गाइड
अपना पहला कैम्पेन बनाने से पहले ध्यान देने योग्य 5 बातें
अपने प्रोडक्ट अच्छे से सेट करना सफल ऐड कैम्पेन चलाने के लिए ज़रूरी कामों में से एक है. अपना पहला स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन बनाने से पहले शानदार प्रोडक्ट जानकारी पेज सेट करने में मदद के लिए इन पाँच टिप्स पर विचार करें.
1. फ़ीचर्ड ऑफ़र का फ़ायदा उठाएँ
फ़ीचर्ड ऑफ़र, प्रोडक्ट जानकारी पेज का वह हिस्सा है जहाँ कस्टमर अपने कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं या अभी ख़रीद सकते हैं. जब कई सेलर एक जैसे प्रोडक्ट ऑफ़र करते हैं, तो Amazon ऑफ़र को एक ही प्रोडक्ट जानकारी पेज में जोड़ता है. स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल करने के लिए आपका प्रोडक्ट फ़ीचर्ड ऑफ़र के लिए योग्य होना चाहिए.
टिप्स:
- अपने प्रोडक्ट की क़ीमत उचित रखें.
- अपनी इन्वेंट्री को रिव्यू करें.
- अगर हो सके, तो कई शिपिंग विकल्प और मुफ़्त शिपिंग की सुविधा दें.
- शानदार कस्टमर सर्विस दें, जो पॉज़िटिव रेटिंग और रिव्यू जनरेट करने में मदद कर सकती है.
फ़ीचर्ड ऑफ़र
2. प्रोडक्ट टाइटल को आकर्षक बनाएँ
आपका प्रोडक्ट टाइटल ख़रीदार पर शानदार पहला इम्प्रेशन बनाने का एक तरीक़ा है. यह आपके स्पॉन्सर्ड ऐड क्रिएटिव और प्रोडक्ट जानकारी पेज में प्रमुखता से दिखाई देगा.
प्रोडक्ट टाइटल
टिप्स:
- प्रोडक्ट के बारे में ज़रूरी तथ्यों के साथ टाइटल ऐसा रखें जो पूरी जानकारी दे.
- लगभग 60 अक्षरों के साथ अपने टाइटल को पढ़ने में आसान बनाएँ.
अपने टाइटल में इन चीज़ों को शामिल करें:
- ब्रैंड
- प्रोडक्ट लाइन
- सामग्री या मुख्य फ़ीचर
- क्वांटिटी
- प्रोडक्ट का प्रकार
- साइज़
- पैकेजिंग
- रंग
3. अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज पर बुलेट पॉइंट शामिल करें
कस्टमर को अपने प्रोडक्ट के प्रमुख फ़ीचर, जैसे इसका कॉन्टेंट, इस्तेमाल, डाइमेंशन, ऑपरेशनल संबंधी विचार, उम्र रेटिंग, स्किल लेवल या मूल देश का स्पष्ट ओवरव्यू देने के लिए कम से कम तीन बुलेट पॉइंट दें.
टिप्स:
- पहले अक्षर को कैपिटलाइज़ करें.
- वाक्य फ़्रैगमेंट के तौर पर फ़ॉर्मेट करें. (आख़िर में विराम चिह्न का इस्तेमाल ना करें.)
- जहाँ ज़रूरी हो, टाइटल और डिस्क्रिप्शन के बारे में अहम जानकारी दोहराएँ.
- प्रमोशनल या प्राइसिंग की जानकारी देने से बचें.
बुलेट पॉइंट
4. प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दें
ख़रीदारी का पॉजिटिव अनुभव बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट जानकारी में प्रोडक्ट के फ़ायदों, इस्तेमाल और वैल्यू प्रपोज़िशन को शामिल करें, जो ऐड क्लिक से ख़रीदारी बढ़ाने में मदद कर सकता है.
टिप्स:
- पूरे वाक्यों का इस्तेमाल करें.
- अपनी स्पेलिंग और व्याकरण की जाँच करें.
- संक्षिप्त लेकिन पूरी जानकारी दें.
- अपने ब्रैंड की यूनीक वॉइस को अप्लाई करें.
- सटीक, एंगेजिंग कॉपी का इस्तेमाल करें.
प्रोडक्ट की जानकारी
5. हाई क्वालिटी और ज़ूम की जा सकने वाली प्रोडक्ट इमेज फ़ीचर करें
इमेज, कस्टमर का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें आपके द्वारा ऑफ़र की जाने वाली चीज़ों के बारे में बताने में मदद कर सकती हैं. प्रोडक्ट की चार या इससे ज़्यादा इमेज शामिल करें, जिसमें प्रोडक्ट को अलग-अलग एंगल से दिखाया जा रहा हो, जिसमें ज़रूरी जानकारी और फ़ीचर हाइलाइट हो रहे हों और इसके इस्तेमाल का तरीक़ा बताया जा रहा हो.
टिप्स:
- सादे सफ़ेद बैकग्राउंड का इस्तेमाल करें.
- पक्का करें कि आपका प्रोडक्ट 80% इमेज को भरता है.
- ऊँचाई या चौड़ाई में कम से कम 1,000 पिक्सेल की इमेज का इस्तेमाल करें. (यह Amazon पर ज़ूम फ़ंक्शन को ऐक्टिवेट करेगा, ताकि कस्टमर क़रीब से देख सकें.)
ज़ूम करने योग्य प्रोडक्ट इमेज
अगर आप और भी टिप्स की तलाश कर रहे हैं, तो बेहतर नतीजे के लिए अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज को और अच्छा बनाने में मदद के अवसर खोजने के लिए हमारी पूरी गाइड देखें.