Nozzle ने Amazon Ads API का इस्तेमाल करके ValuMeds के लिए बेहतर इनसाइट हासिल किए

एक पार्टनरशिप बनी

ValuMeds एक ओवर-द-टॉप मेडिसिन ब्रैंड है, जो Cabinet Health Inc. का हिस्सा है. यह ब्रैंड साल 2017 से संयुक्त राज्य अमेरिका में FDA-प्रमाणित प्रोडक्ट बेच रहा है. 2020 में ValuMeds ने Cabinet नाम से एक नया ब्रैंड लॉन्च किया. यह ब्रैंड अच्छी क्वालिटी और किफ़ायती दामों वाली दवाएं सीधे आपके घर तक पहुंचाता है.

Nozzle ई-कॉमर्स और एडवरटाइज़िंग ऑप्टिमाइज़ेशन सोल्यूशन पर फ़ोकस करता है. इसकी मदद से सेलर और एजेंसी, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के सटीक इनसाइट और ऐक्शन के ज़रिए Amazon पर अपनी ऑडियंस और ऐड कैम्पेन को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं. तीन कोर प्रोडक्ट (Amazon PPC Audit, Analytics और Activation) की मदद से Nozzle, एडवरटाइज़र को व्यापक रिपोर्टिंग और कैम्पेन मैनेजमेंट की सुविधा देता है.

चुनैती: ऑडियंस से मिलने वाले फ़ायदे के बारे में बेहतर तरीके से समझना

ValuMeds ने अपने कस्टमर की लाइफ़टाइम वैल्यू (CLV) को गहराई से समझना चाहा. इस मुख्य मेट्रिक से बुनियादी सवाल का जवाब मिलता है: “मैं Amazon पर ‘ब्रैंड में नई’ ऑडियंस पाने के लिए ऐड पर कितना खर्च कर सकता/सकती हूंं?” ValuMeds से बार-बार खरीदारी करने में कस्टमर की दिलचस्पी को देखते हुए, यह मेट्रिक रणनीतिक लिहाज़ से बेहद अहम था, क्योंकि यह सीधे तौर पर ऐड एडवरटाइज़िंग के ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ा है और इसलिए ग्रोथ टार्गेट को हासिल करता है.

Amazon Ads API के साथ इंटिग्रेट करने पर काम के टूल और इनसाइट मिलते हैं

Nozzle, एडवरटाइज़र को Amazon Ads कैम्पेन मैनेजमेंट और कैम्पेन सेटअप, कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन और कस्टम रिपोर्टिंग डैशबोर्ड जैसे रिपोर्टिंग फ़ंक्शन वाला बेहतरीन सुइट देने के लिए, Amazon Ads API का इस्तेमाल करता है. Nozzle के टूल, ऐड पर बेकार के खर्च और कमाई के छूट गए मौकों, कीवर्ड इस्तेमाल करने से जुड़े बेहतरीन तरीके के साथ-साथ परफ़ॉर्मेंस की हर बारीकी के बारे में बताने वाली व्यापक रिपोर्ट और बोली के मैनेजमेंट से जुड़े सोल्यूशन की इनसाइट देते हैं.

ValuMeds ने मई, 2020 में Nozzle के साथ काम करना शुरू किया और पार्टनरशिप के एक महीने के अंदर ही उसे एडवरटाइज़िंग बजट और रणनीति से जुड़े फ़ैसले लेने के लिए ज़रूरी इनसाइट मिल गए. Nozzle ने ValuMeds को हर क्लिक पर पेमेंट और सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) के लिए रणनीति बनाने में मदद करने के लिए अपने एनालिटिकल टूल का इस्तेमाल किया. इन टूल से खास तौर से उन्हें यह समझने में मदद मिली कि CLV मेट्रिक के आधार पर किसी प्रोडक्ट पर पैसे और समय कहां खर्च करने चाहिए. Nozzle ने ValuMeds को कई सारे कस्टम डैशबोर्ड मुहैया करवाए, जिनसे ValuMeds को बिज़नेस से जुड़े अहम फ़ैसले लेने के लिए ज़रूरी डेटा मिला. CLV के अलावा, डैशबोर्ड से उन्हें अप-वेटेड बजट पीरियड के लिए ऑप्टटिमल डे-पार्टिंग टाइम का पता चला, साथ ही यह भी समझ आया कि एक रीटार्गेटिंग ऐड कैम्पेन को लॉन्च करने के लिए कितना इंतज़ार करना चाहिए. ValuMeds ने हाइपोथिसिस की पुष्टि करने के लिए इन इनसाइट का इस्तेमाल किया. साथ ही, नए कस्टमर हासिल करने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन के रीऐलोकेशन को सही ठहराने के लिए भी इन इनसाइट का इस्तेमाल किया गया.

इनसाइट की मदद से एडवरटाइज़िंग से जुड़ी नई रणनीतियां मिलीं

ValuMeds ने एडवरटाइज़िंग पर हुए खर्च को ऑप्टिमाइज़ किया और इनसाइट का इस्तेमाल करके फ़ैसले लेने के लिए ज़रूरी खास रणनीतियां बनाई.

quoteUpहम बार-बार की गई सभी खरीदारियों को ध्यान में रखते हुए, हर एक ASIN के आधार पर कस्टमर हासिल करने के लिए कितना खर्च कर सकते हैं, इस बुनियादी सवाल का जवाब देकर हम ‘ब्रैंड में नए’ कस्टमर हासिल करने के लिए टार्गेटिंग और प्राइसिंग रणनीति को फ़ाइन-ट्यून कर पाए, वह भी यह ध्यान में रखते हुए कि लंबी अवधि में यह फ़ायदेमंद होगा.quoteDown
– रैल क्लाइन, सह-संस्थापक और CEO, Nozzle

Nozzle के साथ हुई पार्टनरशिप से मिली इनसाइट के बाद, ValuMeds ने Sponsored Products पर खर्च को बढ़ा दिया. इसे हर प्रोडक्ट पर औसतन 15% और मुख्य प्रोडक्ट पर औसतन 40-50% के हिसाब से बढ़ाया गया. कुल मिलाकर, एडवरटाइज़िंग पर होने वाले खर्च के रीऐलोकेशन की मदद से, साल 2020 के आखिरी छह महीनों में ValuMeds की कुल बिक्री में 156% की बढ़ोतरी हुई. Sponsored Products कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस से ValuMeds को जो सफलता मिली, उसने उन्हें Sponsored Brands, Sponsored Display, और Amazon DSP कैम्पेन लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया.