Samsung ने नई ऑडियंस तक पहुंचकर अपनी मार्केटिंग रणनीति का अधिकतम फायदा उठाया

Samsung टीवी, स्मार्टफ़ोन, टैबलेट और घरेलू उपकरणों सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाले दुनिया के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. कंपनी टेक्नोलॉजी में सबसे ज़्यादा जानी-मानी कम्पनियों में से एक बन गई है, और यह दक्षिण कोरिया के कुल एक्सपोर्ट के लगभग पांचवे हिस्से का उत्पादन करती है.

एक नई बिज़नेस टीवी रेंज के लॉन्च के लिए नई ऑडियंस को एंगेज करना

Samsung ने रेस्टोरेंट, दुकानों, स्कूलों, अस्पतालों और होटल रिसेप्शन के साथ-साथ बार और पब सहित बिज़नेस-टु-बिज़नेस (B2B) सर्विस के लिए डेडिकेटेड बेहतरीन क़्वालिटी वाली स्क्रीन और इस्तेमाल में आसान सॉफ़्टवेयर के साथ नए बिज़नेस टीवी की एक रेंज बनाई है. Samsung इटली में अपने बिज़नेस टीवी लॉन्च के लिए इन सर्विस के ज़रिए नई B2B ऑडियंस तक पहुँचना चाहता था. ब्रैंड को एक ऐसे प्लान की ज़रूरत थी जो उन्हें नए B2B ऑडियंस तक पहुँचने और एंगेज करने योग्य बनाए और नए लॉन्च किए गए टीवी के फ़ायदे को शेयर किया जा सके.

कस्टमर के खरीदारी के सफ़र के दौरान नए B2B ऑडियंस को जोड़ना

Samsung ने नए बिज़नेस कस्टमर के लिए टीवी पेश करने और सबसे ज़्यादा रुचि रखने वाले ऑडियंस को एंगेज करने के लिए Amazon Ads के साथ मिल कर तीन महीने के समय में एक मार्केटिंग रणनीति बनाई. पहली बार, Samsung के इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिवीज़न ने Amazon के वीडियो क्रिएटिव बिल्डर और स्टैंडर्ड वीडियो का इस्तेमाल करके नए टीवी का कॉमर्शियल प्रोमो लॉन्च करने के लिए एक वीडियो समाधान चलाया. Amazon DSP के साथ, Samsung ने वीडियो Amazon के B2B कस्टमर और स्टैंडर्ड इंडस्ट्रियल कोड (एसआईसी) ऑडियंस के साथ साझा किया जो कैम्पेन के लिए अहम थे.

वीडियो कैम्पेन को बढ़ावा देने के लिए, Samsung ने Amazon Business पर डेस्कटॉप और मोबाइल बैनर दिखाकर Amazon Business पर B2B स्पॉन्सरशिप चलाई. Samsung ने अपने ब्रैंड के Store से जुड़े डिस्प्ले स्टैटिक बैनर डिलीवर करने के लिए Amazon इटली की वेबसाइट, amazon.it पर कस्टमर तक पहुँचने के लिए Amazon DSP का इस्तेमाल किया. Samsung ने डायनेमिक ई-कॉमर्स क्रिएटिव की रीमार्केटिंग करके अपना कैम्पेन पूरा किया, जिसमें पहले से एंगेज हुए ऑडियंस को सोच समझ कर ख़रीदारी की जानकारी में मदद करने के लिए विस्तृत प्रोडक्ट पेज के लिंक फ़ीचर किए गए थे.

बेंचमार्क को आउट-परफ़ॉर्म करना और नए ऑडियंस की एक रेंज की पहचान करना

वीडियो कैम्पेन ने Amazon के 72% वीसीआर बेंचमार्क* की तुलना में Amazon DSP पर 77% का पूरा वीडियो देखने का रेट (वीसीआर) हासिल किया. नए B2B कस्टमर के आने से Samsung का शुरुआती गोल आउट-परफ़ॉर्म हो गया. थोक, रिटेल, फईनैंस,परिवहन,और जनरल सर्विस में स्टैंडर्ड इंडस्ट्रियल क्लासिफिकेशन कोड (असाअईसी) ऑडियंस परफ़ॉर्मेंस के चालक थे, 82% वीसीआर की दर के साथ.

quoteUpAmazon Ads के साथ काम करने से हम अपने बिज़नेस टीवी लॉन्च प्लान में नए B2B कस्टमर को लाकर अपनी मार्केटिंग रणनीति को ऑप्टिमाइज़ कर पाए. वीडियो कैम्पेन नतीजे प्राप्त करने में बेहद प्रभावी साबित हुआ, जैसा कि 77% वीसीआर औसत और हमारे टॉप परफॉर्मिंग 82% वीसीआर औसत जो कि पांच नए एसआईसी कोड ऑडियंस से हासिल हुआ है.quoteDown
- डेनियल पेटिसो, Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स इटालिया में मार्केटिंग विज़ुअल डिस्प्ले एंड स्टोरेज के प्रमुख.

Amazon इटली पूरा वीडियो देखने का रेट (वीसीआर) टीवी कैटेगरी 2019/2020 बेंचमार्क

खास बातें

  • 77% पूरा वीडियो देखने का रेट (वीसीआर)
  • 5x नए स्टैंडर्ड इंडस्ट्रियल कोड (एसआईसी) ऑडियंस में 82% औसत पूरा वीडियो देखने का रेट (वीसीआर)