Marico एक नया प्रोडक्ट, True Roots लॉन्च करने के लिए डिस्प्ले ऐड और उसके Store का लाभ उठाता है

कंपनी

Marico Limited ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में काम करने वाली भारत की अग्रणी उपभोक्ता प्रोडक्ट कंपनियों में से एक है. वर्तमान में Marico एशिया और अफ्रीका के उभरते बाजारों में 25 देशों में मौजूद है, Marico के पास बालों की देखभाल, स्किन की देखभाल, खाद्य तेल, सेहतमंद खाद्य पदार्थ, पुरुष सौंदर्य और कपड़े की देखभाल की श्रेणियों में कई ब्रैंड हैं. Marico का भारत में बिजनेस Parachute, Parachute Advansed, Saffola, Hair & Care, Nihar, Nihar Naturals, Livon, सेट Wet, Mediker और Revive जैसे घरेलू ब्रैंड की मार्केटिंग करता है.

लक्ष्य

Marico अपने नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट और इसके लाभों के बारे में जागरूकता और जुड़ाव चलाना चाहता था.

सोल्यूशन

अपने नए प्रोडक्ट, True Roots के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए, Marico ने दो वर्गों में संभावित कस्टमर तक पहुंचने के लिएडिस्प्ले ऐड का लाभ उठाया: ब्रैंड ब्राउज़र करने वाले वे लोग जिन्होंने अभी तक नहीं खरीदा और वे कस्टमर जो उम्र से पहले सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं. संबंधित मैसेजिंग के साथ क्रिएटिव ने कस्टमर को True Root Store के लिए गाइड किया.

Store को त्वचा विशेषज्ञ के सुझाव और कस्टमर के प्रशंसापत्र सहित प्रोडक्ट से मिलने वाले लाभ और संभावित कस्टमर को इसके इस्तेमाल के लिए शिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था. इससे प्रोडक्ट पेज की तुलना में Store पर होने वाले कंटेंट पर रुकने के समय में बढ़त हुई और इस तरह से 3x कन्वर्ज़न लाने में मदद मिली.

quoteUpएक नया ब्रैंड और कैटेगरी निर्माता होने के नाते,True Roots से जुड़ी हमारी चुनौतियां अनोखी थीं. Amazon एडवरटाइज़िंग टीम के साथ हमारी पार्टनरशिप बहुत फायदेमंद रही है और इसने ब्रैंड को अपने बिजनेस और इक्विटी उद्देश्यों को पूरा करने में बहुत मदद की है. यह एक लंबी और म्यूचुअल लाभप्रद सफ़र के लिए एक शानदार शुरुआत रही है.quoteDown
— वेद अग्रवाल, ब्रैंड मैनेजर, True Roots, Marico

नतीजे

डिस्प्ले ऐड और Store के मेलजोल ने कैम्पेन के शुरुआत की तुलना में 2x ब्रैंड-लेड सर्च लाने मदद की, कैम्पेन के दौरान प्रोडक्ट पेज की तुलना में स्टोर पर रुकने के समय में 7x बढ़त हुई और पिछले कन्वर्ज़न की तुलना में 3x कन्वर्ज़न लाने में मदद मिली.

स्किन केयर एडवरटाइज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.

हाइलाइट्स

  • कैम्पेन की शुरुआत की तुलना में 2x ब्रैंड-नेतृत्व वाली सर्च
  • कैम्पेन अवधि के लिए प्रोडक्ट पेज की तुलना में Store पर रुकने के समय में 7x बढ़त हुई
  • कैम्पेन अवधि के दौरान 3x कन्वर्ज़न