जानकारी पेज व्यू रेट भी देखा.

HP लेजर प्रिंटर

केस स्टडी

2023 में, एक आर्ट-सप्लाई ब्रैंड ने अपनी ऑडियंस और बिक्री बढ़ाने के लिए एजेंसी SparkX और Amazon Ads के साथ काम किया. Amazon Marketing Cloud (AMC) में ऑडियंस और शॉपिंग पैटर्न के विश्लेषण के ज़रिए, SparkX को पता चला कि ब्रैंड बिक्री का बड़ा हिस्सा थोक में ख़रीदारी करने वालों से आया और ये कस्टमर आमतौर पर B2B ख़रीदार थे, जैसे कि स्कूल और छोटे से लेकर मीडियम साइज़ के बिज़नेस. इसलिए SparkX ने कैम्पेन ऐक्टिवेशन में Amazon DSP ऑडियंस कैटलॉग के ज़रिए उपलब्ध ज़्यादा से ज़्यादा Amazon B2B ऑडियंस का फ़ायदा उठाया. हालाँकि, इस अप्रोच से पॉज़िटिव नतीजे सामने आए, लेकिन SparkX किफ़ायती तरीक़े से ऑडियंस तक अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए ब्रैंड के B2B कस्टमर के अलग-अलग सेगमेंट के ज़रिए ज़्यादा अवसर पैदा करना चाहता था.

पिछले एक साल के दौरान, एजेंसी सभी मुख्य Amazon स्टैंडर्ड आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (ASIN) पर किए गए कुल ख़र्च के आधार पर, नए ऑडियंस सेगमेंट बना पाई. साथ ही, ऑडियंस के अन्य एट्रिब्यूट को ख़रीदारी का फ़ैसला लेने से जुड़ी ज़्यादा संभावना का इंडिकेटर माना गया. इसके बाद एजेंसी ने एक बिल्ट-इन टेस्ट के साथ एक रीमार्केटिंग कैम्पेन शुरू किया, जिसमें टेस्ट ग्रुप के रूप में AMC में नई कस्टम ऑडियंस बनाई गई. साथ ही, कंट्रोल ग्रुप के रूप में ब्रैंड के पिछले ख़रीदारों के अलावा B2B कैटलॉग से जुड़ी ऑडियंस बनाई गई. इस रणनीति के चलते, आर्ट-सप्लाई ब्रैंड ऐड पर ख़र्च से हुए फ़ायदे (ROAS) में शानदार बढ़ोतरी कर पाया और ज़्यादा ऑडियंस को एंगेज कर पाया.

मुस्कुराती हुई महिला

B2B मार्केटिंग में बड़े ट्रेंड

Statista3 के 2023 के शुरुआती सर्वेक्षण से पता चला कि B2B मार्केटर पारंपरिक B2B मार्केटिंग में अपने ख़र्च को कम करने की प्लानिंग कर रहे थे जबकि डिजिटल मार्केटिंग में लगभग 8.77% की बढ़ोतरी का अनुमान था. B2B बिज़नेस के मार्केटर ने भी ज़्यादा वीडियो और ब्रैंड एंबेसडर मार्केटिंग के इस्तेमाल को एक्सप्लोर करने में दिलचस्पी 4 का संकेत दिया है. जैसे-जैसे B2B मार्केटिंग बढ़ती जा रही है, लीडर अपनी ऑडियंस तक पहुँचने के लिए और ज़्यादा नए तरीक़े तलाश रहे हैं. हाल ही में, ब्रैंड ने अपने कस्टमर से जुड़ने के लिए ज़्यादा क्रिएटिव और एंगेजिंग तरीक़ों को आज़माना शुरू किया है.

1 संयुक्त राज्य अमेरिका में B2B एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग - आँकड़े और तथ्य”, Statista.com, 21 अगस्त, 2023
2 संयुक्त राज्य अमेरिका में B2B कंपनियों के अनुसार 2023 में नई मार्केटिंग रणनीति और चैनल खोजे जाने का प्लान है”, Statista.com, 29 अगस्त, 2023
3 अमेरिका B2B बिज़नेस - 2023 में डिजिटल बनाम पारंपरिक मार्केटिंग में बदलाव", Statista.com, 26 जून, 2023
4 संयुक्त राज्य अमेरिका में B2B कंपनियों के अनुसार 2023 में नई मार्केटिंग रणनीति और चैनल खोजे जाने का प्लान है”, Statista.com, 29 अगस्त, 2023