Sponsored Brands कैम्पेन सेट करने के 5 स्टेप

नारंगी बैकग्रांउड पर Sponsored Brands का आइकन

आपकी एडवरटाइज़िंग रणनीति कई तरह के काम कर सकने वाली होनी चाहिए. इसीलिए हम आपके मौजूदा Sponsored Products कैम्पेन में मदद करने के लिए Sponsored Brands को जोड़ने की सलाह देते हैं. उन्हें एक साथ इस्तेमाल करने पर आप इमेज वाले या वीडियो वाले अलग-अलग क्रिएटिव फ़ॉर्मेट इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा करने से अलग-अलग प्रोडक्ट लिस्टिंग को प्रमोट करने के साथ ही आपके ब्रैंड को सबसे अलग दिखाने, उसे लोगों की नज़रों में लाने और आपके पूरे प्रोडक्ट सेलेक्शन का खुलासा करने में मदद मिलती है. अपना पहला Sponsored Brands कैम्पेन सेट करने के लिए इन पाँच स्टेप के हिसाब से काम करें:

1. नया Sponsored Brands कैम्पेन बनाएं

ज़्यादा ऐड प्लेसमेंट के ज़रिए खरीदारों के लिए अपने ब्रैंड को खोजना आसान बनाएं.

लैपटॉप के सामने से आगे बढ़ती हुई महिला की इमेज जिसने सेल फ़ोन पकड़ रखा है

अपने अकाउंट में साइन इन करें.

कैम्पेन मैनेजर पर जाएं.

“नया कैम्पेन बनाएं” पर क्लिक करें.

Sponsored Brands चुनें.

2. कैम्पेन जानकारी डालें

अपने कैम्पेन को नाम दें. अपनी शुरू और ख़त्म होने की तारीख़ें तय करें. अपना रोज़ का बजट सेट करें.

लैपटॉप पर काम कर रही महिला की इमेज
लाइट बल्ब

टिप:

खरीदारों को साल भर अपने ब्रैंड को खोजने का मौका देने के लिए अपना ऐसा कैम्पेन चलाएं जिसके ख़त्म होने की तारीख़ नहीं हो.

लाइट बल्ब

टिप:

आपकी बोली जितनी ज़्यादा प्रतिस्पर्धी होगी, खरीदारी से जुड़ी क्वेरी से मैच होने पर आपके ऐड दिखाए जाने की संभावना भी उतनी ही ज़्यादा होगी.

3. अपने क्रिएटिव का ऐड फ़ॉर्मेट और खरीदारों को आकर्षित की जाने वाली जगह चुनें

प्रोडक्ट कलेक्शन

वेराइटी के बारे बताने के लिए अपने कैटलॉग से प्रोडक्ट की सीरीज़ दिखाएं.

Store स्पॉटलाइट

अपने पूरे प्रोडक्ट सेलेक्शन और ब्रैंड को दिखाने के लिए अपने Store के ज़्यादा से ज़्यादा तीन पेज फ़ीचर करें.

वीडियो

अपने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए दिखाएं ताकि खरीदार देख सकें कि यह कैसे काम करता है.

लाइट बल्ब

टिप:

कैम्पेन में दिखाए जाने के लिए प्रोडक्ट चुनें, साथ ही ब्रैंड नाम, लोगो और हेडलाइन सहित अपना ऐड क्रिएटिव सेट करें.

लाइट बल्ब

टिप:

उस पेज को चुनना न भूलें जिस पर आप खरीदारों को आकर्षित करना चाहते हैं: आपका Store या प्रोडक्ट जानकारी पेज.

4. अपनी टार्गेटिंग रणनीति चुनें

टार्गेटिंग का एक विकल्प चुनें:

सेल फ़ोन पर टाइप करते हुए आदमी की इमेज
ऊपर की ओर ट्रेंड करता हुआ चार्ट

कीवर्ड टार्गेटिंग:

शॉपिंग नतीजे में अपने प्रोडक्ट दिखाई देने में मदद पाने के लिए कीवर्ड चुनें. इस रणनीति का इस्तेमाल उस समय करें, जब आप खरीदारी से जुड़े ऐसे शब्दों को जानते हों जिन्हें कस्टमर आपके प्रोडक्ट से मिलते-जुलते प्रोडक्ट खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

डेस्कटॉप कंप्यूटर और स्मार्टफ़ोन

प्रोडक्ट टार्गेटिंग:

अपने ऐड को टार्गेट करने के लिए कैटेगरी या खास प्रोडक्ट चुनें; कैटेगरी को ब्रैंड, कीमत की रेंज या रिव्यू रेटिंग के हिसाब से आगे फ़िल्टर किया जा सकता है.

5. अपने कैम्पेन को रिव्यू के लिए सबमिट करें

आप अपना पहला Sponsored Brands कैम्पेन लॉन्च करने जा रहे हैं—बधाई हो!