SalesDuo ने बल्कशीट की मदद से WOW Sports को दिलाई सफलता

असली खिलाड़ी

2012 में अपनी स्थापना के बाद से,WOW Sports ने अपने Amazon कस्टमर के लिए नए और मज़ेदार वाटर स्पोर्ट्स और बैकयार्ड गेम सुविधाएं दीं. ब्रैंड के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इस ब्रैंड ने 2016 में Amazon पर एडवरटाइज़ करना शुरू किया. मई 2019 में, इन्होंने अपनी Amazon Ads रणनीति को बेहतर तरीके से संभालने के लिए SalesDuo के साथ पार्टनरशिप किया.

SalesDuo एक ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसी है, जो ब्रैंड को अपने ओमनी-चैनल डैशबोर्ड के ज़रिए आगे बढ़ने में मदद करता है. इस एजेंसी की स्थापना 2018 में हुई थी और इनका मकसद अपने क्लाइंट को Amazon पर अपना बिज़नेस बढ़ाने में मदद करना है.

नज़र सीधे निशाने पर

WOW Sports ने Amazon पर अपने एडवरटाइज़िंग पोर्टफ़ोलियो को ठीक करने के लिए SalesDuo की मदद ली. इनका लक्ष्य बोली और कीवर्ड के स्तर पर एक बेहतरीन कैम्पेन स्ट्रक्चर और प्रोडक्ट कैटेगरी बनाना था. चूंकि WOW Sports के उत्पाद पूरी तरह से मौसमी हैं, इसलिए इनकी 80% बिक्री गर्मियों के महीनों में होती है. WOW Sports के लिए एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाने और उसे ऑप्टिमाइज़ करने में समय एक ज़रूरी मसला था.

पूरा खेल

पहले, SalesDuo ने ऐड कैम्पेन को बनाने के लिए हर कैम्पेन को एडवरटाइज़िंग कंसोल में जाकर बनाया था. हालांकि, जैसे-जैसे उनका क्लाइंट बेस बढ़ता गया उनके लिए हर क्लाइंट को अपडेट देने का काम मुश्किल होने लगा.

अप्रैल 2020 में, SalesDuo ने बड़े पैमाने पर कैम्पेन को मैनेज करने के लिए Amazon Ads केबल्क ऑपरेशन टूल, खास तौर पर, बल्कशीट की ओर रुख किया. बल्कशीट एक स्प्रेडशीट के आधार पर बनाया गया टूल है जो स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन में बल्क में बदलाव करने की सुविधा देता है.

बल्कशीट का इस्तेमाल करने से SalesDuo को बड़े पैमाने पर कैम्पेन बनाने, मैनेज करने, और ऑप्टिमाइज़ करने का मौका मिला. इससे इनके समय और मेहनत दोनों की बचत हुई. बल्कशीट ने बदलावों को बारीकी से ट्रैक और मॉनिटर करने में मदद की और कैम्पेन का और विश्लेषण करने के लिए ज़रूरी डेटा मुहैया कराया.

इस टूल की मदद से SalesDuo रणनीतिक बोली के मौकों का पता लगा सकता था. साथ ही, कीवर्ड और ऐड ग्रुप लेवल की रणनीतियों और ट्रैकिंग को ट्रैकिंग को जोड़ सकता था. इससे WOW Sports को चुनिंदा कीवर्ड के लिए बोली लगाने की रणनीति मिली और वे अपने ऐड Amazon पर ठीक उस जगह लगा सकते थे जहां वह कस्टमर की नज़र में आए. उदाहरण के लिए शॉपिंग नतीजे का पहला पेज, इससे ब्रैंड की विज़बिलटी बढ़ जाती, खास तौर पर गर्मियों की पीक सीज़न में.

शुरुआत में SalesDuo ने WOW Sports के टॉप प्रोडक्ट की विज़बिलटी बढ़ाने का काम किया. साथ ही, दूसरे प्रोडक्ट के लिए एक अलग Stores पेज बनाकर उन्हें हाइलाइट किया. Stores पेज ने WOW Sports को Amazon के बेहतरीन शॉपिंग अनुभव के साथ ब्रैंड के खास प्रोडक्ट को पेश करने की सुविधा दी.

सबकी जीत

बल्कशीट का इस्तेमाल करने से SalesDuo को पहले से बेहतर तरीके से बिज़नेस करने में मदद मिली. SalesDuo की टीम के सदस्य अब हर हफ़्ते 40-45 अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं (बल्कशीट के इस्तेमाल से पहले 8-10 अकाउंट), जिसमें आमतौर पर, रोज़ाना लगभग 6-7 अकाउंट के अपडेट शामिल होते हैं. कर्मचारी की कुशलता में बढ़त होने से एजेंसी कई नए कस्टमर का काम ले सकी. पिछले 6 महीनों में इनका क्लाइंट बेस 500% तक बढ़ गया. SalesDuo का अनुमान है कि बल्क ऑपरेशन के इस्तेमाल ने उनके कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के समय को 50% तक कम कर दिया है.

quoteUpहमारे पास कई बड़े एडवरटाइज़र अकाउंट हैं, इसलिए हमें हमेशा समय पर बहुत ध्यान देना पड़ता है. WOW Sports जैसे हमारे कस्टमर के लिए Amazon का बल्क ऑपरेशन सबसे सही और कारगर टूल है. हमने बल्कशीट का इस्तेमाल करके WOW Sports के लिए ऑप्टिमाइज़ करना शुरू कर दिया है और बिक्री की संख्या बनाए रखते हुए बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत को 10% तक कम कर लिया है.quoteDown
- सौमित्र पांडे, मैनेजर - मार्केटिंग सर्विसेज, SalesDuo

SalesDuo की रणनीति के लिए धन्यवाद. 2020 में, WOW Sports ने अपनी सीज़नल बिक्री में 65% से ज़्यादा की बढ़त पाई और ब्रैंड की विज़िबिलिटी में भी 38% की बढ़त देखी गई.

खिलौनों की एडवरटाइज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.